Back
दिल्ली प्रदूषण पर हमला, DPCC के कदम और कारगर उपाय
TCTanya chugh
Dec 16, 2025 10:30:49
Delhi, Delhi
जो दिल्ली के 10 साल राज का 12 साल राज करने के बाद एक दिन भी विपक्ष के नहीं बैठे और फिर सत्ता के लोग पंजाब भाग और उनकी पार्टी दिल्ली के अंदर है जो की पॉल्यूशन वही किया इस बीमारी के लिए प्रोटेस्ट कर रहे हैं बताइए जिन लोगों ने बीमारी है 10 साल निरंतर पॉल्यूशन बढ़ता रहा आज जब हम 9 महीना की बात कर रहे हैं 10 महीना में हमने लगातार में आपको बताना चाहता हूं पिछले साल की तुलना में हमारा इस साल के 11 महीना में से 8 महीने में better रहे और यही नहीं हर दिन आज भी जब हम बात कर रहे हैं जब better सिचुएशन में है दिल्ली तब भी पिछले साल के मुकाबले फिर भी आज मैं सबसे पहले आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं बताइए आज के दिन पिछले साल क्या प्रदूषण था बताइए कल जो आने वाला है और कल के दिन आपका क्या pollution था बताइए दिसंबर में आपके कितने दिन साफ रहे थे बताइए नवंबर में आपके कितने दिन साफ रहे थे उसके अलावा आज हम कुछ और सख्त कदम उठाने जा रहे हैं। दिल्ली के लोगों से मैं कहना चाहता हूँ इन सब कदमों के अलावा दिल्ली को अगर साफ करना है, दिल्ली को पॉल्यूशन मुक्त करना है तो आपको भी हमारा सहयोग करना पड़ेगा। पहले मैं बताना चाहता हूँ आम आदमी पार्टी जो हमें बीमारी देके गई, तीन मतलब तीन साइट्स का जो डंपिंग साइट्स थी, उन कूड़े के पहाड़ों को हम 15 मीटर कम करने में कामयाब हुए हैं। और मैं अगर आँकड़ों में बोलूँ तो 202 एकड़ के कूड़े के पहाड़ थे, 202 एकड़ के। हमने उनमें से 45 एकड़ जगह बिल्कुल खत्म कर दी है। 45 एकड़ जगह को रिक्लेम करके उसमें हमने प्लांटेशन फॉरेस्ट लगाना शुरू कर दिया है। सात एकड़ में तो घना फॉरेस्ट जंगल बन रहा है। 202 एकड़ में से 45 एकड़ जगह हमने रिक्लेम कर ली है। यह हमारी आज तक की 10 महीनों की उपलब्धि है जो आम आदमी पार्टी 11 सालों में नहीं कर पाई। मैं बताना चाहता हूँ, दिल्ली के अंदर ऐसे इंडस्ट्रियल एरियाज़ जो नॉन कंफर्मिंग में थे, आम आदमी पार्टी ने धड़ल्ले से वहाँ से पैसा इकट्ठा करने का काम किया। इस एवज में उनका सभी को काम करके नहीं दिया। हमने उस 100% नॉन कंफर्मिंग एरिया को भी अपने दायरे में लेके आए हैं और आज जो 24 हमने नोटिफाई करनी थी इंडस्ट्रियल एरिया जिनके नक़्शे भी नहीं जमा करा पाए थे, उस सारे एरिया को हमने DPCC के दायरे में लाकर अब तक वहाँ पर हम 8000 इंडस्ट्रीज़ को अब तक अपने दायरे में लाए हैं और उनमें लगभग लगभग सबके DPCC के मुताबिक उसके इंडस्ट्रियल नॉर्म्स पॉल्यूशन के माध्यम तय कर दिए हैं। DPCC ने अब तक 2000 से ज़्यादा ऐसे नोटिस देकर पेनल्टियाँ लगाई हैं जिसमें 9 करोड़ 21 लाख रुपया जो लोग पॉल्यूशन फैला रहे थे उनके ऊपर पेनल्टी के तौर पर 9 करोड़ 21 लाख रुपया माँ पर DPCC के माध्यम से लगा। बाकी बाकी अलग है सभी डिपार्टमेंट सही काम कर रहे हैं। दिल्ली के अंदर बायोमास बर्निंग जो कि लकड़ी से आग जलाने का बहुत बड़ा एक कारण बनता है, वह भी हमने अपने जो गार्ड हैं जो सड़कों पर हमारे लिए रात भर सुरक्षा करते हैं, हमने उनके लिए भी इंतजाम किया है कि आप लकड़ी ना जलाएँ। हमने 10000 हीटर अभी तक ELECTRIC heater उनको डिस्ट्रीब्यूट किए हैं फ्री में ताकि वह लकड़ी जलाने से गुरेज करें और हीटर जलाएँ। इससे बायोमास बर्निंग का जो पॉल्यूशन है वो बहुत बड़ा स्तर है वो भी नीचे आएगा। दिल्ली के अंदर डिज़ल जनरेटरों के ऊपर सग़्त कार्रवाइ करते हुए सबको यह हिदायत दी गई है कि जो CAQM के नॉर्म्स हैं उसके मुताबिक उनको कैटालिटिक कन्वर्टर्स को में कन्वर्ट करना होगा और अब तक 3200 ऐसे जनरेटर्स को वेरीफाई करके उनके ऊपर अगर वो पूरा नहीं कर रहे थे तो उन पर कार्रवाइयाँ की गई हैं जिनके माध्यम पूरे नहीं थे। दिल्ली के जितने भी रोड थे 318 साइटस्ट scientists की कमेटी बनी है जो गोई की अघुवायी मेह बनाई गयी थी, एक बैठक हो चुकी है, CAQM ने भी कमेटी बनाई वो भी काम कर रे PUCC नहीं होगा पेट्रोल पंप.पे पार्सो से fuel नहीं मिलेगा ट्रक कंस्ट्रक्शन का सामान बदर रेटा लता दिखायी दिया तो वो गाड़ी जब्त कर ली जाएगी BS 6 से कम के कोई भी वाहन दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं, एगल ऑर्डर तक बीएस 6 से कम के गैर पंजीकृत दिल्ली वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, निजी वाहनों के लिए ट्रकों पर दिल्ली में पहले से ही प्रतिबंध है, प्रति दिन 20000 मीट्रिक टन से प्रतिदिन 35000 मीट्रिक टन विरासती कचरे (legacy waste) का जैव खनन किया जा रहा है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRAMAN KHOSLA
FollowDec 16, 2025 12:55:370
Report
RKRakesh Kumar
FollowDec 16, 2025 12:54:470
Report
SSANDEEP
FollowDec 16, 2025 12:54:260
Report
ATArun Tripathi
FollowDec 16, 2025 12:54:170
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowDec 16, 2025 12:54:050
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowDec 16, 2025 12:53:120
Report
AMATUL MISHRA
FollowDec 16, 2025 12:52:560
Report
MKMohammad Khan
FollowDec 16, 2025 12:52:420
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowDec 16, 2025 12:52:270
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 16, 2025 12:51:570
Report
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowDec 16, 2025 12:51:350
Report
DGDeepak Goyal
FollowDec 16, 2025 12:51:190
Report
DBDURGESH BISEN
FollowDec 16, 2025 12:51:000
Report
RMRam Mehta
FollowDec 16, 2025 12:50:420
Report