Back
रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी पर निशाना, राजद में घुसपैठ और आंतरिक संघर्ष तेज
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 28, 2026 10:14:21
Patna, Bihar
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने फिर से बिना नाम लिए भाई तेजस्वी पर साधा निशाना, कहा असली कमान घुसपैठियों-साजिशकर्ताओं के हाथों में है RJD में गृहयुद्ध आर या पार के मूड में रोहिणी आचार्य
RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बार फिर सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने भाई और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बिना नाम लिए हमला बोला है।
रोहिणी आचार्य ने पोस्ट कर लिखा
"लालू जी और पार्टी के लिए किसने क्या किया" ये तो लोकसभा , हालिया संपन्न विधानसभा के चुनावी नतीजों और पार्टी की वर्त्तमान स्थिति से ही साफ़ है , जिसे जिम्मेदारी सौंपी गयी उसने, उसके आयातित गुरु और उस गुरु के गुर्गों ने तो लालू जी व् पार्टी के प्रति समर्पित हरएक लालूवादी के दशकों के संघर्ष एवं प्रयासों को धो - पोछ कर पार्टी को बर्बादी की कगार पर ला कर खड़ा कर दिया .. सवाल पहले भी उठे थे , आज भी सवाल उठ रहे हैं , आगे भी उठेंगे , अगर नैतिक साहस है तो खुले मंच पर सवालों का सामना करने की हिम्मत जुटानी चाहिए , ज्ञान कौन दे रहा और ज्ञान देने की बात कर सच्चाई से मुँह कौन चुरा रहा , ये साफ़ हो जाएगा ..
आज पार्टी के हरेक सच्चे कार्यकर्ता, समर्थक और हितैषी का सवाल है " जिन चंद घटिया लोगों को, लालू जी को नजरअंदाज कर , एक तरीके से सर्वेसर्वा बना दिया गया , उन लोगों ने पार्टी के लिए क्या किया ? और समीक्षा के नाम किए गए दिखावे पर क्या कार्रवाई की गयी ? समीक्षा रिपोर्ट अब तक क्यूँ नहीं सार्वजनिक की गयी और समीक्षा रिपोर्ट में जिन लोगों पर सवाल उठे उन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यूँ नहीं की गयी ?"
RJD के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक
शक्ति यादव ने कहा की संविधान की,
देखिए तेजस्वी यादव जी राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, आदरणीय लालू प्रसाद जी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसले के बाद वो नियुक्त किए गए हैं। जिन्हें पूरी छूट दी गई है पार्टी संगठन को सशक्त, मजबूत, धारदार और राष्ट्रीय पहचान बनाने की। साथ ही साथ हर फैसले लेने के लिए।अब तेजस्वी जी एक ही गीत गाते हैं- 'वीर तुम बढ़े चलो, धीर तुम बढ़े चलो, सामने पहाड़ हो, सिंह की दहाड़ हो'। निडर होकर के आगे बढ़ो। और निडर होकर के आगे बढ़ना है।
बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी
शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा है जिन्हें पाँव पकड़ना है वो चले जाएँ, मोदी जी के यहाँ। वो अभी बोला उन्होंने। जिन्हें लड़ना है, वो... लड़ना पड़ेगा। और जिन लोगों ने लड़ा है, अपना... सही है। राष्ट्रीय जनता दल का हर एक सदस्य राजद का परिवार है। और राष्ट्रीय जनता दल हर परिवार को समान दृष्टिकोण से देखता है। और बिहार ही नहीं देश भर में, जो आदरणीय लालू प्रसाद जी ने छाप छोड़ी है सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की... गाँव, किसान, मजदूर को लेकर के... उस प्रतिबद्धता को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी जी ने भी दोहराई।
बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी
शक्ति यादव ने कहा लेकिन कई लोग... अब घर में कोई किसी बात को लेकर के कुछ है... और कोई अगर कोई बोलता है तो उसको लोग आजकल हाथों-हाथ उठाने की कोशिश NDA के लोग करते हैं
निर्मला सीतारमण के पति भी कई तरह के बात बोलते हैं, लेकिन वो सुर्खियां नहीं बनती है। मैं तो एक नहीं अनेक उदहारण दे सकता हूँ भारतीय जनता पार्टी और जनता दल (यू) में... कि कई नेता हैं जिनके कई लोगों ने कई तरह की बातें कीं। लेकिन वो प्रमुखता... लेकिन जिनकी दुकान लालू परिवार जी से चलता है... अब दुकान अगर चलना है... तो लालू जी का नाम तो लेना पड़ेगा।
बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी
लोकतंत्र की। और एक व्यक्ति का नाम बता दीजिये, जो आदरणीय लालू प्रसाद जी के जो करीबी थे, नजदीकी थे, किनसे बिना पूछे कोई काम हुआ? और किनसे बिना पूछे हुए कुछ हुआ? कौन लोग हैं जो नहीं लड़े? दो-चार-पांच जो बाहर, सामयिक रूप से जो... अपेक्षित था वो निर्णय... उसके सिवा बता तो दीजिये कि कौन लोग हैं? मन की व्यथा, मन की पीड़ा... सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता के धार को कमजोर नहीं न कर सकता?
बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी
जेडयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल की पार्टी और तेजस्वी जी का परिवार, दोनों बड़े संकट के मुहाने पर हैं। एक बड़ा बिखराव दिखने को मिल सकता है। पहले तेज प्रताप यादव ने बगावती तेवर अपनाए, उन्होंने अपनी पार्टी बना ली। रोहिणी आचार्य कभी भी पार्टी को गुडबाय कर सकती हैं।
बाइट----राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता JDU
दूसरी तरफ भाई वीरेंद्र समेत अनेक ऐसे नेता हैं राजद में, जिन्होंने तेजस्वी यादव की कार्यशैली पर प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। टिकटों के वितरण में गड़बड़ी से लेकर, पार्टी के अंदर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं होता है, ऐसे आरोप लोगों के लग रहे हैं।और ये सच भी है कि तेजस्वी यादव ने बतौर नेता प्रतिपक्ष अपनी पार्टी का बेड़ा गर्क कर दिया है। उबर पाना उनके बस का तो नहीं है और ऐसे में... कोई परिवारवादी पार्टी ही आँख मूंद करके ऐसा फैसला कर सकती है कि जो व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष का दायित्व कायदे से नहीं संभाल पाया, उस व्यक्ति के भरोसे पूरी पार्टी को सुपुर्द कर दिया जाए। तो इसके नतीजे आने वाले समय में आपको दिखेंगे। पार्टी और परिवार दोनों में संकट बढ़ रहा है।
बाइट----राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता JDU
राजीव रंजन ने कहा की हाँ तो उन्होंने तो जिनके बारे में कहा वो सब लोग जानते हैं। नाम नहीं ले रही हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर वो संजय यादव और रमी जैसे जो लोग हैं, जो तेजस्वी यादव के सहयोगी हैं, उनपर वो सवाल खड़े कर रही हैं और कमोबेश वो सीधा हमला तेजस्वी यादव पर कर रही हैं।
बाइट----राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता JDU
पूर्व विधायक और कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता ऋषि मिश्रा ने कहा की इससे हम लोगों को कुछ मतलब नहीं है। ये राष्ट्रीय जनता दल का अंदरूनी मामला है। आपको बेहतर होगा कि इसमें आप National जनता दल के लोगों से पूछें। हमारा सिर्फ एक ही मकसद है कि बिहार में मजबूती से भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यू के विरुद्ध लड़ना और एनडीए के विरुद्ध लड़ना। जिस तरह से इस बार 2025 के चुनाव में उन लोगों ने वोट चोरी की है, उसके खिलाफ लड़ना। बाकी राष्ट्रीय जनता दल कैसे मजबूत होगा, उसके नेता कौन होते हैं, ये उनका अपना अंदरूनी मामला है रोहिणी जी भी तो उसी परिवार की हैं, उनको भी तो सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी कैसे मजबूत होगी।
बाइट--- ऋषि मिश्रा पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता कांग्रेस
बिहार श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष और भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा
रोहिणी आचार्य जी ठीक कह रही हैं। कहीं न कहीं बिहार के बाहर के लोग आकर के राजद पर सलाह देकर के और पारिवारिक कब्ज़ा का सिस्टम को लागू कराया है। रोहिणी आचार्य कोई गलत नहीं कह रही हैं। आज कहीं न कहीं तेजस्वी यादव को अपना तो समझने की शक्ति खत्म हो गई है, दूसरे पर निर्भर हैं। और बाहर के लोग आकर के पूरे पार्टी को बर्बाद करने में लगे हैं। एक भाई को भगा दिया, एक बहन को भगा दिया और पूरे पार्टी को कब्ज़ा कर लिया है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAmit Singh01
FollowJan 28, 2026 11:35:080
Report
DKDeepesh Kumar
FollowJan 28, 2026 11:34:470
Report
DKDeepesh Kumar
FollowJan 28, 2026 11:34:320
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJan 28, 2026 11:34:190
Report
PPPraveen Pandey
FollowJan 28, 2026 11:33:560
Report
0
Report
MSManish Sharma
FollowJan 28, 2026 11:33:25Aligarh, Uttar Pradesh:दरअसल मनोज ने रुपए उठाकर रख लिए थे... जिसे अशोक ने देख लिया था... और उसने ये बात ग्राहक को बता दी...
0
Report
JSJitendra Soni
FollowJan 28, 2026 11:33:110
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJan 28, 2026 11:32:430
Report
NJNEENA JAIN
FollowJan 28, 2026 11:32:29Saharanpur, Uttar Pradesh:कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन एक बार फिर AI फेक वीडियो का शिकार हो गईं. दरअसल, सोशल मीडिया पर व्यूज हासिल करने के लिए यूजर्स AI के जरिए फेक वीडियो बनाते हैं और उनको वायरल कर देते हैं.
0
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJan 28, 2026 11:32:130
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowJan 28, 2026 11:31:560
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJan 28, 2026 11:31:440
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJan 28, 2026 11:31:260
Report
YSYeswent Sinha
FollowJan 28, 2026 11:31:020
Report