Back
दिल्ली ने विकास के नए आयामों से देश को दिखाई नई दिशा
TCTanya chugh
Jan 25, 2026 07:16:04
New Delhi, Delhi
रेखा गुप्ता सीएम दिल्ली
भारत के लोकतंत्र , संविधान , जनता और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
1947 में भारत स्वतन्त्र हुआ
26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना संविधान अपनाया
वो ऐतिहासिक सुबह भारत को दिशा तय करने वाली सुबह थी
लता मंगेशकर की स्वर श्रद्धांजलि आज भी याद है , उनका गीत मेरे वतन के लोगों.....
इस गीत की पंक्ति याद दिलाती है कि तिरंगा विरासत में नहीं लाखों लोगों के बलिदान के बाद मिला है
दिल्लीवासियों संविधान भारत की चेतना है
न्याय , समानता और गरिमा का स्तंभ बना हुआ है
भीम राव आंबेडकर को आज याद करना चाहती हूं
जिन्होंने संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
आज का काल खंड सभी ऐतिहासिक पड़ाव को भी याद दिलाता है
श्री गुरु तेग बहादुर को भी नमन करती हूं
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई 101 की जयंती वर्ष
मदन मोहन मालवीय को भी नमन करती हूं
हमारे वंदे मातरम को भी 150 वर्ष हुए हैं
आरएसएस की स्थापना का भी 100 वा वर्ष है
दिल्ली वह शहर है जिसमें खुद को बार-बार लूटते हुए देखा
लेकिन बार-बार दिल्ली को खुद को सावरा
दिल्ली की दिवारी इतिहास और कहानी बताती है
जिन्होंने दिल्ली को बार-बार लूटा वह खुद मिट गए
दिल्ली हर बार ज्यादा बुलंद होकर खड़ी हुई
विकसित भारत के संकल्प प्रसाद विकसित दिल्ली बनाने के संकल्प में काम कर रहे हैं
जब हमने सत्ता संभाली हमारे सामने कई चुनौतियां थी
सबसे बड़ी चुनौती सालों से व्यवस्था के ऊपर जमी धूल और रुकावटें
दिल्ली को एक नई दिशा देने के लिए हमने कई सार्थक कदम उठाए
पीएम मोदी के सबके साथ सबके विकास के सिद्धांत के साथ काम करना शुरूकिया
बीते 11 महीना में जनकल्याण के कई कार्य किया
लोगों के जीवन में वास्तविक और सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश की
दिल्ली में 50 नई अटल कैंटीन योजना शुरू की है जिसमें मात्र 5 रुपए में सम्मानजनक भोजन मिलता है
स्वास्थ्य सेवा को भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं
सभी का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जा रहा है
देश और दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना आयुष्मान योजना को लागू कियाहै
आज इसमें साढ़े छह लाख लोग रजिस्टर हुए हैं
20000 मरीज ने इस योजना का लाभ लिया है
300 आरोग्य मंदिर खोले जा चुके हैं
5 में अस्पतालों के ब्लॉक भी खोले गए हैं
11 में अस्पतालों का काम चल रहा है
11 इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री भी खुलने वाली है
स्वास्थ्य सेवा को भी बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं
सभी का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जा रहा है
देश और दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना आयुष्मान योजना को लागू कियाहै
आज इसमें साढ़े छह लाख लोग रजिस्टर हुए हैं
20000 मरीज ने इस योजना का लाभ लिया है
300 आरोग्य मंदिर खोले जा चुके हैं
5 में अस्पतालों के ब्लॉक भी खोले गए हैं
11 में अस्पतालों का काम चल रहा है
11 इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री भी खुलने वाली है
डेढ़ सौ डायलिसिस मशीन और 53 नई
हमारा लक्ष्य है कि दिल्ली में बेहतरीन हेल्थ केयर हो
हमारी कोशिश की दिल्ली की व्यवस्था ट्रिपल ए पर हो
हमारी सरकार शिक्षा पर भी विशेष ध्यान दे रही है
दिल्ली में लाखों बच्चों के लिए दिल्ली स्कूल एजुकेशन एक्ट को लागू किया
इसके माध्यम से आप दिल्ली के अभिभावक काफी खुश है
हमने एक नई एजुकेशन हब बनाने के लिए 1300 करोड़ आवंटित किए है
1200 टॉपर स्टूडेंट को लैपटॉप भी सरकार देगी
दिल्ली अब केवल राजधानी नहीं बल्कि आइडिया की राजधानी बन रही है
दिल्ली को ग्लोबल इन्नोवेशन हब के तौर पर तैयार किया जा रहा है
21 सी सदी की तकनीक से दिल्ली के बच्चों को जोड़ा जाएगा
खेल आज एक महत्वपूर्ण माध्यम है
खिलाड़ियों के सम्मान के साथ दिल्ली सरकार खड़ी है
खिलाड़ियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि पूरे देश में सबसे अधिक दिल्ली में है
मुंडका में दिल्ली की पहली भारत यूनिवर्सिटी का काम शुरू किया गया है
दिल्ली की सड़कों पब्लिक ट्रांसपोर्ट साफ पानी और आधुनिक नागरिक सुविधाओं पर काम किया जा रहा है
2025 26 में अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर को रिवाइज किया है इसे दुगना किया गया है
Reserve Bank of India के साथ m o u साइन किया है
3 साल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह से इलेक्ट्रिक में तब्दील हो जाएगा
3 साल में 11000 इलेक्ट्रिक बसे दिल्ली में मौजूद होंगी
इसके लिए पूरा नया इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जा रहा है
दिल्ली के सभी बस अड्डों को री डेवलप किया जाएगा
मेट्रो को 500 किलोमीटर तक लेकर जाया जाएगा
जो डीटीसी बस में फ्री सेवा के लिए पिक कार्ड लांच होगा वह दिल्ली में ट्रांसजेंडर को भी दिया जाएगा
दिल्ली में सिंगल मोबिलिटी कार्ड दिया जा रहा है
दिल्ली में महिलाओं और ट्रांसजेंडर को पिंक काट दिया जा रहा है
दिल्ली में नए ऑटोमेटेड टेस्टिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं
पीएम मोदी का धन्यवाद जिन्होंने दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बेहतरीन सहयोग दिया है
द्वारका एक्सप्रेसवे तैयार किया गया,
दिल्ली में भी नए flyover और एलिवेटेड रोड बनाए जा रहे हैं
दिल्ली में 10000 नए सीसीटीवी कैमरा लगाए जायेंगे
दिल्ली में करीब 1 लाख नई एलइडी लाइट भी लगाई जाएगी
दिल्ली की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 53 नए बीट स्थापित किए है
Hybrid court room bhi banae Ja Rahe Hain
तिहाड़ जेल को भी शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है
मौजूदा सरकार दिल्ली में हर वर्ग के लिए काम कर रही है
ग्रेप लगने पर मजदूरों को 10000 की आर्थिक मदद दी है
मजदूर बहनों के लिए भी विशेष कदम उठाए हैं
500 पालन केंद्र बनाए गए हैं
बुजुर्गों के लिए पेंशन नई 50000 पेंशन खोली गई है
वरिष्ठ नागरिक केंद्र भी बनाए जा रहे हैं
दिल्ली का विकास गांव देहात के विकास के बिना संभव नहीं है
Delhi Village development board के जरिए 1700 करोड़ के काम यहां शुरू किए हैं
झुग्गियों के लिए 700 करोड़ का फंड दिया है
जम्मू कश्मीर के प्रवासी के लिए वन टाइम रिलीफ देने का काम शुरू किया है
राजधानी में 10 नई गौशालाओं बनाने का कार्य शुरू किया है
स्ट्रे डॉग्स के लिए आधुनिक शेल्टर बनाने का काम शुरू किया है
स्ट्रे डॉग्स के लिए स्टरलाइजेशन वैक्सीनेशन की बेहतर व्यवस्था हो वेटरिनरी हॉस्पिटल की व्यवस्था अच्छी हो उसके लिए भी सरकार काम कर रही है
आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे अपने शहर के प्रति क्या-क्या जिम्मेदारी है
दिल्ली के बजट को इस साल 1 लाख करोड रुपए किया है यह बजट 75000 करोड़ से बढ़ाया गया है
Ease of doing business पर जोर दिया है
हमने व्यापार को 24 * 7 चलाने की परमिशन दी
ताकि दिल्ली का वर्क कल्चर अलग हो
वेयरहाउस की नई पॉलिसी बनाने पर भी काम किया जा रहा है
दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी कार्य किया जा रहा है
युवाओं के रोजगार पर भी कार्य किया जा रहा है
देश की पहली गेमिंग और फिल्म पॉलिसी को आगे बढ़ाया जा रहा है
कूड़े के पहाड़ ,यमुना की सफाई और प्रदूषण पर सरकार ठोस नीति बना रही है
दिल्ली में नए बायो गैस प्लांट बनाए जा रहे हैं
Green energy के साथ दिल्ली को जोड़ने में जुटे है
नई सोलर एनर्जी पॉलिसी भी लेकर आए हैं
दिल्ली को विकसित बनाने के लिए नागरिकों के सहयोग की भी बेहद जरूरत है
यमुना सफाई के लिए ठोस का दाम उठाई जा रही है
सोसाइटी में एसटीपी प्लांट लगाए जाने चाहिए ताकि जो वर्कलोड है वह कम हो सके
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करना होगा
New forest development पर सरकार काम कर रही हैं
जनता को अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने चाहिए
हमें दिल्ली को लंदन और पेरिस नहीं हमें दिल्ली को अपने सपनों की दिल्ली बनाना है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKULWANT SINGH
FollowJan 25, 2026 08:46:210
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJan 25, 2026 08:46:080
Report
G1GULSHAN 1
FollowJan 25, 2026 08:45:520
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJan 25, 2026 08:45:390
Report
DCDhruv Chaudhary
FollowJan 25, 2026 08:45:220
Report
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJan 25, 2026 08:30:300
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJan 25, 2026 08:30:210
Report
STSumit Tharan
FollowJan 25, 2026 08:18:390
Report
DRDivya Rani
FollowJan 25, 2026 08:17:560
Report
RRRakesh Ranjan
FollowJan 25, 2026 08:17:430
Report
ACAshish Chauhan
FollowJan 25, 2026 08:17:280
Report
ACAshish Chauhan
FollowJan 25, 2026 08:17:060
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowJan 25, 2026 08:16:490
Report