Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
बजट तैयारियों के लिए प्री-मीटिंग में सबका सुझाव, खेलों पर खास जोर
VRVIJAY RANA
Jan 27, 2026 11:23:09
Chandigarh, Chandigarh
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बजट को लेकर एक प्री बजट बैठक बुलाई । जिसमें कैबिनेट मंत्री, विधायक और सांसद शामिल हुए ।बैठक के बाद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों से सुझाव लिए है सभी नेताओं से भी सुझाव लिए गए । ताकि जब बजट बनाया जाए तो हर वर्ग का ध्यान रखा जाए और हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई जाएं । इसके साथ ही खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि बजट में खेलों को लेकर खास प्रावधान किए जाएंगे । ताकि हरियाणा खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा मुहैया करवाई जा सके। हरियाणा सरकार खिलाड़ियों को ओलंपिक 2036 के लिए खास तौर पर तैयार कर रही है और इसके लिए सरकार खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा देना चाहती है आने वाले बजट में इसकी एक झलक दिखाई देगी। ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रेक्टिस करें और अच्छा प्रदर्शन करें। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को एक सुझाव दिया है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान का 150 किलोमीटर का इलाका एनसीआर में आता है । अगर एनसीआर के लिए एक अलग मंत्रालय बनाया जाए और इसका अलग बजट पास किया जाए तो एनसीआर की इलाके में बेहतर तरीके से विकास हो सकता है । इसके लिए तीनों प्रदेशों के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार से चर्चा करनी चाहिए। ‌ विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि इस बैठक में विपक्ष की विधायकों को भी बुलाया गया था। लेकिन वह नहीं आए जिससे विपक्ष कर रवैया दिखाई देता है इससे यह पता चलता कि वह प्रदेश के लिए कितने गंभीर हैं। 121- राजेश नागर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री --- गौरव गौतम, खेल राज्य मंत्री ----अरविंद शर्मा, सहकारिता मंत्री
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Jan 27, 2026 12:51:14
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jan 27, 2026 12:50:53
Morena, Madhya Pradesh:एंकर- ग्वालियर में एक ट्रैफिक ASI के द्वारा ई रिक्शा चालक के साथ गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जहां ट्रैफिक ASI ने डंडा मारकर ई रिक्शा चालक का हाथ तोड़ दिया है। ई रिक्शा चालक का कसूर इतना था कि उसकी गाड़ी की चाबी निकालने पर उसका विरोध कर रहा था। जिसकी शिकायत पीड़ित ई रिक्शा चालक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में की है वही पुलिस अधिकारी ने उसकी शिकायत पर ASI के द्वारा उसका इलाज करने की बात कही हैं। और मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। वीओ- दअरसल ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय जनसुनवाई में अपना टूटा हाथ और परिवार के साथ पहुंचा था ई रिक्शा चालक ने ट्रैफिक के ASI कमलेश श्रीवास पर हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित ई रिक्शा चालक विजय कुशवाहा ने बताया कि वहां तारागंज का रहने वाला है और ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। 25 जनवरी की दोपहर वह गांधी मार्किट से सवारी बैठाकर मामा का बाज़ार जा रहा था। तभी ट्रेफ़िक ASI कमलेश ने ई रिक्शा की चाभी निकाल ली। जब उसने विरोध कर कारण पूछा तो ASI कमलेश ने उसके हाथ पर डंडा मार दिया। जिससे उसकी उंगली और हाथ में फ्रेक्चर हो गया। डॉक्टरों ने उसे 2 महीने तक काम न करने की सलाह दी है। विजय ने कहा कि उसके पत्नी बच्चे ई रिक्शा के सहारे ही पलते हैं लेकिन अब वो लाचार हो गया ऐसे में ASI के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं। वही पुलिस अधिकारी ने पीड़ित को एएसआई द्वारा इलाज करने की बात कह कर मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है। बाइट- विजय कुशवाह -फरियादी बाइट- रोबिन जैन -CSP ग्वालियर
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 27, 2026 12:50:32
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा उपखंड क्षेत्र के पीठ संस्कृत कॉलेज में ABVP की ओर से विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर आज कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया गया। विद्यार्थियों ने कॉलेज गेट पर ताला लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही परीक्षा केंद्र पीठ कॉलेज में कराने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग रखी गई। ABVP के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप डामोर ने बताया कि संस्कृत पीठ कॉलेज 1999 से संचालित है, लेकिन कॉलेज में व्याख्याताओं के पद रिक्त होने के साथ मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है, जिसके चलते विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही हमेशा परीक्षा का सेंटर पीठ से करीब 50 किमी दूर खड़गड़ा स्थित एक संस्कृत निजी कॉलेज में आता रहा है; लेकिन उक्त सेंटर काफी दूर होने से विद्यार्थियों को परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में 270 छात्र-छात्रा हैं। वर्तमान में 2 फरवरी से 10 फरवरी तक विश्वविद्यालय परीक्षा आयोजित हो रही है; परीक्षा का समय Prabhat: 7.30 है। ऐसे सुबह-सुबह परीक्षा सेंटर तक पहुंचने के लिए सीधा कोई साधन भी नहीं है जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में विद्यार्थियों ने सरकार से परीक्षा सेंटर बदलकर पीठ संस्कृत कॉलेज में ही करने और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Jan 27, 2026 12:49:44
Jaipur, Rajasthan:कांग्रेस का पंचायती राज सशक्तिकरण सम्मेलन कल बिरला ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे होगा सम्मेलन. पंचायत-निकाय चुनाव की माइक्रो-लेवल तैयारी में जुटी कांग्रेस. मनरेगा संग्राम से पंचायत-निकाय चुनाव को जोड़ेगी कांग्रेस. कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पंचायती राज जनप्रतिनिधि एवं आगामी चुनावों की तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशी होंगे शामिल. पंचायती राज चुनावों को मनरेगा संग्राम से जोड़ने पर होगी चर्चा. प्रदेश प्रभारी रंधावा, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होंगे शामिल. सम्मेलन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. सम्मेलन में मनरेगा संग्राम से पंचायत-निकाय चुनाव को जोड़ने पर चर्चा होगी. कांग्रेस विचारधारा से जुड़े पंचायती राज जनप्रतिनिधि एवं आगामी चुनावों की तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशी सम्मेलन में शामिल होंगे.
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jan 27, 2026 12:49:20
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन कश्यप गणतंत्र दिवस के बाद पहली कैबिनेट बैठक आयोजित हुई है सबको गणतंत्र दिवस की बधाई वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में मुख्य मंत्री मोहन यादव जी होके आए है आज मंत्रिमंडल को अवगत कराया है मीडिया को तो पहले बताया जा चुका है फिर भी आपको बताना चाहूँगा विश्व आर्थिक मंच पर सबसे बड़ा दल भारत से गया है निवेश का मध्य प्रदेश के अंदर डेस्टिनेशन बनाने में सफल हुए हैं संध्या छाया सेवा भारती के माध्यम से लगभग 34 कमरे 56 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था की है... इस योजना की काफी लंबे समय से प्रस्तावित थी... कई सांस्कृतिक गतिविधि दिए महाकाल महोत्सव आयोजित हुआ आज खेलो एमपी यूथ गेम्स का मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उद्घाटन होंगा कई योजनाओं को स्वरूप देने की चर्चा हुई है पिछले साल में महीने में पचमढ़ी के अंदर पचमढ़ी नगर इसके बारे में निर्णय हुआ था उसमें बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर समस्या आई कुछ नदियां नाल हैं छूट गई थी वापस मिला दिया गया है विकसित क्षेत्र परिवर्तन किया गया है फिर से अनुमोदन किया गया है सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से पचमढ़ी के विकास का नए सिरे से करेंगे जिससे पचमढ़ी पर्यटन का हब बने टाइगर रिजर्व में टाइगर की जनसंख्या मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है उसको देखते हुए 9 टाइगर रिजर्व बफर जोन के अंदर भी कई घटनाएं आई है सुरक्षित करना है 390 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है जल संसाधन विभाग के दो बड़ी पूर्व परियोजना स्वीकृत दी गई है तवा परियोजना दाई तरफ बागरा शाखा लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से सुहागपुर और बाबई दो तहसील को लिफ्ट करके पानी दिया जाएगा पिपरिया शाखा सुहागपुर तहसील को पानी दिया जाएगा पहली परियोजना से 4200 हैकटेयर सिंचाई होगी... दूसरी परियोजना से 6000 हेक्टेयर सिंचाई की जाएगी नरसिंहपुर जिले में 71% सिंचाई का रखवा इसके योजना के माध्यम में 78 -81% बढ़ जाएगा मुख्यमंत्री की मंशा की खेती के रकबा है जहां पर जरूरत है वहा की जाए... 215 करोड़ से अधिक की परियोजना है... विभिन्न विभागों की 15 योजनाओं को निरंतरता स्वीकृति दी गई है... 5 साल पूरे होने पर क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गई है... मुख्यमंत्री कृषक फ़सल उपार्जन योजना 500 करोड़ केंद्र से भी अनुदान मिलता है उसकी मंजूरी दी गई है राजस्व विभाग में कार्यालय और भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विदेश आने-जाने का खर्च सरकार उठाती थी 2022 की योजना थी .. उसका नाम बदलकर निवेश योजना किया गया है पिछड़ा वर्ग के युवाओं को फायदा मिलेगा पहले जापान में युवाओं को भेजने का था .. अब किसी भी देश में जाना चाहते हैं उसे आने-जाने का खर्च राज्य शासन की जाएगी... इसमें 500 से 600 बच्चे हर साल जाएंगे इनमें 45 करोड़ का प्रावधान किया गया है...
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jan 27, 2026 12:48:56
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन कश्यप गणतंत्र दिवस के बाद पहली कैबिनेट बैठक आयोजित हुई है सबको गणतंत्र दिवस की बधाई वर्ल्ड इकोनामिक फोरम मेंमुख्य मंत्री मोहन यादव जी होके आए है आज मंत्रिमंडल को अवगत कराया है मीडिया को तो पहले बताया जा चुका है फिर भी आपको बताना चाहूँगा विश्व आर्थिक मंच पर सबसे बड़ा दल भारत से गया है निवेश का मध्य प्रदेश के अंदर डेस्टिनेशन बनाने में सफल हुए हैं संध्या छाया सेवा भारती के माध्यम से लगभग 34 कमरे 56 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था की है... इस योजना की काफी लंबे समय से प्रस्तावित थी... कई सांस्कृतिक गतिविधि दिए महाकाल महोत्सव आयोजित हुआ आज खेलो एमपी यूथ गेम्स का मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उद्घाटन होंगा कई योजनाओं को स्वरूप देने की चर्चा हुई है पिछले साल में महीने में पचमढ़ी के अंदर पचमढ़ी नगर इसके बारे में निर्णय हुआ था उसमें बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर समस्या आई कुछ नदियां नाल हैं छूट गई थी वापस मिला दिया गया है विकसित क्षेत्र परिवर्तन किया गया है फिर से अनुमोदन किया गया है सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से पचमढ़ी के विकास का नए सिरे से करेंगे जिससे पचमढ़ी पर्यटन का हब बने टाइगर रिजर्व में टाइगर की जनसंख्या मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है उसको देखते हुए 9 टाइगर रिजर्व बफर जोन के अंदर भी कई घटनाएं आई है सुरक्षित करना है 390 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है जल संसाधन विभाग के दो बड़ी पूर्व परियोजना स्वीकृत दी गई है तवा परियोजना दाई तरफ बागरा शाखा लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से सुहागपुर और बाबई दो तहसील को लिफ्ट करके पानी दिया जाएगा पिपरिया शाखा सुहागपुर तहसील को पानी दिया जाएगा पहली परियोजना से 4200 हैकटेयर सिंचाई होगी... दूसरी परियोजना से 6000 हेक्टेयर सिंचाई की जाएगी नरसिंहपुर जिले में 71% सिंचाई का रखवा इसके योजना के माध्यम में 78 -81% बढ़ जाएगा मुख्यमंत्री की मंशा की खेती के रकबा है जहां पर जरूरत है वहा की जाए... 215 करोड़ से अधिक की परियोजना है... विभिन्न विभागों की 15 योजनाओं को निरंतरता स्वीकृति दी गई है... 5 साल पूरे होने पर क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गई है... मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री कृषक फ़सल उपार्जन योजना 500 करोड़ केंद्र से भी अनुदान मिलता है उसकी मंजूरी दी गई है राजस्व विभाग में कार्यालय और भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विदेश आने-जाने का खर्च सरकार उठाती थी 2022 की योजना थी .. उसका नाम बदलकर निवेश योजना किया गया है पिछड़ा वर्ग के युवाओं को फायदा मिलेगा पहले जापान में युवाओं को भेजने का था .. अब किसी भी देश में जाना चाहते हैं उसे आने-जाने का खर्च राज्य शासन की जाएगी... इसमें 500 से 600 बच्चे हर साल जाएंगे इसमें 45 करोड़ का प्रावधान किया गया है... पीसी - सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन कश्यप
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jan 27, 2026 12:48:33
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में 71 साल की विधवा मुस्लिम महिला अपने छोटे बेटे की शिकायत लेकर पहुंची। मलका खान की बुजुर्ग महिला ने शिकायत की है कि उनके पति का निधन हो चुका है। उसके मकान में तीन किराएदार रहते हैं जिसके किराए से वह अपने घर का खर्च चलाती है। महिला का आरोप है कि उसका छोटा बेटा पप्पू खान उसके रुपए छीन लेता है और उसके साथ बेरहमी से मारपीट करता है। जब बचाओ करने बड़ा बेटा- बहू आते हैं तो छोटा बेटा पप्पू उनके साथ भी मारपीट करता है। इस घटना की बहोड़ापुर थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस वालों ने एनसीआर काटने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं थी जिसके चलते उसका बेटा लगातार प्रताड़ित कर रहा है। मारपीट की घटना CCTV में कैद हुई है, महिला ने पुलिस को CCTV भी दिए हैं। बुजुर्ग महिला की शिकायत सुनने के बाद IPS बेनीवाल ने थाना प्रभारी को इस मामले में जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 27, 2026 12:48:06
Noida, Uttar Pradesh:जिला भीलवाड़ालोकेशन –जहाजपुर रिपोर्टर -अंजनी कुमार पाराशर ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का विधायक मीणा ने किया उद्घाटन। जहाजपुर भारत सरकार के 15 वें वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत की गई ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का उद्घाटन उपजिला चिकित्सालय जहाजपुर परिसर में विधायक गोपीचंद जी मीणा द्वारा आज किया गया , लगभग 77 लाख रुपए से निर्मित इस ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट से आमजन को चिकित्सालय के अतिरिक्त अन्य निशुल्क जांचों का लाभ मिलेगा,साथ ही स्वास्थ्य गतिविधियां ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम सुगमता से संचालित होंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने की । इस दौरान निवर्तमान प्रधान कौशल किशोर शर्मा, नगर पालिका के पार्षदों के साथ साथ नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। विधायक गोपीचंद मीणा ने बताया कि आमजन की सेवा में राज्य政府 हमेशा तत्पर है और सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगी हुई है । इस लैब से आमजन को बहुत सी चिकित्सीय जांचों के लिए जहाजपुर के बाहर नहीं जाना पड़ेगा । इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया ।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 27, 2026 12:47:49
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर अपडेट रायपुर में पकड़े गए गांजा तस्करों का वीडियो आया सामने.. महासमुंद में तीन चेकपोस्ट तोड़कर फरार होते आ रहे नजर.. सिंगोड़ा, पटेवा और तुमगांव के चेकपोस्ट तोड़कर हुए था फरार तुमगांव चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मी को घायल करते हुए फरार होने का वीडियो आया सामने रायपुर रिंगरोड 03 आमसिवनी ब्रिज के नीचे डॉयल 112 गाड़ियां खड़ी करके दबोचा दोनों तस्कर मूलतः महाराष्ट्र के निवासी साढ़े 17 लाख रूपये कीमत का 35 किलोग्राम गांजा जब्त जब्त गांजा समेत 25 लाख का सामान जब्त तस्कर राकेश कुमार गुप्ता और अमित सिंह गिरफ्तार. 02 दिन की रिमांड लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस. महासमुंद और रायपुर पुलिस करेगी पूछताछ.. विधायसभा थाना में NDPS एक्ट की FIR दर्ज
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Jan 27, 2026 12:47:34
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर दिल्ली में कांग्रेस की हुई अहम बैठक.. बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- जिन राज्यों में संगठन सृजन अभियान चला वहां के प्रदेश अध्यक्ष और इंचार्ज सेक्रेटरी की बैठक हुई. आगे किस तरह से कार्य करना है इसके निर्देश दिए गए हैं.. सीडी कांड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान- लोअर कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला दिया, सेशन ने उसको निरस्त किया.. अब हम हाईकोर्ट जाएंगे.. UGC गाइडलाइन को लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शन पर कहा- ये लोग शुरू से विभाजन कारी लोग हैं. विभाजन करके सत्ता में आ गए.. हिन्दू –मुस्लमान करते करते अब अपने लोगों में ही बांटना शुरू कर दिए.. पहले दलित और आदिवासी को बाटा अब ओबीसी और अपरकास्ट को बांट रहे. ये लोग लड़ाते रहेंगे और लोग लड़ते रहेंगे.. धन खरीदी मामले मे पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान- बहुत सारे किसानों को टोकन नहीं मिला.. बहुत सारे किसानों को टोकन मिलने के बाद भी खलिहान में जाकर चेक किया जा रहा.. जितना टोकन मिला है, उतना धान नहीं खरीदा जा रहा.. मोदी की गारंटी का क्या हुआ.. अगर सत्ता संभाल नहीं पा रहे हो तो पद पर क्यों बने हो..कुर्सी है, जनाज़ा नहीं, अगर कुछ कर नहीं सकते तो उतर जाना चाहिए.. छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है. अगर किसान को DAP ,यूरिया नहीं मिला.. उसके बाद भी किसान ने उत्पादन किया..अगर कुछ नहीं कर सकते तो सत्ता छोड़ दो.. जनाज़ा थोड़ी ना है कुर्सी है.. आप जनता की सेवा के लिए चुने गए हैं..अगर किसानों का धान नहीं खरीदा जा पा रहा है.. तो आपको सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नही..
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Jan 27, 2026 12:47:09
Noida, Uttar Pradesh:आसींद–बदनोर में पेयजल बंद की चेतावनी, भुगतान नहीं तो পানি रुक जाएगा आसींद व बदनोर तहसील क्षेत्र में चम्बल परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रही पूगलिया कम्पनी द्वारा करीब दो वर्षों से भुगतान नहीं किए जाने से ठेकेदारों व वॉटर सप्लाई मैन में भारी आक्रोश है। भुगतान नहीं मिलने से परेशान ठेकेदारों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि आगामी तीन दिवस में भुगतान नहीं किया गया, तो क्षेत्र के समस्त गांवों की पेयजल आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। ठेकेदारों ने बताया कि आसींद व बदनोर क्षेत्र के सभी गांवों में ईएसआर पानी की टंकी, सीसी रोड रिपेयरिंग, पाइपलाइन बिछाने एवं पानी सप्लाई का कार्य लगभग दो वर्ष पूर्व पूरा कर लिया गया था, लेकिन पूगलिया कम्पनी द्वारा आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है। इससे ठेकेदारों एवं सप्लायरों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदारों کا कहना है कि इस संबंध में पूर्व में भी उपखण्ड अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत की जा चुकी है। इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। भुगतान की मांग को लेकर ठेकेदार एवं वॉटर सप्लाई मैन दिनांक 24 जनवरी 2026 से धरने पर बैठे हुए हैं, जिसकी खबरें मीडिया में भी प्रकाशित हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कम्पनी या प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। ठेकेदारوں نے स्पष्ट किया कि यदि 27 जनवरी 2026 से तीन दिन की अवधि में भुगतान नहीं हुआ, तो मजबूरन सभी गांवों की जल आपूर्ति बंद की जाएगी। इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की जिम्मेदारी पूगलिया कम्पनी एवं प्रशासन की होगी। फिलहाल क्षेत्रवासियों में पानी सप्लाई को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है और सभी की नजरें प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हुई हैं। बाइट पीड़ित राधाकिशन
0
comment0
Report
Jan 27, 2026 12:47:03
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वर्तमान नीतियों और प्रस्तावित व्यवस्थाओं के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी और क्षेत्रीय विधायक को सौंपा है। अपने दिए ज्ञापन में इटियाथोक के सरस शुक्ल ने कहा है,कि वे देश में शिक्षा, लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से जुड़े विषयों पर हमेशा सजग रहे हैं। यूजीसी की लागू या प्रस्तावित नीतियां उच्च शिक्षा तंत्र, शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं।इससे शिक्षा की गुणवत्ता,पारदर्शिता और समान अवसर को गंभीर क्षति पहुंचने की आशंका है।सरस चंद्र शुक्ल,सर्वेश शुक्ल,रविंद्र प्रताप उपाध्याय,सुरेंद्रनाथ मिश्र,कृपा शंकर शुक्ल,मुकुट बिहारी शुक्ल,माधव शुक्ल,राजेश तिवारी,नरेंद्र तिवारी,माधव शुक्ल,उमाशंकर शुक्ल, अजय शुक्ल,उमेश प्रताप मिश्र,रजनीश मिश्र,अजय शुक्ल,अरमान खान,पी.डी मिश्र,गंगाधर तिवारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top