Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
हरियाणा पुलिस की नई व्यवस्था: साइबर ठगी के पीड़ितों को लोक अदालत से तुरंत रिफंड
VRVIJAY RANA
Nov 15, 2025 03:48:17
Chandigarh, Chandigarh
हरियाणा पुलिस के निवेदन पर हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने लोक अदालतों को जारी किये गए निर्देश। बैंक खातों में 'ब्लॉक' (Freezed) की गई राशि अब बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया के मिलेगी पीड़ितों को। 15 नवंबर, 2025 (पंचकूला) हरियाणा पुलिस ने राज्य में साइबर ठगी के शिकार हुए नागरिकों को तत्काल और आसान न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ पी सिंह के नेतृत्व में प्रदेश पुलिस ने कानूनी सेवाओं प्राधिकरणों (Legal Services Authorities) के साथ मिलकर एक नई व्यवस्था लागू करवाई है, जिसके तहत ठगी की गई और बैंक खातों में 'ब्लॉक' (Freezed) की गई राशि अब बिना किसी लंबी कानूनी प्रक्रिया या वकील की आवश्यकता के, सीधे लोक अदालत के माध्यम से पीड़ितों को वापस दिलाई जाएगी। उक्त व्यवस्था विशेष रूप से उन मामलों के लिए लागू की गई है, जहाँ ठगी के तुरंत बाद शिकायत दर्ज कराकर ठगों के खाते में पैसा ब्लॉक करवा दिया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है। साइबर ठगी पीड़ितों को बड़ी राहत: डीजीपी ओ.पी. सिंह का मानव-केंद्रित मॉडल सफल हरियाणा पुलिस के महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा, “साइबर अपराधों में सबसे बड़ी समस्या यही सामने आती थी कि पीड़ित का पैसा ब्लॉक होने के बावजूद, उसे वापस पाने के लिए उसे कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ते थे। हरियाणा पुलिस ने इस मानवीय पहलू को समझते हुए, सरकार और न्यायपालिका के समक्ष यह सरल और प्रभावी मॉडल पेश किया। अब हरियाणा में साइबर ठगी का शिकार हुआ कोई भी व्यक्ति अपने पैसे और हक को सिर्फ किस्मत समझकर नहीं छोड़ेगा। हमने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द राहत और न्याय मिले।” पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हम सभी नागरिकों से अपील करते है कि ठगी होने पर बिना किसी देरी के 'गोल्डन ऑवर' में 1930 पर शिकायत दर्ज कराएँ, ताकि पुलिस आपकी मेहनत के रुपयों को बचा सके। हरियाणा पुलिस की पहल पर हुए निर्देश, हरियाणा सरकार ने जारी की अधिसूचना यह व्यवस्था को लागू करवाने में हरियाणा पुलिस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। पुलिस ने राज्य सरकार और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (HALSA) से अनुरोध किया था कि साइबर अपराधों से संबंधित 'पैसे जारी करने/डी-फ्रीज' करने के आवेदनों को स्थायी लोक अदालतों की सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं (Public Utility Services) की सूची में शामिल किया जाए। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए, हरियाणा सरकार के न्याय प्रशासन विभाग ने एक आधिकारिक अधिसूचना औपचारिक रूप से जारी की जिसने उन साइबर आवेदनों को स्थायी लोक अदालत के दायरे में ला दिया, जिनमें FIR दर्ज नहीं हुई है। इस कदम से अब इन मामलों को 'मुकदमे से पहले के मामले' (Pre-Litigation Cases - PLCs) के रूप में देखा जाएगा, जिससे न्यायिक प्रक्रिया की गति कई गुना बढ़ जाएगी। पीड़ितों के लिए सरल और समयबद्ध रिफंड प्रक्रिया हरियाणा पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के साथ मिलकर एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) भी तैयार की है, जो पीड़ितों को बिना किसी परेशानी के पैसा वापस पाने में मदद करेगी। रिफंड की प्रक्रिया चार आसान चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले, शिकायत दर्ज करनी होगी—पीड़ित को तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करानी होगी, जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करके ठग के खाते को तुरंत ब्लॉक (फ्रीज) कराएगी। इसके बाद, DLSA में आवेदन करना होगा, जहाँ शिकायतकर्ता/पीड़ित अपने जिले की डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी में एक सरल फॉर्म भरकर रिफंड की माँग कर सकता है। इस चरण में पुलिस का अनुसंधान अधिकारी (IO) पीड़ित को आवश्यक दस्तावेज़ और बैंक रिपोर्ट तैयार करने में सहायता करेगा। आवेदन की जांच के बाद, लोक अदालत सुनवाई होगी, जिसके तहत DLSA आवेदन को लोक अदालत/स्थायी लोक अदालत में भेजेगी। लोक अदालत सभी पक्षों को सुनने के बाद, एक सप्ताह के भीतर सुलह की कार्यवाही पूरी करेगी और रिफंड का आदेश पारित करेगी। अंत में, रिफंड की प्रक्रिया होगी, जहाँ अदालत का आदेश मिलते ही संबंधित बैंक ब्लॉक की गई राशि तुरंत पीड़ित के खाते में जारी कर देगा। पुलिस व DLSA यह सुनिश्चित करेंगे कि आदेश तुरंत बैंक और पीड़ित तक इलेक्ट्रॉनिक रूप से पहुँचे। विदित है कि इस पूरी प्रक्रिया में अब पीड़ित को वकील रखने की कोई ज़रूरत नहीं है। वह स्वयं DLSA के सहयोग से अपना आवेदन जमा कर सकता है। विदेशी नौकरी ठगी से सावधान: हरियाणा पुलिस की नागरिकों को महत्वपूर्ण सलाह हरियाणा पुलिस की महत्वपूर्ण सलाह: थाईलैंड में साइबर ठगी ऑपरेशनों में फँसे भारतीयों की लगातार वापसी जारी है, जिनमें हरियाणा के कई नागरिक भी शामिल हैं। सभी हरियाणा निवासी अपने विदेश में कार्यरत परिजनों, विशेषकर दक्षिण-पूर्व एशिया में, से संपर्क कर यह सुनिश्चित करें कि वे किसी साइबर जॉब स्कैम या साइबर स्लेवरी में फँसे न हों। विदेश में नौकरी स्वीकार करने से पहले किसी भी ऑफर, कंपनी और भर्ती एजेंट की पूरी तरह से जांच और सत्यापन अवश्य करें। ध्यान रखें कि भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए थाईलैंड का वीज़ा-फ़्री प्रवेश केवल पर्यटन और छोटे व्यापारिक दौरे के लिए है, नौकरी के लिए नहीं। गलत उपयोग की स्थिति में हिरासत या कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। सतर्क रहें और अपने प्रियजनों को धोखाधड़ी व शोषण से सुरक्षित रखें.
105
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Nov 15, 2025 06:37:50
Patna, Bihar:लोकेशन पटना राहुल गांधी ने X पोस्ट कर लिखा बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था..यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। इसको लेकर जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने बयान देते हुए कहा राहुल गांधी प्रतिपक्ष के नेता है और एमपी के जंगल में घूम रहे थे जब बिहार का चुनाव चल रहा था ….सच ये है की तेजस्वी यादव आपके लिए नजर नहीं आए , क़बूल कीजिए की लालू यादव के परिवार का ग़ुलामी आपने राजनीति में किया है ,जो राजनीति के ग़ुलाम का हाल होता है वही राहुल गांधी की पार्टी का हुआ …. बाइट : नीरज कुमार , एमएलसी, जेडीयू वही आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा चुनाव परिणाम को लेकर तो हर कोई अचंभित है ,जानता का मूड वोट में तब्दील नहीं होना और एग्जिट पोल में भी किसी ने नहीं दिखाया कि इस तरह में परिणाम आयेंगे … बाइट: मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता , आरजेडी वही बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने कहा बिहार का चुनाव शुरू से निष्पक्ष नहीं रहा ,चुनाव आयोग ने विपक्ष का कभी नहीं सुना …ये चुनाव परिणाम हमारे लिए अप्रत्याशित रहे है । बाइट: स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
25
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 15, 2025 06:36:49
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के गर्ग एंक्लेव से आगजनी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। संदिग्ध परिस्थितियों में एक खाली प्लॉट में खड़ी कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह धू-धू कर जलकर खाक हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल कार में आग क्यों और कैसे लगी इसका जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन खाली प्लॉट में संदिग्ध हालत में कार का जलना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
26
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Nov 15, 2025 06:36:14
Haridwar, Uttarakhand:राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटन गेट आज से विधिवत वन्यजीव पर्यटन के लिए खोल दिए गए. पार्क की मोतिचूर, चीला, रानीपुर व मोहण्ड अपने वन्यजीव पर्यटन के लिये विख्यात है. मोतिचूर रेंज में आज विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की गयी. रेंज अधिकारी महेश सेमवाल व वार्डन सरिता भट्ट ने रीबन काट पर्यटक सीजन की शुरुआत की. वंही चीला रेंज में वार्डन चित्रांजलि नेगी, रेंज अधिकारी बीडी तिवारी व रेंज अधिकारी राजेश जोशी ने चीला पर्यटन मार्ग को खोला. वंही पार्क की मोतिचूर रेंज में पंहुचने वाले पर्यटको के लिए इस बार नए रिसेप्सन सेंटर का निर्माण किया गया है. साथ ही पर्यटको की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए. महेश सेमवाल, रेंज अधिकारी मोतिचूर
26
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 15, 2025 06:36:01
Jalaun, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद की एक दिव्यांग महिला अधिकारी ने अपनी सादगी, दृढ़ संकल्प और जमीन से जुड़ाव का ऐसा उदाहरण पेश किया है कि पूरा सोशल मीडिया उनकी तारीफ कर रहा है। कोंच तहसील की एसडीएम ज्योति सिंह ने न सिर्फ ग्रामीणों की परेशानी सुनी, बल्कि उनकी बाइक पर सवार होकर सीधे मौके पर पहुंचीं और चुटकियों में सालों से चली आ रही जलभराव की गंभीर समस्या का समाधान कर दिखाया। गांव में सालों से थी पानी की मुसीबत यह मामला जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के अंडा गांव का है। बीते दिनों हुई बारिश से गांव के तालाब का पानी ओवरफ्लो हो गया था। जिससे पूरे गांव की गलियों और घरों के आस-पास का इलाका जलमग्न हो गया। जलभराव की यह समस्या काफी समय से चली आ रही थी, इस समस्या से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम ज्योति सिंह से शिकायत की थी। ग्रामीण की बाइक पर बैठकर पहुंचीं एसडीएम जब इस समस्या की सूचना एसडीएम ज्योति सिंह को मिली, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने का फैसला किया। वह सीधे गांव पहुंचीं, लेकिन उनके पहुंचने का अंदाज काफी सहज और सरल था। गांव के अंदरूनी इलाकों तक आसानी से पहुंचने के लिए उन्होंने किसी सरकारी गाड़ी का इंतजार नहीं किया, बल्कि एक ग्रामीण की बाइक पर पीछे बैठकर सीधे जलभराव वाले स्थान पर जा पहुंचीं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह सादगी भरे कपड़ों में बाइक पर सवार दिख रही हैं। तत्काल कार्रवाई में खुदवाया नाला, पानी का हो गया निकास एसडीएम ज्योति सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तुरंत निर्देश दिए। उनके आदेश पर तत्काल एक नाला खोदने का काम शुरू किया गया। इस नाले के बनते ही गांव में जमा पानी बाहर निकलने का रास्ता मिल गया और जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान हो गया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और एसडीएम के इस फैसले और कार्यशैली का जमकर स्वागत किया। सोशल मीडिया में छाईं एसडीएम ज्योति सिंह एसडीएम ज्योति सिंह का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ है। ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग उनकी सरलता, समर्पण और कार्यशैली की जमकर तारीफ कर रहे हैं। उन्हें 'रेयर ऑफिसर' और 'जमीन से जुड़ी अधिकारी' बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन में ऐसे और अधिकारी होने चाहिए जो दिखावे से दूर, सीधे लोगों की समस्याओं का समाधान करें। कौन हैं एसडीएम ज्योति सिंह? ज्योति सिंह उत्तर प्रदेश 2021 बैच की PCS अधिकारी हैं और मूल रूप से फतेहपुर जनपद की निवासी हैं। इससे पहले वह जालौन जनपद में ही एसडीएम (न्यायिक) के पद पर तैनात थीं। कोंच तहसील में एसडीएम का पदभार उनकी पहली प्रशासनिक पोस्टिंग है। उनकी इस कार्यशैली ने उनके करियर की शुरुआत में ही उन्हें जनता के बीच एक विशेष पहचान दिला दी है
25
comment0
Report
SJSubhash Jha
Nov 15, 2025 06:35:32
Supal, Bihar:सुपौल जिले के सभी पाँचो विधानसभा सीट पर NDA की प्रचंड जीत हुई है जिसके बाद NDA खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इस चुनाव ने कई रिकॉर्ड भी कायम किया है. ऊर्जा मंत्री और जदयू के कद्दावर नेता बिजेंद्र यादव ने लगातार नौवीं वार जीत हासिल किया है. सुपौल विधानसभा से जदयू के बिजेंद्र यादव ने फिर एक वार जीत हासिल किया है, जदयू के बिजेंद्र यादव ने कांग्रेस के मिन्नत रहमानी को 38803 वोट से हरा दिया है. वहीं PHED विभाग के मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता नीरज सिंह बबलू लगातार छठी वार जीत हासिल किया है. छातापुर विधानसभा से भाजपा के नीरज सिंह बबलू की जीत हुई है, भाजपा के नीरज सिंह बबलू ने राजद के विपिन सिंह को 16178 वोट से हरा दिया है. वहीं जदयू के अनिरुद्ध यादव ने भी लगातार छठी वार जीत दर्ज कर यह जता दिया है की सुपौल जिले में NDA का जलवा अभी बरकरार है. जदयू के अनिरुद्ध यादव ने निर्मली विधानसभा से जीत हासिल किया है. जदयू के अनिरुद्ध यादव ने राजद के बैद्यनाथ मेहता को 37310 वोट से हरा दिया है. वहीं पिपरा विधानसभा से जदयू के रामविलास कामत ने लगातार दूसरी वार जीत हासिल किया है. जदयू के रामविलास कामत ने माले के अनिल कुमार को 37298 वोट से हरा दिया है. NDA के उम्दा प्रदर्शन में त्रिवेणीगंज विधानसभा का रिजल्ट भी इस वार चौकाने वाला ही है. दरअसल जदयू ने त्रिवेणीगंज विधानसभा से नए चेहरे सोनम रानी को टिकट देकर मैदान में उतारा. यहाँ भी NDA का जलवा बरकरार रहा और जदयू के सोनम रानी की जीत हुई है, जदयू के सोनम रानी ने राजद के संतोष सरदार को 5478 वोट से हरा दिया है और इस तरह सुपौल जिले के पांचो विधानसभा से NDA की प्रचंड जीत हुई है. सुपौल जिले में पिछले चुनाव के परिणाम की तरह इस वार भी पांचो सीट पर NDA ने अपना कब्ज़ा बरकरार रखा है.
26
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 15, 2025 06:34:59
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 15, 2025 06:34:48
Patna, Bihar:रिपोर्ट: पटना राहुल गांधी ने X पोस्ट कर लिखा बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था..यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। नीरज कुमार, एमएलसी, जेडीयू ने कहा राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और MP के जंगल में घूम रहे थे जब बिहार का चुनाव चल रहा था…. सच ये है की तेजस्वी यादव आपके लिए नजर नहीं आए, कबूल कीजिए की लालू यादव के परिवार का गुलामी आपने राजनीति में किया है, जो राजनीति के गुलाम का हाल होता है वही राहुल गांधी की पार्टी का हुआ…. बाइट : नीरज कुमार, एमएलसी, जेडीयू वहीं राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा चुनाव परिणाम को लेकर तो हर कोई अचंभित है, जानता का मूड वोट में तब्दील नहीं होना और एग्जिट पोल में भी किसी ने नहीं दिखाया कि इस तरह में परिणाम आयेंगे… बाइट: मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद वहीं बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने कहा बिहार का चुनाव शुरू से निष्पक्ष नहीं रहा, चुनाव आयोग ने विपक्ष का कभी नहीं सुना…ये चुनाव परिणाम हमारे लिए अप्रत्याशित रहे हैं । बाइट: स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 15, 2025 06:34:35
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 15, 2025 06:34:15
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Nov 15, 2025 06:33:57
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ घूमचकर बस स्टैंड के पास देर रात ATM लूट की कोशिश को पुलिस ने अपनी सतर्कता से नाकाम कर दिया। जानकारी के अनुसार अज्ञात लुटेरों ने गैस कटर से ATM मशीन को काटने की कोशिश की और CCTV कैमरों पर स्प्रे कर फुटेज खराब करने का प्रयास किया। इसी दौरान क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपी घबरा गए और फरार होने लगे। भागते समय उनकी गाड़ी की पुलिस वाहन से हल्की टक्कर भी हुई, जिसके बाद वे मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया। फोरेंसिक टीम ने ATM बूथ से सबूत जुटाए। पुलिस आरोपियों की पहचान के प्रयास में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि लुटेरे पूरी तैयारी के साथ आए थे, लेकिन पुलिस की समय रहते कार्रवाई से बड़ी वारदात टल गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top