Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
दिल्ली को साफ रखने के लिए सीएम रेेखा गुप्ता ने खास बैठक में बड़े निर्णय
TCTanya chugh
Nov 11, 2025 15:04:17
Delhi, Delhi
CM Rekha Gupta Chairs Special Meeting; Takes Several Key Decisions to Keep Delhi Clean Compactors to Be Installed Across the Capital; Green Waste Management System to Be Developed Chief Minister Directs Formation of a Special Committee for Road Construction New Delhi, 11 November 2025 Chief Minister Smt. Rekha Gupta has said that her government is firmly committed to making the national capital clean, well-maintained, and beautiful. In this direction, the government is implementing stronger and more effective measures. Modern compactors will soon be installed across various parts of Delhi for efficient waste disposal, while specialised machines will be deployed to manage green waste. Officials have also been instructed to visit the field at least once a day to monitor cleanliness on the ground. The Chief Minister stated that her government is highly sensitive towards issues of sanitation and cleanliness, adding that the dream of a ‘Viksit Delhi’ can only be realised when the city remains clean and tidy. She further announced that a special committee comprising officials from relevant departments will be constituted to oversee road construction projects. To review the status of cleanliness and sanitation in the city, the Chief Minister chaired a high-level meeting today at the Delhi Secretariat. The meeting was attended by Urban Development Minister Ashish Sood, Chief Secretary Rajeev Verma, MCD Commissioner Ashwini Kumar, along with officials from DDA, PWD, DSIIDC and other departments. The Chief Minister observed that the previous government had failed to treat the issue of cleanliness in Delhi with the seriousness it deserved. She asserted that her government is actively addressing the matter with renewed determination and focus. She said that if smaller cities can perform well in cleanliness rankings, Delhi must move ahead with greater speed and efficiency. The Chief Minister emphasised that there is no shortage of funds for this purpose. She urged officials to bring forward any practical and innovative proposals for improving sanitation, assuring that the government would ensure their swift implementation. She also underlined the importance of providing proper spaces for waste disposal so that people do not dump garbage indiscriminately. The Chief Minister directed that dustbins be installed across the city and that all damaged or broken ones be replaced immediately. She informed that several important decisions were taken in the meeting to accelerate the process of making Delhi a cleaner and better capital. High-capacity compactors will be installed in different areas of the city, with DDA and DUSIB providing land for this purpose. Given the abundance of greenery in Delhi, she noted that the city generates a significant amount of green waste. Modern machines will therefore be installed to process this waste initially across all Assembly constituencies and later expanded to individual wards. Officials have also been instructed to conduct daily field visits to monitor cleanliness across their respective areas. Such visits, she said, would send a positive message and encourage sanitation staff to remain alert and proactive. The Chief Minister also highlighted the need to set both short-term and long-term targets for maintaining cleanliness at every level. Departments were advised to use social media platforms to share ‘before and after’ photographs of cleaned areas, in order to raise public awareness and foster citizen participation in keeping the city clean. During the meeting, Urban Development Minister Ashish Sood raised concerns regarding the design and quality of roads, pointing out that repeated road-cutting remains a major issue in Delhi. He suggested framing a comprehensive policy to address the problem and recommended involving architects in the planning process so that roads are designed efficiently and as per requirement. In response, the Chief Minister directed the Chief Secretary to constitute a special committee comprising officers from departments associated with road construction. The committee will decide on aspects such as road design and ducting before construction begins. The Chief Minister said that this integrated approach will not only minimise the problem of road-cutting but also ensure durable and high-quality road infrastructure across the capital.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
OSONKAR SINGH
Nov 11, 2025 16:31:11
Indore, Madhya Pradesh:दिल्ली बम विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है जिसके क्रम में पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में लगातार चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं धार्मिक नगरी चित्रकूट में भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने रेलवे स्टेशन धार्मिक स्थलों और अप एमपी के बॉर्डर में चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है जिसके क्रम में आज चित्रकूट के सभी थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशनों में बस स्टैंड में धार्मिक क्षेत्र में पुलिस की सभी टीमों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है और लोगों से अपील की है कि जहां भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे यह कोई संदिग्ध वस्तु दिखे उसके बारे में पुलिस को तुरंत जानकारी दें इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट रेलवे स्टेशन मानिकपुर रेलवे स्टेशन चित्रकूट के धार्मिक क्षेत्र लालपुर राजापुर समेत कई स्थानों पर पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम पुलिस के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस की अन्य जांच टीमों ने चित्रकूट में सघन चेकिंग किया है उन्होंने कहा कि चित्रकूट धार्मिक क्षेत्र है और यहां आने जाने वालों की संख्या काफी रहती है जिसके चलते पार्किंग स्थलों पर भी गाड़ियों की चेकिंग की गई।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 11, 2025 16:30:51
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Nov 11, 2025 16:30:32
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-भालू के हमले से महिला गंभीर घायल,भालू के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सेकु इलाके में आज करीब शाम 4:45 बजे एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई भालू ने महिला के चेहरे को छत विक्षत कर दिया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि श्रीमती प्यारदेई पत्नी स्व रणजीत सिंह की उम्र लगभग 65 वर्ष सेकू गांव के प्वालिया तोक खेतों में काम करने गई थी कि अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया और महिला को बुरी तरीके से घायल कर दिया ग्रामीणों के द्वारा शोर मचाने पर भालू घटनास्थल से भाग गया वहीं गंभीर घायल महिला को ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया जहाँ महिला का उपचार चल रहा है लेकिन डॉक्टरों के द्वारा बताया गया कि महिला की हालत काफी गंभीर है महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है वन विभाग क्षेत्र में गश्त कर लोगों से अपील कर रहा है कि अनावश्यक रात को घर से बाहर न निकलें आवश्यक कार्य के लिए आवागमन करने के लिए चार-पाँच लोग एक साथ आवागमन करें
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 16:22:27
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 11, 2025 16:15:42
Ujjain, Madhya Pradesh:धार्मिक नगरी उज्जैन में साधु के पवित्र वेश का दुरुपयोग कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक अंतर-राज्यीय गिरोह को पुलिस ने मात्र 30 मिनट में गिरफ्तार कर लिया। फरियादी मंसूर अली पटेल, निवासी ग्राम कालियादेही, ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि सात अज्ञात लोग, जिनमें चार साधु वेशधारी थे, ने निमनवासा मोड़ पर उनकी कार रोककर ₹1 लाख की दो सोने की अंगूठियां और ₹5,000 नगद लूट लिए। आरोपियों ने उन्हें “भस्म कर देने” की धमकी दी, मारपीट कर और एक सिल्वर अर्टीगा कार में फरार हो गए। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। थाना नरवर पुलिस ने पालखंदा चेकिंग पॉइंट पर संदिग्ध कार को रोका और दिल्ली-हरियाणा निवासी सात बदमाशों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी 1. अली नाथ (20 वर्ष, हरियाणा) 2. मगन नाथ (19 वर्ष, दिल्ली) 3. अरुण नाथ (25 वर्ष, हरियाणा) 4. राजेश नाथ (41 वर्ष, दिल्ली) 5. रुमाल नाथ (60 वर्ष, दिल्ली) 6. बिरजू नाथ (45 वर्ष, दिल्ली) 7. राकेश कुमार (45 वर्ष, दिल्ली) बरामदगी दो सोने की अंगूठियां ₹5,000 नगद घटना में प्रयुक्त अर्टीगा कार (DL 2C AX 9959) पूछताछ में आरोपियों ने उज्जैन, घटिया, देवास और शाजापुर में भी इसी तरह की वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस ने गिरोह के आपराधिक नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उज्जैन में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर समय तत्पर है। साथ ही शहरवासियों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना डायल 112 पर दें। आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 11, 2025 16:15:28
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के सोडाला इलाके में एक अजीबो-गरीब हादसा हुआ, जिसने राहगीरों को हैरत में डाल दिया। नगर निगम का कचरा ले जा रहा एक डंपर एलिवेटेड पुलिया से टकरा गया और उसका अगला हिस्सा करीब 15 फीट ऊंचाई तक हवा में उठ गया। गनीमत रही कि ड्राइवर ने वक्त रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसा पुरानी चुंगी से सोडाला चौराहे की ओर जाते वक्त हुआ। चलते डंपर का पिछला बॉक्स (डंप-बॉडी) अचानक टेक्निकल फॉल्ट की वजह से खुल गया। बॉक्स ऊपर उठते ही एलिवेटेड पुलिया के पिलर बॉक्स से जा टकराया और वहीं अटक गया। इस टक्कर के बाद पूरा डंपर आगे से हवा में उठ गया और कुछ देर तक लटका रहा। घटना के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो और फोटो भी बना लिए, जो now सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ड्राइवर ने बताया कि चलते वक्त अचानक हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने से डंप बॉडी अपने आप ऊपर उठ गई। उसने स्थिति को भांपते हुए गाड़ी से कूदकर खुद को बचा लिया। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। नगर निगम प्रशासन ने बताया कि डंपर को मौके से हटाने के लिए क्रेन मंगाई गई और कुछ ही देर में ट्रैफик सामान्य कर दिया गया।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 11, 2025 16:15:15
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर-- राजस्थान हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से सिविल न्यायाधीश संवर्ग सीधी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रजिस्ट्रार परीक्षा की ओर से मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने के साथ ही श्रेणीवार कटऑफ लिस्ट भी जारी की गई है। गत अक्टूबर माह में 11 व 12 अक्टूबर 2025 को जोधपुर व जयपुर में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। सामान्य 150 अंक,सामान्य विधवा 133.5,सामान्य एक्स सर्विसमेन 116,अनुसूचित जाति 121,अनुसूचित जनजाति 123,ओबीसी/एमबीसी-एनसीएल 137.5,अधिक पिछड़ा वर्ग-एनसीएल 120.5,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 147,पीडब्ल्यूबीडी (एलडी) 106 और पीडब्ल्यूबीडी (बी एंड एलवी) 111 अंक की कट ऑफ रही है। अनंतिम रूप से योग्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार की तिथियां जल्द ही घोषित की जाएगी। मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए और साक्षात्कार के लिए योग्य घोषित नहीं किए गए उम्मीदवारों के अंकों का विवरण इस न्यायालय की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड किया जाएगा। गौरतलब है कि 27 फरवरी 2025 को सिविल न्यायाधीश संवर्ग के रिक्त 44 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 27 जुलाई 2025 को प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके बाद 19 अगस्त 2025 को प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया था । अक्टूबर माह में 11 व 12 अक्टूबर 2025 को जोधपुर व जयपुर में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था। अब परिणाम घोषित होने के बाद जल्द ही साक्षात्कार के लिए भी तिथियां घोषित की जाएगी。
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Nov 11, 2025 16:05:17
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद में एक बार फिर बाघ के हमले से दहशत फैल गई है। थाना पचपेड़वा क्षेत्र के पिपरा जंगल के पास 55 वर्षीय अधेड़ का शव मंगलवार शाम को क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि अधेड़ तीन दिन पहले घर से छप्पर का सामान लेने जंगल गए थे, जिसके बाद से लापता थे। ग्रामीणों ने आज घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर उनका शव देखा तो इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक की पहचान विकास कुमार (55 वर्ष) निवासी पिपरा के रूप में हुई है। शव के कई हिस्से क्षतिग्रस्त मिले हैं, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन पर बाघ ने हमला किया था। तीन दिन पहले परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की सूचना दी थी और लगातार खोजबीन की जा रही थी। मंगलवार को ग्रामीणों ने जंगल के अंदर शव देखा, जिसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी गई। हालांकि इस मामले पर अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि पिपरा जंगल क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से बाघ के घूमने की सूचना मिल रही थी, लेकिन वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस दर्दनाक घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतक केशव को पीएम के लिए भेज दिया है。
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 11, 2025 16:04:55
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर दिल्ली में आतंकी हमले के बाद शाहजहांपुर पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस की कई टीमें लगातार भीड़भाड़ वाले इलाको और संवेदनशील इलाकों में गस्त कर रही है और संदिग्ध लोगों की तलाशी कर रही है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानो पर खुफिया निगरानी बढ़ा दी गई है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद यूपी के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया था। इसी के चलते शाहजहांपुर पुलिस ने आज शहर में अलग-अलग जगह पर जाकर फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन बस अड्डा और होटल में जाकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध लोगों के सामान की जांच की गई और उनसे पूछताछ की गई। पुलिस का यह कहना है कि पुलिस की कई टीमें संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर रही हैं और सार्वजनिक स्थानो पर भारी पुलिस की तैनाती भी की गई है। इसके अलावा खुफिया विभाग की टीम में अपने स्तर से लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है。
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 11, 2025 16:04:24
Karnaprayag, Uttarakhand:चमोली के गोपेश्वर घिंघराण मोटर मार्ग पर सोमवार देर रात्रि सड़क किनारे खड़े वाहन पर बाइक के टकराने से दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकि दो किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे。 घटना में जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान उज्जवल (11) पुत्र महिपाल निवासी ब्रह्मसैन तथा समीर (14) पुत्र कलीराम निवासी ब्रह्मसैन की मृत्यु हो गई। जबकि सागर पुत्र संदीप तथा अमन पुत्र सूर्य भारती, निवासी ब्रह्मसैन का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में किया जा रहा था। यहां सागर की गंम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रैफर किया। जिसे जिला प्रशासन की ओर से हेली एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा ।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 11, 2025 16:04:07
Kanpur, Uttar Pradesh:चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में यात्री की मौत, सेंट्रल स्टेशन पर मचा हड़कंप कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (चौरी चौरा एक्सप्रेस) से उतरने की कोशिश में एक यात्री हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन अनवरगंज की ओर जा रही थी, तभी चलते हुए एक यात्री उतरने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया। ट्रेन के नीचे आने से यात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन परिसर में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन थोड़ी दूर जाकर रुकी, लेकिन तब तक यात्री की जान जा चुकी थी। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना का पूरा वीडियो यात्रियों द्वारा मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 11, 2025 16:03:54
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दिल्ली-ब्लास्ट का कानपुर कनेक्शन -आतंकी की पार्टनर शाहीन कानपुर में प्रोफेसर रही - 2013 में बिना बताए अनुपस्थिति हो गई -2021 मेडिकल कॉलेज ने बर्खास्त किया एंकर- दिल्ली ब्लास्ट का कानपुर का कनेक्शन सामने आया है।दिल्ली ब्लास्ट की जांच में डॉ. मुजम्मिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी सहयोग डॉ. शाहीन को पकड़ चुकी है। जांच में सामने आया कि वो कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज GSVM मेडिकल कॉलेज में तैनात रही थी। शाहीन ने 2006 में मेडिकल कॉलेज से फार्माकोलाजिस्ट डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर ज्वाइन किया था। यहाँ 2013 तक फार्माकोलाजी की प्रोफेसर रही। फिर वह 2013 में बगैर सूचना के चली गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top