Back
दिल्ली-बिहार पुलिस के संयुक्त एनकाउंटर में चार कुख्यात अपराधी ढेर, AK-47 सहित हथियार बरामद
PJPrashant Jha2
Oct 23, 2025 06:36:25
Patna, Bihar
बिहार के 4 कुख्यात अपराधियों का दिल्ली में एनकाउंटर, विधानसभा चुनाव में आतंक फैलाने की थी साजिश, AK-47 सहित कई हथियार बरामद
सीतामढ़ी में सुरसंड का रहने वाला रंजन पाठक पिछले 3 महीने से सीरियल हत्याओं का दौर सीतामढ़ी में कर रहा था . इसने ही ब्रम्ह्शी समाज के जिला अध्यक्ष की ह्त्या की थी . इसका ही तीन गैंग मेम्बर को बनारस से गिरफ्तार किया था . इसका सबसे बड़ा फाइनेंसर कपूर झा है जो पत्नी की हत्या के आरोप में अभी फरार है .
दिल्ली और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 कुख्यात अपराधी ढेर हो गए। ये अपराधी विधानसभा चुनाव में आतंक की साजिश कर रहे थे हालांकि पुलिस ने इसके पहले ही अपराधियों को ढेर कर दिया.जानकारी अनुसार दिल्ली में बुधवार देर रात हुए एनकाउंटर में बिहार के चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया। यह ऑपरेशन दिल्ली क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक, ये अपराधी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आतंक फैलाने की साजिश रच रहे थे।
मुठभेड़ बुधवार की देर रात करीब 2:20 बजे दिल्ली के बहादुर शाह मार्ग पर हुई। एनकाउंटर डॉ. अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश मारे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान इलाके में करीब 10 से 15 मिनट तक गोलियों की आवाजें गूंजती रहीं। पुलिस ने इलाके को तत्काल घेराबंदी कर नियंत्रित किया।
एनकाउंटर में मारे गए अपराधियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) ये तीनों बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे और अमन ठाकुर (21) जो दिल्ली निवासी था के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सभी अपराधियों पर बिहार और दिल्ली में कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे, जिनमें लूट, हत्या और रंगदारी जैसे अपराध शामिल हैं। रंजन पाताहक पर बिहार में पुलिस ने 25 हजार के इनाम की घोषणा कर रखी है.
ये चारों बदमाशों की बिहार पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी। यह गैंग 'सिग्मा एंड कंपनी' के नाम से वारदात को अंजाम देता था। इस गैंग का सरगना रंजन पाठक था। गैंग का नेटवर्क बिहार से लेकर नेपाल तक फैला था। रंजन पाठक सीतामढ़ी में कई वारदात को अंजाम दे चुका है। रंजन पाठक ने सीतामढ़ी के कारोबारी की हत्या के बाद खुद का बायोडाटा मीडिया के लोगों को भेजा था।
बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में चारों को गोली लगी। घायल अपराधियों को तुरंत रोहिणी स्थित डॉ. बी.एस.ए. अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एके-47 राइफल, दो पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह गिरोह बिहार में चुनाव से पहले हिंसा फैलाने और राजनीतिक हमले करने की योजना बना रहा था।
इस ऑपरेशन को दिल्ली क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने बिहार पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इनके अपराधियों की गतिविधियों पर पिछले कई दिनों से नजर रखी जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि इन अपराधियों के बिहार से दिल्ली आने की जानकारी मिली थी। इन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, लेकिन इन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चारों मारे गए।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowOct 23, 2025 10:38:460
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowOct 23, 2025 10:38:290
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowOct 23, 2025 10:38:010
Report
RSRanajoy Singha
FollowOct 23, 2025 10:37:300
Report
PDPradyut Das
FollowOct 23, 2025 10:36:200
Report
RKRupesh Kumar
FollowOct 23, 2025 10:36:060
Report
WMWaqar Manzoor
FollowOct 23, 2025 10:35:490
Report
OTOP TIWARI
FollowOct 23, 2025 10:35:410
Report
SKSundram Kumar
FollowOct 23, 2025 10:35:140
Report
BMBiswajit Mitra
FollowOct 23, 2025 10:33:230
Report
SNSWATI NAIK
FollowOct 23, 2025 10:32:340
Report
VRVikash Raut
FollowOct 23, 2025 10:31:430
Report
0
Report
RKRampravesh Kumar
FollowOct 23, 2025 10:31:270
Report
SBShowket Beigh
FollowOct 23, 2025 10:31:190
Report