Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
हरियाणा में वंदे मातरम् 150 वर्ष पर गरिमामय समूहगान का आयोजन
VRVIJAY RANA
Nov 05, 2025 14:31:47
Chandigarh, Chandigarh
प्रदेश में गरिमामय ढंग से हो कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़, 5 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 7 नवंबर 2025 को ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार पूरे भारत में 7 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे ‘वंदे मातरम्’ गीत का एक साथ समूह गान होना है। इस कार्यक्रम को हरियाणा में भी गरिमामय तरीके से मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री आज चंडीगढ़ सचिवालय से 7 नवंबर को होने वाले आयोजन को लेकर उच्च अधिकारियों व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रदेश के उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल, जिले, उप मंडल व ब्लॉक स्तर पर किया जाना है। कार्यक्रम में मंत्रिमंडल के सदस्य, लोकसभा, राज्यसभा सदस्य और विधायक बतौर मुख्य़ अतिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ-साथ सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, कालेजों व विश्वविद्यालयों में भी 7 नवंबर को वंदे मातरम गीत का आयोजन किया जाना है। इसके लिए शिक्षा निदेशालय सभी प्राचार्यों को कार्यक्रम की जानकारी तत्काल दे दें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सायंकाल में सभी महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी के माध्यम से वंदे मातरम गीत को सुनवाया जाए। बैठक में सूचना, जनसंपर्क, भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक श्री के मकरंद पांडुरंग ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 7 नवंबर 2025 से लेकर 7 नवंबर 2026 तक पूरे वर्ष भर कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम चार चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहला चरण 7 से 14 नवंबर 2025 तक होगा, जिसमें अंबाला में 7 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। दूसरा चरण 19 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक, तीसरा चरण 7 अगस्त से 15 अगस्त 2026 तक, इस चरण को हर घर तिरंगा कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा तथा चौथा और अंतिम चरण 1 से 7 नवंबर 2026 तक होगा। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि भारत सरकार ने vande mamtram@150.in एप जारी किया है। 7 नवंबर को सामूहिक गान के बाद कोई भी व्यक्ति वंदे मातरम गीत को अपनी शैली में गाकर इस एप पर भेज सकता है और श्रेष्ठ गायक को प्रमाण देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPankaj Kumar
Nov 05, 2025 16:32:05
Motihari, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल की खुली सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है। रक्सौल एवं नरकटिया विधानसभा एक्सपेंडिचर सेंसिटिव विधानसभा क्षेत्र में शामिल है। इसको लेकर चुनाव आयोग इस दोनों विधानसभा को अलग से मॉनिटरिंग कर रहा है ताकि असामाजिक तत्व सीमा पार से चुनाव में दखल न दे सकें। इसी सिलसिले में बुधवार को चुनाव अभिज़ॉर्बर एवं एसएसबी के डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम ने सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया। अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन जांच एवं बॉर्डर पेट्रोलिंग के बारे में जानकारी लिया। मीडिया से बात करते हुए एसएसबी के डीआईजी सुरेश सुव्रण्यम ने बताया की विधानसभा चुनाव को लेकर हम पूरी तरह अलर्ट है। हमारे जवान बॉर्डर पर दिन-रात गश्त कर रहे है। बॉर्डर क्षेत्र से आने जाने वालों की सख्त जांच की जा रही है। काउंटर पार्ट का भरपूर सहयोग मिल रहा है। नेपाल आर्म्ड फोर्स के साथ लगातार बैठक एवं पेट्रोलिंग किया जा रहा है। दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारी इंटेलिजेंस इनपुट शेयर कर करवाई कर रहे है। हाल के दिनों में काफी मात्रा में शराब, नारकोटिक्स एवं पैसे की जब्ती हमने किया है。
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 05, 2025 16:31:36
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद वासेपुर फरार गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चारों के पास से करीब 17 लाख रूपय भी पुलिस ने जप्त किया है। इसके साथ ही 70 अधिक जमीन की डीड के साथ ही हथियार भी इनके पास से बरामद हुआ है। गिरफ्तार चारो अपराधियों में से एक वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान का चचेरा भाई है। गिरफ्तार अपराधियों के तार टेरर फंडिंग से जुड़े होने की भी संभावना है।जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। यूएसडीटी के माध्यम से ये अपराधी पैसे का ट्रांसफर करते हैं। एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया। एसएसपी प्रभात कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रिंस खान गिरोह से जुड़े आठ अपराधियों को पिछली बार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार होने के बाद जो जानकारी मिली। उसके बाद 12 स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें से चार अपराधियों को प्रिंस गैंग से जुड़े होने के साक्ष्य मिले हैं। चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करते थे। वही 55 वर्षीय परवेज खान, 31 वर्षीय सैफ आलम उर्फ राशिद, 33 वर्षीय तौसीफ आलम उर्फ मुन्ना और 46 वर्षीय इम्तियाज अली उर्फ लाडले की गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से 17 लाख 34हजार 9 सौ की नकद राशि, एक पिस्टल, 47 गोली, जमीन के 70 डीड, विभिन्न बैंकों के 18 एटीएम कार्ड और 8 मोबाइल पुलिस ने जप्त किया है।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 16:26:28
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:बहराइच-थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत जयराम पुरवा गांव निवासी शिवपूजन पुत्र गोकुल उम्र 35 वर्ष कुडवा तिराहे से अपनी ट्रैक्टर ट्राली लेकर अपने गांव जयरामपुरवा आ रहे था ट्रैक्टर पर उनके साथ धर्मेंद्र पुत्र सिमरन उम्र 30 वर्ष वंदना पुत्री शिव पूजन उम्र 9 वर्ष फूलचंद पुत्र मोतीलाल उम्र 9वर्ष बैठे थे ट्रैक्टर चालक बुधवार शाम लगभग 5:00 बजे जैसे ही ट्रैक्टर लेकर नानपारा लखीमपुर हाईवे के सिंघानिया ढाबा के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही ट्रक से बचने के कारण अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया इस दुर्घटना में शिवपूजन व धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा गया है जबकि ट्रैक्टर पर बैठी वंदना को हल्की-फुल्की चोट आई है वही फूलचंद पूरी तरह सुरक्षित है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 05, 2025 16:26:23
Jaipur, Rajasthan:राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने जा रहा है। 7 नवम्बर को एसएमएस स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव श्री राजेश कुमार यादव ने स्टेडियम पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के अनुरूप इस आयोजन को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत और जनभागीदारी से परिपूर्ण बनाने के निर्देश दिए। राजेश कुमार यादव ने कहा कि यह अवसर राष्ट्र के प्रति सम्मान और एकता का प्रतीक बने, इसके लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों, विश्वविद्यालयों, तकनीकी व मेडिकल कॉलेजों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड और सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में आरएसी, पुलिस और स्कूलों के पांच बैंड, सुरक्षा प्रबंध, मंच व बैठक व्यवस्था, सजावट, और परिवहन की विस्तृत योजनाओं की समीक्षा की। विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था के निर्देश आरटीओ को दिए गए। साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को प्रदर्शनी, होर्डिंग्स और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निरीक्षण के दौरान शासन सचिव युवा मामले एवं खेल डॉ. नीरज के पवन, जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, नगर निगम हैरिटेज आयुक्त निधि पटेल और मुख्य कार्यकारी जिला परिषद प्रतिभा वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय समारोह में “एक स्थान, एक समय, एक गीत वंदे मातरम्” की थीम पर सामूहिक गायन होगा। 50 हजार तिरंगा झंडों का वितरण, पुलिस और आर्मी बैंड की देशभक्ति धुनें और महापुरुषों की जीवनगाथा पर आधारित प्रदर्शनी आयोजन की विशेषताएं होंगी। प्रदेशभर में 7 नवम्बर से 15 नवम्बर तक “वंदे मातरम् 150” के तहत ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी। अजमेर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, सीकर, अलवर और भीलवाड़ा में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे, जबकि 8-9 नवम्बर को शेष जिलों में प्रभात फेरियां, रन अथवा बाइक रैलियों के माध्यम से जनजागरण अभियान चलेगा। विद्यालयों में राष्ट्रगीत-राष्ट्रगान के सामूहिक गायन, चित्रकला व निबंध प्रतियोगिताएं, एनएसएस द्वारा स्वच्छता अभियान व रक्तदान शिविर, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा। साथ ही, सोशल मीडिया पर VandeMataram हैशटैग से राज्यव्यापी डिजिटल अभियान भी चलाया जाएगा। यह आयोजन “स्वदेशी संकल्प और राष्ट्रीय एकता के महाअभियान” के रूप में राजस्थान के इतिहास में दर्ज होगा।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 05, 2025 16:25:51
Karauli, Rajasthan:देव दीपावली पर मदन मोहनजी मंदिर मे हुआ दीपदान, करौली शहर में धार्मिक उल्लास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी से सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। मंदिर परिसर में हजारों दीपों की रोशनी से वातावरण आलोकित हो उठा। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन, आरती और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेकर देव दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। देव दीपावली के अवसर पर केवल मदन मोहन मंदिर ही नहीं, बल्कि गोपाल जी मंदिर, गोविंद देव जी मंदिर सहित शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना और दीपदान कार्यक्रम हुए। घर-घर दीप जलाकर श्रद्धालुओं ने देव दीपावली का उत्सव मनाया और भगवान से परिवार व समाज के कल्याण की प्रार्थना की।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 05, 2025 16:25:36
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर रेल हादसे के बाद अब राजनीति भी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत आज सिम्स अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने हादसे में घायल यात्रियों से मुलाकात की और उनके उपचार की जानकारी ली। इस दौरान महंत ने हादसे के लिए रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि रेलवे अब यात्रियों की सुरक्षा को भूल चुका है। उन्होंने कहा कि आज रेल मंत्रालय सिर्फ मालगाड़ियों की संख्या बढ़ाने में लगा है, जबकि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।सिम्स अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। महंत ने कहा कि हादसे में उनके क्षेत्र के भी कई लोगों की जान गई है, इसलिए वे जल्द ही पीड़ित परिवारों से मिलने भी जाएँगे। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि रेलवे के आधुनिकीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन कवच और आधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम जैसे दावे सिर्फ कागज़ों पर ही नजर आते हैं। महंत ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले 11 वर्षों में रेल हादसों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री अब प्रधानमंत्री की अनुमति के बिना कोई फैसला नहीं ले सकते, इसलिए हादसे की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री को लेनी चाहिए। महंत ने माँग की कि इस पूरे मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और रेल सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह समीक्षा की जाए।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 05, 2025 16:25:12
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो दिन पहले जन्मी बच्ची के दिल में छेद है इलाज के लिए कल् यानी गुरुवार को उसे मुंबई के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा। बच्ची की बीमारी का पता चलने पर बुधवार को गुरु नानक जयंती की छुट्टी के दिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का ऑफिस खोला गया और डेढ़ घंटे में प्रक्रिया पूरी की गई। जानकारी के मुताबिक जबलपुर जिले के सिहोरा में रहने वाले सत्येंद्र दहिया की पत्नी शशि दहिया ने सोमवार दोपहर जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। डॉक्टर ने दोनों बच्चों की जांच की तो पता चला लड़का तो पूरी तरह से स्वस्थ है लेकिन बच्चों के दिल में छेद है। डॉक्टर ने उसे मुंबई इलाज कराने की सलाह दी है डॉक्टर ने कहा यदि जल्दी इलाज नहीं मिला तो उसकी जान जा सकती है यह सुनते ही पिता सख्ते में आ गए गए। उन्हें बच्चे की जान बचाने के लिए न सिर्फ दस्ता भी तैयार करने थी बल्कि इलाज के लिए नवजात को मुंबई भी ले जाना था परेशान पिता ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला से बात की उन्होंने बताएं बच्ची के दिल में डॉक्टर ने छेद होना बताया है जल्द से जल्द से मुंबई ले जाना होगा लेकिन आज गुरु नानक जयंती की छुट्टी है। गुरुवार को कितने बजे ऑफिस खुलेगा। सत्येंद्र की बात सुनती डॉक्टर सुभाष शुक्ला ने उससे कहा कि ऑफिस कल नहीं बल्कि आज और अभी खोला जा रहा है बच्ची के पूरे दस्तावेज लेकर फौरन ऑफिस आ जाए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिले प्रबंधन टीम के साथ दस्तावेज तैयार करने में जुट गए। आरबीएस के तहत जितने भी दस्तावेज और बच्चे के केस से संबंधित लतैयार करने के बाद सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा को इसकी जानकारी दी गई। कुछ ही देर में सी एम ओ ऑफिस पहुंच गए जहां उनके साइन होने के बाद बच्ची के इलाज को लेकर सारे दस्तावेज तैयार हो चुके थे स्वास्थ्य विभाग में प्रदर्शन डॉक्टर विनीत उप्पल और श्रेय अवस्थी ने एअर एंबुलेंस के लिए अधिकारियों से बात करते हुए दस्तावेज तैयार कराए।अब बच्ची को एयरलिफ्ट कर मुंबई के नारायण अस्पताल में ले जाया जाएगा बाइट संजय मिश्रा सीएमएचओ जबलपुर बाइट सुभाष शुक्ला राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Nov 05, 2025 16:24:47
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Nov 05, 2025 16:24:33
0
comment0
Report
SRSANJAY RANJAN
Nov 05, 2025 16:24:14
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:एनडीए प्रत्याशी के लिए रेखा गुप्ता का चुनावी रोड शो — समर्थकों ने किया भव्य स्वागत दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अरवल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार के समर्थन में जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। बैदराबाद बाजार में हुए इस रोड शो में सैकड़ों वाहनों का काफिला शामिल रहा। समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हेलीकॉप्टर से मधुबन मैदान पहुंचीं, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे एनडीए प्रत्याशी मनोज कुमार और भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि के साथ रोड शो में शामिल हुईं। जैसे ही काफिला बैदराबाद बाजार पहुंचा, समर्थकों ने फूल-मालाओं से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और गाड़ी पर पुष्पवर्षा की। पूरा इलाका भाजपा ज़िंदाबाद और मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने जनता से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार का विकास तेज़ी से आगे बढ़ेगा। रेखा गुप्ता के रोड शो ने अरवल विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top