Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
दिल्ली में Rekha Gupta के रोड क्लीन-अप से हवा साफ, अभियान जल्दी पूरा होगा
TCTanya chugh
Nov 05, 2025 15:36:51
Delhi, Delhi
Chief Minister’s Office Delhi’s Mega Clean-Up Mission: CM Rekha Gupta’s Drive to Free Roads from Dust and Pollution Rekha Government Launches Intensive Road Cleaning Campaign to Improve Air Quality; Strict Orders Issued to Officials Intensive Road Cleaning Underway with 200 Maintenance Vans Deployed; No Laxity Will Be Tolerated, Says CM Rekha Gupta New Delhi, 5 November 2025 To curb the rising pollution levels in the national capital, the Rekha Gupta government has launched a series of concrete measures. As part of this initiative, an extensive road cleaning operation has been rolled out across all Public Works Department (PWD) roads, with 200 maintenance vans deployed throughout Delhi. The operation includes removal of debris from road surfaces, filling potholes on priority, repairing and upgrading road signage, and carrying out other essential maintenance tasks. Chief Minister Rekha Gupta said that strict guidelines have been laid down for the campaign, with individual accountability fixed for each officer. She emphasised that the Delhi government is fully committed to pollution control and will not tolerate any negligence in this regard. Additionally, separate maintenance vans have been deployed for pruning and trimming trees along PWD roads. The Chief Minister stated that coordinated efforts are being undertaken across departments to bring pollution under control. Teams have been formed to monitor polluting industrial units and vehicles, while focused work continues to normalise identified pollution ‘hot spots’. As part of this mission, the PWD has launched a special drive for deep cleaning and dust control along all its roads, including Right of Way (RoW) areas. Each of the 200 maintenance vans has been tasked with deep cleaning at least 200 metres of road daily. To ensure accountability, every van is placed under the direct charge of a Junior Engineer (JE) or Assistant Engineer (AE). The Chief Minister informed that the work is progressing rapidly across 1,400 kilometres of PWD roads in the capital. The activities include removal of dust from RoW areas, cleaning of kerb channels and bell mouths, debris removal, coordination with the Municipal Corporation of Delhi (MCD) for cases of regular dumping, cleaning and repair of footpaths, filling of potholes, improvement of road signage, and maintenance of streetlights and exposed wiring. Weekly progress reviews are being conducted by senior officers. The Chief Minister has directed that all work be completed within 45 days, warning that strict action will be taken against any officer failing to meet the targets. CM Rekha Gupta further informed that the upkeep of trees along PWD roads is being prioritised. For this purpose, 60 maintenance vans have been deployed by the Horticulture Department for pruning and related works. The Chief Minister reiterated that no laxity will be tolerated in the government’s pollution control efforts. By cleaning and managing dust and debris on roads, the government aims to bring about a significant improvement in Delhi’s air quality. She added that all departments of the Delhi government are working in tandem to clean the city’s air, and this campaign is a concrete step in that direction. Upon completion, regular maintenance will continue to ensure sustained cleanliness and effective pollution control.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAbhishek Mathur
Nov 05, 2025 17:36:11
Hapur, Uttar Pradesh:गढ़मुक्तेश्वर के कार्तिक मेले में जाटों के ठाठ दिखाने के लिए युवा अलग-अलग तरह से करतब करते हुए नजर आए. यहां युवक अपनी टशनबाजी दिखाने और रील शूट करने के लिए यह युवा मौत से भी खेलते हुए दिखाई दिये. वायरल हो रही वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक अपने-अपने टैªक्टर को गंगा की लहरों पर दौड़ा रहे हैं. रील शूट के दौरान एक बार तो ट्रैक्टर पलट भी गया, जिसमें कुछ युवक नीचे दब गये. जिन्हें बचाने के लिए लोगों की भीड़ इकठ¬ठी हो गई. किसी तरह युवकों को बचा लिया गया. गनीमत रही कि इस स्टंट के दौरान किसी भी युवक की जान नहीं गई. बाद में यह युवक अपनी रील शूट करने के बाद अपने-अपने गंतव्य को चले गये. बड़ी बात ये रही कि युवक यहां अपने जाट के ठाठ दिखाने के लिए न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट करते रहे, बल्कि अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी खतरा बने हुए थे, लेकिन पुलिस के नदारद होने की वजह से कोई भी किसी तरह की कार्रवाई इन युवकों के खिलाफ नहीं हुई.
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 05, 2025 17:35:55
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के गैड़ास बुजुर्ग आत्मदाह प्रकरण में बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस अब आरोपी दरोगा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में जुट गई है। शासन से अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद विवेचना अंतिम चरण में है। यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में तब आया जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चार्जशीट दाखिल करने में देरी पर नाराज़गी जताई और पुलिस को जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा राधेश्याम राय के नेतृत्व में चल रही है। सूत्रों के अनुसार, अधिकांश साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं और संभावना है कि नवंबर के अंत तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। शासन ने 24 अक्टूबर 2025 को दरोगा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी, जिसके बाद रिपोर्ट हाईकोर्ट में प्रस्तुत की गई। अदालत ने सोमवार को हुई सुनवाई में शासन की प्रगति रिपोर्ट पर संतोष जताते हुए जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि यह मामला तब चर्चा में आया था जब गैड़ास बुजुर्ग थाने के सामने दलित राम बुझारत ने आत्मदाह कर लिया था। परिजनों ने तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार कनौजिया पर गंभीर आरोप लगाए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच SIT को सौंपी गई थी, जिसने दरोगा को नामजद आरोपी बनाया था। करीब 14 महीने तक धीमी गति से चली जांच अब रफ्तार पकड़ चुकी है। फिलहाल आरोपी दरोगा पवन कुमार कनौजिया अंतरिम जमानत पर हैं और आईजी कार्यालय देवीपाटन मंडल में तैनात हैं। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट दाखिल होते ही उनके खिलाफ निलंबन और विभागीय कार्रवाई की संभावना प्रबल है। इस बीच, हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद पुलिस और शासन दोनों स्तरों पर मामले की निगरानी तेज कर दी गई है ताकि न्यायिक प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा सके。
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Nov 05, 2025 17:35:23
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेले से लौट रहे उत्पाती युवकों का पुलिस से उस वक्त विवाद हो गया, जब पुलिस ने हुड़दंग मचाने पर उनके ट्रैक्टर को रोक लिया. ट्रैक्टर रोके जाने से नाराज उत्पाती युवक पुलिस से भिड़ गये और अभद्रता पर उतर आए. देखते ही देखते उत्पाती युवकों ने पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया, जिसमें पुलिस की वर्दी तक फट गई. घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए छह युवकों को अपनी हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम कार्तिक मेले से एक ट्रैक्टर पर सवार होकर युवक सड़क पर हुड़दंग मचाते हुए वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनका ट्रैक्टर नक्का कुआ रोड पर बाग कालौनी के पास पहुंचा, तभी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस ने उन्हें रोक लिया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर रोके जाने से नाराज उत्पाती युवकों ने पुलिस से उलझना शुरू कर दिया और देखते ही देखते नौबत मारपीट तक की आ गई. उत्पाती युवक पुलिस से मारपीट करने लगे, जिसके चलते दो पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फट गई. पुलिस से मारपीट किये जाने की सूचना मिलते ही अन्य पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने उत्पाती छह युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया है. घटना से जुड़ा वीडियो भी अब सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि पुलिस पर उत्पाती युवकों द्वारा किस तरह से हमला किया जा रहा है. वही युवकों का कहना है कि पुलिस की ओर से पहले एक युवक के मुंह पर घूंसा मारा गया था, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ.
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 17:35:21
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 05, 2025 17:35:01
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के अचल सरोवर पर भव्य देव दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया, जहां 1 लाख 21 हजार 121 दीपकों की रौशनी से पूरा सरोवर जगमगा उठा। इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत को समर्पित एक आकर्षक रंगोली भी बनाई गई, जो लोगों के बीच खास आकर्षण का केंद्र रही。 अलीगढ़ के ऐतिहासिक अचल सरोवर पर हुए देव दीपावली उत्सव में श्रद्धा और देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। महंत कौशल नाथ महाराज के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में चारों ओर “जय घोष” के नारे गूंजते रहे। इस मौके पर भक्तों ने दीप जलाकर आस्था का प्रकाश फैलाया, तो वहीं महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत की रंगोली बनाकर उनका सम्मान किया गया। महंत कौशल नाथ महाराज का कहना है कि महिला टीम की यह ऐतिहासिक जीत नारी शक्ति और देश के गौरव का प्रतीक है, जिसे रंगोली के माध्यम से देव दीपावली पर अभिव्यक्त किया गया। अचल सरोवर की यह अद्भुत छटा श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन गई
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top