Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bokaro827004
नावाडीह में साइबर ठगी: गरीब महिला के खाते से एक्कानवे हजार रुपए की निकासी
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 17, 2025 03:31:06
Bokaro Steel City, Jharkhand
गरीब महिला से एक्कानवे हज़ार रुपए की साइबर ठगी। बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड पेंक नारायणपुर थाना अंतर्गत नारायणपुर के कुमहार टोला के ममता कुमारी का एक अंजान ठग जो अपना नाम गोपाल कुमार बता कर मोबाइल मांग रहा था और एक्कानवे हज़ार रुपए बैंक अकाउंट से निकासी कर ममता कुमारी का सारा अकाउंट खाली कर दिया। वहीं ममता कुमारी ने बताई कि मैं अपने सास का इलाज करवाने के लिए सदर हॉस्पिटल बोकारो गयी थी; इसी दौरान अस्पताल में उक्त व्यक्ति मेरे पास आकर अपना नाम गोपाल कुमार बताया और बोला कि मेरा मोबाइल सूच ऑफ हो गया है बहन जी मुझे बहुत जरूरी कॉल अपने घर में करना है, तभी मैं अपना मोबाइल उसे दे दी; इसी दौरान मेरा मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं अकाउंट नंबर उसने अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया और मेरे मोबाइल नंबर का सिम कार्ड खरीद कर फोन पे बना लिया साथ ही बैंक से मेरा फर्जी साइन करके एटीएम एप्लाई करके पोस्ट ऑफिस नारायणपुर से पोस्ट डाकिया जानकी महतो से मेरा एटीएम प्राप्त कर मेरे अकाउंट से एक्कानवे रुपए की निकासी एटीएम एवं फोन पे के माध्यम से कर लिया। मैं एक लाख रुपये का लोन ग्राम संगठन से लेकर अपनी ननद की शादी करने के लिए रखी थी हम लोग अत्यंत गरीब हैं, मेरा दो छोटे छोटे बच्चे हैं, मेरा पति कोल्हापुर में मजदूरी कुल्ली का काम करते हैं; अब मैं अपनी ननद की शादी कैसे करेंगे? इस मामले को लेकर पेंक नारायणपुर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाये तो थाना के एसआई घनश्याम रवी ने मुझे बोकारो साइबर थाना जाने की सलाह दी; तब से साइबर थाने में आवेदन दे कर इंसाफ की गुहार लगाई हूँ। इस मामले के संबंध में डाकिया जानकी महतो से पूछने पर बताया कि मैं उक्त व्यक्ति को नहीं जानता हूँ, वह व्यक्ति ममता का पति बताया गया और एटीएम मांग कर ले गया; कहीं न कहीं मेरी गलती तो हुई है मुझे यह एटीएम ममता कुमारी को ही देना था।
167
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RGRupesh Gupta
Nov 17, 2025 05:46:29
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 17, 2025 05:46:01
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Nov 17, 2025 05:45:17
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 17, 2025 05:33:33
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह जिले में पहली दफा होगी कोदो कुटकी की समर्थन मूल्य पर खरीदी, बनाए गए उपार्जन केंद्र. आजादी के बाद ये पहला मौका होगा जब दमोह जिले में समर्थन मूल्य पर कोदों और कुटकी फसल को सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदेगी और इसके लिए राज्य शासन के निर्देश के बाद जिले भर में उपार्जन केंद्र भी बनाए गए है। बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर खास तौर पर दमोह जिले के आदिवासी अंचलों में इन दोनों अनाज कोदो और कुटकी की पैदावार किसान करते है और अधिकांश फसल का उपयोग खुद आदिवासी वर्ग के लोग करते है लेकिन पिछले कुछ सालों से इन दोनों अनाज की अच्छी पैदावार के बाद मांग उठ रही थी कि इन फसलों को भी सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदे लिहाजा सरकार ने आदिवासी किसानों की मांग को मानते हुए पहली बार जिले में कोदो और कुटकी को समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि इतिहास का ये पहला मौका है जब इन फसलों को सरकार खरीदेगी जिसके लिए केंद्रों की स्थापना हो चुकी है वहीं किसानों के रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं। कलेक्टर ने बताया कि किसान मक्का की फसल को लेकर भी मांग कर रहे हैं जिसे लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव और मांग को भेजा गया है और निर्णय होते ही इस दिशा में भी काम किया जाएगा। बहरहाल आदिवासियों के पसंदीदा अनाज कोदो कुटकी की सरकारी खरीदी कहीं न कहीं इन अनाजों को पैदा करने वाले आदिवासियों के लिए बेहद खास होगी और उन्हें आर्थिक लाभ भी मिलेगा.
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 17, 2025 05:33:18
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Nov 17, 2025 05:32:50
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 17, 2025 05:32:06
CHANDI, Harnaut, Bihar:विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही अपराधियों के हौसले फिर से बुलंद हो चुके हैं ताजा मामला नालंदा जिला का है जहां भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के मोरातालाव गांव में मामूली से विवाद को लेकर युवक की घर में घुसकर पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक पिछले 1 साल से पानीपत में रहकर मजदूरी करता था और वह शनिवार को ही पानीपत से अपने गांव मोरातालाब लौटा था. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पिछले तीन सालों से अपने ही गोतिया से गली और रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था यही विवाद फिर से रविवार की देर शाम तूल पकड़ लिया और इसी विवाद में घर में घुसकर युवक पवन पासवान की ईट पत्थरों से पिट पिट कर हत्या कर दिया. परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने लेकर आरोप लगाया. परिजनों ने आरोपी सरयुग पासवान के ऊपर भी ईट पत्थरों से हमला कर दिया. गनीमत यह रही की पुलिस मौके के पर मौजूद थी अन्यथा मॉब लिंचिंग की घटना भी घट सकती थी. परिजनों ने बताया कि उसका गोतिया दबंग प्रवृत्ति का है अक्सर वह किसी न किसी के साथ मारपीट करते रहता है.घटना की जानकारी मिलने पर भागनबीघा थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. वहीं इस मामले में फिलहाल सरयुग पासवान की गिरफ्तारी हुई है. मौके पर स्पेशल की टीम को बुलाया गया है.
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 17, 2025 05:31:41
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top