Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
दिल्ली की हवा सुधार: स्रोत-पर नियंत्रण से प्रदूषण की कहानी बदलेगी
TCTanya chugh
Dec 19, 2025 07:07:37
Delhi, Delhi
Environmentalist Bhavreen Kandhari interview at kartavya path Talk points: - change in air of Delhi over the years - steps being taken to mitigate - how these are helpful - steps that previous government took and what present government is doing, how it will persist in long term - implementation and monitoring is important - industrial pollution - medical.issues - Government's plan of action BHAVREEN KANDHARI- मैं दिल्ली में ही पाली बड़ी हूं अपने बचपन में हम याद करते हैं जबकि हम खेलते थे दिवाली और ईद सीजन होता था बहुत खुशी का टाइम होता है एक्साइटमेंट होती थी हमने कभी पॉल्यूशन सुना ही नहीं था लेकिन अगर मैं अब इस जनरेशन की बात करूं मेरे बच्चों की जनरेशन की अब इस टाइम तक एक शुरू हो चुका है यह न्यूज़ आज के क्या गलत है क्या सही कुछ प्वाइंट आउट नहीं हो रहा था लेकिन लगातार जुखाम खांसी दवाइयां नुस्खे यह सब चल रहा था अब आज के बच्चे जो है वह अब हर बच्चा प्रैक्टिकल नेबुलाइजर पर है या कोई रेस्पिरेटरी दिक्कत है यही से मैं एग्जांपल देकर आपको दिख रही हूं कि हम कहां से कहां है हमको कभी यह नाम भी मालूम नहीं थे हमारे बचपन में लेकिन हमारे बच्चों ने नाम सुनते शुरू करें और अब के जो बच्चे हैं वह एक्चुअली इस पर डिपेंडेंट है 6 साल का बच्चा एंटीबायोटिक का नाम बताता है जो वह रोज खाता है 15 साल पहले कोई एक दो डॉक्टर इस बारे में बात करते थे अब इतना रिसर्च है इतने डॉक्टर आकर बोल रहे हैं टॉप डॉक्टर एम्स के सब बोल रहे हैं सारी स्टडीज रिलेटेड की जा रही है लेकिन वह डेनियल जो है हम हेल्थ डिजीज और डेथ को एकी से नहीं कंपेयर करते यह खतरनाक है एक नेगेटिव क्रिएट कर रहे हैं और इतने सारे लोग यहां पर बिना मास्क के घूम रहे हैं पिछले 2 सालों में एक भी good air day नहीं हुआ चाहे इतनी बारिश हुई यह बात हमें समझनी है की आपको नजर आ रहा है प्रदूषण अभी है यह पूरा साल है यह पूरा जरूरी है इसको याद रखना जो भी आप एक्टिविटी करते हैं एक जहरीले हवा के बीच में कर रहे हैं 200 - 250 भी जाता है AQI लेकिन उसके साथ बहुत जरूरी है पीएम 2.5 जैसे जहर का कॉकटेल है वह उसके अंदर सारे एमिशन है यह ट्रैफिक जा रहा है इसका दुआ है उसके जितने भी गैसेस है उसका कॉकटेल है वह बहुत प्वाइजनोस है एकी से ज्यादा PM 2.5 को रोज देखना बहुत जरूरी है वह है जो आपका खून में जा रहा है इतना छोटा है वह आपके बाल को करीब 40 बार चिल दो उतना छोटा है वह जो आपके अंदर जा रहा है PM10 है धूल PM 2.5 हमारा दुआ है यह हमारी धूल है यह जो सारे निर्णय लिए जाते हैं इतने सालों में अपने इतना क्वांटिटिजेशन कर दिया है दिल्ली में जितना ग्रीनीस था मीटिंग होती थी यह सारी जगह ग्रीन होनी चाहिए एनजीटी की गाइडलाइन के हिसाब से लेकिन इतना क्वांतियज क्वानटाइजेशन का भूत सवार है शायद क्योंकि उसमें पैसा है पर इसलिए कंस्ट्रक्शन को बढ़ावा मिलता और इसकी कीमत यह है जो हम चुका रहे हैं शकल बदलता है लोग बदलते हैं काम वही हो रहा है अगर एक जो सोच थी कहीं सालों से की प्रदूषण हो फिर प्रदूषण को साफ किया जाए अभी भी वर्तमान की सरकार ने भी ऐड दी है कि दिल्ली के सारे यूथ और स्टार्टअप्स टेक्नोलॉजी मांगी है वह सारी चीज वह है कि प्रदूषण करें और हम उसको साफ करें लेकिन इससे हवा साफ नहीं होती आपको उसकी सोर्स पर रोकना है जब तक एडमिशन को नहीं रोकेंगे उसको काम नहीं करेंगे चाहे इंडस्ट्री गया किसी के लिए उसम टेक्नोलॉजी लाइए की उसको कैसे रोक सकते हैं लेकिन यह नहीं की स्मोक टावर लगा दिया कितने साल बर्बाद हो गए कितना पैसा गया उसमें कितना टाइम वेस्ट हुआ लेकिन अगर आप कह रहे हैं पास में प्यूरीफायर लगा देंगे इसमें हवा साफ नहीं होती हवा साफ होगी कि आपको प्रदूषण रोकना है जो अब स्टेप्स लिए जा रहे हैं कि वह बीएससी bs4 के लिए वह पहले भी लिए लेकिन अब जो लिया जा रहा है क्लीन एनर्जी आनी चाहिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट बहुत जरूरी है जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट अच्छा नहीं होगा लेकिन आएगा कहां हर बस स्टॉप पर हर लेने पार्किंग से बड़ी है हर जगह गाड़ी पार्क है आप हर चीज स्थिति में प्राइवेट अपनी गाड़ी के लिए प्राइवेट वाहन के लिए करते हैं आप लोगों के लिए नहीं करते की आम आदमी कहां चलेगा बच्चे स्कूल से उतर रहे हैं बाहर उतार रहे हैं उनका फुटपाथ नहीं है चलने को क्योंकि हर जगह एंक्रोचमेंट है आप साइकिल करना चाहे तो अपनी जिंदगी को गुड बाय करके जाइए पता नहीं पहुंचेंगे या नहीं हर जगह बना रहे हैं अंडर पास है रोड बनाने के लिए पेड़ कट रहे हैं हर चीज गाड़ी के लिए हो रही है अभी भी जो पक कह रहे हैं आपको ऐसे रिस्ट्रिक्शन डालने हैं जो बहुत सारी कंट्री में डाले हैं यहां पर बहुत सारे लोग हैं जो कभी जिंदगी में प्राइवेट गाड़ी में बैठने को नहीं मिलेगा लेकिन वह हमारी प्राइवेट गाड़ी का प्रदूषण शहर रहे हैं सारी जिंदगी वह उनके बच्चे वह झेलेंगे बहुत जरूरी है कि आप वह लोगों को आगे रखें जो लोग कर रहे हैं उनको पेनलाइज करिए कंजेशन टैक्स या एमिशन टैक्स को एमिशन जॉन स्कूल और अस्पताल में को एडमिशन जॉन होते हैं और यहां पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक स्कूल के बाहर होता है सबसे ज्यादा ट्रैफिक हॉस्पिटल के बाहर होता है 7000 से 8000 बसे इस समय का मैं टीवी बस से आना शुरू हुई है वह जो अच्छा कदम है लेकिन हम हर देश से कंपेयर नहीं कर सकते कुछ फर्क है हमें और उनमें हमारे समय में चार्टर्ड बस चलती थी जो काफी महंगी थी पर सब उसमें होते थे अब कहां है वह वह साथ लोग एक साथ जाते थे लेकिन अब वह सारे लोग अपने-अपने गाड़ी लेकर जाते हैं Freebies के चक्कर में और जो यह इंफ्रास्ट्रक्चर है वह प्रॉब्लम है आपको लोग चाहिए उसके लिए लेकिन उनके पास लोग नहीं है सारे डिपार्टमेंट यह जो सिस्टमिक चेंज होते हैं उसके लिए बहुत जरूरी है कि आपका डिपार्टमेंट स्ट्रांग हो जब तक आपके डिपार्टमेंट में लोग नहीं है 50% पोस्ट करीब खाली है पॉल्यूशन बोर्ड में एमसीडी में भी लोग काम है लोग दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में काम है जब तक आपके डिपार्टमेंट स्ट्रांग नहीं होंगे जमीन पर लोग कहां से आएंगे इस वक्त सब वहां की बात कर रहे हैं लेकिन हमारे आसपास इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन भी है नोएडा ग्रेटर नोएडा गुरुग्राम टिकरी में भी इतना प्लास्टिक जल रहा है फिर बहादुरगढ़ है बहुत कंप्लेंट है आम लोग कर रहे हैं वह क्यों नहीं देखी जा रही या लोग नहीं है वहां पर और करप्शन फ्री यह होना चाहिए इसको डंडे की चोट पर करना पड़ेगा जो यह रिश्वत देते हैं फिर उसकी कीमत सरकार को चुकानी पड़ेगी बिल्कुल ठीक कहा जब मॉनिटरिंग नहीं है और स्कूल का भी हम आजकल देख रहे हैं की कोर्ट ने बोला है कमीशन ने बोला है लेकिन स्कूल नहीं मान रहे थे छोटे बच्चों को भी स्कूल बुलाया फिर सब ने लेटर लिखा कोर्ट ऑर्डर भेजो लेकिन नागरिक कितना करेंगे एनफोर्समेंट और इंप्लीमेंटेशन कौन करेगा यू नीड आपको अधिकारी चाहिए सड़क पर जैसे इमरजेंसी होती है जब कोविद के टाइम में थी तो बहुत सारे वॉलिंटियर पिटीशन गई थी आर्मी को आपको एक्स्ट्रा लोग चाहिए लेकिन जो आपके अपने लोग हैं वही खाली पड़े हैं 2017 18 से आरटीआई डाल रही है लेकिन पता नहीं इंतजार किसका है मैंने सुना है जब मंत्री ने कहा बीजिंग ऑटोक्रेटिक है लेकिन आप समझते नहीं है जब हम इस पब्लिक हेल्थ एमरजैंसी में है ऑटोक्रेटिक बनना पड़ेगा स्पेशली इंडस्ट्री डिपार्टमेंट अथॉरिटी इन सबके साथ क्योंकि अगर वह तरीके से काम नहीं करेंगे तो यह कभी भी सिचुएशन हल नहीं होगी दिक्कत होगी पर यह बहुत छोटी है जब तक अगर आप लंग कैंसर की रिपोर्ट नहीं देखते पूरी जिंदगी के लिए बच्चों के दिमाग की हालत नॉर्मल नहीं होगी नॉर्मल बच्चे की होती है जो एयर पॉल्यूशन में बड़ा हो रहा है यह सब छोटी बातें नहीं है इकोनॉमी के अभी हमने पढ़ा कैसे हिट हुई है और किसी चीज से कैंसिल हो रही है यह सबसे शुरुआत है दोनों blame game खेल रहे हैं पर जो डायरेक्ट दोनों ला रहे थे वह दोनों ही गलत थे लेकिन अब सरकार कहीं ना कहीं ट्रैक पर है अब सोर्स ऑफ एमिशन पर सरकार काम करना शुरू कर रही है इतने एडवाइजर है इतने लोग हैं लेकिन सोच उनकी वही होती है प्रदूषण करो और फिर उसको साफ करो क्योंकि शायद उसमें प्रॉफिट ज्यादा है पता नहीं लेकिन यही है कि जब तक सोर्स पर काम नहीं होगा और लड़ाई झगड़े के बजाय अगर सब एक साथ जाकर कम करो पार्लियामेंट में लीडर का अपोजिशन ने यह बोला था सुनके तो अच्छा लगा लेकिन यह ऐसी इमरजेंसी है स्थित है कि सब कोई कथा आना पड़ेगा यह एक जंग है हमें इकट्ठा होना पड़ेगा लेकिन लड़ाई में टाइम वेस्ट कर रहे हैं सब कोई दूसरे की मदद करनी चाहिए तो काम अच्छा होगा लेकिन पॉलिटिकल इम्पसिबल लगता है सिटीजन मां बाप अपने बच्चों को सफर करते नहीं देख सकते हमारी तरफ से जंग चलती रहेगी हम किसी ट्रैक में नहीं गिरेंगे सबसे पहला मूव जब आपने पटाखे को अनुमति दी ग्रीन क्रैकर्स को खुली छोड़ दी वह सबसे हॉरिफिक स्टेप था वह सोच वह कम इस पूरे चीज को एक साथ लेकर आए और लोग माफ नहीं करेंगे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 19, 2025 08:53:56
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले में मिशन लाइफ यानी लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट 2025 अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, चन्देरिया में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल और जिला पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ। विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभात फेरी, वृक्षारोपण और कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। अधिकारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक छोड़ने, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और रीसाइक्लिंग अपनाने का आह्वान किया। जिले के औद्योगिक संस्थानों ने भी विभिन्न स्थानों पर जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 19, 2025 08:53:47
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर में लोगों की सुरक्षा से जुड़ा एक बड़ा सवाल आज भी फाइलों में बंद है। हम बात कर रहे हैं फायर एनओसी की…वो एनओसी जो किसी इमारत में रहने वालों की जान और मौत के बीच की सबसे बड़ी ढाल होती है। नगर निगम जयपुर की फायर शाखा में 250 से ज्यादा फायर एनओसी की फाइलें आज भी पेंडिंग हैं। कुछ 6 महीने से… कुछ एक साल से…और कुछ तो पूरे 2 साल से धूल खा रही हैं। हैरानी की बात ये कि "चलती" है, उनकी फाइलें चलकर 14 दिन में पास हो जाती हैं… और जिनकी नहीं, वे सालों तक बाबू से लेकर अफसरों के चक्कर काटते रहते हैं। अगर किसी ऐसी इमारत में आग लगती है, जिसकी फायर एनओसी फाइल सालों से नगर निगम में पड़ी है…तो जिम्मेदार कौन होगा? बिल्डिंग मालिक… या नगर निगम का सिस्टम… या वो अफसर, जिनकी टेबल पर फाइलें दबाई गईं?
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 19, 2025 08:53:02
Alwar, Rajasthan:अलवर यूआईटी की बड़ी कार्रवाई: दिवाकरी के पास 30 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त अलवर में शहरी सुधार न्यास (यूआईटी) ने शुक्रवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिवाकरी के निकट साकेत नगर योजना से सटी ट्रक यूनियन की करीब 25 से 30 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान चार जेसीबी मशीनों की मदद से बनाई गई दीवारों को गिराया गया तथा ग्रेवल सड़क को भी उखाड़ दिया गया। यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक अधिकारी मानवेंद्र जायसवाल ने बताया कि दिवाकरी क्षेत्र में चंद्रमोली मोटर्स के पीछे स्थित बड़ी जमीन पर बिना अनुमति अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। मौके पर करीब 25 से 30 बीघा क्षेत्र में ग्रेवल रोड डाली गई थी और कई प्लॉटों की बाउंड्री भी कर दी गई थी, जिसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इसी स्थान पर यूआईटी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा चुकी है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मानवेंद्र जायसवाल, जेईएन दौलत, अमीचंद, रोहित सहित यूआईटी की टीम पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद रही।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 19, 2025 08:52:29
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर-बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व पटल पर प्रसिद्ध रणथंभौर टाईगर रिजर्व में वैसे तो हमेशा ही देशी विदेशी सैलानियों की खासा भीड़ रहती है जिसके चलते रणथंभौर का पर्यटन हमेशा गुलजार रहता है। देश से ही नही अपितु सात समंदर पार से भी बड़ी संख्या में सैलानी स्वछंद विचरण करते बाघों के दीदार करने के लिए रणथंभौर आते है । लेकिन रणथंभौर के पर्यटन के लिहाज़ से दिसम्बर और जनवरी माह को पिक सीज़न माना जाता है । दिसम्बर में शीतकालीन छुट्टियों के साथ ही नये साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी सैलानी रणथंभौर पहुंचते है । ऐसे में सैलानियों की आवक को देखते hुवे वन विभाग द्वारा दिसम्बर माह में ही पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम कर लिए जाते है । इस बार अभी से ही रणथंभौर में पर्यटकों की खासा भीड़ नजर आने लगी है । ऐसे में पर्यटकों की आवक को लेकर रणथंभौर की ऑनलाइन बुकिंग आगामी करीब दो माह के लिए पूरी तरह से फूल चल रही है । वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रणथंभौर की ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही करंट बुकिंग भी पूरी तरह से फूल चल रही है , वनाधिकारियों के मुताबिक जिन पर्यटको ने ऑनलाइन बुकिंग पहले से करा रखी है उन्हें तो टाईगर सफारी में कोई परेशानी नही हो रही है ,लेकिन जो लोग बिना ऑनलाइन बुकिंग के रणथंभौर आ रहे है उन्हें करंट में टिकिट नही मिल पाने से परेशानी हो रही है ,रणथंभौर में पर्यटको का इतना रस है कि सभी को सफारी उपलब्ध होना मुश्किल हो रहा है ,क्यो की एनटीसीए की गाइड लाइन के मुताबिक रणथंभौर में 140 वाहन ही प्रति पारी सफारी पर जा सकते है ,एक दिन में दोनों परियों में 280 वाहन ही सफारी पर भेजे जा सकते है , ऐसे में कई बार कई वो पर्यटक सफारी से वंचित रह जाते है जिनकी पहले से बुकिंग नही है ,हालांकि वन विभाग द्वारा ऐसे पर्यटकों के लिए अलग से पांच वाहनों की व्यवस्था की गई है ,जिनके पहले से बुकिंग टिकिट नही है ,लेकिन पर्यटकों की भीड़ अभी से इतनी है कि अलग से वन विभाग द्वारा की गई पांच वाहनों की व्यवस्था भी कम पड़ रही है ,ऐसे में टिकिट नही मिलने से कई पर्यटकों को निराश ही बिना टाईगर सफारी के रणथंभौर से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है ,रणथंभौर के पर्यटन डीएफओ संजीव शर्मा का कहना है कि रणथंभौर में अभी से इतना रस है ,तो आगामी दिनों में तो ओर भी भीड़ बढ़ने की संभावना है । वन विभाग आगामी दिनों में रणथंभौर नेशनल में आने वाले पर्यटकों की तादात को लेकर अलर्ट है। जिससे यहाँ आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो ,लेकिन बडी बात ये है कि रणथंभौर में एनटीसीए की गाइड लाइन के मुताबिक वाहनों की निर्धारित संख्या है ,लेकिन यहाँ पर्यटको की भारी भीड़ उमड़ रही है ,ऐसे में जो पर्यटक बिना बुकिंग के रणथंभौर भ्रमण पर आने का प्लान बना रहे है ,उन्हें यहाँ टाईगर सफारी नसीब हो सके यह कहा नही जा सकता ।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 19, 2025 08:52:02
Sikar, Rajasthan:गुवार की पहाड़ियों में लेपर्ड का मूवमेंट। 20 मिनट तक पहाड़ी की चट्टान पर बैठकर लगाई दहाड़। सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के आगरी की ढाणी गुवार क्षेत्र की पहाड़ी में लेपर्ड का मूवमेंट दिखाई दिया है। ग्रामीणों को पहाड़ी पर 1 लेपर्ड चलता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद लेपर्ड अलग-अलग चट्टान पर बैठकर दहाड़ लगाता रहा। ग्रामीण सुभाष ने बताया कि लेपर्ड पहाड़ी पर दहाड़ लगाता हुआ दिखाई दिया। सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब चार से पांच लेपर्ड है जो आए दिन ग्रामीणों को नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर करीब 20 मिनट तक पहाड़ी की चट्टान पर बैठकर दहाड़ लगाते रहे।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 19, 2025 08:51:24
Jaipur, Rajasthan:भवानी निकेतन महिला पी.जी. महाविद्यालय में बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन महाविद्यालय में दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन समारोह आयोजित श्री भवानी निकेतन महिला पी.जी. महाविद्यालय, जयपुर में “नवाचार तकनीक, महिला सशक्तिकरण और मानवीय मूल्यों के माध्यम से सतत भविष्य” विषय पर दो दिवसीय 19–20 दिसंबर बहुविषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अल्पना कटेजा, कुलगुरु , राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा की गई। मुख्य वक्ता डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौड़, पूर्व महानिदेशक, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग रहे। मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी ने अपने संबोधन में शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बताते हुए महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण की आवश्यकता पर बल दिया।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 19, 2025 08:51:13
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के उद्देश्य से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत लगातार जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरडी में विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों और इसके कानूनी अपराध होने की information दी गई तथा सभी को बाल विवाह निषेध की शपथ दिलाई गई। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के माध्यम से बाल विवाह की सूचना देने की प्रक्रिया भी समझाई गई। वहीं पंचवटी सेंथी स्थित मंदिना मस्जिद में नमाजियों को संबोधित कर समय से पहले विवाह न करने और समाज से इस कुप्रथा के उन्मूलन का आह्वान किया गया।
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 19, 2025 08:49:15
Delhi, Delhi:दिल्ली के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत दूसरी बार विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं इसके बाद उन्होंने पूरे दिल्ली में अपने कार्यकारिणी का विस्तार किया है इस दौरान उनके स्वागत के लिए विश्व हिंदू महासंघ के सभी पदाधिकारी कालकाजी मंदिर पहुंचे और उन्हें फूल माला के साथ उनका स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा लगातार हिंदुओं को जागृत करने और उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहती है। जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत को दूसरी बार विश्व हिंदू महासंघ के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है वहीं अब उनसे मिलने के लिए विश्व हिंदू महासंघ की पदाधिकारी कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं जहां मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत को फूल माला के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं साथ ही महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत के द्वारा भी विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी को फूलमाला पहनकर उनका स्वागत किया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ अंतर्राष्ट्रीय पटेल पर हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व करता है जहां भी हिंदुओं की आवाज को दबाया जाता है वहां इस संगठन के माध्यम से हिंदुओं की बात रखी जाती है आज विश्व हिंदू महासंघ के संगठन का पूरे भारतवर्ष में विस्तार किया गया है जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर योगी तेजपाल सिंह की नियुक्ति की गई है तो वहीं संगठन मंत्री विक्रम गोस्वामी को बनाया गया है. आगे मीडिया से बात करते हुए कालकाजी मंदिर के महंत और विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ अवधूत ने टीएमसी के विधायक मदन मिश्रा के द्वारा एक विवादित बयान दिया गया है जिसमें उन्होंने प्रभु श्री राम को मुस्लिम बताया है कि वह हिंदू नहीं मुस्लिम थे इस पर पलटवार करते हुए कालकाजी पीठाधीश्वर ने बताया कि चलिए कम से कम प्रभु श्री राम को मुस्लिम तो बताया वरना वे लोग तो ऐसे हैं जो प्रभु श्री राम के अस्तित्व को ही नकारते हैं चलिए प्रभु श्री राम को मुस्लिम समाज के रही मुस्लमान उनकी आराधना करना शुरू कर दे ऐसा करने से उनका कल्याण होगा.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top