Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009
अगले दो दिन तापमान में खास बदलाव नहीं, फिर 2–3°C गिरावट के आसार
SPSatya Prakash
Nov 18, 2025 03:15:51
Raipur, Chhattisgarh
अगले दो दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं. दो दिन बाद ठंड से कंपकंपी और बढ़ेगी, 2 से 3 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट. उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने का मौसम विभाग का अनुमान. सरगुजा संभाग के ज्यादातर जिलों में शीतलहर जैसे हालात. अंबिकापुर में कल का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस. रायपुर के माना का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
102
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SLSanjay Lohani
Nov 18, 2025 04:34:48
Satna, Madhya Pradesh:सतना। मेडिकल नशे की फुटकर बिक्री में लिप्त दो आरोपियों को जैतवारा पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ एक कार भी जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रास्ते पर अंडरब्रिज के पास दबिश देकर कार क्रमांक एमपी 19 जेडपी 6983 में सवार निकिल सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह 28 वर्ष, निवासी चूंद, थाना कोटर, के कब्जे से 104 नशीली कैप्सूल और 12 शीशी सिरप जब्त किया गया। तब पूछताछ में आरोपी ने सिरप और टेबलेट सतेन्द्र पुत्र सुंदरलाल चौधरी 26 वर्ष, निवासी चिल्ला, से हासिल करने का खुलासा किया, जिस पर तुरंत चिल्ला में छापा मारकर आरोपी सतेन्द्र को भी पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से 10 शीशी नशीला सिरप बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ की गई है। पूछताछ में निकिल और सतेन्द्र ने मेडिकल नशे के मेन सप्लायर समेत आसपास के क्षेत्र में सक्रिय फुटकर विक्रेताओं के नाम भी उगल दिए हैं, जिसकी तलाश भी प्रारम्भ की गई है।
0
comment0
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Nov 18, 2025 04:34:34
Latur, Maharashtra:लातूर ब्रेकिंग न्यूज... स्किप्ट ::- लातूरचा पारा घसरला....तापमान १२ अंशावर... जनजीवन विस्कळित... AC ::- लातूर जिल्ह्यात आठवड्यात थंडीचा कडाका वाढला आहे. त्यामुळे जनजीवन विस्कळीत झाले आहे. जिल्ह्यात गेल्या काही आठवड्यापूर्वी किमान तापमान सायंकाळी १६ ते १ १६ ते १७ अंश सेल्सिअस एवढे राहत होते. आता यात कमालीची घट झाली असून सध्या १२ अंश सेल्सिअस एवढी नोंद लातूर शहरात झाली आहे. त्यामुळे आबालवृद्धही त्रस्त झाले आहेत. दरम्यान, पुढील काही दिवसात किमान तापमानाची ८ ते ९ अंश सेल्सिअस इतके नोंद होण्याचा अंदाज हवामान तज्ज्ञांनी मांडला आहे. थंडीचा कडाका वाढला असल्याने ग्रामस्थ, शेतकरी सकाळी उशिरा घराबाहेर पडत आहेत. तर सायंकाळीच रस्त्यावर शुकशुकाट दिसत आहे.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 18, 2025 04:34:06
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली-एनसीआर में आज तड़के करीब 5:15 बजे एक समन्वित कार्रवाई के तहत अधिकारियों ने अल-फला ग्रुप से जुड़े 25 से ज़्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई ग्रुप से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं, शेल कंपनियों के इस्तेमाल, फर्जी लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक, Al-Falah Trust और उससे जुड़े कई संस्थानों की भूमिका खंगाली जा रही है। ग्रुप में वित्त और प्रशासन संभालने वाले अहम लोगों तक भी जांच एजेंसियां पहुंच चुकी हैं। एक ही पते पर 9 शेल कंपनियाँ, कई संदिग्ध पैटर्न उजागर छापों के दौरान अधिकारियों ने ग्रुप से जुड़ी 9 संदिग्ध शेल कंपनियों की गतिविधियों को फोकस में लिया है, जो सभी एक ही पते पर रजिस्टर्ड पाई गईं। शुरुआती जांच में कई ऐसे पैटर्न सामने आए हैं, जो शेल कंपनी संचालन की ओर इशारा करते हैं: घोषित ऑफिस में न कोई स्टाफ, न बिजली-पानी का इस्तेमाल—यानी फिजिकल प्रेज़ेंस नगण्य अलग-अलग कंपनियों में एक ही मोबाइल नंबर और ईमेल EPFO/ESIC में कोई रिकॉर्ड नहीं, जबकि कागज़ों में बड़ा कारोबार दिखाया गया कई कंपनियों में समान डायरेक्टर और साइनैटरी, KYC रिकॉर्ड भी बेहद कमजोर बैंक खातों से नाम मात्र का वेतन भुगतान, HR रिकॉर्ड लगभग नदारद कंपनियों के गठन की एक जैसी टाइमलाइन और कॉमन कॉन्टैक्ट डीटेल्स जांच एजेंसियों का मानना है कि ये सारे संकेत बताते हैं कि इन कंपनियों का असली उद्देश्य संदिग्ध लेन-देन को छिपाना हो सकता है। UGC और NAAC मान्यता पर भी सवाल इसके साथ ही एजेंसीज ने UGC और NAAC मान्यता को लेकर ग्रुप द्वारा किए गए दावों में भी प्राथमिक स्तर पर कुछ गड़बड़ियाँ पाई हैं। इस पहलू पर संबंधित अधिकारियों से अलग से पड़ताल की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि आगे आने वाली जानकारियों के आधार पर ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 18, 2025 04:33:50
Kanpur, Uttar Pradesh:अरौल थाना क्षेत्र में हादसा _dil_्ली से बिहार जा रही डबल डेकर स्लीपर बस कानपुर के आरौल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अचानक एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि बस तेज रफ्तार में डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई। कुछ ही सेकंड में बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। टूटे शीशों, बिखरे सामान और घायल यात्रियों की चीखों के बीच रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक चुका था। भीषण दुर्घटना में एक मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी मिले। घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती कई यात्री सीटों में फंसे थे जिन्हें तोड़कर निकाला गया। यात्रियों ने बताया कि हादसे के ठीक पहले चालक को झपकी आती महसूस हुई थी। हादसे के बाद चालक और क्लीनर मौके से भाग निकले। पुलिस ने बस को हटवाकर जांच शुरू कर दी है。
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 18, 2025 04:33:36
Satna, Madhya Pradesh:सतना। सिटी कोतवाली इलाके के अमरपाटन मोड़ तिराहे पर स्थित शराब दुकान में तोड़फोड़ करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 30 अक्टूबर की देर रात की है। टीआई रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि आरोपी फ्री में शराब की मांग कर रहे थे। मना करने पर सेल्समैन के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ किए। शराब दुकान के मैनेजर सूरज कुमार निवासी औरंगाबाद बिहार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को चिन्हित किया गया। पकड़े गए आरोपियों में दीपक शुक्ला पिता परशुराम शुक्ला 32 वर्ष, अजय जायसवाल पिता सुरेश जायसवाल 21 वर्ष, अमित सोनी पिता रमेश सोनी 27 वर्ष एवं सतीश दाहिया पिता रमेश दाहिया 20 वर्ष सभी निवासी क्रिस्तकुला चौराहा सतना शामिल है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 18, 2025 04:33:22
Saiki, Bihar:स्लग/सट्टा जुआ। सारंगढ police की जुआ /सट्टा पर बड़ी कार्यवाही* 2 प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही。 एंकर/थाना सारंगढ़ पुलिस के द्वारा जुआ खिलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, जिसमे संदीप गुप्ता वार्ड क्रमांक 02 सांरगढ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के कब्जे से दो नग मोबाईल केलकुलेटर एवं तीन कॉपी जिसमें सट्टा पट्टी खेलने का विवरण लिखा हुआ एवं नगदी रकम 4800/रू को जप्त कर कब्जा में लिया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया。 वहीं दूसरे प्रकरण ग्राम हरदी में रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर पुलिस की टीम के मौके पर जाकर रेड कार्यावाही किया गया रेड कार्यावाही के दौरान 06 आरोपी को धर दबोचा। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जुआ खेलते पकडे़ जाने पर आरोपीगण के कब्जे से 8560 रू0 एवं 52 पत्ती ताश को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की गई।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 18, 2025 04:33:08
Jhabua, Madhya Pradesh:विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 193 झाबुआ में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के दौरान बीएलओ की लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासनिक सख्ती बढ़ गई है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्य को लेकर एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भास्कर गाचले ने स्वयं मैदान में उतरकर विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई बीएलओ द्वारा गणना पत्रक जमा न करना और EFS Digitization Work में शून्य प्रगति दिखने पर वे नाराज नजर आए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक यह विशेष पुनरीक्षण अभियान पूरे क्षेत्र में चल रहा है, जिसमें बीएलओ को मतदाताओं को गणना पत्रक देना, प्राप्त करना और उसे समय पर अपलोड करना अनिवार्य है। लेकिन 17 नवंबर तक 11 बीएलओ द्वारा एक भी पत्रक अपलोड नहीं हुआ, जिससे उनकी रिपोर्ट 0 दर्ज हुई। इन बीएलओ को जारी हुए कारण-बताओ नोटिस देवीसिंह (25 नवापाड़ा), अनसिंह भाबोर (133 खेड़ी), दिलीपसिंह भाटी (356 चुलिया), छगन (138 काकरादरा खुर्द), मानसिंह भयड़िया (308 धामनी कटारा), वीरसिंह देवल (313 परतली), दिलीपसिंह सिसोदिया (344 पारबयडी), कुंवरसिंह भाबोर (315 डिग्गी), रमेश बामनिया (187 बावड़ी माफी), वेलसिंह गुंडिया (160 चोरा), बालूसिंह बघेल (354 कोल्पाबयडा) शामिल है। सभी को मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3(1) के तहत नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया गया है। निर्धारित समय में स्पष्टीकरण न देने पर एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। एसडीएम का मैदानी निरीक्षण—SIR प्रक्रिया को लेकर सख्ती एसडीएम भास्कर गाचले ने सलेरा, दोतड़, नाद, पड़लवा सहित अन्य इलाकों में जाकर पुनरीकरण कार्य की वास्तविक स्थिति देखी। कुछ स्थानों पर कार्य संतोषजनक मिला, जबकि कई जगह बीएलओ की प्रगति बेहद धीमी पाई गई। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने निर्देश दिए— “गहन पुनरीक्षण कार्य चुनाव प्रक्रिया की नींव है। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Nov 18, 2025 04:32:52
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकार -शहडोल के जुगवारी गांव से एक मामला सामने आया है, जहाँ धान का सर्वे करने गई महिला पटवारी पर किसान द्वारा कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किए जाने की शिकायत दर्ज हुई है। पटवारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी किसान को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि किसी तरह का कोई हमला नहीं हुआ। उनका आरोप है कि पटवारी ने सोयाबीन फसल का मुआवजा कम बनाया और धान की गिरदावली नहीं की, इसी बात को लेकर सभी नाराज थे। जुगवारी ग्राम पंचायत में धान का सर्वे करने गई महिला पटवारी करुणा पाण्डेय ने कोतवाली में शिकायत की कि सर्वे के दौरान किसान ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की। शिकायात मिलते ही पुलिस ने आरोपी किसान को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि किसी तरह का हमला नहीं हुआ। उनके अनुसार पटवारी ने सोयाबीन फसल से हुए नुकसान का मुआवजा सही तरीके से तैयार नहीं किया और धान की फसल की गिरदावली भी नहीं की गई। किसानों का आरोप है कि मुआवजा बांटने में भेदभाव किया गया, इसी वजह से विवाद हुआ। आरोपी किसान के भाई ने भी आरोप लगाया कि पटवारी लंबे समय से ग्रामीणों के जमीनी काम नहीं कर रही थीं। कई बार 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की गई, लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ। कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पटवारी ने जानबूझकर पूरा वीडियो बनवाया और उकसाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने की कोशिश की, ताकि उनपर दबाव बनाया जा सके। उधर पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 18, 2025 04:32:23
Jammu, :सांबा बॉर्डर पर SOG की कार्रवाई तेज, संदिग्ध इलाकों में बड़ा कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन जारी, सांबा पुलिस की एंटी-टेरर यूनिट स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) को और अधिक तेज कर दिया है। पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किसी भी घुसपैठ या आतंकी गतिविधि की कोशिश को नाकाम करने के लिए यह अभियान लगातार जारी है。 सूत्रों के अनुसार, SOG की टीमें सीमावर्ती गांवों और दुर्गम इलाकों में पहले पूरी घेराबंदी करती हैं, फिर अलग-थलग पड़े घरों में प्रवेश कर तलाशी अभियान चलाती हैं। तलाशी के दौरान घरों में मौजूद सामान की बारीकी से जांच की जा रही है。 अभियान का नेतृत्व DySP ऑपरेशंस कर रहे हैं। टीमें इलाके में रहने वाले लोगों के बारे में विस्तृत सत्यापन (वेरिफिकेशन) कर रही हैं और व्यक्तियों की पहचान से जुड़े दस्तावेज़, जिनमें राष्ट्रीय पहचान पत्र शामिल हैं, को भी नोट किया जा रहा है।
0
comment0
Report

VAVishnupriya Arora
Nov 18, 2025 04:31:58
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 18, 2025 04:31:51
Morena, Madhya Pradesh:मुरेना में जय तोमर हत्या कांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सिहोनिया कस्बे में जुलुश निकाला। दरअसल सिहोनिया थाने में मोहनपुरा निवासी जय तोमर की सात दिन पहले पूर्व सरपंच और उनके साथियों द्वारा लाठियों से बेरहमी से पीटा गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी इस हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सिहोनिया कस्बे में उनका जुलूस निकाला, आज सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।इस मामले में पूर्व में एक आरोपी पप्पू तोमर को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी हे,इस हत्या कांड के मुख्य आरोपी रामकरण सिंह तोमर पूर्व सरपंच द्वारा कब्जा की गई चरनोई की 100 बीघा से अधिक जमीन और मकान पर दो दिन पहले बुल्डोजर कार्यवाही की गई थी
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 18, 2025 04:31:37
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम से बड़ी खबर सामने आयी हैँ रतलाम जिले में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार हैं। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार कालूखेड़ा थाना के मावता चौकी पदस्थ एएसआई मनीष शर्मा अपने 20 वर्षीय बेटे के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाया, और इसके बाद एएसआई मनीष शर्मा ने पेट्रोल कम भरने की बात कहते हुए रसीद मांग ली। इसी बात को लेकर पेट्रोल पंप संचालक विवेक पोरवाल और उसके साथियों ने एएसआई मनीष शर्मा और उनके बेटे पर हमला कर दिया। दोनों की जमकर पिटाई की। घटना के बाद जब एएसआई ढोढर पुलिस चौकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, तब पता चला कि एएसआई मनीष शर्मा थाना कालूखेड़ा मे पदस्थ हैँ और पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी पर गैरहाज़िर चल रहे थे। पुलिस ने जानकारी लेकर आरोपियों पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अब तक 5 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज, जिनमें से 3 गिरफ्तार—और 2 फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।गिरफ्तार आरोपियो का 1 दिन का रिमांड भी लिया गया हैँ बतादे की बीते 35 दिन मे रतलाम मे पूलिस की दुसरी बार पिटायी का मामला सामने आया हैँ, इससे पहले रतलाम जिला अस्पताल मे ड्यूटी पर तैनात 2 पूलिस जवानो को एक व्यक्ति ने भीड़ के सामने बुरी तरह पिटा था, हालाकी इस बार ताज़ा मामले मे पुलिसजवानो की पिटाई के मामले से लोगो मे हैरानी हैँ की आम जनता की सुरक्षा कैसे होंगी?
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 18, 2025 04:31:17
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के बिस्टुपुर के एक्सएलआरआई के फुटबॉल ग्राउंड में ऑन्सेंबल वलहल्ला के 26वें संस्करण का समापन बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान के शानदार लाइव कॉन्सर्ट के साथ हुआ। तीन दिवसीय इस भव्य फेस्ट का अंतिम दिन ऊर्जा, उमंग और संगीत के जादू से सराबोर रहा। यह कार्यक्रम न सिर्फ एक्सएलआरआई के इतिहास में बल्कि जमशेदपुर के लिए भी एक यादगार संध्या बनकर उभरा। सुनिधि चौहान ने मंच पर आते ही अपने सुपरहिट गीत ‘धूम मचा ले’ से समां बांध दिया। इसके बाद उन्होंने क्रेजी किया रे, ये जो हल्का हल्का सुरूर है, सजना जी वारी वारी, अल्लाह दुआ है, बेताबी बेताबी छाई है, और सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई जैसे लोकप्रिय गीतों से पूरे माहौल को रोमांचित कर दिया। उनकी ऊर्जावान आवाज और लाजवाब स्टेज प्रेज़ेंस ने दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। शहर और बाहर से आए लगभग 10,000 से अधिक दर्शकों की भारी भीड़ के बावजूद कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ काबिल-ए-तारीफ रहीं। सुरक्षा, प्रवेश, भीड़ प्रबंधन और सभी तकनीकी प्रबंध इतने सुव्यवस्थित थे कि लोग निश्चिंत होकर बेहतरीन संगीत का आनंद उठा सके। भीड़ में एक्सएलआरआई के छात्रों के साथ देशभर के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों के प्रतिभागी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल रहे। कॉन्सर्ट के दौरान कई बार सुनिधि चौहान ने दर्शकों को अपने साथ गुनगुनाने के लिए प्रेरित किया और पूरा मैदान उनकी आवाज़ के साथ गूंज उठा। उनकी हर प्रस्तुति पर दर्शकों की उत्साहित तालियों और हूटिंग ने वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा भर दी। इससे पहले तीन दिनों तक चले वलहल्ला में देशभर के बी-स्कूलों से आए छात्रों ने करीब 60 प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, संगीत, नृत्य, प्रबंधन से जुड़े मुकाबले-हर मंच पर छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली। समापन की यह संध्या एक्सएलआरआई के लिए गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय रही, जिसने न सिर्फ प्रतिभा को मंच दिया बल्कि जमशेदपुर को एक ऐसा संगीतमय अनुभव दिया जिसे लोग वर्षों तक याद रखेंगे।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Nov 18, 2025 04:30:56
Nawada, Bihar: घटना नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र की है जहां शनिवार से लापता एक 9 वर्षीय बच्चे का शव हिसुआ डीह स्थित डांगरा नहर से बरामद किया गया। परिजनों ने बच्चों की हत्या का आरोप उसके शिक्षक पर लगाया है। इस घटना की जानकारी मिलते से ही थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने शिक्षक को हिरासत में लिया। शव मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। लगभग 1 घंटे चले इस जाम को पुलिस ने समझा बुझाकर खुलवाया। परिजनों के अनुसार बच्चा शनिवार को पढ़ने के लिए गया था और शिक्षक ने बच्चे पर 600 रु चुराने का आरोप लगाकर परिजनों के सामने ही बच्चे की पिटाई कर दी थी। जब परिजन बच्चे को अपने साथ घर ले जाना चाह रहे थे तो शिक्षक ने ले जाने से मना कर दिया। और जब बच्चा शाम तक घर नहीं पहुंचा तो काफी खोजबीन की गई। बाद में बच्चे का शव नहर में मिला। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने ही बच्चे की हत्या की है। मृतक के पिता मिथुन कुमार ने बताया कि मेरे पुत्र प्रिंस कुमार की हत्या शिक्षकों ने ही मिलकर की है। वहीं थाना प्रभारी मृत्यंजय कुमार ने बताया की हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चला है आगे की पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top