Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
ऑपरेशन ट्रैकडाउन: हरियाणा के करنال समेत 11वें दिन 96 अपराधी गिरफ्तार, 3172 जेल भेजे गए
VRVIJAY RANA
Nov 17, 2025 02:46:37
Chandigarh, Chandigarh
चंडीगढ़ 17 नवंबर। हरियाणा को सुरक्षित बनाने और संगठित अपराधों के सिंडिकेट को ध्वस्त करने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए चलाए जा रहे विशेष राज्यव्यापी अभियान "ऑपरेशन ट्रैकडाउन" ने एक अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। 05 नवंबर से शुरू हुआ यह सघन अभियान अपने 11वें दिन में पहुँच चुका है, और प्रदेश में कानून का शिकंजा कसते हुए अपराधियों के मन में खौफ पैदा कर रहा है। इस ऑपरेशन के 11वें दिन विभिन्न अपराधों में शामिल 96 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस ऐतिहासिक कार्रवाई के साथ, ऑपरेशन ट्रैकडाउन ने अब तक कुल 3172 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा दिया है। इन गिरफ्तारियों में संगीन और गंभीर अपराधों में शामिल 610 अभियुक्त शामिल हैं, जबकि अन्य मुकदमों में गिरफ्तार अपराधियों की कुल संख्या 2562 हो गई है। विस्तृत जानकारी देते हुए आइजी राकेश आर्य ने बताया कि 15 नवंबर को हत्या के 7 मामलों में 8 गिरफ्तारियां, हत्या के प्रयास के 23 मामलों में 29 गिरफ्तारियां और आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार) के 22 मामलों में 27 अपराधियों को काबू किया गया, जिससे कुल 54 गंभीर मामलों में 67 अपराधी जेल भेजे गए। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए 15 नवंबर को 19 अभियुक्तों की हिस्ट्री शीट खोली गई है, और अब तक कुल 150 अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली जा चुकी है। यह आंकड़ा हरियाणा पुलिस के अपराध उन्मूलन के प्रति समर्पण को स्पष्ट रूप से दर्शाता है और यह ऑपरेशन सही मायने में हरियाणा को अपराध मुक्त_state बनाने की दिशा में अद्भुत परिणाम दे रहा है। ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ में करनाल पुलिस ने छीना-झपटी और फायरिंग के 4 शातिर अपराधियों को दबोचा। हरियाणा पुलिस महानिदेशक के निर्देशों पर state भर में संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन ट्रैकडाउन' के तहत करनाल पुलिस को आज दो महत्वपूर्ण सफलताएं मिली हैं। करनाल पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और सक्रियता दिखाते हुए छीना-झपटी और फायरिंग जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले कुल चार वांछित और कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जिले में कानून का राज और मजबूत किया है। इस कड़ी में, पहली कार्रवाई लूटपाट और छीना-झपटी के एक मामले से जुड़ी है। दिनांक 13 नवंबर 2025 को नहर की पटरी पर गांव कलरी नन्हेड़ा की ओर जा रहे शिकायतकर्ता कमलजीत के साथ आरोपी और उसके साथियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, जिसके संबंध में थाना इंद्री में मुकदमा नंबर 650 दर्ज किया गया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए, इंद्री थाना प्रबंधक निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुमित कुमार की टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी योगेश पुत्र दान सिंह निवासी नौरथा, इंद्री, करनाल को सफलतापूर्वक काबू कर लिया। जानकारी देते हुए बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ सिर्फ यह लूट का मामला ही नहीं, बल्कि विभिन्न संगीन धाराओं के तहत eight अन्य मामले पहले से ही इंद्री पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं, जिनमें चोरी और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं। गहन पूछताछ के बाद, आरोपी योगेश को आज माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है। दूसरी बड़ी सफलता करनाल पुलिस को सीएनजी पेट्रो ल पंप पर फायरिंग के मामले में मिली है। पुलिस अधीक्षक करनाल के मार्गदर्शन और 'ऑपरेशन ट्रैकडाउन' के तहत निरंतर निगरानी के परिणामस्वरूप, थाना घरौंडा की टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों ने दिनांक 13 अक्टूबर 2025 की रात को सीएनजी पेट्रो ल पंप, घरौंडा के कर्मचारी के साथ मामूली कहासुनी होने पर अंधाधुंध फायर कर दहशत फैलाई थी और मौके से फरार हो गए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जितेंद्र पुत्र सतपाल (पानीपत), सचिन उर्फ रिकी पुत्र हरीश भारद्वाज (शिवाह, पानीपत) और दीपक पुत्र कर्मवीर (जाटल, पानीपत) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना घरौंडा में मुकदमा नंबर 624 की धाराओं (109(1) बीएनएस व आर्म्स एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया गया था। जानकारी दी गई है कि इन आरोपियों को गहनता से पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया था। मुख्य आरोपी जितेंद्र के खिलाफ भी पहले से ही हत्या के प्रयास, दंगा और धोखाधड़ी समेत चार अन्य संगीन मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद, तीनों आरोपियों को पुनः माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया और उन्हें जिला जेल भेजा गया है। करनाल पुलिस का कहना है कि 'ऑपरेशन ट्रैकडाउन' के तहत यह कार्रवाई अपराधियों को स्पष्ट संदेश देती है कि हरियाणा में अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
146
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
STSharad Tak
Nov 17, 2025 04:17:49
Sirohi, Rajasthan:सिरोही के पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्द मौसम ने अपनी रंगत बिखेरते हुए जन जीवन पर असर दिखाना शुरू कर दिया है। न्यूनतम तापमान गिरकर करीब 0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसके चलते बीती शाम से ही कड़ाके की ठंड का असर महसूस होने लगा। स्थानीय लोग जगह-जगह अलाव जलाकर गर्माहट लेने को मजबूर दिखे, वहीं कारों के शीशों पर बर्फ की पतली परत जमने के नज़ारे भी सामने आए। ठंडी हवाओं के बीच रात और दिन दोनों समय कंपकपी और धूजणी ने लोगों को परेशान किया। सर्दी के बढ़ते प्रकोप से जन जीवन प्रभावित हो रहा है। इस बीच, पर्यटकों ने माउंट आबू में शुरू हुई शुरुआती सर्दी का भरपूर आनंद लिया और ठंडे मौसम का अनुभव किया।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 17, 2025 04:17:36
Noida, Uttar Pradesh:ज़ी न्यूज़ आमिर के घर पहुँचा, जहाँ आमिर के बड़े भाई की पत्नी कुलसुम जान ने कहा कि "उमर और आमिर को 10-11 की रात को दिल्ली में हुए विस्फोट के समय गिरफ्तार किया गया था। फिर हम उनसे मिलने पंपोर पुलिस स्टेशन गए, जहाँ हमें केवल उमर से मिलने की अनुमति दी गई और दो दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन शुक्रवार को एनआईए की टीम हमारे घर आई और उमर को शनिवार सुबह श्रीनगर एनआईए कार्यालय आने को कहा। तब से हमें उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है और आमिर के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उन्हें जेकेपी ले गई थी।", "एनआईए कल सियाद जम्मू और कश्मीर के पम्पोर के संबूरा निवासी आमिर राशिद अली को 16 नवंबर, 2025 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। उन पर सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर उन नबी के साथ साजिश रचने का आरोप है, जिनकी पहचान एनआईए ने नवंबर में मारे गए आत्मघाती हमलावर के रूप में की है। 10, 2025 को हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी।", "अली ने कथित तौर पर हमले में वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के रूप में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार खरीदने में मदद की थी।"
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 17, 2025 04:17:19
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर। आयुर्वेदिक उपचारों के बढ़ते चलन के बीच अब लोग स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग हो रहे हैं। शहर में गांधी पार्क के पास सुबह से ही लोगों की भीड़ एक विशेष जूस के लिए उमड़ पड़ती है। यह जूस 25 से अधिक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार किया जाता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित हो रहा है। शहर के गांधी पार्क के पास बीते 15 वर्षों से राम नाम के व्यक्ति आयुर्वेदिक जूस की दुकान चला रहे हैं। उनके अनुसार यह जूस चिरायता, अर्जुन की छाल, जामुन, बेलपत्र, अमरूद के पत्ते, मोरिंगा, नीम गिलोय, मेथी, पालक, एलोवेरा, आंवला, करेला, लौकी, अश्वगंधा सहित 25 प्राकृतिक सामग्रियों से तैयार किया जाता है। इसकी कीमत 10 से 20 रुपए प्रति गिलास रखी गई है और हर रोज करीब 400 से 500 लोग यहां स्वास्थ्यवर्धक जूस पीने पहुंचते हैं। आयुर्वेदिक डॉ. सुशांत शर्मा बताते हैं कि यह जूस शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ-साथ पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। यह बीपी, शुगर, थायराइड जैसी बीमारियों से बचाव में सहायक है और नियमित सेवन से चेहरे पर प्राकृतिक चमक बनी रहती है। वहीं जूस पीने आए अनुराग शर्मा का कहना है कि वे पांच साल से बीपी और शुगर से परेशान थे, लेकिन छह महीने से यह जूस पीने के बाद दोनों रोग नॉर्मल हो गए हैं। स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता के बीच यह देसी जूस धौलपुर में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परंपरा को नई पहचान दे रहा है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 17, 2025 04:17:06
Kota, Rajasthan:कोटा मौसम में बदलाव के साथ ही डेंगू सहित अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है, चिकित्सा विभाग की करीब 700 टीमें शहर सहित ग्रामीण अंचल के इलाकों के डोर टू डोर सर्वे कर लार्वा एक्टिविटी करने में जुटी हुई हैं, कोचिंगनगरी में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 190 के पार पहुंच चुका है, डेंगू का सबसे ज्यादा खतरा कोटा शहर में देखा जा रहा है, शहर के अलग-अलग इलाकों में अब तक 150 डेंगू पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं, जबकि ग्रामीण अंचल के इलाकों में 40 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, करीब साढ़े लाख घरों का सर्वे का लार्वा एक्टिविटीज करने का दावा किया जा रहा है लेकिन डेंगू के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है, डॉ. नरेंद्र नागर, सीएमएचओ
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 17, 2025 04:05:17
Rewari, Haryana:पति-पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी, एक चिता पर अंतिम संस्कार.... रेवाड़ी में दंपती ने एक फंदे पर फांसी लगाई थी; बच्चा न होने से परेशान थे.... यह घटना दो लोगों के बीच प्रेम विवाह और उनके दुखों की कहानी बताती है। उन्होंने शनिवार रात को किराये के कमरे में खुद को खो दिया था और उनके द्वारा छोड़ा गया एक सुसाइड नोट सामने आया जिसमें कहा गया कि शव माता-पिता को सौंप दिये जाएं और एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया जाए। परिवार के अनुसार दंपति ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी और बच्चा न होने के कारण वे परेशान थे। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के सागर जिले के बरपानी गाव के राजकुमार (26) और उसकी पत्नी हाली (22) के रूप में की गई है। राजकुमार गुरुग्राम के बिनौला में एक कंपनी में काम करते थे और वे धारूहेड़ा में रहते थे। दोस्त और परिवारजनों के अनुसार घटना शनिवार सुबह की है जब दोनों अपने कमरे में थे और बाद में उसी फंदे पर लटक कर मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। राजकुमार के भाई महेंद्र ने कहा कि राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी जिसमें लिखा था कि भाइयों सभी को आखिरी गुड नाइट। धारूहेड़ा थाने के एसएचओ कश्मीर ने बताया कि मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा गया है जिसमें लिखा है कि वे मर्जी से यह कदम उठ रहे हैं और साथ ही लिखा है कि एक ही कफन में साथ लिटा देना और एक चिता पर अंतिम संस्कार करना चाहिए। हालांकि यह स्पष्ट था कि बच्चे न होने के कारण या अन्य किसी कारण से दुखी थे, दंपति ने इसे लेकर कोई और स्पष्ट कारण नहीं लिखा था।
61
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 17, 2025 04:04:58
Noida, Uttar Pradesh:नेशनल से ड्रैग करें कल एनआईए ने खुलासा किया कि आमिर राशिद को दिल्ली रेड फोर्ट विस्फोट के सिलसिले में डॉ. उमर के मुख्य मददगार के रूप में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। ज़ी न्यूज़ आमिर के घर पहुँचा, जहाँ आमिर के बड़े भाई की पत्नी कुलसुम जान ने कहा कि "उमर और आमिर को 10-11 की रात को दिल्ली में हुए विस्फोट के समय गिरफ्तार किया गया था। फिर हम उनसे मिलने पंपोर पुलिस स्टेशन गए, जहाँ हमें केवल उमर से मिलने की अनुमति दी गई और दो दिन बाद उन्हें रिहा कर दिया गया, लेकिन शुक्रवार को एनआईए की टीम हमारे घर आई और उमर को शनिवार सुबह श्रीनगर एनआईए कार्यालय आने को कहा। तब से हमें उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है और आमिर के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है क्योंकि उन्हें जेकेपी ले गई थी। एनआईए कल सियाद जम्मू और कश्मीर के पंपोर के संबूरा निवासी आमिर राशिद अली को 16 नवंबर, 2025 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। उन पर सहायक प्रोफेसर डॉ. उमर उन नबी के साथ साजिश रचने का आरोप है, जिनकी पहचान एनआईए ने नवंबर में मारे गए आत्मघाती हमलावर के रूप में की है। 10, 2025 को हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी। अली ने कथित तौर पर हमले में वाहन-जनित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के रूप में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार खरीदने में मदद की थी।
74
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 17, 2025 04:03:58
Chatra, Jharkhand:हड़ताल पर गए हाईवा वाहन मालिक संघ ने चार दिनों से हड़ताल जारी रखी है। यह हड़ताल एनटीपीसी प्लांट, राजधर सईडिंग, कटकमसांडी साईडिंग व टोरी रेलवे साईडिंग तक हर रोज लाखों टन कोयले के डिस्पैच को बाधित कर रही है। स्थानीय चुंदरू धाम परिसर में टंडवा और केरेडारी से जुड़े हाईवा वाहन मालिक संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बीते दिनों वाहनों पर किए गए जुर्माने की कार्रवाई व मुकदमे का विरोध जताया गया। संघ के सदस्यों ने कहा कि टंडवा CISF कैंप के समीप नो एंट्री स्थल पर पुलिस द्वारा रोज वाहन जब्त कर चालन किया जा रहा है, जबकि वाहनों पर जुर्माना लगाने के साथ मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है, जिससे वाहन मालिक परिवहन कार्यालय से लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं। सिमरिया पुलिस और SDओ के द्वारा भी हर रोज जुर्माना लगाकर वाहन जब्त करवा कर विस्थापित एवं प्रभावित परिवारों को परेशान किया जा रहा है। संघ के सरोज साहू ने कहा कि विस्थापित परिवारों ने एनटीपीसी और मगध अम्रपाली जैसी परियोजनाओं को खुलवाने के लिए भूमि-जल जंगल दिया, पर इसके बदले मिली मुआवजे की राशि से वे ट्रक-हाईवा जैसे वाहन खरीदकर रोजगार चला रहे थे, लेकिन टंडवा और सिमरिया पुलिस-प्रशासन द्वारा रोज़ की जा रही कार्रवाई से वे परेशान हैं। वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि टंडवा से सिमरिया तक चार दिनों में सैकड़ों वाहन जब्त, जुर्माने और मुकदमे दर्ज होने के कारण कई वाहन मालिक परेशां हैं और वे बिना सकारात्मक वार्ता के हड़ताल नहीं समाप्त करेंगे। उनके अनुसार हड़ताल से टंडवा एनटीपीसी समेत देश भर के कई प्लांटो में Koयला डिस्पैच बाधित हो रहा है।
22
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 17, 2025 04:03:40
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय के बलिया दियारा क्षेत्र गंगा में गंगा नदी के कटाव से लोग लगातार भयभीत हो रहे हैं। गंगा नदी का लगातार कटाव जारी है। आज सुबह शिवनगर गांव के समीप गंगा नदी में अचानक कटाव शुरू हो गया। इससे करीब 100 मीटर जमीन नदी में समा गई, जिससे ग्रामीणों के घरों से नदी की दूरी मात्र 10 से 5 मीटर रह गई है। लोग अपने घरों से आवश्यक सामान निकालकर पलायन करने लगे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पहले शिवनगर डीह के समीप भी कटाव हुआ था, जिसमें लगभग 50 मीटर कटाव निरोधी कार्य गंगा में विलीन हो गया था। पिछले साल शिवनगर से कुतलूपुर की ओर करीब 500 मीटर में 10 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कटाव निरोधी कार्य कराए गए थे।ये कार्य अगस्त महीने में आई बाढ़ में गंगा में समा गए थे, जिसके बाद से रुक-रुक कर कटाव जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस कटाव को नहीं रोका गया, तो आने वाले दिनों में गांव के सभी घर गंगा में विलीन हो जाएंगे। बुजुर्गों ने बताया कि अब उन्हें घरों के बचने की कोई उम्मीद नहीं है और सभी को विस्थापन का शिकार होना पड़ेगा। बताया जाता है कि गंगा की धारा भवानंदपुर के टिटहियां टोला और शिवनगर के बीच उत्तरायण रूप धारण कर लेने के कारण इस तरह का कटाव देखने को मिल रहा है। फिर से सुबह सुबह हुए कटाव से ग्रामीणों में एक बार फिर दहशत का माहौल है। शिवनगर के ग्रामीण रामानुज राय, उमाकांत झा, सच्चिदानंद पासवान, कमली भगत, दिलीप पोद्दार, श्रीराम राय, कार्तिक साह और गोरेलाल साह ने स्थिति को गंभीर बताया और तत्काल मरम्मत की आवश्यकता पर जोर दिया।
107
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 17, 2025 04:03:00
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - जिला जेल के दो प्रहरी निलंबित । प्रहरी नारेंद्र परस्ते ओर त्रिलोकमणि शुक्ला निलंबित । जेल मुख्यालय भोपाल के आदेश पर कार्यवाही । केंद्रीय जेल जबलपुर की कार्यवाही । जेल में सामग्रियां पहुंचाने वाले ठेकेदारों से लेनदेन के मामले पर कार्यवाही । डिजिटल लेनदेन के मामले सामने आने पर कार्यवाही । शिकायतकर्ता की शिकायत प्रमाणित पाए जाने पर कार्यवाही । 31 अक्टूबर 2015 को की गई शिकायत पर कार्यवाही । जिला जेल की गतिविधियों पर उठ रहे सवाल । 1 माह पूर्व जेल में निरुद्ध बंदी की अजित पटेल की मौत पर भी खड़े हुए थे जेल प्रबंघन पर सवाल । मामले पर प्रतिक्रिया देने से बच रहा जिला जेल प्रबंघन ।
68
comment0
Report
Advertisement
Back to top