Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nawada805110
नवादा में सभी विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा पूरी, कई उम्मीदवारों के नामांकन रद्द
YSYeswent Sinha
Oct 22, 2025 03:00:54
Nawada, Bihar
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत नवादा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों हुई जांच ,पांच विधानसभा क्षेत्रों से 18 के नामांकन हुए रद्द बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नवादा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान निर्वाची पदाधिकारियों ने सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों, शपथ-पत्रों एवं आवश्यक दस्तावेजों की विधिवत जांच की। जिन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप नहीं पाए गए, उनके नामांकन पत्रों को नियमानुसार अस्वीकृत किया गया。 सभी विधानसभा क्षेत्रों – नवादा, हिसुआ, रजौली, गोविंदपुर तथा वारिसलीगंज में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है।नाम वापसी की तिथि 23.10.2025 निर्धारित है, जिसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी。 विधानसभा-वार की गई समीक्षा 1. 235 – रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 14, जिसमें 3 प्रत्याशियों (राकेश कुमार, मिथिलेश राजवंशी एवं गुड्डी कुमारी) के नामांकन पत्र नियमानुसार अस्वीकृत किए गए。 2. 236 – हिसुआ विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 15, जिसमें एक प्रत्याशी (एहतेशान कैसर) का नामांकन नियमानुसार अस्वीकृत किया गया。 3. 237 – नवादा विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 17, जिसमें 3 प्रत्याशी (नरेश रविदास, प्रदीप प्रसाद एवं रंजीत शर्मा) के नामांकन पत्र नियमनुसार अस्वीकृत किए गए। 4. 238 – गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 17, जिसमें 7 प्रत्याशियों (कृतिपाल सिंह, मनोज कुमार, कमलेश प्रसाद, कमलेश कुमार, रामस्वरूप राजवंशी, जयनंदन दास एवं मो० इफ्तेखार अहमद) के नामांकन पत्र नियमानुसार अस्वीकृत किए गए। 5. 239 – वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 14, जिसमें 4 प्रत्याशियों (बब्लू मालाकार, सकलदेव यादव, गनौरी पंडित एवं महेश रविदास) के नामांकन पत्र नियमानुसार अस्वीकृत किए गए हैं。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSandeep
Oct 22, 2025 05:34:03
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 22, 2025 05:33:55
Banswara Rural, Rajasthan:आंबापुरा थाना क्षेत्र के नवाखेड़ा गांव में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें चार बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने निजी वाहन से एमजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। परिजनों के अनुसार, एक बाइक पर तेजपाल निवासी दक्षकीया बड़ा और गोविंद डोडीयार निवासी बदरेल थे, जबकि दूसरी बाइक पर हीरालाल निवासी उमरी नाला और रितेश निवासी कोटड़ा थे। तेज रफ्तार में हुई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार चारों युवक घायल हो गए। परिजनों ने हादसे की सूचना आंबापुरा थाना पुलिस को दी, चारों घायलों का उपचार करने के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 22, 2025 05:33:34
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 22, 2025 05:33:13
Jalore, Rajasthan:हल्के में एक गुमशुदा महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपी प्रेमी को दबोचा, आरोपी ने महिला का अपहरण कर बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी, सबूत मिटाने के लिए शव को आग लगाकर जला डाला, मामला रानीवाडा थाना क्षेत्र का जहा प्रेम प्रसंग में अनबन के चलते प्रेमी ने विवाहिता महिला की हत्या कर शव को जलाकर आग के हवाले कर दिया, अधजला शव सूखे नाले के पाइप में मिला दरअसल रानीवाडा थाना क्षेत्र में 19 अक्टूबर को महिला के पति ने रिपोर्ट पेश अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था, जिसपर पुलिस ने करवाई करते हुए आरोपी प्रेमी को दस्तयाब किया, आरोपी ने प्रेम प्रसंग में अनबन के चलते विवाहिता महिला की हत्या कर शव को चरपटिया गांव में सूखे नाले में फेंकना कबूल किया, पुलिस ने आरोपी लसाराम की निशादेही पर घटनास्थल से शव को बरामद किया, आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की 1. आरोपी लसाराम
0
comment0
Report
STSharad Tak
Oct 22, 2025 05:32:56
Sirohi, Rajasthan:दीपोत्सव के समापन के साथ ही हिल स्टेशन माउंट आबू में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो गई है। बुधवार को भाई दूज से पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला तेज हो गया। आने वाले पाँच दिनों तक सैलानियों की बम्पर आवक बनी रहने की संभावना है。 हर वर्ष दीपावली के दो दिन बाद गुजरात से व्यापारी और परिवार सैर-सपाटे के लिए माउंट आबू, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे पर्यटन स्थलों की ओर निकलते हैं। परंपरागत रूप से लाभ पंचमी तक गुजरात में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहते हैं, ऐसे में माउंट आबू गुजराती सैलानियों की पहली पसंद बना रहता है।पर्यटकों की बढ़ती संख्या से स्थानीय बाजार, होटल और झील क्षेत्र गुलजार हो गए हैं। दीपोत्सव के बाद भी नक्की झील क्षेत्र की आकर्षक लाइटिंग सैलानियों को खूब लुभा रही है। प्रशासन ने भी पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारियां की हैं। झील क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दिन में चार बार सुनिश्चित की जा रही है, वहीं आपदा प्रबंधन दल को मुस्तैद रखा गया है।
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Oct 22, 2025 05:31:57
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Oct 22, 2025 05:30:20
Dhar, Madhya Pradesh:धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र के ग्राम दसाई में दीपावली के अगले दिन पड़वा पर परंपरागत गाय गोहरी पर्व धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन न सिर्फ मालवा क्षेत्र बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है, जिसे देखने हर साल हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। जिले के कई स्थानों पर यह पर्व मनाया जाता है। सुबह से ही यहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गांव में गोवर्धन पूजा की गई और भक्तों ने पारंपरिक विधि से गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सजी-धजी गायों के साथ पूजा अर्चना की और गांव की गलियों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे ग्रामीणों ने गायों को फूल-मालाओं से सजाया और पारंपरिक "हिडी" गीतों पर नृत्य किया....इस पर्व की सबसे विशेष परंपरा रही मन्नतधारी लोगों की आस्था। मान्यता है कि जो भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर धन्यवाद स्वरूप भगवान को प्रणाम करना चाहते हैं, वे जमीन पर लेटकर गायों को अपने ऊपर से गुजरने देते हैं। गायों के चरणों से गुजरते समय भक्त ‘गोवर्धन भगवान की जय’ और ‘जय गोमाता’ के जयकारे लगाते हैं। यह दृश्य देखने के लिए दूर-दूर से लोग दसाई पहुंचते हैं। हालांकि इस दौरान लोग घायल भी हो जाते है। पर्व के दौरान पूरा गांव भक्ति और उत्साह में डूबा नजर आया। सजीव लोक परंपरा और ग्रामीण आस्था का यह अद्भुत संगम हर साल हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। सरदारपुर के आसपास के गांवों में भी गाय गोहरी पर्व की धूम देखने को मिली।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Oct 22, 2025 05:19:37
Satna, Madhya Pradesh:सतना शहर के राजेंद्र नगर गली नंबर 15 मेन रोड पर मंगलवार की रात एक कार और बाइक की मामूली टक्कर ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। बाइक सवार युवक ने दबंगई दिखाते हुए अपने दोस्तों को बुलाया और कार सवार दो युवकों व एक महिला को रोक लिया। कार सवार युवक और महिला हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन बाइक सवारों ने उनकी एक न सुनी। आधे घंटे तक चले इस ड्रामे से तंग आकर मोहल्ले के करीब एक दर्जन युवकों ने बाइक सवार और उनके साथियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद कार सवारों को सकुशल जाने के लिए रास्ता साफ किया गया। मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने सड़क से भीड़ को हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया।
2
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 22, 2025 05:17:17
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी के होली का खOOT मीरा गेट क्षेत्र में देर रात किराना स्टोर में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही नगर परिषद की तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान में पत्तल-दोने और किराने का सामान भरा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग बुझाने में अंबेश शर्मा, हरिराम, अजय आज़ाद, देवलाल, समीर भाई, सुरेश कुमार और उमरज वाले इकराम भाई ने दमकल कर्मियों के साथ मिलकर बड़ी भूमिका निभाई। स्थानीय पुलिस और नगर परिषद के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार, आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आग कैसे लगी और नुकसान का सही आकलन कितना हुआ।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top