Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
भारत-इजराइल व्यापार शिखर सम्मेलन: एफटीए की दिशा में बड़ा कदम
BPBramh Prakash Dubey
Nov 21, 2025 12:31:08
Delhi, Delhi
The Israel–India Business Summit, held on 20 November 2025 at the Dan Hotel in Tel Aviv, brought together senior Industry leaders, and leading business organizations from both countries to advance bilateral economic cooperation. High-level participation included: • Hon. Piyush Goyal, India’s Minister of Commerce and Industry • Hon. Nir Barkat, Israel’s Minister of Economy and Industry • H.E. J.P. Singh, India’s Ambassador to Israel The event was organized under the leadership of the Foreign Trade Administration of Israel’s Ministry of Economy and Industry, and hosted a large reciprocal Indian delegation of around 100 participants—a follow-up to the Israeli delegation to India earlier this year led by Minister Nir Barkat. Major economic bodies delivered greetings, including the Israel Export Institute, Manufacturers’ Association of Israel, Federation of Israeli chambers of Commerce and the Israel-Asia Chamber of Commerce, from the israeli side and CII and FICCI from the indian side, reflecting strong institutional support for strengthening economic ties. The summit featured strategic economic briefings: • Israel’s economic resilience and opportunities, presented by Prof. Avi Simhon, Head of Israel’s National Economic Council • Investment opportunities in India, presented by Mr. Gaurav Sishodia of Invest India A central highlight was the panel “From Experience to Impact: India–Israel Partnership Insights,” where leading Indian and Israeli business executives shared practical insights from working together. The panel was moderated by Ms. Ofir Amami, Head of the Israeli Economic and Trade Mission in New Delhi. Another key event was the India–Israel CEO Forum convened, providing a high-level platform for major companies from both countries to set strategic priorities and deepen commercial cooperation. A major milestone of the summit was the signing of a Terms of Reference (ToR) by Ministers Goyal and Barkat, underscoring the mutual commitment to expanding economic engagement through a Free Trade Agreement.
75
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVARUN SHARMA
Nov 21, 2025 13:18:30
Kapurthala, Punjab:विदेशी लोग भारत की अमीर सभ्यता और संस्कृति को जान हुए गदगद कपूरथला: भारतीय देश की आमिर सभ्यता को जानने निकले विदेशी लोगो का एक वफद जो की कपूरथला में पहुंचा है जिस में रशिया और अन्य देशों के लोग शामिल हैं जो की अंतर्राष्ट्रीय संस्था कर्म योग विद्या पीठ के निमंत्रण पर पंजाब पहुंचे है ने शहर के ऐतिहासिक पंच मंदिर में हवन किया और मोरी मस्जिद , सैनिक स्कूल वा अन्य ऐतिहासिक स्थानों एक भ्रमण किया और भारतीय सभ्यता और धार्मिक इतिहास को समझते आत्मिक शुद्धि के मूल मंत्र का ज्ञान लिया इस दौरान इस संस्था के मुख्य ने जहा बताया की हर वर्ष इसी तरह विदेशी लोगो का वफद भारत की अमीर संस्कृति को समझने के लिए आता है और इस बार आए वफद ने भी भारत की संस्कृति और संस्कारों को बाखूबी समझा है और वह इस दौरान अलग अलग धार्मिक और सामाजिक स्थानों से मिले सम्मान से बहुत प्रसन्न है संस्था के प्रबंधक के अनुसार भारतीय और विदेशी संस्कृति का बहुत फर्क है और उसी के चलते यह लोग भारत में शांति और अध्यात्म की प्राप्ति के लिए आते है ।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 21, 2025 13:17:42
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर--बड़गांव और मदले धान उपार्जन केंद्रों समेत कई अन्य खरीदी केंद्रों में धान खरीदी ठप्प पड़ी हुई हैँ।जिससे नाराज किसानों ने अब सड़क की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया हैँ। शनिवार को बड़गाव मे चक्काजान करने का निर्णय लिया गया हैँ।किसान और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिओ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपते हुए लिखा हैँ की सोमवार को किसानों ने अल्टीमेटम दिया था की 48 घंटे में खरीदी शुरू किया जाये अन्यथा चक्काजाम करने को किसान मजबूर होंगे।लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक रेंगी नहीं रेंगी।प्रशासन की नाकामी और उदासीनता ने किसानों को आंदोलन की राह पर खड़ा कर दिया है।अब किसानों ने शनिवार को पूरे क्षेत्र में चक्काजाम का ऐलान कर दिया है।किसानो का कहना हैँ की कलेक्टर यहां नहीं आएंगे तो सड़क भी नहीं खुलेगी।अपना हक लेकर रहेंगे… चाहे सड़कों पर रात गुजारनी पड़े। केंद्रों में खरीदी बंद होने के कारण किसान आर्थिक तबाही के कगार पर हैं।प्रशासन की यह लचर और गैरजिम्मेदार कार्यप्रणाली किसानों के पेट पर लात मारने वाली साबित हो रही है।
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Nov 21, 2025 13:17:28
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 21, 2025 13:17:11
Neemuch, Madhya Pradesh:- NDPS के मामले में बनाए गए आरोपी को झूठा फसाने के परिवार ने नारकोटिक्स विभाग के अफसरों पर लगाए आरोप। अधिकारी बोले जांच करेंगे। मंदसोर जिले के पिपलिया मंडी व मल्हारगढ़ के कुछ लोग परिवार केंद्रीय नार्कोटिक्स कार्यालय नीमच पहुंचे, जहां पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की और झूठा फसाये गए व्यक्ति को रिहा करने की बात कही। दरअसल पूरा घटनाक्रम मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी अयोध्या बस्ती का है, जहां के निवासी गोवर्धन सिंह को नार्कोटिक्स विभाग ने एक मादक पदार्थ के मामले में आरोपी बनाया गया है। परिजनों का कहना है नार्कोटिक्स विभाग द्वारा दिनेश पोऱवाल नामक व्यक्ति को नोटिस थमाया था, और इसके साथ में गोवर्धन सिंह नीमच आए थे। लेकिन जीने नोटिस थमाया उसे आजाद कर दिया और बल्कि निर्दोष को आरोपी बना दिया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर किसान नेता श्यामलाल जोगचंद के नेतृत्व में परिजन व ग्रामीण पहुंचे, वह जल्द से जल्द गोवर्धन सिंह को रिहा करने की बात कही। गौरतलब है कि नीमच मंदसौर जिले में नार्कोटिक्स विभाग के अफसरों पर कई बार झूठे प्रकरण बनाने के लगते रहे हैं, और विरोध भी सामने देखने को मिलता रहा हैं।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 21, 2025 13:16:39
Dhamtari, Chhattisgarh: स्लग - धान खरीदी का निरीक्षण धमतरी जिले में धान खरीदी व्यवस्था का जायजा लेने जिले की प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी विभिन्न केंद्रों के दौरे पर रहीं… इस दौरान उन्होंने कई खरीदी केंद्रों में अव्यवस्थाएं देख नाराज़गी भी जताई… किसानों से सीधे संवाद कर सचिव ने समस्याएं और सुझाव सुनी...प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी अचानक निरीक्षण पर पहुँचीं ...खरीदी केंद्र कुरूद, आमदी और संबलपुर सहित 7 से अधिक खरीदी केंद्रों का दौरा किया...केंद्रों की व्यवस्थाओं का उन्होंने बारीकी से अवलोकन किया… तौलाई, बारदाने की उपलब्धता टोकन व्यवस्था से लेकर खरीदी की पूरी प्रक्रिया का जायजा लिया... कुछ केंद्रों में अव्यवस्था देखकर सचिव ने नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए...निरीक्षण के दौरान शम्मी आबिदी ने किसानों से सीधे संवाद भी किया...धान विक्रय प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं देर से होने वाली तौल और बारदाने की कमी जैसे मुद्दों पर किसानों से विस्तृत जानकारी ली....साथ ही बेहतर व्यवस्था के लिए किसानों से सुझाव भी मांगे...सचिव ने स्पष्ट कहा कि खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी… और किसी भी प्रकार की अड़चन होने पर किसान सीधे शिकायत कर सकते हैं
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Nov 21, 2025 13:16:16
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी जिले की मझौली के पनिहा गाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां पदस्थ रोजगार सहायक द्वारा दतिया जिले में पदस्थ एक कर्मचारी की सहायता से समग्र आईडी में छेड़छाड़ की गई है, जिसकी वजह से पूरे मामले की शिकायत अब जिला पंचायत सीईओ के पास पहुँची है जहां पर उन्होंने रोजगार सहायक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं, उक्त आदेश के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि मझौली जनपद के पनिहा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा जमकर मनमानी की गई है जिसकी शिकायत पूर्व में एसडीएम मझौली के समक्ष की गई थी जिसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने नायब तहसीलदार से जांच कराई गई थी जिसमें यह निकल कर सामने आया था कि साधना तिवारी उसके पिता सुरेंद्र द्विवेदी के परिवार आईडी एवं साधना तिवारी के पति की आईडी मर्ज करने का कार्य रोजगार सहायक पनिहा विष्णु मिश्रा एवं ग्राम पंचायत धोड जनपद पंचायत भेंडर जिला दतिया में पदस्थ संजू नाम के कर्मचारी ने मिलकर बीपीएल में नौकरी लगवाने एकराय होकर समग्र आईडी में छेड़छाड़ की गई है जिनके ऊपर कार्यवाही होने का लेख नायब तहसीलदार ने अपने जांच प्रतिवेदन में किया था लेकिन अभी कार्यवाही लंबित थी जिसे लेकर शिकायत कर्ता द्वारा जिला पंचायत सीईओ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई थी, शिकायत कर्ता द्वारा बताया की रोजगार सहायक विष्णु मिश्रा ने एक दिन 9 बार समग्र आईडी में छेड़छाड़ की गई है और कूटरचना की गई है, जिस पर सीईओ जिला पंचायत के समक्ष शिकायत की गई है जिसको संज्ञान लेकर कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया गया है, वही सीईओ ने बताया कि आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 21, 2025 13:15:58
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर मध्य प्रदेश लूट का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार जबलपुर के विजयनगर इलाके में गल्ला व्यापारी के मुनीम से लूट करने वाले दो आरोपियों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 19 नवंबर को आरोपियों ने सतीश केसरवानी के मुनीम से 19 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी में भी कैद हुए थे जिसके बाद से पुलिस इस मामले को लेकर सर गर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही थी वहीं मामले को लेकर व्यापारियों में भी खासाआक्रोश था पुलिस ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई करते हुए दो मोहित मनवानी और ऋषि मनवानी को गिरफ्तार किया है दोनों सगे भाई हैं आरोपियों ने रेकी करते हुए सतीश केसरवानी के मुनीम को जब वह बैग में 19 लाख रुपए लेकर जा रहा था लोहे की रॉड से हमला कर उससे रुपए छीन लिए थे आरोपियों से 14 लख रुपए बरामद किए गए हैं वहीं आरोपियों ने बाकी पैसे बैंक में जमा कर अपने कई भुगतान करने की बात कही है फिलहाल अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि आरोपियों ने कर्ज चुकाने के लिए इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था वह जबलपुर के ग्रीन सिटी के रहने वाले हैं
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 21, 2025 13:15:32
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत के बड़ौत में जाट कॉलेज में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में भोजन वितरण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। खाना बंटते ही बच्चों में अफरा-तफरी मच गई और कई बच्चे एक-दूसरे पर झपटते हुए दिखाई दिए। खाने के इंतज़ाम इतने कमजोर रहे कि आधे से भी कम लोगों तक भोजन पहुंच पाया। किसी के हिस्से सिर्फ छोले आए, तो किसी को सिर्फ चावल दिए गए। चावल की एक प्लेट में दो कीड़े मिलने का भी आरोप लगा है, जिससे व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह अव्यवस्था के कारण बच्चों को परेशान होना पड़ा। फिलहाल आयोजन समिति की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस और प्रशासन भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Nov 21, 2025 13:15:14
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी ख़बर, पॉक्सो के आरोपी के खिलाफ अपराधिक कार्यवाही रद्द, हाईकोर्ट ने आरोपी के पीड़िता से शादी करने के आधार पर कार्यवाही रद्द की, कोर्ट ने अपराधिक कार्यवाही रद्द करते हुए कहा अपराध अब धुल चुका है, याची के खिलाफ दोषसिद्धि के संभावना न केवल दूर है बल्कि धूमिल हो चुकी है, हाईकोर्ट ने संत कबीर नगर निवासी वसीउल्लाह की याचिका को स्वीकार कर लिया, याची के खिलाफ साल 2017 में पॉक्सो एक्ट के तहत रेप का केस दर्ज हुआ था, पीड़िता के बालिग होने के बाद याची ने उससे शादी कर लिया, शादी के बाद याची और पीड़िता को एक बच्चा भी है दोनों खुशी हंसी वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहें हैं, हाईकोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद निचली अदालत में चल रही संपूर्ण कार्यवाही को रद्द कर दिया।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 21, 2025 13:03:37
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में इन दिनों प्याज किसानों को खून के आंसू रुला रहा है। प्याज के भाव में भारी गिरावट के चलते किसान अपनी खड़ी फसल को बर्बाद करने पर मजबूर हो रहे हैं। मंडी में प्याज के भाव 1.5 रुपये प्रति किलो से लेकर अधिकतम 12 रुपये प्रति किलो तक ही मिल रहे हैं, जिससे किसानों की लागत तक भी नहीं निकल पा रही है। इसी निराशा के चलते कराड़िया महाराज निवासी एक किसान ने अपनी खड़ी प्याज की फसल पर रोटावेटर चलाकर उसे बर्बाद कर दिया। किसान ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि प्याज को खेतों से निकालने और मजदूरों से कटवाने का खर्च भी मौजूदा कम भावों में नहीं निकल रहा है। लागत भी नहीं निकलने के कारण किसान ने मजबूरन अपनी आंखों के सामने अपनी खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। कई अन्य किसान भी अपने प्याज की सही कीमत न मिलने से बेहद परेशान हैं। कई किसान तो मायूस होकर प्याज के ढेर मंडी में ही छोड़कर चले गए हैं। किसानों ने बताया कि पहले प्राकृतिक आपदा के कारण सोयाबीन की फसल खराब हो गई थी। जिसका बीमा भी अभी तक नहीं मिला है। और अब प्याज के कम भाव ने उनकी कमर तोड़ दी है। वही कम कीमतों से जूझ रहे किसान निराश हैं और आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव ने बताया कि वर्तमान में मंडी में प्याज की आवक 2 से 3 हजार क्विंटल है। प्याज का भाव 1.5 रुपये से 2 रुपये प्रति किलो से लेकर ऊपर में 12 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार अन्य राज्यों में प्याज का उत्पादन अधिक हुआ है। जबकि उसकी तुलना में बाजार में मांग और खपत कम है। यही कारण है कि प्याज के दाम कम चल रहे हैं。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top