Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
हरियाणा पुलिस का ऑपरेशन ट्रैकडाउन: बदनाम 5/10/20 की सूची से गिरफ्तारी तेज
VRVIJAY RANA
Nov 06, 2025 05:35:20
Chandigarh, Chandigarh
चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस ने 5–20 नवंबर, 2025 के बीच राज्यभर में “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” शुरू किया है। मकसद साफ है—गोलीबारी से जुड़े भगौड़ों की पहचान करके उन्हें जल्दी से जेल भेजना और आगे अपराध रोकना। आदेश में जिम्मेदारी, समय-सीमा और काम का तरीका साफ बताया गया है। इस ऑपरेशन का समन्वय IG क्राइम राकेश आर्य करेंगे। कोई भी नागरिक उनसे सीधे मोबाइल नंबर +91 90342 90495 पर सूचना दे सकता है। पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आदेश के मुताबिक जिनकी पहचान नहीं हुई है, उनकी पहचान करें। जिनकी पहचान हो गई है लेकिन वे फरार हैं, उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालें और गिरफ्तार करें। जो आरोपी जमानत पर बाहर हैं, उनकी हिस्ट्री शीट खोलें। अगर वे फिर से अपराध में सक्रिय हैं, तो उनकी जमानत रद्द कराने की कार्रवाई करें। जहां अपराध सुनियोजित तरीके से हो रहा है, वहां संगठित अपराध की सख्त धाराएं लगाएं। अपराध से कमाई गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त करें। जो लोग ऐसे अपराधियों को प्रश्रय, संरक्षण या फंडिंग दे रहे हैं, उन पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करें。 जवाबदेही साफ है। SHO और DSP अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीधे जिम्मेदार होंगे। हर थाना/उपमंडल अपनी “सबसे बदनाम 5” अपराधियों की सूची बनाएगा और उन्हें जेल भेजेगा—गिरफ्तारी, सरेंडर या जमानत रद्दीकरण के जरिए। इसी तरह हर जिला और जोन “सबसे बदनाम 10” की सूची बनाएंगे। इसके नतीजों के लिए SP/DCP/CP जिम्मेदार होंगे। राज्य स्तर पर STF “सबसे बदनाम 20” की सूची तैयार करेगा और उनकी धर-पकड़ के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाएगा。 आदेश में यह भी कहा गया है कि इन सूचीबद्ध अपराधियों को आगे अपराध करने से रोकना और पुराने अपराधों के लिए कानून के सामने जवाबदेह ठहराना जरूरी है। अगर ये आगे भी अपराध करते हैं, तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। मतलब, केवल गिरफ़्तारी नहीं, बल्कि रोकथाम और मजबूत कानूनी कार्रवाई—दोनों पर बराबर जोर है。 पड़ोसी राज्यों से मिलकर काम होगा। पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और केंद्र Shasth-ित प्रदेश दिल्ली व चंडीगढ़ के साथ समन्वय कर सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग, संयुक्त कार्रवाई और कस्टडी ट्रांसफर तेज किए जाएंगे। लक्ष्य यह है कि फरार अपराधी राज्य बदलकर बच न निकलें। इस ऑपरेशन की भाषा और तरीका सरल और सीधा है। फोकस दिखावे पर नहीं, बल्कि काम के नतीजों पर है—कितने गिरफ्तार हुए, किन मामलों में जमानत रद्द हुई, कहां संगठित अपराध की धाराएं लगीं, कितनी संपत्ति जब्त हुई, और क्या नई वारदातें रोकी गई। नागरिकों के लिए IG क्राइम का नंबर साझा करना इस बात का संकेत है कि पुलिस सूचना को महत्व दे रही है और पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करेगी। “सबसे बदनाम 5/10/20” की सूची सिर्फ कागज नहीं, बल्कि प्राथमिकता तय करने का टूल है। इससे संसाधन और समय वहीं लगेंगे जहां जोखिम सबसे ज्यादा है। थानों को पहचान, तलाश और गिरफ्तारी—तीनों मोर्चों पर साथ काम करना होगा। पहचान में CCTV फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, स्थानीय सूचनाएं और ट्रांजिट पॉइंट की निगरानी मदद करेगी। जमानत रद्द कराने के लिए ताजा गतिविधियों के रिकॉर्ड और साक्ष्य के साथ अदालत जाना होगा। जहां नेटवर्क और फंडिंग दिखे, वहीं संगठित अपराध की धाराएं लगेंगी और संपत्ति जब्ती होगी, ताकि दोबारा अपराध करने की ताकत टूटे。 यह भी साफ संकेत है कि हर स्तर पर नाम लेकर जिम्मेदारी तय की जा रही है—किस SHO/DSP ke इलाके की “सबसे बदनाम 5” सूची में कौन-कौन हैं, जिला/जोन की “सबसे बदनाम 10” का स्टेटस क्या है, STF की “सबसे बदनाम 20” पर कितनी प्रगति हुई। 16 दिनों में गिरफ्तारी, अदालत में दायर याचिकाएं, वारंट की तामील और सीमाओं पर समन्वित कार्रवाई जैसे सूचकांकों से सफलता मापी जाएगी। ऑपरेशन के अंत में इस्तेमाल किए गए हैशटैग—#HotOnYourTrail, #NoPlaceToHide, #OperationTrackdown, #कानून_करेगा_अपना_काम—भगोड़ों के लिए चेतावनी भी हैं और लोगों के लिए भरोसा भी कि कानून अपना काम करेगा, समय पर और साक्ष्यों के साथ। फिलहाल दिशा साफ है: “सबसे बदनाम” अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी, उनके नेटवर्क पर कानूनी नकेल, पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर तेज कार्रवाई, और नागरिकों से मिली सूचना का सुरक्षित इस्तेमाल。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Nov 06, 2025 07:50:16
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ राहुल गांधी की प्रैस वार्ता वोट चोरी या बिहार चुनाव को लेकर नहीं थी। वो भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं। हम सारे लोग बिहार में घर घर जाकर लोगों से मिले। हमारे सारे नेताओं, अलग अलग राज्यों से मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्री तमाम लोग मेहनत कर रहे हैं । ये किसी से मिलना तक नहीं चाहते। फिर कहते हैं वोट चोरी हो गए। पिछले साल जो मैंने नरवाना से विधानसभा चुनाव लड़ा तो चुनाव प्रचार करने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमाम वरिष्ठ नेता पहुंचे। लेकिन नरवाना से जो कांग्रेस का उम्मीदवार था उसके लिए प्रचार करने के लिए कौन सा नेता आया कांग्रेसी यह बताएं। चुनाव में जब कुमारी शैलजा का अपमान किया गया तब कांग्रेस ने उसे पर क्या कार्रवाई की। कुमारी सैलजा 12 दिनों तक चुनाव प्रचार के लिए घर से नहीं निकली। रणदीप सुरजेवाला कैथल से बाहर नहीं निकला। उनके नेता बोल रहे थे कि जो 50 वोट देगा उसे नौकरी दे देंगे । दूसरा नेता कहता है कि मैं पहले अपना घर भरूंगा बाद में रिश्तेदारों का भरूंगा। जब यह लोग ऐसी-ऐसी बातें करते हैं तो क्या जनता इन्हें अपना समर्थन देगी। चुनाव के दौरान भाजपा का छोटा नेता हो चाहे बड़े से बड़ा नेता हो सब लोग मिलकर पसीना बहाते हैं और मेहनत करते हैं तब भाजपा चुनाव जीतती है। कांग्रेसी अपने आप को देखते नहीं लेकिन चुनाव हारने के बाद कभी एवं का मुद्दा उठाते हैं तो कभी वोट चोरी का。 राहुल गांधी ने जो सवाल उठाए हैं इसका जवाब हम नहीं देंगे बल्कि जब बिहार चुनाव का परिणाम आएगा तब इन्हें अपने आप जवाब मिल जाएगा।
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Nov 06, 2025 07:49:58
Narayanpur, Chhattisgarh:नारायणपुर जिले के थाना भरंडा क्षेत्र अंतर्गत बिजली डेम में बुधवार को एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुमुद सोनानी (40 वर्ष), पिता श्री शंकर सोनानी, निवासी डी.एम.के.ओ. कॉलोनी कोंडागांव (वर्तमान में नयापारा, नारायणपुर) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, कुमुद सोनानी 5 नवम्बर को अपने कुछ साथियों के साथ बिजली डेम घूमने गया था। नहाने के बाद सभी लोग डेम किनारे बैठकर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान मोबाइल पर कॉल आने पर कुमुद सोनानी बातचीत करते हुए आगे बढ़ गया और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया। साथियों द्वारा बचाने के प्रयास के बावजूद वह पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और खोजबीन शुरू की। गुरुवार सुबह लगभग 9:30 बजे पुलिस ने शव बरामद किया। थाना भरंडा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पंचायतनामा तैयार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 06, 2025 07:49:46
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर जिले के लालखदान क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद हुई भीषण रेल दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस दर्दनाक हादसे का पहला वीडियो, जो घटना के समय ही एक यात्री द्वारा मोबाइल से बनाया गया था, अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हादसे के तुरंत बाद का वास्तविक मंजर साफ दिखाई देता है। जानकारी के अनुसार, एक यात्री शुरू में स्थिति को सामान्य समझते हुए वीडियो बना रहा था, लेकिन जैसे ही वह इंजन की ओर बढ़ा, दुर्घटना की गंभीरता का एहसास हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि बोगियों से यात्री घबराकर कूद रहे हैं, चारों ओर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मची हुई है। कई लोग अपने परिजनों को खोजते नजर आ रहे हैं, जबकि घायल यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं।खबर लगते ही स्थानीय लोग और उसके बाद राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो ने हादसे की भयावहता को उजागर कर दिया है, जिससे साफ झलकता है कि दुर्घटना के बाद वहां कैसी अफरा-तफरी और दहशत का माहौल रहा होगा। रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 06, 2025 07:47:18
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा किशनगढ़ मार्बल एरिया काली डूंगरी क्षेत्र में जलभराव वाली सड़क पर सीसी रोड का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता सुभाष चौधरी तथा मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन ने कार्य स्थल का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कार्य की रफ्तार बढ़ाने, पानी की निकासी के लिए नालों के निर्माण और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। लंबे समय से खराब सड़कों के कारण ट्रैफिक जाम और हादसों की आशंका बनी रहती थी। हाईवे के ट्रैफिक भार को कम करने के लिए मार्बल एरिया ज्योति मिर्धा से टुकड़ा गांव तक नए रूट का प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर जल्द काम शुरू होगा। निरीक्षण के दौरान रीड कोर अधिकारी, सड़क निर्माण ठेकेदार और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे。
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 06, 2025 07:46:10
Shravasti, Uttar Pradesh:संयुक्त जिला चिकित्सालय में बच्चा बदलने की बात को लेकर हंगामा खड़ा हो गया।दरअसल, अस्पताल लेबर वॉर्ड में एक साथ तीन महिलाओं का ऑपरेशन से प्रसव हुआ था। बताया जा रहा है कि एक महिला के परिजनों को डॉक्टरों की ओर से पहले लड़का होने की जानकारी दी गई और बाकायदा उन्हें नवजात सुपुर्द भी किया गया। लेकिन कुछ देर बाद अस्पताल कर्मियों की ओर से कहा गया कि बच्ची हुई है। बस, इसी बात पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा शुरू कर दिया।हंगामे की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। फिलहाल नवजात की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने के नाम पर पांच हजार रुपये भी लिए थे।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर प्रसव के बाद ऐसी लापरवाही कैसे हो गई?वहीं इस पूरे मामले पर संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस राज पाल सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है वह पूरे मामले की जांच करेगी उस जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं ऑपरेशन के नाम पर रुपये लेने के मामले में सीएमएस ने कहा कि उसकी भी जांच की जाएगी अगर ये तथ्य सामने आते हैं तो सम्बन्धित को पनिष किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Nov 06, 2025 07:45:54
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जिला कारागार में निरुद्ध बागपत जिले का हत्त्यारोपी ज्ञानेंद्र ढाका पर बागपत जिले के एक स्कूल प्रबंधक को फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर उसके बेटे की हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगा है। जिस मामले के बाद ललितपुर जिला कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया, बागपत पुलिस द्वारा हत्त्यारोपी ज्ञानेंद्र के खिलाफ स्कूल प्रबंधक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस मामले में DIG जेल और ललितपुर जिला प्रशासन के DM, SP सहित तमाम अधिकारियों ने जिला कारागार पहुँचकर छापामार कार्यवाही करते हुए जेल में चेकिंग करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 06, 2025 07:45:38
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी उपखंड के भाटखेड़ा गांव में चारागाह भूमि पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पर गागारोल पंचायत ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करने के बाद माइक एलाउंसमेंट कर अतिक्रमण कारियों को पुनः चेताया गया है। ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी द्वारा जारी अतिक्रमणकारियों को सामूहिक नोटिस दिया था। ग्राम पंचायत गगरोल द्वारा माइक अनाउंसमेंट करवाया गया की 10 नवंबर तक अतिक्रमण नहीं हटाया तो कार्रवाई के लिए स्वंय जिम्मेदार होंगे। भाटखेड़ा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने 6 अक्टूबर को जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया था, जिस पर कार्रवाई नहीं होने पर 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री को जिला कलक्टर के मार्फत ज्ञापन दिया गया। 30 अक्टूबर को नाराणी शिविर में भी इसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को भी शिकायत की थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 06, 2025 07:45:18
Patna, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान शुरू होने के कुछ ही समय बाद लालू यादव, राबड़ी देवी तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री और बहन मीसा भारती ,रोहिणी आचार्य ने किया मतदान किया. राबड़ी देवी ने कहा कि मैं महिलाओं, युवाओं और सभी से अपील करती हूं कि वे घर से बाहर निकलें और मतदान करें. निश्चित रूप से राज्य में बदलाव होगा बाइट---राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी आज मतदान किया. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने बिहार में बदलाव की अपील की. बाइट----लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष RJD रोहिणी आचार्य ने कहा ये चुनाव गांवों में रोजगार के लिए दर-दर ठोकर खाने वाले हमारे मजदूर भाइयों के लिए है. मुझे विश्वास है कि हमारे लोग, बिहार के लोग, रोजगार देने वाली सरकार चुनेंगे और डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकेंगे बाइट--- रोहिणी आचार्य लालू यादव की बेटी तेजस्वी यादव ने इस चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बिहार में नई सरकार आ रही है हम सबको मिलकर बिहार को नंबर वन बनाना है, एक नया बिहार बनाना है जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो, भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त सरकार हो. हमें ऐसी सरकार बनानी है बाइट--- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती भी चुनाव में मतदान करने वेटनरी कॉलेज पहुंची. जहां उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “अपने भविष्य के लिए, अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोच-समझकर वोट करें. महागठबंधन को अपना समर्थन बाइट----मीसा भारती RJD सांसद
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 06, 2025 07:42:33
Begusarai, Bihar:एंकर बेगूसराय में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया लगातार जारी है। ऐसे में मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में भी शांतिपूर्ण तरीके से सुबह 7:00 से लगातार मतदान की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान हमारे संवाददाता ने मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्र छितरौर श्री रामधारी सिंह राज कृत मध्य विद्यालय मैं सुबह से ही लगातार वोटिंग की प्रक्रिया की जा रही है। शांतिपूर्ण तरीके से लोग मतदान करने बूथ पर पहुंच रहे हैं। खासकर के महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है सुबह से ही महिलाएं अपना मत अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। सुरक्षा की बात करते सुरक्षा काफी चौक चौबंद व्यवस्था की गई है। आपको बताते चले कि अभी तक मतदान की प्रतिशत इस प्रकार है। 11:00 तक बेगूसराय के सात विधानसभा का अपडेट --- चेरिया बरियारपुर 33% बछवारा 30% तेघरा 29 प्रतिशत मटिहानी 25% शाहबपुर कमाल 27% बेगूसराय सदर 26% बखरी 30%
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top