Back
दिल्ली में अटल कैंटीन: 5 रुपये में पौष्टिक भोजन, हर गरीब के लिए संकल्प
TCTanya chugh
Nov 21, 2025 07:53:57
Delhi, Delhi
रेखा गुप्ता – मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार
मोदी जी की टीम सत्ता में सुख भोगने नहीं जनता की सेवा करने सरकार में आई है
मोदी जी की सोच है न सोऊंगा न सोने दूंगा
तुम्हारी हड्डियों में अगर इतनी जान हो 16, 18 घंटे काम कर सको
तभी टिकट मांगने आना, वह खुद देखते हैं सभी लोग जनता की सेवा के लिए काम करें
हमारे सभी सांसद, पार्षद, विधायक दिन रात विकास के लिए लगे हैं
वरना पहले की सरकारों का यह हाल था कि बच्चा तो पैदा कर दो
मगर उनक जीवन कैसे विकसित होगा उसकी परवाह नहीं
दिल्ली की झुग्गियों में 40 सालों से विकास का काम नहीं हुआ
लोगों को लाइट के लिए तरसना पड़ता था
दिल्ली में जब AAP की नहीं आपके आशीवार्द की सरकार बनी
पहले दिन से तय कर लिया कि यहां के समाज के लिए काम होगा
हमने सड़कों, गांवों, झुग्गी बस्ती के लिए भी 700 करोड़ का फंड रखा
आज दिल्ली के 70 विधायक चाहे भाजपा या AAP का हो मैं कहती हूं
10, 10 करोड़ अपनी झुग्गी बस्ती के विकास के लिए लगवा लो, काम रुकना नहीं चाहिए
उन्हीं बस्तियों में जा कर के आरोग्य मंदिर, सेवा भर्ती केंद्र खोलिए
ताकि लोगों के काम हो सकें
जब मैं यहां आकर अटल कैंटीन, सेवा भारती, आरोग्य मंदिर, खोलती हूं तो क्या झुग्गी तोड़ने के लिए?
एक एक गली में मै गई
दिल्ली के लिए हमारी सोच आम आदमी पार्टी वाले जैसी घटिया नहीं है
वह हमेशा झुग्गी वालों को बरगलाते थे
की बीजेपी आएगी तो झुग्गी तोड़ देगी
अरे इनके बिना दिल्ली क्या है
क्या दिल्ली इनके बिना चल पाएगी?
मै आप सबको यह बताना चाहतीं हूं
जितना अधिकार यहां किसी माध्यम वर्गीय, कोठी वाले, फ्लैट वाले का होगा
उतना ही किसी झुग्गी वाले का भी होगा
हर एक गरीब के सर पर अपनी छत होगी
इस सपने को हम साकार करने में लगे हैं
दिन रात पिछले 10 महीने से लगातार हम इसी काम पर लगेंगे
इसमें कहीं कोई भी कहने की आवश्यकता नहीं
पूरी दिल्ली की बस्तियों के लिए लगातार काम कर रहे हैं
आपको आपकी मुख्यमंत्री दीदी भरोसा दिलाती है
दिन रात आपके सुख दुख में साथ खड़ी हूं
इससे पहले कोई मुख्यमंत्री यहां नहीं आया होगा
आज जो लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बोलते हैं
उन्हें बताना चाहूंगी हम तो 10 महीने की सरकार हैं
आप 10 साल ले गए
यहीं पड़ोस में बैठ कर शीश महल बनाया था
कभी झांक के बाहर देख प्रदूषण का क्या हाल है, यमुना का क्या हाल है?
क्या कभी आम आदमी पार्टी के राज में ऐसा माहौल था?
अब उनके पास सिर्फ बात करने का काम है
पहले भ्रष्टाचार, घोटाले, जनता को बरगलाने का काम था
उनकी दाल न बिहार, दिल्ली, हरियाणा में गली
उनकी दाल गल नहीं रही
दिल्ली बदल रहीं है
पटरी पर चढ़ रहीं है
5 साल का समय जो अपने दिया
इसका एक एक छन जनता के लिए काम करेंगे
आपको खुशी होगी
आपके वोट ने ईमानदारी से आपके लिए काम किया।
25 दिसम्बर को दिल्ली में 100 जगह अटल कैंटीन खोल दी जाएगी
आज उसका काम शुरू हो गया है
सबके लिए भोजन होगा
हम पहले कही विधायक ने गड़बड़ करकेवजीराबाद करने जा रहे हैं
करके पायल है मुख्यमंत्रीमहोदय से
दिल्ली में आज अटल कैंटीन का शिलान्यास किया गया
शीला न्यास की तस्वीर दिखाते हुए तिमारपुर से वॉकथ्रू
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शहरी विकास मंत्री आशीष सूद सांसद मनोज तिवारी और विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने तिमारपुर में अटल कैंटीन की नींव रखी
अटल बिहारी वाजपेई जी की बर्थ एनिवर्सरी पर दिल्ली में 100 अटल कैंटीन की शुरुआत होगी
अटल कैंटीन में ₹5 में थाली मिलेगी जिसमें दाल चावल रोटी सब्जी रहेगी और सुबह 500 थाली और शाम में 500 थाली दी जाएगी दिन में दो बार
अटल कैंटीन में सीसीटीवी के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी DUSIB के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पूरी साफ सफाई का ध्यान रखा जाएगा और स्टील के बर्तन में खाना परोसा जाएगा
जो खाना तैयार होगा लोगों के लिए वह FSSAI के स्टैंडर्ड के तहत ही बनाया जाएगा और एनएबीएल (NABL) की लैब के स्टैंडर्ड के तहत भी
इस कैंटीन से सरकार का फोकस है कि सबको स्वच्छ पौष्टिक खाना मिल सके और कोई भी भूखा ना सोए
आशीष सूद – शहरी विकास मंत्री, दिल्ली सरकार
दिल्ली के तिमारपुर इलाके में अटल कैंटीन शिलान्यास सामरोह में जनता को संबोधित करते हुए दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा:
आज यह समारोह हमारी भाजपा पार्टी को स्थापना करने वाले दिन दयाल उपाध्याय और सभी बलिदानियों को संपर्पित है
यह अंत्योदय को समर्पित है
मतलब अंत में जिसको काम जरूरत हो उसके काम आएं
यह एक बढ़ता हुआ कदम है
जब यह किचन तैयार होगा
तब यहां से निकलने वाला हर निवाला गरीबी के खिलाफ भोजन होगा
यह बताएगा दिल्ली एक चिंता करने वाली राजधानी है
अटल जी कहा करते थे, गरीबी सिर्फ पैसों की नहीं बल्कि अफसरों की कमी है
इसी विचार को दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रारम्भ करते हुए कहा यह कोई चैरिटी नहीं बल्कि फेयरनेस है
क्योंकि शहर एक शहर सभी की मौजूदगी के साथ बनता है
आज हमारी सरकार अटल बिहारी के जन्मजयंती पर खोला जाएगा
दोपहर और सुबह 500–500 थाली
5 रूपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा
यहां सिर्फ खाना नहीं बल्कि स्वच्छ रसोई होगी
साथ ही यहां FSSAI और NAABL द्वारा प्रमाणित रसोइयों होंगी
सेल्फ हेल्प ग्रुप्स और स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिलेगा
हमारे बहुत से भाई बहन जो सुबह जल्दी निकलते हैं, गीग वर्कर्स, उन्हें भी खाद्य पदार्थ अच्छा देगी
दिल्ली में आज मिडल क्लास लोगों के हांथ में मौका देने के साथ
उनके प्लेट में सम्मान और दिल में उम्मीद देने का काम हमारी सरकार ने किया है
आज यह शिलान्यास दिल्ली को केवल स्मार्ट नहीं बल्कि सेंसिटिव सिटी बनाएगी
यह 100 कैंटीन बनते ही
यह शहर संवेदनशील शहर बनने का भी रास्ता प्रशस्त होगा।
मनोज तिवारी: नरेंद्र मोदी ने कहा हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है, रेखा गुप्ता का कदम उसी दिशा में है。
आम आदमी पार्टी झूठ फैलाते थे, रेखा गुप्ता की सरकार भूख मिटाती है。
पहला अटल कैंटीन का शिलान्यास उत्तर पूर्वी दिल्ली में, धन्यवाद: मनोज तिवारी
पिछली सरकार हमलोगों को बेइज्जत कर रही थी, आज पत्र लिख देते हैं काम हो जाता है。
मेट्रो स्टेशन के नाम बदलने का मुद्दा, जगतपुर का नाम वजीराबाद भी रहेगा।
46
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ की भव्य पदयात्रा
SSandeep
FollowNov 21, 2025 08:42:160
Report
ASAJEET SINGH
FollowNov 21, 2025 08:42:13Jaunpur, Uttar Pradesh:SIR विवाद वायरल वीडियो को बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया फर्जी, विपक्ष पर गुमराह करने का आरोप
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowNov 21, 2025 08:41:580
Report
AMAnkit Mittal
FollowNov 21, 2025 08:41:41Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
एसएसपी आफिस पर महिला ने छिड़का पेट्रोल,
पैट्रोल छिड़क महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
पति व ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
महिला को आंखों में जलन होने पर अस्पताल पहुंचाया.
थाना भोपा क्षेत्र के भोकारेहड़ी की निवासी है पीड़िता
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowNov 21, 2025 08:41:270
Report
MGMOHIT Gomat
FollowNov 21, 2025 08:41:140
Report
0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowNov 21, 2025 08:40:460
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowNov 21, 2025 08:39:450
Report
LSLaxmi Sharma
FollowNov 21, 2025 08:39:160
Report
RNRajesh Nilshad
FollowNov 21, 2025 08:38:160
Report
DIDamodar Inaniya
FollowNov 21, 2025 08:37:580
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 21, 2025 08:37:400
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowNov 21, 2025 08:37:220
Report
AOAjay Ojha
FollowNov 21, 2025 08:37:050
Report