Back
RJD विधायक चंद्रशेखर पर रंगदारी के आरोप, बिहार में प्राथमिकी दर्ज
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 16, 2025 10:21:55
Patna, Bihar
RJD विधायक प्रो. चंद्रशेखर पर रंगदारी का गंभीर आरोप, सदर थाना में केस दर्ज बीजेपी जेडीयू ने कहा रंगदारों की पार्टी है आरजेडी\n\nबिहार से RJD विधायक प्रो. चंद्रशेखर और उनके सहयोगी आलोक कुमार उर्फ मुन्ना सहित अन्य पर रंगदारी मांगने, निर्माण कार्य में बाधा डालने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई यह केस एए पटना जेवी फर्म के नाम से संचालित एक सरकारी निर्माण कार्य के संवेदक के आवेदन पर दर्ज किया गया है संवेदक ने आरोप लगाया है कि विधायक और उनके प्रतिनिधियों ने उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और राशि नहीं देने पर काम बंद कराने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है\n\nआरजेडी के विधायक, पूर्व शिक्षा मंत्री पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है कंस्ट्रक्शन कंपनी ने। वो बोल रहे हैं कि नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है।कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा ये तो जांच का विषय है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किस तथ्यों के साथ उनपे रंगदारी का आरोप लगाया है। हो सकता है कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रहे हों, उसकी जांच की बात कहे होंगे, क्योंकि गुणवत्ता खराब रही होगी। तो गुणवत्ता को ढकने के लिए, खराब गुणवत्ता को ढकने के लिए रंगदारी का आरोप लगा दिया होगा। ये तो जांच का विषय है, दोनों पक्ष... एक तो पुलिस जांच करे और दूसरा इंजीनियर विभाग जांच करे कि जो संवेदक माननीय विधायक पर रंगदारी के आरोप लगाए हैं, क्या उनकी गुणवत्ता सही है निर्माण कार्यों में? अगर नहीं, तो इस पर अधिकारी भी नपेंगे। अधिकारी के मिलीभगत से संवेदक अब मुकदमा कर सकते हैं विधायक पे, तो बड़े जांच का विषय है\n\nबाइट---- राजेश राठौर प्रवक्ता कांग्रेस\n\n\nRJD के प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने कहा\n\n सबसे पहले तो सच और सच्चाई ये है कि जो नाला का निर्माण कार्य हो रहा था, घटिया तरीके से हो रहा था और इसके संबंध में उन्होंने 24 अगस्त को ही एक लिखित में आवेदन भी दिया था कि इसकी जांच कराई जाए और निर्माण कार्य को तब तक रोके रखा जाए जब तक इसकी जांच नहीं हो जाती है। लेकिन चूंकि मिलीभगत और भ्रष्टाचार का इसमें मामला था, और भ्रष्टाचार को जिस तरह से सदाचार और शिष्टाचार का रूप बिहार में सरकार के सिस्टम में सामने आ गया है, वो स्पष्ट रूप से अब दिखने लगा है। जब अनिमितता को, भ्रष्टाचार को जनप्रतिनिधि, माननीय विधायक सामने लाते हैं, तो उनको डराने के दृष्टिगत उन पर एफआईआर दर्ज करवाए जाते हैं। उन पर एफआईआर इसलिए दर्ज करवाए जाते हैं कि वो सच और सच्चाई से लोगों को रूबरू नहीं कराएं। लेकिन पब्लिक डोमेन में आकर के उन्होंने सच और सच्चाई से लोगों को रूबरू कराया था। लोगों को बताया था कि किस तरह से घटिया कार्य हो रहे हैं, किस तरह से घटिया निर्माण कार्य के कारण पूरी जो सड़क है और पूरा जो नाली है, वो सिस्टम से बाहर हो चुका है और सिस्टम को जब सुधारने की बात कीजिएगा, तो आपके साथ इसी तरह का व्यवहार होगा, ये स्पष्ट रूप से बिहार में सरकार का जो कार्य है वो देखने को मिलता है।\n\n\nबाइट---ऐजाज अहमद प्रवक्ता RJD\n\n\nजेडयू के प्रवक्ता अनुप्रिया ने कहा चंद्रशेखर जी जिस पार्टी से बिलोंग करते हैं और जिस पार्टी की राजनीति को वो... उन्होंने जिया है, राजनीति किया है, वो रंगदारों की पार्टी है। और इसकी रंगदारी तो उनके मुखिया ने किया कि जनता को नौकरी के बदले जमीन ले लूं। तो ये बहुत ही स्वाभाविक सा चीज होगा, क्योंकि कंपनी ने कंप्लेन किया है। तो ये तो पहले जांच का विषय है, जांच भी होगा और कार्रवाई भी होगी। लेकिन जहां से वो बिलोंग करते हैं और जो उनको बागडोर उनको मिला था जब वो सत्ता में थे, मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में, तो शिक्षा विभाग तो आपको याद होगा कि शिक्षा विभाग में कभी बैठे नजर नहीं आते थे। क्योंकि उनकी ठनक चलती थी अधिकारियों से। तो वो लड़ाई लड़ते हैं और कैसी लड़ाई लड़ते हैं, तो आज तो कंपनी ने आरोप लगा ही दिया है। तो पैसा उगाही उनके पार्टी का कल्चर है और उसी कल्चर के अनुसार काम कर रहे हैं। और ये जो विषय है, ये जांच का विषय है, जांच भी होगा और अगर आरोपी होंगे तो कार्रवाई भी होगा क्योंकि ये नीतीश कुमार जी का बिहार है।\n\n\nबाइट---अनुप्रिया जेडयू प्रवक्ता\n\n\nबीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा चंद्रशेखर जी जिस पार्टी से आते हैं वह गुंडो की पार्टी है वह अपराधियों की पार्टी है अपहरण करता हूं कि पार्टी है और रंगदारों की पार्टी है जिस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रंगदारी का केस चंद्रशेखर जी पर किया है वह सही होगा रंगदारी उन्होंने अगर मांगा है तो उसकी जांच होगी कार्रवाई भी होगी और ऐसे लोगों को जेल भी भेजा जाएगा\n\n\nबाइट--- अनामिका पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी\n\n\nसत्ता पक्ष के द्वारा लगाए गए आप पर आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा\n\nजनता दल यू और भारतीय जनता पार्टी के नेता ये बताएं कि जो जूनियर इंजीनियर के यहाँ 100 करोड़ रुपये जलाए गए, उनको बेल कैसे मिल गए? उनको भ्रष्टाचार में सदाचार और शिष्टाचार का रूप कैसे दे दिया गया? उनका सारा लोग कैसे छूट गया? डीओ के यहां किलो के भाव से सोने और चांदी तौले जाते हैं, नोट गिनने की मशीन मंगाई जाती है। एक छोटे से शिक्षा पदाधिकारी के यहां इतने नोट और इतने सोने-चांदी मिलते हैं, तो समझ लीजिए कि बिहार में सरकार और सरकार के सिस्टम में कितना भ्रष्टाचार है\n\n\nबाइट--- एजाज अहमद प्रवक्ता आरजेडी\n
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRAMAN KHOSLA
FollowDec 16, 2025 12:55:370
Report
RKRakesh Kumar
FollowDec 16, 2025 12:54:470
Report
SSANDEEP
FollowDec 16, 2025 12:54:260
Report
ATArun Tripathi
FollowDec 16, 2025 12:54:170
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowDec 16, 2025 12:54:050
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowDec 16, 2025 12:53:120
Report
AMATUL MISHRA
FollowDec 16, 2025 12:52:560
Report
MKMohammad Khan
FollowDec 16, 2025 12:52:420
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowDec 16, 2025 12:52:270
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowDec 16, 2025 12:51:570
Report
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowDec 16, 2025 12:51:350
Report
DGDeepak Goyal
FollowDec 16, 2025 12:51:190
Report
DBDURGESH BISEN
FollowDec 16, 2025 12:51:000
Report
RMRam Mehta
FollowDec 16, 2025 12:50:420
Report