Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Darbhanga847405
बिहार में योगी के बुलडोजर बाबा के नारे तेज़ गूंज
PSPramod Sharma
Oct 27, 2025 05:02:10
Alinagar, Bihar
बाबा को बुला रहे बिहार में योगी -योगी बुलडोजर बाबा के नारे - बिहार योगी आदित्यनाथ भारी डिमांड है...बाबा को बुला रहे बिहार... - बिहार के दरभंगा में अलीनगर मुस्लिम भारी आबादी वाली सीट में योगी आदित्यनाथ के भारी नारे लगे... - बिहार में लोग योगी वाला बुलडोजर राज चाहते है... - बिहार के लोग योगी को लेकर बवाल करते हुए बुला रहे है योगी-योगी के साथ बुलडोजर बाबा वाला स्लोगन गूंज रहे है... (हिंदुओ के साथ चौपाल भारी नारेबाजी के बीच)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 27, 2025 07:56:07
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Oct 27, 2025 07:55:49
Rudraprayag, Uttarakhand:स्वतंत्रता सैनानी का गाँव हुआ जनशून्य, पानी न होने के कारण लोगों ने छोड़ा गाँव। शिव सिंह सजवान स्वतंत्रता सैनानी का गाँव था यह ल्वेगढ़। इस गाँव की कहानी उत्तराखण्ड के इतिहास में वाबन गढ़ों में गिनती की जाती है। गाँव वालों को पानी भी नहीं हो रहा है। नसीब सड़क शिक्षा स्वास्थ्य और यातायात को कोषों दूर की बात हैं। जी मीडिया की टीम इस गाँव में गयी बड़ी मुश्किल से गॉव में देखा तो कोई भी नहीं है। एक मानसिक विक्षिप्त का व्यक्ति मिला जो कुछ न बोल सकता है न कुछ कर सकता है। दुख भरी दास्ताँ हैं इस गाँव की। वाह रे विकास के दावें करने वाली उत्तराखण्ड की सरकार जो कहती हैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री यशस्वी मुख्यमंत्री, जो विकास की गंगा बहा रहे हैं जो कहते हैं कि विकास की ओर अग्रसर हैं ये हैं विकास जो गाँव एक एक बू़ूद के लिए तरस रहा हैं।
0
comment0
Report
Oct 27, 2025 07:55:45
0
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Oct 27, 2025 07:55:04
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 27, 2025 07:54:50
Jaspur, Uttarakhand:जसपुर बना रेफर सेंटर डाक्टरो ओर स्टाफ की कमी से जूझ रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर. जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर से खबर है जहां बीते महीनों में डॉक्टरों ओर स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है और इस समय अस्पताल में वायरल के मरीजों की भरमार है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी धीरेन्द्र मोहन गहलोत ने बताया कि मरीज बढ़ रहे हैं और मरीजों का इलाज अच्छे से हो रहा है लेकिन डॉक्टरों की कमी निरंतर बनी हुई है. पहले भी उच्चाधिकारियों को सूचित किया था; बाल रोग विशेषज्ञ, सर्जन, पैथोलॉिस्ट और फिजिशियन की कमी है लेकिन अब दो डॉक्टरों का ट्रांसफर हो गया तो जो सामान्य डॉक्टर थे अब उनकी भी कमी हो गई है. मरीज पिछले साल से बढ़ गए हैं, इसके लिए बात की गई है कि उच्चाधिकारी क्या निर्णय लेते हैं और जल्द से जल्द हमने कहा है कि डॉक्टरों की वंही पहले से सुविधाएं बढ़ गई हैं लेकिन स्टाफ की कमी है. पिछले साल से 50 से 60 प्रतिशत मरीज बढ़े हैं और जिस तरह से मरीज बढ़े हैं तो एक बड़े अस्पताल की जरूरत है; इसलिए इसका उच्चीकरण होना चाहिए और सरकार में यह विषय विचाराधीन है. स्थानीय जनप्रतिनिधि अगर उच्चीकरण की पैरवी करेंगे तो जल्द से जल्द अस्पताल का फायदा होगा, स्टाफ बढ़ेगा और सुविधाएं बढ़ेंगी, और उम्मीद है जल्द ही सुधार आएगा.
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 27, 2025 07:54:12
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। चारा भरने जा रही उनकी बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बैलगाड़ी के दोनों बैल की भी डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय सहज राम और उनके 24 वर्षीय पुत्र भोलाराम उर्फ दीपक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 7 बजे पिता-पुत्र बैलगाड़ी से खेतों की ओर चारा लाने गए थे। लौटते समय तालाब किनारे बना संकरा और गड्ढों से भरा रास्ता हादसे का कारण बन गया। बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी का पहिया फिसलने से वह सीधे तालाब में जा गिरी। हादसा इतना अचानक हुआ कि पिता-पुत्र को संभलने का मौका नहीं मिला। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर तालाब की ओर दौड़ लगाई और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पाकर ललिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव निकालने का प्रयास शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद सहज राम का शव बरामद कर लिया गया, जबकि उनके पुत्र भोलाराम का शव बाद में गोताखोरों की मदद से निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि बैलगाड़ी पूरी तरह तालाब में समा गई थी। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक सहज राम के दो बेटे हैं—भोलाराम और स्वामीनाथ। स्वामीनाथ बाहर मजदूरी करते हैं, जबकि भोलाराम अपने पिता के साथ गांव में ही खेती-बारी में मदद करता था। भोलाराम के दो छोटे बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 27, 2025 07:53:56
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 27, 2025 07:53:28
Haldwani, Uttar Pradesh:छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है और इस دوران वाराणसी के घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए, वाराणसी कमिश्नरेट यातायात पुलिस ने आज और कल (27 और 28 अक्टूबर) के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। घाटों पर सुरक्षा और यातायात की सुगमता बनाए रखने के लिए, शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है और रूट डायवर्ट किए गए हैं। यह व्यवस्था आज दोपहर 12 बजे से शुरू होकर दोनों दिन सुबह और शाम की अर्घ्य के समापन तक प्रभावी रहेगी。 वाराणसी यातायात पुलिस ने छठ महापर्व के दो प्रमुख दिनों, 27 अक्टूबर की शाम और 28 अक्टूबर की सुबह के अर्घ्य के लिए, यातायात का एक सघन प्लान तैयार किया है। यह प्लान आज दोपहर 12 बजे से लागू हो जाएगा। शहर के मुख्य डायवर्जन पॉइंट्स :- * रामापुरा और गोदौलिया: रामापुरा से किसी भी वाहन को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। छठ से संबंधित वाहन मजदा टॉकीज/सनातन धर्म ई. कॉलेज की तरफ मोड़कर वहीं पार्क किए जाएंगे。 * बेनिया तिराहा: यहाँ से रामापुरा की तरफ जाने वाले वाहनों को पियरी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था बेनिया बाग मैदान में की गई है。 * मैदागिन: मैदागिन से गोदौलिया की तरफ भी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। श्रद्धालु अपने वाहन हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के सामने और टाउनहॉल पार्किंग में पार्क कर सकेंगे。 * घाटों की तरफ नो-एंट्री: गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट और शीतलाघाट समेत आस-पास के किसी भी घाट की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा。 * अस्सी और सोनारपुरा: सोनारपुरा से गोदौलिया की तरफ आने वाले वाहनों को भेलूपुर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी चौराहा की तरफ भी एंट्री नहीं होगी, ये वाहन रविन्द्रपुरी की ओर मोड़ दिए जाएंगे。 शहर के बाहरी हिस्सों और प्रमुख घाटों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है: * राजघाट और खिडकिया घाट: राजघाट पुल तिराहे से खिडकिया घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को रेलवे मैदान की तरफ डायवर्ट कर वहीं पार्क कराया जाएगा。 * शास्त्री घाट (वरुणा): अम्बेडकर चौराहा से शास्त्री घाट की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। वाहन कचहरी/जे.पी. मेहता रोड पर पार्क होंगे。 * रामनगर और सामने घाट: बिहार से आने वाली प्राइवेट बसें मुरारी चौक बस स्टैंड पर न जाकर, स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल के सामने खाली मैदान में खड़ी होंगी。 * ट्रैक्टर-ट्रॉली और बसें: छठ पूजा में आने वाले ये बड़े वाहन विश्वसुंदरी पुल के नीचे मैदान में पार्क होंगे। इन्हें मुरारी चौक और सामने घाट की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी。 इसके अलावा, भारी वाहनों के प्रवेश के समय में भी बदलाव किया गया है। दिनांक 27 और 28 अक्टूबर को, भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री में छूट का समय रात्रि 11 बजे से प्रातः 2 बजे तक ही रहेगा। प्रातः 2 बजे के बाद वाराणसी नगर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा。 WKT- काशी विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट, बीएचयू , कचहरी , सिगरा जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक के बीच से
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Oct 27, 2025 07:53:07
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। चारा भरने जा रही उनकी बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बैलगाड़ी के दोनों बैल की भी डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय सहज राम और उनके 24 वर्षीय पुत्र भोलाराम उर्फ दीपक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 7 बजे पिता-पुत्र बैलगाड़ी से खेतों की ओर चारा लाने गए थे। लौटते समय तालाब किनारे बना संकरा और गड्ढों से भरा रास्ता हादसे का कारण बन गया। बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी का पहिया फिसलने से वह सीधे तालाब में जा गिरी। हादसा इतना अचानक हुआ कि पिता-पुत्र को संभलने का मौका नहीं मिला। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर तालाब की ओर दौड़ लगाई और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पाकर ललिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव निकालने का प्रयास शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद सहज राम का शव बरामद कर लिया गया, जबकि उनके पुत्र भोलाराम का शव बाद में गोताखोरों की मदद से निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि बैलगाड़ी पूरी तरह तालाब में समा गई थी। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक सहज राम के दो बेटे हैं—भोलाराम और स्वामीनाथ। स्वामीनाथ बाहर मजदूरी करते हैं, जबकि भोलाराम अपने पिता के साथ गांव में ही खेती-बारी में मदद करता था। भोलाराम के दो छोटे बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 27, 2025 07:52:55
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Oct 27, 2025 07:52:47
Delhi, Delhi:दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है। तिमारपुर क्षेत्र में यूपीएससी अभ्यर्थी की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक युवती भी शामिल है — और खास बात यह कि वह बी.एससी फॉरेंसिक साइंस की छात्रा है। पुलिस का कहना है कि हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए कमरे में आग लगाई गई थी. नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक मृतक की पहचान 32 वर्षीय रामकेश मीना के रूप में हुई है, जो गांधी विहार इलाके में रहते थे और यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। 6 अक्टूबर को पुलिस को चौथी मंजिल के एक कमरे में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची फायर टीम ने आग बुझाई तो अंदर से एक झुलसा हुआ शव बरामद हुआ। पहली नजर में मामला आगजनी लगा, लेकिन जब फॉरेंसिक टीम और अपराध शाखा ने जांच शुरू की तो कई संदिग्ध बातें सामने आईं। सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग मुंह ढंके हुए बिल्डिंग में जाते और थोड़ी देर बाद निकलते दिखे। इसी दौरान एक युवती और एक युवक को भी घटनास्थल से निकलते हुए देखा गया. जांच में मृतक के परिवार ने भी हत्या की आशंका जताई। जब पुलिस ने कॉल डिटेल्स खंगालीं तो युवती अमृता चौहान का फोन लोकेशन घटनास्थल के आसपास पाया गया। इसके बाद मामला हत्या में बदल दिया गया। कई छापेमारियों के बाद 18 अक्टूबर को पुलिस ने मुख्य आरोपी अमृता चौहान को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अमृता ने बताया कि उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और साथी संदीप कुमार के साथ मिलकर हत्या की थी. मृतक के पास युवती के कुछ आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें थीं। जब युवती ने इन्हें डिलीट करने को कहा और मृतक ने मना किया, तो उसने अपने साथियों के साथ साजिश रच डाली। पुलिस के मुताबिक, तीनों ने 5 और 6 अक्टूबर की रात रामकेश मीना की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए कमरे में घी, तेल और वाइन डालकर आग लगा दी। सुमित कश्यप, जो गैस सिलिंडर का डिस्ट्रीब्यूटर है, उसने सिलिंडर को खुला छोड़ दिया ताकि विस्फोट हो और घटना आग दुर्घटना लगे। अमृता की निशानदेही पर पुलिस ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और मृतक की शर्ट बरामद की है। दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस वारदात में किसी और की भूमिका तो नहीं थी। दिल्ली की यह वारदात न सिर्फ एक हत्या की कहानी है, बल्कि भरोसे और जुनून के खतरनाक संगम की भी दास्तान है।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top