Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun248001

केदारनाथ धाम केदार सभा-बीकेटीसी विवाद पर तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने अध्यक्ष के खिलाफ आरोप लगाया

SDSurendra Dasila
Oct 14, 2025 03:01:18
Dehradun, Uttarakhand
एंकर _ बीते रोज केदारनाथ धाम में मुकेश अंबानी के दर्शन के दौरान अब परंपरा उल्लंघन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। केदार सभा और चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष पर मंदिर की सदियों पुरानी परंपराओं के उल्लंघन का आरोप लगाया है। वहीं बीकेटीसी अध्यक्ष ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। देखिए इस रिपोर्ट में VO:— बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए केदार सभा ने उन्हें पद से हटाने की मांग की है। केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी और वरिष्ठ सदस्य संतोष त्रिवेदी का कहना है कि समिति अध्यक्ष बनने के बाद से द्विवेदी का व्यवहार ठीक नहीं रहा है और उन्होंने कई बार पारंपरिक व्यवस्थाओं में हस्तक्षेप किया है। चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि वीआईपी दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से धन वसूला जा रहा है, आम श्रद्धालुओं को दर्शन में परेशानी हो रही है और सबसे बड़ा अपमान तब हुआ जब उद्योगपति मुकेश अंबानी के स्वागत में मुख्य पुजारी और पांडा पुरोहितों की भूमिका को नजरअंदाज किया गया। उनका कहना है कि अंबानी परिवार को आशीर्वाद देने और बाघंबर ओढ़ाने का अधिकार केवल मुख्य पुजारी को है, लेकिन यह कार्य खुद मंदिर समिति अध्यक्ष ने किया, जो सदियों पुरानी परंपरा के विरुद्ध है। बाइट — संतोष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत VO:—2 वहीं, इन तमाम आरोपों का जवाब देते हुए बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि केदार सभा और मंदिर समिति एक-दूसरे के पूरक हैं और किसी भी तरह की धार्मिक परंपरा का उल्लंघन नहीं हुआ है। द्विवेदी ने कहा कि गर्भगृह में अंबानी परिवार की पूजा परंपरा के अनुरूप हुई, जिसमें पांडा-पुजारी भी शामिल थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बतौर समिति अध्यक्ष उन्होंने केवल मंदिर प्रांगण में अतिथि का स्वागत किया, जो किसी भी तरह से परंपरा का अपमान नहीं है। बाइट 1 — हेमंत द्विवेदी, अध्यक्ष, बीकेटीसी VO:— द्विवेदी ने यह भी कहा कि वीआईपी दर्शन को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह निराधार हैं। यह व्यवस्था पहले से चली आ रही है और इसे व्यवस्थित करने के लिए वह स्वयं प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि देश के सभी प्रमुख मंदिरों में दर्शनों के लिए SOP तय हैं और उसी व्यवस्था के तहत काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केदार सभा उनके अपने परिवार की तरह है और जल्द ही सभी से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा। बाइट 2 — हेमंत द्विवेदी, अध्यक्ष, बीकेटीसी VO:— बीकेटीसी अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस वर्ष अंबानी परिवार ने उत्तराखंड में आई आपदा के बाद बद्री-केदार धाम के लिए दान राशि बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दी है। इससे धामों में श्रद्धालुओं और पुजारी समाज दोनों को सुविधा मिलेगी और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार को बल मिलेगा। बाइट 3 — हेमंत द्विवेदी, अध्यक्ष, बद्री केदार मंदिर समिति VO:- कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष ने सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीकेटीसी अध्यक्ष पर एक नहीं कई विवाद है भाजपा उन विवादों को खत्म नहीं पाई है। बीकेटीसी अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी मनमानी कर रहे है। बाइट - सूर्यकांत धस्माना, प्रदेश उपाध्यक्ष, कांग्रेस Fvo :- केदारनाथ धाम की परंपरा को लेकर उठे इस विवाद पर अब सबकी निगाहें सरकार और मंदिर प्रशासन पर हैं। देखना होगा कि पौराणिक परंपराओं और आधुनिक व्यवस्थाओं के बीच तालमेल कैसे बैठाया जाता है।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
URUday Ranjan
Oct 14, 2025 07:30:33
Ahmedabad, Gujarat:પૂજારી અને સફાઈ કામદારોની જોડાફળને લઈને પાલડીના જૈન દેરાસરમાં 1.64 કરોડ રૂપિયાની ચાંદીની ચોરીનો બનાવ પ્રકાશમાં આવ્યો છે. દેરાસરમાં શિતલનાથ ભગવાન અને વાસુપુજ્ય સ્વામી ભગવાનને ચઢાવવા માટે ખોયુ ચાંદીનું પુંઠીયું ગાયબ હોવાનું પ્રમાણ મળ્યું હતું. પેરા-પ્રમુખ તપાસમાં પુરાવા તરીકે 1 કિલોગ્રોથી વધુ ચાંદી ગાયબ હોવાનું જાણવા મળ્યું, અને CCTV કેમેરા બંધ રાખી ચોરી થયા બાદ સીસીટીવીમાં જાળવવામાં આવેલી ઘટનાનો પુરાવો મળી આવ્યો છે. મેહૂલ રાઠોડ, કિરણ વાઘરી અને પુરી ઉર્પે હેત્તલ વાઘરીએ સરકારી ટ્રસ્ટના સભ્યોની નજરમાં આ ચોરી કરી હોવાનો પુરાવું મળી આવ્યો છે. દેરાસરના સભ્યોએ તપાસોરીના આધારે 1.64 કરોડની ચોરીની ફરિયાદ નોંધાવી છે. કિરણ અને પુરી વસનગર જિલ્લાના ભાલક ગામના રહેવાસી છે અને બંનેને દેરાસરમાં દસ હજાર નોકરી આપાવાની વાત સામે આવી હતી. પોલીસે આ સમગ્ર બનાવે સંબંધિત લોકોની ધરપકડની તૈયારી કરી રહી છે અને ચોરીના પુરાવા આધારે આગળની તપાસ કરવામાં આવી રહી છે.
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Oct 14, 2025 05:38:51
Jaunpur, Uttar Pradesh:जौनपुर की मिट्टी से बनी दीपावली दीपक इस बार दीपावली की रौशनी केवल शहर नहीं, बल्कि अयोध्या, काशी, हरिद्वार, लखनऊ और यहां तक कि अमेरिका तक जगमगाएगी। खास बात यह है कि इन दीयों को बनाने वाले हाथ मुस्लिम महिलाओं के हैं जो न केवल कारीगरी में निपुण हैं बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल भी पेश कर रहे हैं। गाँव की महिलाएं मिलकर एक अनोखा उदाहरण बना रही हैं। जलालपुर विकासखंड के महिमापुर गांव में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित मिल्की समूह की 11 महिलाएं दीपावली से पहले दिन-रात मेहनत कर रही हैं, जिनमें सात मुस्लिम और चार हिन्दू महिलाएं शामिल हैं। समूह की अध्यक्ष जाफरून हाशमी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाओ के तहत हमने स्वदेशी अपनाएं हैं और सभी महिलाओं ने मिलकर यह काम शुरू किया। सरकार से अभी कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है, पर हम ने आपसी धनराशि से दीपक बनाना शुरू किया। अब देश-विदेश से ऑर्डर आने लगे हैं। इन महिलाओं द्वारा बनाए गए दीपक पूरी तरह स्वदेशी और पर्यावरण हितैषी हैं, और बिना तेल के भी जलते हैं। दीपक बनाने की 11 चरणों की प्रक्रिया होती है — मिट्टी से आकार देने से लेकर पेंटिंग और मोम भरने तक। प्रत्येक दीपक लगभग डेढ़ घंटे तक जलता है। 15 हजार दीयों का ऑर्डर मिला है और दीपक जौनपुर के साथ अयोध्या, काशी, हरिद्वार, मुंबई व लखनऊ के बाजारों में भेजे जा रहे हैं; कुछ ऑर्डर अमेरिका तक से आए हैं। इस काम से गांव की कई महिलाओं को रोजगार मिला है और परिवारों में आर्थिक सुधार दिख रहा है। हिन्दू-मुस्लिम एकता की झलक गाँव की हिन्दू सदस्य सुनीता देवी भी कहती हैं, “हम सब मिलकर काम करते हैं, कोई भेदभाव नहीं है।” दीपावली पर यह समूह ना सिर्फ दीपक बना रहा है, बल्कि यह संदेश भी दे रहा है कि मजहब नहीं, मेहनत ही असली पहचान है। महिमापुर की इन महिलाओं के हाथों से तैयार दीपक जब घर-घर जलेंगे, तो कौमी एकता, महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की रोशनी फैलेगी। इस दीपावली पर इन दीयों की चमक के साथ इंसानियत की असली लौ भी दिखाई देगी।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 14, 2025 05:37:50
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा-अहोई अष्टमी मेले में बड़ी लापरवाही, हजारों की भीड़ में घुसा आवारा साँड़, मचा हड़कंप! मथुरा-ब्रज के प्रसिद्ध राधाकुंड में अहोई अष्टमी के पावन अवसर पर देर रात हुए मध्यरात्रि स्नान के दौरान प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। संतान प्राप्ति की कामना लिए देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक एक आवारा साँड़ घुस गया, जिससे मेला क्षेत्र में जबरदस्त दहशत और अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि साँड़ को बेतहाशा भागते देख लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालाँकि, स्थानीय लोगों और कुछ पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से साँड़ को बाहर निकाला गया, जिससे राधाकुंड मेले के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यह घटना गोवर्धन पुलिस, प्रशासन और नगर पंचायत की गंभीर कोताही को दर्शाती है। हाल ही में, जिलाधिकारी (DM) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने स्थानीय पुलिस, प्रशासन और नगर पंचायत के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मेले से पहले क्षेत्र के सभी आवारा पशुओं को एक सुरक्षित स्थान पर पहुँचा दिया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और कोई अन्होनी न हो। लेकिन, इन निर्देशों को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि नगर पंचायत राधाकुंड प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के नाम पर केवल खानापूर्ति की, जिसका नतीजा यह हुआ कि आस्था के इस महासागर में हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ गई। इस बड़ी लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है.
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 14, 2025 05:00:32
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Oct 14, 2025 04:17:59
Surat, Gujarat:સુરત ব্রેક સુરતમાં જાણીતી શેર બ્રોકિંગ ફર્મ પર IT વિભાગના દરોડા પિપલોદ વિસ્તારમાં 4 ઠેકાણે તપાસનો ધમધમાટ અમૃતસરે ઇન્વેસ્ટિગેશન ટિમે શહેરમાં તપાસ શરૂ કરી બપોર બાદ પિપલોદની મુખ્ય ઓફિસ પર અધિકારીઓ પહોંચ્યા કંપનીની જૂની ઓફિસ પર પણ તપાસ હાથ ધરાઈ ઓપ્શન ટ્રેડિંગના આંકડા અને ટ્રાન્ઝેક્શનેની તપાસ કંપનીના નાણાકીય વ્યવહારોની ઊંડાણપૂર્વક પૂછપરછ અધિકારીઓનો મુખ્ય ફોકસ ઓપ્શન ટ્રેડિંગ પર કેન્દ્રિત ટ્રેડિંગમાં થયેલા વ્યવહારોની વિગતવાર માહિતી લેવામાં આવી રહી આવકવેરા ટીમ અન્ય બે ઠેકાણાઓ પર પણ પહોંચી તપાસનો રેલો અન્ય શહેરોમાં પણ લંબાવાની શક્યતા સૂત્રો મુજબ આગામી દિવસોમાં વધુ વિસ્તૃત તપાસ થશે આ પહેલાં પણ અમૃતસર ટીમે અમદાવાદમાં તપાસ કરી હતી પોલિટિકલ પાર્ટી અને ખોટી કપાતના કેસમાં કાર્યવાહી થઈ હતી શેર બજારમાં પારદર્શિતા લાવવા IT વિભાગ સક્રિય બન્યું
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Oct 14, 2025 04:17:38
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 14, 2025 04:15:52
Ghaziabad, Uttar Pradesh:दीपावली पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग गाजियाबाद की कार्रवाई लगातार तेज़ हो गई है। सोमवार को विभाग की टीम ने दो स्थानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में मिलावटी और अस्वास्थ्यकर खाद्य सामग्री नष्ट कराई। मथुरा निवासी रामनिवास पुत्र रनवीर सिंह द्वारा महिंद्रा पिकअप संख्या DL1LAH8293 से विक्रय हेतु ले जाए जा रहे 240 किलोग्राम पनीर (मूल्य ₹69,120) को सब्जी मंडी गाजियाबाद के निकट पकड़ा गया। जांच में पनीर अस्वास्थ्यकर व अनुचित रूप में पाया गया, जिसे हिंडन श्मशान घाट रोड के निकट विनष्ट कराया गया। विभाग ने मौके से तीन नमूने भी संग्रहित किए। वहीं, कड़कड़ मॉडल स्थित अग्रवाल स्वीट्स के कारखाने से खोये से बनी 110 किलोग्राम मिठाई (अनुमानित मूल्य ₹44,000) को दूषित अवस्था में पाए जाने पर नष्ट कराया गया और दो नमूने संकलित किए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि दीपावली अभियान के तहत अब तक कुल 89 नमूने संकलित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए खाद्य विभाग की ये मुहिम लगातार जारी है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 14, 2025 03:02:17
Bihar:जनसुराज में बगावत उजियारपुर समेत चार विधानसभाों में कार्यकर्ताओं का हंगामा, बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देने पर तोड़फोड़ और आगजनी, प्रशांत किशोर पर धन लेकर टिकट बांटने का आरोप। साथ ही संभावित प्रत्याशी से ठगने का आरोप। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा में भी जनसुराज के कार्यकर्ता ने पार्टी कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ व आगजनी किया है। प्रशांत किशोर की जनसुराज ने कल प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी किया। लिस्ट जारी होने के बाद से ही समस्तीपुर जिले के तीन विधानसभा में पार्टी ने बाहर से प्रत्याशी देने के आरोप लगाते हुए पार्टी कार्यालय उजियारपुर विधानसभा, वारिसनगर विधानसभा, समस्तीपुर विधानसभा और मोहिउद्दीन नगर विधानसभा में बाहर से प्रत्याशी दिए जाने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर आगजनी व तोड़फोड़ की। कार्यकर्ता व संभावित उम्मीदवार का आरोप है कि प्रशांत किशोर भी अन्य पार्टियों की तरह ही हैं जिन्होंने संभावित प्रत्याशियों से शुल्क के रूप में 21 हजार रुपया और 50 हजार मेंबर जोड़ने को कहा। संभावित उम्मीदवार ने उसे पूरा किया तो बाहर से वैसे प्रत्याशी को टिकट दिया जो जनसुराज नहीं था। उजियारपुर विधानसभा में जनसुराज के संभावित उम्मीदवार राजू सहनी ने आरोप लगाया कि उजियारपुर विधानसभा में 10 संभावित उम्मीदवार थे। सभी ने पार्टी के नियम पर काम किया, चुनाव भी कराया गया लेकिन यहां बाहर से दुर्गा प्रसाद सिंह पूर्व विधायक बीजेपी के नेता को टिकट दिया गया। यह नियम के विपरीत है। साथ ही यह भाजपा का बी टीम है। वही समस्तीपुर में भी यही देखने को मिला जहां शुरू से ही संभावित उम्मीदवार चेतना झांम जनसुराज के लिए दो महीनों से वोट मांग रही थी लेकिन जेडीयू के संभावित प्रत्याशी डॉक्टर मनोज कुमार को दिया गया, वारिसनगर विधानसभा में भी बाहर से प्रत्याशी दिया गया, मोहिउद्दीन नगर विधानसभा में भी बाहर से प्रत्याशी दिया गया है। यह पूरी तरह से प्रत्याशियों से मोटी रकम लेकर टिकट देने का काम किया है। साथ ही संभावित प्रत्याशी राजू सहनी ने बताया दो महीना से पार्टी का काम किए हैं लेकिन टिकट नहीं दिया गया है तो आगे निर्दलीय चुनाव भी लड़कर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुनराज के प्रत्याशी को पराजित करेंगे। यह बिहार की जनता को मूर्ख बना रहा है。
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 14, 2025 03:00:59
Sikar, Rajasthan:सीकर गाय को गाड़ी से बांधकर दौड़ाया गाय हुई घायल सीकर के दादिया थाना इलाके में गाय को पिकअप गाड़ी से बांधकर दौड़ाने और घसीटने का मामला सामने आया है । घटना के सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया हैं। गाय मालिक ने सीकर के दादिया थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दादिया थाना पुलिस के अनुसार घटना जेरठी गांव में आज सुबह की बताई जा रही है। इस संबंध में गांव के ही रहने वाले विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 5 से 7 लोगों ने उनकी गाय को पिकअप गाड़ी के पीछे रस्सी से बांधा और करीब 3 से 4 किलोमीटर तक घसीटा। जिससे उनकी गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई। इस रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। मामले में आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज भी सीकर के दादिया पुलिस थाने पर पहुंचे। और मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कड़ी सजा देने की मांग की。
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 14, 2025 03:00:46
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर पुलिस और गोकशी के बीच मुठभेड़ हो गई बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करनी पड़ी जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि फरार बदमाशों की कांबिंग कर तलाश की जा रही है पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा कारतूस जिंदा गौवंश बरामद किया है मामला थाना बेहटा क्षेत्र का है थाना बेहटा की पुलिस टीम आम के बैग में हल्की सी रोशनी दिखाई दी पुलिस टीम जब वहां पहुंची तीन व्यक्ति गोकशी का प्रयास कर रहे थे पुलिस को देखकर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और खेतों की ओर भागने लगे पुलिस को भी जवाब में फायरिंग करनी पड़ी जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए पुलिस ने मौके से एक तमंचा 315 बरामद किया गया एक जिंदा कारतूस गोकशी के उपकरण और जिंदा गौवंश बरामद किया है गिरफ्तारी बदमाश की पहचान इरफान पुत्र बशीर निवासी मोहल्ला सड़क पार थाना बेहटा के रूप में हुई है पुलिस के अनुसार इसके ऊपर गोकशी और गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज है
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 14, 2025 03:00:28
Ballia, Uttar Pradesh:25 हज़ार के इनामियां बदमाश और गो तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। दुबहड थाना अंतर्गत जनेश्वर मिश्र सेतु के पास पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश का नाम अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव है। गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि 10 अक्टूबर को अपने साथियों के साथ मैजिक पर गायों को लादकर बिहार ले जा रहे थे; उसे दौरान बलिया कोतवाली पुलिस ने मेरे साथियों को पकड़ लिया जबकि मैं फरार हो गया था। घर बदमाश अशोक यादव का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में ही गो तस्कर अशोक यादव पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने गिरफ्तार अशोक यादव के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top