Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800013
18 जिलों की 121 सीटों पर जबरदस्त उत्साह, 3 बजे तक 53.77% मतदान दर्ज
Nov 06, 2025 10:31:49
Patna, Bihar

कुल मतदान: दोपहर 3 बजे तक 53.77% मतदान दर्ज किया गया।

मतदाताओं का उत्साह: गर्म मौसम और मतदान केंद्रों पर लंबी कतारों के बावजूद, लोगों में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जो उत्साहजनक मतदान प्रतिशत में दिखाई देता है।

मुख्य बातें और जिलेवार स्थिति (3 बजे तक):

सबसे अधिक मतदान: बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 59.82% मतदान दर्ज किया गया।

सबसे कम मतदान: पटना जिले में सबसे कम 48.69% मतदान दर्ज हुआ।

अन्य प्रमुख जिलों का मतदान:

गोपालगंज: 58.17%

मुजफ्फरपुर: 58.40%

लखीसराय: 57.39%

खगड़िया: 54.77%

नालंदा: 52.32%

4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAsheesh Maheshwari
Nov 06, 2025 12:52:30
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Nov 06, 2025 12:52:25
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ ब्रेकिंग, धर्मजयगढ़ ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे पूर्व मंत्री उमेश पटेल, बीते 3 घंटे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में बैठे हैं ग्रामीण, छाल के पुरुंगा गांव में कोयला खदान के जनसुनवाई का विरोध करने पहुंचे हैं ग्रामीण, अंबुजा मेसर्स लिमिटेड अदानी के 11 नवंबर को होना है जनसुनवाई, पुरुंगा गांव के आसपास चार गांव समरसिंघा ,तेंदुमुडी और कोकेदार में अदानी कंपनी के द्वारा कोयला खदान की शुरूआत किया जाना है, जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए आदिवासी ग्रामीण पहुंचे हैं विरोध करने, ग्रामीणों का कहना कि किसी भी गांव के ग्राम सभा से अब तक नहीं दी गई है कोयला खदान के लिए अनुमति, ग्राम सभा के फर्जी एनओसी दिखाकर किया जा रहा है जनसुनवाई, अंबुजा मेसर्स लिमिटेड अडानी का ग्रामीण कर रहे हैं विगत कई दिनों से विरोध, बाइट 01 उमेश पटेल पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ खरसिया विधानसभा विधायक। बाइट02 लालजीत राठिया धर्मजयगढ़ विधायक। बाइट03 महेंद्र सिडार स्थानीय ग्रामीण। बाइट04 गीता राठिया स्थानीय महिला
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 06, 2025 12:50:58
Mathura, Uttar Pradesh:सीमा विवाद में उलझी पुलिस, WhatsApp मैसेज ने खोला 'मौत के जिम्मेदार' का राज: गिलट व्यापारी गायब मथुरा। शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब बुधवार शाम से एक गिलट व्यापारी मनीष अग्रवाल रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। व्यापारी के गायब होने के बाद उनकी गुमशुदगी दर्ज करने के मामले में शहर कोतवाली और गोविंद नगर थाना पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई है, जिसके चलते पीड़ित परिजन दोनों थानों के चक्कर काट रहे हैं。 गायब व्यापारी मनीष अग्रवाल की तलाश में जुटे परिजनों को उनकी स्कूटी, हैंड वॉच और मोबाइल बस स्टैंड परिसर से लावारिस हालत में बरामद हुए हैं। इस बरामदगी ने अनहोनी की आशंका को और भी गहरा कर दिया है。 सबसे चौंकाने वाली जानकारी तब सामने आई जब मनीष अग्रवाल के एक दोस्त को उनके मोबाइल से एक WhatsApp मैसेज मिला। इस मैसेज में व्यापारी ने अपनी मौत के लिए कथित तौर पर डॉक्टर अनुराग वैद्य को जिम्मेदार ठहराया है। यह मैसेज अब पुलिस के लिए जांच की मुख्य कड़ी बन गया है。 परिजन मनीष अग्रवाल की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए दोनों थानों में भटक रहे हैं। एक थाना क्षेत्र सीमा विवाद का हवाला देकर दूसरे थाने की बात कह रहा है, जिससे कीमती समय बर्बाद हो रहा है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द सीमा विवाद सुलझाकर गुमशुदगी दर्ज करने और मैसेज में बताए गए व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है。 पुलिस अब WhatsApp मैसेज की सत्यता और डॉक्टर अनुराग वैद्य से व्यापारी के सम्बंध की जानकारी कर रही है।
0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Nov 06, 2025 12:50:00
Khargone, Madhya Pradesh:खरगोन कोतवाली पुलिस थाना इलाके के बिष्टान रोड स्थित होंडा शो रुम में गत 29 अक्टूबर को हुई 4 लाख 75 हजार रुपए की चोरी की घटना पुलिस के लिए शहर के व्यस्तम मार्ग पर होना एक तरह से चोरों का चैलेंज था। घटना के दसवें दिन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। एसपी रविन्द्र वर्मा ने होंडा शो रुम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस ने बड़वानी जिले के निवाली निवासी एक आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 2 लाख 40 हजार रुपए नकद राशि जब्त की है। इस आरोपी ने चुराई रकम में से नए जींस,पेंट और शर्ट भी खरीद लिए थे। जबकि एक आरोपी फिलहाल फरार है। दोनों आरोपियों द्वारा शो रुम के केश काउंटर को तोड़कर 4 लाख 75 हजार रुपए चुरा लिए थे। पुलिस का कहना है कि एक फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। दोनो आरोपियों पर अन्य धाराओं में भी केस दर्ज है। दोनो के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है।
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 06, 2025 12:49:46
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर कोयलीबेड़ा ब्लॉक में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है,बतादे की कोयलीबेड़ा ब्लॉक के तुरसानी स्थित शासकीय प्राथमिक शाला कई महीने से एकल शिक्षक के भरोसे छोड़ दिया गया है, तुरसानी स्कूल के बच्चे एवं पलको ने कई बार लिखित रूप से शिक्षक की मांग की है मगर कोई जिम्मेदारो ने स्कूल में शिक्षक की पदस्थापना को लेकर गंभीरता नहीं दिखाया है, मजबूरन आज स्कूली बच्चों एवं पलको ने तुरसानी प्राथमिक शाला में ताला लगाकर चाबी छोड़ने खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित हुए,स्कूली बच्चों एवं पलको ने बताया कि जबतक तुरसानी शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं किया जाएगा स्कूल भवन में ताला लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा।
2
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 06, 2025 12:49:32
Saiki, Bihar:नकाबपोश लूट के आरोपी पुलिस के गिरफ्त में。 चंद घंटों में किया गया आरोपियों को गिरफ्तार。 2 आरोपियों के कब्जे से सोने चाँदी के जेवरात व नगदी रकम कुल कीमती 250000₹ बरामद किया गया। एंकर/ग्राम सराईपाली (अमझर) मे लूट के आरोपीगणो के पता तलाश हेतु टिम गठित कर आरोपियों की त्वरित गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा कुछ ही घंटो में लूट के आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। प्रार्थिया रमशीला चौहान सराईपाली (अमझर) निवासी द्वारा दिनांक 04.11.2025 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि हथियार से लैस अज्ञात नकाबपोश द्वारा घर में घुसकर सोना, चांदी तथा नगदी रकम करीबन कुल कीमती 600000/रू लूट कर लिया गया की रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में अप०क० 583/25 धारा 309 (6) बी०एन०एस० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थिया व ग्रामीणों से सघन पूछताछ कर संदेहियो का पता किया गया जिसमे जानकारी मिली कि संदेही सुकेश कुमार सिदार प्रार्थीया के घर लगभग दो वर्षो तक उनके खेत पर काम किया था तथा उसका प्रार्थीया के घर आना जाना था जिस पर संदेही आरोपी सुकेश कुमार सिदार जोगीडीपा से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथियो के साथ लूट कर लूट से प्राप्त नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात को आपस मे बटवारा करना बातये जाने से आरोपी पुरुषोत्तम सिदार जोगीडीपा कों अभिरक्षा मे लेकर दोनों से सोना चांदी व नगद रकम करीबन 250000/रू जप्त किया गया बाद आरोपियों कों विधिवात गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है。
1
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 06, 2025 12:49:19
Jaipur, Rajasthan:PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा चुनाव आयोग ये स्वीकार कर रहा है कि हमने बीजेपी के साथ मिल कर सरकार बनवाई है इतने सबूत देने के बाद तो जवाब देना चाहिए 8 से 10 सीटों की वजह से हमारी सरकार नहीं बनी चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा है अंता चुनाव को लेकर डोटासरा का बयान कहा - बीजेपी ने एक अपराधी किस्म के आदमी को चुनाव में उतारा था, इसलिए ये उपचुनाव हो रहा है जिन योजनाओं से लोगों को लाभ मिलता था उनका गला घोंट दिया बीजेपी की अंदर की लड़ाई सामने आई है राजे के बिना CM अंता नहीं जा पाए थे - डोटासरा बीजेपी शुरुआत के 10 दिन तक टिकट फाइनल नहीं कर पाई थी - डोटासरा कहा - अधिकारियों का काम मंत्री कर रहे हैं जो फायदा किसानों और गरीबों को मिलता था, वो बंद हो रहा है इसलिए अंता में कांग्रेस को वोट मिलेंगे बीजेपी में अंदरूनी खींचताना चल रही है जनता से वोट लिए थे,उस मुद्दों पर काम नहीं कर रहे 11 साल में कुछ नहीं किया मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस तरह के काम करते हैं अंता में कांग्रेस का माहौल है - डोटासरा अंता में बीजेपी के रोड शो को लेकर कहा पूर्व मुख्यमंत्री राजे के बिना CM जा नहीं जा पा रहे थे 2 साल में कुछ हुआ नहीं RCA की लड़ाई को लेकर कहा जो RCA में हो रहा है, वही बीजेपी में हो रहा है नेता पुत्रों की लॉचिंग हो रही है
4
comment0
Report
STSumit Tharan
Nov 06, 2025 12:49:03
Jhajjar, Haryana:वॉटरपोल गेम्स में करनाल की लड़कियां भारी रही। राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की टीम को 10 गोल के अंतर से हराया। करनाल की नव्या ने 8 गोल कर मैच को एकतरफा बना दिया। एचएल सिटी के अमित जून और भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। 27वें हरियाणा राज्य खेलों के अंतर्गत बहादुरगढ़ में वाटरपोलो गेम्स का शुभारम्भ हुआ। 27वें हरियाणा राज्य खेलों के अंतर्गत बहादुरगढ़ में वाटरपोलो के मुकाबले खेले गए। वुमेन्स कैटेगरी के पहले मुकाबले में करनाल की टीम ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई की टीम को 10-0 से हराया। करनाल की लड़कियां शुरू से ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर भारी रहीं। मैच के पहले क्वार्टर में 2-गोल की बढ़त, दूसरे क्वार्टर में 5, तीसरे क्वार्टर में 8-0, अंतिम क्वार्टर में 2 और गोल कर 10-0 से भारी जीत। करनाल की नव्या ने 8 गोल किये। दिशु ढुल और मन्नू ने भी एक-एक गोल किया। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता HL City स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी के स्वीमिंग पूल पर हो रही है। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के मौके पर एचएल सीटी के अमित जून और भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि मौजूद रहे। हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि मैन्स और वुमेन्स कैटेगरी में कुल 13 टीमें भाग ले रही हैं। मैन्स ग्रुप में जींद, झज्जर, सिरसा, शाह सतनाम शिक्षण संस्थान, करनाल, अम्बाला, सोनीपत आदि टीमें और महिलाओं में करनाल, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई, जींद, हिसार, शाह सतनाम संस्थान शामिल हैं। वॉटरपोलो के मुकाबले शुक्रवार भी जारी रहेंगे; ट्रायथलॉन के मुकाबले भी होंगे।
1
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Nov 06, 2025 12:48:18
Charkhi Dadri, Haryana:पैरा कमांडो शहीद बलजीत चौहान को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई : शहीद बलजीत अमर रहे के नारे गूंजे, सांसद व विधायक सहित हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि चरखी दादरी। पंजाब के पठानकोट में कमांडो ट्रेनिंग के दौरान शहीद हुए बौंद कलां निवासी बलिदानी बलजीत चौहान का पार्थिव शव उनके पैतृक गांव पहुंचा। शव आने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में युवा बाइक लेकर खेरड़ी मोड़ पहुंचे और वहां से तिरंगा लगी बाइकों के जत्थे के साथ शव को गांव लाया गया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदेमातरम, शहीद बलजीत अमर रहे के नारे लगाए गए। उनकी अंतिम यात्रा में सांसद, विधायक सहित प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए और उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। शहीद के बड़े भाई प्रीतन ने उनको मुखाग्नी दी और अपाहिज पिता विक्रम चौहान ने व्हील चेयर से पहुंचकर बेटे को अंतिम विदाई दी。 उल्लेखनीय है कि 25 वर्षीय बलजीत चौहान साल 2018 में भारतीय सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वे 13 पैरा कमांडो बटालियन में आगरा में तैनात थे। वर्तमान में वे पंजाब के पठानकोट में एनएसजी कमांडों की ट्रेनिंग के लिए गए हुए थे। उसी दौरान पानी में अभ्यास के दौरान वे शहीद हो गए। उनका पार्थिव शव एनएच 152डी से होते हुए गांव बौंद कलां लाया गया। इस दौरान भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, दादरी विधायक सुनील सांगवान, एसडीएम योगेश सैनी, डीएसपी धीरज कुमार व नायब तहसीलदार साहिल दलाल इत्यादि ने पार्थिव शव पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया। बौंद कलां के सरकारी कालेज के सामने सैन्य सैनिक गार्ड ने हवा में गोलियां चलाकर सलामी दी और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के पिता व्हील चेयर से अंतिम विदाई देने पहुंचे और कहा कि बेटे ने देश के लिए कुर्बानी देकर परिवार व क्षेत्र का नाम ऊंचा कर दिया है। वहीं सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि शहीदों की बदौलत ही देश सुरक्षित है। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि उनके भी बेटा-बेटी फौज में हैं और एक पिता ही बेटा की शहादत का दर्द जान सकता है। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं व विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व दूसरे संगठनों से जुड़े लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें नम आंखों से विदाई दी。 इनपुट : शहीद का फाइल फोटो, गांव में काफिले के साथ पहुंचा पार्थिव देह, अंतिम यात्रा व श्रद्धांजलि के शाटस
4
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 06, 2025 12:47:02
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल अजब एमपी का एक और गजब कारनामा 90 डिग्री ब्रिज के बाद भोपाल में बड़े-बड़े इंजीनियरों ने बना दिया एक और अजूबा मेट्रो स्टेशन से टकराने लगे बड़े वाहन तो खोदी जाने लगी सड़के राजधानी भोपाल में एक और अजूबा बनकर तैयार हुआ है हाल ही में भोपाल का 90 डिग्री ब्रिज काफी चर्चाओं में रहा था और अब भोपाल में बना मेट्रो स्टेशन चर्चा में आ गया। दरअसल प्रेस कांप्लेक्स के पास बनकर तैयार हुआ मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई इतनी कम रखी गई की सड़क से निकलने वाले बड़े वाहन मेट्रो स्टेशन से टकराने लगे। करोड रुपए की लागत से यह मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो जाता है लेकिन उसे वक्त इस बात का ख्याल नहीं रखा जाता कि इसकी ऊंचाई इतनी नीची रखी जाएगी तो वाहन टकराने लगेंगे। लेकिन जब यह स्टेशन बनकर तैयार हो जाता है और यहां से निकलने वाले सड़कों से वाहन मेट्रो स्टेशन से टकराते हैं तो अब यहां पर जेसीबी मशीन की मदद से सड़क को खोदा जाने लगा। और सड़क की ऊंचाई को काम किया जा रहा है。 यानी सरकार का पैसा बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही सड़क को खोदा जा रहा है फिर नई सड़क बनाई जाएगी。
1
comment0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Nov 06, 2025 12:46:46
3
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 06, 2025 12:46:33
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ अपराधियों के नए-नए जुगाड़ भी पुलिस की पैनी नज़रों से नहीं बच पा रहे हैं। कभी टूरिस्ट बस में शराब, तो कभी एम्बुलेंस में अफीम—ऐसे कई मामलों का पर्दाफाश करने के बाद अब पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ताज़ा मामला रतलाम के आईए थाना क्षेत्र का है, जहाँ पुलिस ने “भारत सरकार” लिखी एक कार को रोककर तलाशी ली। वाहन चालक की जांच के दौरान पुलिस को उसके पास से एक अवैध पिस्टल और एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ़ यशवंत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद पिस्टल मेड इन स्पेन है, जो संदेह को और गहरा करती है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि कार पर भारत सरकार क्यों लिखा गया था, वाहन किसका है, और क्या आरोपी पहले भी किसी अपराध में शामिल रहा है या किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। रत्नलाम पुलिस की इस कार्रवाई ने फिर साबित किया है कि अपराध कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच पाना नामुमकिन है।
3
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Nov 06, 2025 12:46:15
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:राजनांदगांव जिले में बीते दिनों करवाती मंथा तूफान की वजह से हुई बे-मौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। पिछले कुछ दिनों में हुई लगातार बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया , जिससे धान, सोयाबीन और सब्जियों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। खेतों में खड़ी धान की फसल की कटाई नहीं हो पा रही है, वहीं कई जगहों पर धान के पौधों में जर्मनेशन (अंकुरण) शुरू हो गया , जिससे उनका बाजार मूल्य पूरी तरह घट गया है। किसानों का कहना है कि “हारूना और माई धान दोनों ही प्रभावित हुए , खेतों में पड़े धान में अंकुर निकलने लगे हैं। अब ऐसी फसल कोई नहीं खरीदेगा।” बारिश के कारण खेतों में पानी भरे होने से कटाई रोकनी पड़ी जिन खेतों में पहले सी धान काट कर कोठारो में रखा गया वह सुरक्षित है । इससे किसानों की मेहनत और लागत दोनों पर पानी फिर गया है। वहीं, कृषि विभाग के उप संचालक टीकम ठाकुर ने बताया कि किसानों को फसल को सुरक्षित रखने और नुकसान कम करने के उपाय बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “नुकसान का आंकलन किया जा रहा है, जिसके बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।” जिले के कुछ इलाकों में नुकसान ज्यादा है लेकिन ज्यादादातर इलाकों में आंशिक नुकसान ही हुआ है ।लेकिन अब मौसम खुलने के बाद फिर से धान कटाई का काम जोरो पर है ।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top