Back
Nhã-44 par ek saal mein CCTV se yaataayaat niyamon mein bada sudhar
VRVIJAY RANA
Jan 30, 2026 02:45:18
Chandigarh, Chandigarh
- * एक वर्ष में सख्त प्रवर्तन, यातायात अनुशासन में बड़ा सुधार*
- *तकनीक आधारित यातायात निगरानी से बदली सड़क संस्कृति, एनएच-44 पर एक साल में उल्लेखनीय उपलब्धि*
- *चालकों में गिरावट, जागरूकता में बढ़ोतरी: एनएच-44 पर सीसीटीवी परियोजना की सफलता*
*चंडीगढ़, 29 जनवरी।* राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हरियाणा पुलिस द्वारा लागू की गई सीसीटीवी एवं एएनपीआर परियोजना ने एक वर्ष के भीतर यातायात अनुशासन, सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन से जहां यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त नियंत्रण स्थापित हुआ है, वहीं आमजन में नियमों के प्रति जागरूकता में भी स्पष्ट सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।
*एक वर्ष में रिकॉर्ड ऑनलाइन चालान, सख्त प्रवर्तन का असर*
पुलिस महानिदेशक अजय सिंघल ने बताया कि वर्ष-2025 के दौरान एनएच-44 पर एएनपीआर कैमरों के माध्यम से कुल 4,84,617 ऑनलाइन चालान जारी किए गए। वर्ष 2025 में ओवर-स्पीडिंग के कुल 6,64,054 चालान तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग पर 12,126 चालान किए गए, जबकि वर्ष-2024 में यह संख्या 6,733 थी। इन sख्त कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप यातायात नियमों के उल्लंघन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है और लोगों में नियमों के पालन की प्रवृत्ति बढ़ी है।
*यातायात नियमों के प्रति बढ़ती जागरूकता का स्पष्ट संकेत*
उन्होंने बताया कि परियोजना के प्रारंभिक चरण में वर्ष 2025 के फरवरी और मार्च माह के दौरान लगभग 50,000 ऑनलाइन चालान प्रति माह किए जा रहे थे, जबकि निरंतर सख्त प्रवर्तन, तकनीक आधारित निगरानी और व्यापक जन-जागरूकता अभियानों के सकारात्मक परिणामस्वरूप वर्तमान में यह संख्या घटकर औसतन 30,000 चालान प्रति माह रह गई है। प्रति माह लगभग 20,000 चालानों की यह कमी इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आमजन अब यातायात नियमों को गंभीरता से ले रहा है और स्वेच्छा से उनका पालन कर रहा है, जो इस परियोजना की प्रभावशीलता को दर्शाता है।
*अपराध नियंत्रण में भी परियोजना की प्रभावी भूमिका*
इतना ही नहीं, इस परियोजना ने अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्रीय नियंत्रण कक्ष की सहायता से चोरी, डकैती एवं झपटमारी के 38 मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा किया गया है। इसके अलावा 50 संदिग्ध एवं अपराध में लिप्त वाहनों के अलर्ट संबंधित जिलों को भेजे गए, जिनमें से 5 वाहनों को समय रहते पकड़ लिया गया, जिससे अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगा है।
*परियोजना की शुरुआत और कैमरों की व्यापक तैनाती*
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक , ट्रैफिक एंड हाइवे हरदीप दून ने बताया कि यह परियोजना 25 जनवरी 2025 को करनाल स्थित केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से प्रारंभ की गई थी, जिसके तहत कुंडली बॉर्डर (सोनीपत) से लेकर शंभू बॉर्डर (अंबाला) तक एनएच-44 के प्रमुख एवं संवेदनशील बिंदुओं पर 72 एएनपीआर, 18 एविडेंस तथा 38 सर्विलांस कैमरों सहित कुल 128 अत्याधुनिक कैमरे स्थापित किए गए हैं। इन कैमरों को हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंट ट्रैफ Management प्रणाली से जोड़ा गया है।
*तकनीक और मानव संसाधन का सशक्त समन्वय*
इस परियोजना की सफलता के पीछे एआई आधारित उच्च सटीकता वाले कैमरे, मजबूत आईटी ढांचा तथा केंद्रीय नियंत्रण कक्ष, करनाल में 24×7 कार्यरत प्रशिक्षित पुलिस एवं तकनीकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो परियोजना को निरंतर सुचारू रूप से संचालित कर रही है।
*कैशलैस उपचार योजना से दुर्घटना पीड़ितों को बड़ी राहत*
डीजीपी ने बताया कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए लागू कैशलैस उपचार योजना के अंतर्गत अब तक 4,181 व्यक्तियों को 1.5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया गया है। ‘गोल्डन आवर’ में जीवन रक्षा की यह योजना हरियाणा पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अनुबंधित अस्पतालों के बेहतर समन्वय का सफल उदाहरण है।
*डीजीपी की आमजन से अपील*
आमजन से अपील करते हुए पुलिस महानिदेशक श्री अजय सिंघल ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने वाहन चालकों से निर्धारित गति सीमा का पालन करने, लेन ड्राइविंग का ध्यान रखने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने तथा हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस तकनीक के माध्यम से यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, लेकिन इन प्रयासों की वास्तविक सफलता तभी संभव है जब नागरिक स्वयं नियमों का पालन करें। थोड़ी सी सावधानी न केवल स्वयं के जीवन की रक्षा करती है, बल्कि दूसरों के जीवन को भी सुरक्षित बनाती है。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJan 30, 2026 04:05:280
Report
KYKaniram yadav
FollowJan 30, 2026 04:05:050
Report
MSMrinal Sinha
FollowJan 30, 2026 04:04:540
Report
SKSunny Kumar
FollowJan 30, 2026 04:04:370
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJan 30, 2026 04:03:31Sheopur, Madhya Pradesh:श्योपुर
सुबह से ही कोहरे की दस्तक, शहर से लेकर आसपास के क्षेत्रों में कोहरे की चादर, सड़को पर वाहनों की रफ्तार हुई कम, विजिबिलिटी कम लगभग 50 मीटर तक, ठंड भी बढ़ी
0
Report
DSDanvir Sahu
FollowJan 30, 2026 04:03:180
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJan 30, 2026 04:02:270
Report
SDShankar Dan
FollowJan 30, 2026 04:02:080
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJan 30, 2026 04:01:490
Report
MGManoj Goswami
FollowJan 30, 2026 04:01:090
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJan 30, 2026 04:00:150
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJan 30, 2026 03:49:030
Report
DGDeepak Goyal
FollowJan 30, 2026 03:48:510
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowJan 30, 2026 03:48:140
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJan 30, 2026 03:47:330
Report