Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

कानपुर के मूलगंज विस्फोट में घायल, परिवार ने घटना की आपबीती

RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 02:33:25
Noida, Uttar Pradesh
कानपुर मूलगंज के मिश्री बाजार पहुँची ATS की टीम ATS की घटना स्थल की जांच पड़ताल घटना स्थल की बारीकी से की जा रही जांच ATC विस्फोटक से जुड़े हुए चीजो का लिया जांच के लिया कानपुर कानपुर में ब्लास्ट वाली जगह पर सैकड़ो की संख्या में दुकानों में निकले पटाखे बारूद की ढेर पर मिश्री बाजार पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया कानपुर मूलगंज ब्लास्ट की घटना में घायल जुबीन की माँ ने घटना की बताई आप बीती जुबीन की माँ ने बताया कि वो छावनी की रहने वाली है बेटा मूलगंज विसात खाने में एक दुकान में काम करता था अचानक ब्लास्ट हुआ कुछ समझ नही आया क्या हुआ उनका इकलौता बेटा घायल हो गया जुबीन के चेहरे और जबड़े में चोट आई है। घटना में घायल मोहम्मद मुरसलीन की माँ ने बताया कि बेटे के दोनों पैर और हाथ और पैर इंजर्ड हुआ है मोहम्मद मुरसलीन वही एक दुकान में काम कर रहा था तभी वह किसी काम से निकला और ब्लास्ट हुआ और ये घायल हो गए। बाइट-घायल जुबीन की माँ
1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Oct 09, 2025 05:12:04
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा में थार के बाद अब DEFENDER का कहर. डिफेंडर ने 5 चार पहिया वाहन और 1 मोटरसाइकिल को मारी जोरदार टक्कर. कारें और मोटरसाइकिल हुए क्षतिग्रस्त. गुलशन मॉल तिराहे की घटना. किसी के जनहानि की सूचना नहीं. डिफेंडर कार चालक सुनीत को पुलिस ने हिरासत में लिया. एक्सप्रेस वे थाना सेक्टर का मामला. वही नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्रांतर्गत गुलशन मॉल तिराहे पर एक डिफेंडर कार रजि0 नं0- UP16EN1111 के चालक सुनीत पुत्र कर्म सिंह निवासी सेक्टर 100, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर द्वारा 05 गाड़ियों व 01 मोटरसाइकिल में टक्कर मारी. कार चालक सुनीत को हिरासत में लिया गया है. कोई भी जनहानि नही है. आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है。
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 09, 2025 05:01:13
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में है।राम मंदिर में राम लला के विराजमान होने के बाद ये पहला दीपोत्सव है। और इस बार राम की पैड़ी ही नहीं बल्कि पूरे अयोध्या में अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा, 19 अक्टूबर को होने वाले 9वें दीपोत्सव की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। दीपोत्सव को लेकर भूमि पूजन भी सम्पन्न हो गया है। बीते 7 अक्टूबर को मां सरयू के तट पर भूमि पूजन के साथ इस भव्य परंपरा का शुभारंभ किया गया। अयोध्या में इस बार नौवां दीपोत्सव मनाया जा रहा है। राम की पैड़ी के 56 घाटों पर इस बार 26 लाख 11 हजार 1 सौ 1 दीप जलाकर नया रिकॉर्ड बनाएग। पिछले साल 25 लाख दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था, जबकि इस बार 26 लाख 11 हज़ार 101 दीपों को प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है। दीपोत्सव में लेज़र शो, ड्रोन शो और 3D प्रोजेक्शन मुख्य आकर्षण होंगे, साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन आतिशबाज़ी भी की जाएगी। साकेत महाविद्यालय से भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों पर आधारित शोभा यात्रा निकलेगी और रामकथा पार्क में रामलीला का मंचन श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम की लीलाओं से भावविभोर करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के स्वरूपों का स्वागत करेंगे और राम कथा पार्क में उनके राज्याभिषेक का आयोजन होगा। इस बार लक्ष्मण किला घाट पहली बार सवा लाख दीपों से जगमगाएगा। वहीं घाट नंबर 10 के सामने हजारों दीपों से विशाल स्वास्तिक का निर्माण किया जा रहा है। घाटों पर दीप सज्जा के लिए मार्किंग का कार्य चल रहा है। सरयू के 56 घाटों पर तैंतीस हजार वॉलेंटियर्स लगाए जाएंगे और तकरीबन पैंसठ हजार लीटर सरसों का तेल और छप्पन लाख बातियों की व्यवस्था की गई है। दीये को सोलह बाई सोलह के ब्लॉक में बेहद खूबसूरती से सजाया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। फिलहाल अयोध्या पूरी तरह से ‘राममय’ होती नजर आ रही है और अभी से देश दुनिया के लोग बड़ी बेसब्री से उस पल का इंतज़ार कर रहे है, जब पूरी राम नगरी दीपों की रोशनी से जगमग उठेगी। हर कोई भक्ति, प्रकाश और वैभव के संगम का साक्षी बनने के लिए तैयार है。
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 09, 2025 05:00:54
0
comment0
Report
DRDarshal Raval
Oct 09, 2025 04:36:57
Ahmedabad, Gujarat:મહેસાણા નંદાસણ હાયવે પર સર્જાયો અકસ્માત બે અલગ અલગ અકસ્માતમાં ત્રણ મોટા વાહનોને નુકસાન. રાત્રે બે વાગે એક બનાવમાં બંધ પડેલા ટ્રકની પાછળ એક ડંપર ડિવાઇડર પર ચડી જતા અંકષેપ સર્જાયો. જયારે સવારે બે ટ્રકો વચ્ચે સર્જાયો અકસ્માત. સવારે સર્જાયેલા અંકષેપમાં એવી જોરદાર ટક્કર હતી કે ટ્રકની કેબિન ચકનાચૂર થઈ. જયારે ડમ્પર નો દરવાખો તૂટીને બહાર આવી ગયો. અંકષેપની ઘટનાને લઈને ટ્રક ચાલક સાથે 24 કલાકની વાત. સ્લીપર બસ એ બ્રેક મારી સાઇડમાં લેતા ડમ્પર 브ેક મારતા ટ્રક્ડમ્પરમાં ઘુસી જતા અંકષેપ સર્જાયો હતો અંકષેપ. ચાલક. અંકષેપની બે ઘટનામાં કોઈનું મોત ન થતા રાહતના સમાચાર. થયેલ અંકષેપને લઈને મહેસાણા નંદાસણ હાઈવે પર સર્જાયો ટ્રાફિકજામ. મેન હાઈવે ઉપર અંકષેપ સર્જાતા સર્વિસ રોડ ઉપર ટ્રાફિક ડાયવર્ટ કરવામાં આવ્યો.
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Oct 09, 2025 04:36:44
Surat, Gujarat:સૂરત બ્રેકીંગ.. ઉધના પટેલ નગર ખાતે બનેવી દ્વારા સાળા અને સાળીની હત્યાં કરવામાં આવી... સાળા /સાળીને ચપ્પુના ધા ઝીકી આરોપી સંદીપ ગોડ બનવી ફરાર સાળી મમતાને પેટના ભાગે તથા સાળાને ગળા અને પીઠના ભાગે ચપ્પુના ધા ઝીકાયા મરણજનાર નિશ્ચય અશોકભાઈ કશ્યપ ઉંમર 30 અને બહેન મમતા અશોક કશ્યપ યુપી થી મરણજનાર શ્ચય કશ્યપ તેની બહેન તેમજ માતા સહિતનો પરિવાર શોપિંગ કરવા માટે સુરત આવ્યા હતા. બનેવીને સાળી સાથે મેરેજ કરવા હતા અને ઘરમાં બોલાચાલી થઇ હતી, અને બનેવી ઉગ્ર થઇ હત્યાંને અંજામ આપ્યો... સાળા અને સાળીની હત્યામાં સાસુને પણ ઇજા પોંહચી છે... સાસુ હાલ સારવાર અર્થે હોસ્પિટલમાં છે... જોઈન્ટ પોલીસ કમિશનર, ડીસીપી અને પીઆઇ તેમજ ઉચ્ચપોલીસ અધિકારીઓનો કાફલો ઘટનાજપસ્્ટરે દોડી આવ્યો ભાઈ-બહેનને લોહી લુહાન હાલતમાં 108 એમ્બ્યુલન્સમાં સારવાર અર્થે નવી સિવિલ હોસ્પિટલમાં લઈ જવાતા પોલીસે બન્ને મરણ જાહેર કર્યા.. આરોપીને શોધવા માટે ઉધના પોલીસની ટિમ કામે લાગી... બાઈટ : ડો. કાનન દેસાઈ - ડીસીપી ઝોન 2 સૂરત
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 09, 2025 04:35:07
Jabalpur, Madhya Pradesh:हाइवे पर कार की टक्कर से बंदरिया की मौतः मां से चिपका रहा शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू छतरपुर जिले के झांसी-खजुराहो फोरलेन पर बमीठा गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में एक मादा बंदर की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने हाइवे पार कर रहे बंदरों के झुंड को टक्कर मार दी, जिसमें मादा बंदर और उसका बच्चा चपेट में आ गए।दुर्घटना में मादा बंदर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बच्चे को मामूली चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने मां और बच्चे को सड़क से हटाकर डिवाइडर पर रखा मां की मौत के बाद भी बच्चा उससे लिपटा रहा और जोर-जोर से आवाजें करता रहा। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए। बच्चे ने अपनी मां का साथ नहीं छोड़ा और बार-बार उससे लिपटता रहा कुछ समय बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम को बच्चे को उसकी मृत मां से अलग करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वह बार-बार मां से लिपट रहा था और रो रहा था। वन विभाग ने मृत मादा बंदर को छतरपुर में अंतिम संस्कार के लिए भेजा घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Oct 09, 2025 03:44:04
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं शहर की व्यस्ततम रोड नंबर 1 पर दिल दहलाने वाला हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है। केड निवासी 55 वर्षीय रामेश्वरलाल अपने पड़ोसी के साथ बीडीके अस्पताल से जांच करवाकर कोर्ट की ओर पैदल जा रहे थे। तभी इंद्रा नगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक बोलोरो ने रामेश्वरलाल को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो की पहली टक्कर से रामेश्वरलाल सड़क किनारे गिरे, लेकिन नशे में धुत चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और दूसरी बार उन्हें कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित बोलोरो ने रास्ते में खड़ी पांच बाइक और एक स्कॉर्पियो को भी टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गाड़ी को रोककर घायल रामेश्वरलाल को बीडीके अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही डिपो चौकी इंचार्ज महावीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ी जब्त कर चालक दलीप सिंह पुत्र ओमसिंह निवासी अजाड़ी खुर्द को हिरासत में लिया। मेडिकल जांच में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Oct 09, 2025 02:49:11
4
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 02:33:38
Noida, Uttar Pradesh:कानपुर मुलगंज के मिश्री बाजार में ATS की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है। ATC विस्फोटक से जुड़े हुए वस्तुओं की भी जांच की जा रही है। कानपुर में ब्लास्ट वाली जगह पर सैकड़ों की संख्या में दुकानों से पटाखे निकले। बारूद की ढेर पर मिश्री बाजार। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया गया। मुलगंज ब्लास्ट की घटना में घायल जुबीन की मां ने घटना की बताई आप बीती। जुबीन छावनी की रहने वाली है और बेटा मुलगंज विसात खाने में एक दुकान में काम करता था। अचानक ब्लास्ट हुआ, कुछ समझ नहीं आया, उनका इकलौता बेटा घायल हो गया; जुबीन के चेहरे और जबड़े में चोट आई है। घायल मोहम्मद मुरसलीन की माँ ने बताया कि बेटे के दोनों पैर और हाथ घायल हुए हैं। मोहम्मद वहीं एक दुकान में काम कर रहा था तभी वह किसी काम से निकला और ब्लास्ट हो गया और ये घायल हो गए।
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 02:33:09
Noida, Uttar Pradesh:कानपुर मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार में ब्लास्ट का मामला मिश्री बाजार में दो स्कूटी में हुआ था ब्लास्ट ब्लास्ट में आठ लोग हुए घायल, घायलों में एक महिला भी शामिल दो लोग जो मामूली घायल थे उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया चार लोग जिनकी हालत ज्यादा गंभीर है उनको लखनऊ PGI भेज दिया गया है दो घायल जुबीन, और मोहम्मद मुरसलीन का कानपुर के हैलेट अस्पताल में चल रहा है इलाज धमाका इतना तेज था जिसकी आवाज 500 मीटर तक गई धमाके की सूचना पर फॉरेंसिक STF लोकल ATS के साथ लोकल एजेंसियां मामले की जांच पड़ताल में जुट गई कि ब्लास्ट की वजह क्या है वही देर रात दो बजे के बाद LUCKNOW ATS मौके पहुँचकर जांच पड़ताल की मौके से विस्फोटक पटाको के सैम्पल को जांच के लिए साथ ले गए फिलहाल जॉइंट पुलिस कमिश्नर का कहना है कि धमाके की वजह पटाका है घटना के बाद पुलिस ने मिश्री बाजार में सघन अभियान चलाया तो जिस जगह धमाका हुआ था वहां और उसके सामने के अलावा कई दुकानों में अवैध पटाका बरामद हुआ है घटना स्थल पर पूरी रात पुलिस तैनात रही वही पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है इनमें कई दुकानदार शामिल है
4
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Oct 09, 2025 02:32:27
Shamli, Uttar Pradesh:शामली स्लग .....गोतस्करों पर कार्यवही एंकर ...शामली जनपद की केराना पुलिस ने देर रात्रि मैं मुखबिर की सटीक सूचना पर घेराबंदी बंदी करते हुए गो तस्करों को मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गौकशी व पुलिस पर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित चल रहे पंद्रह हजार रुपये के इनामी बदमाश शाहिद को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा,कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की गई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी कैराना भेजा गया है। आप को बता दे कि जिले की केराना पुलिस के मुताबिक गत 27 सितंबर को थाना कैराना क्षेत्र के ग्राम रामड़ा तिराहे के पास गौ तस्करी की सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस पर गोलीबारी की गई थी। इस दौरान गौतस्कर सोनू उर्फ शानू घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ था, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस तब से फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। बुधवार की रात्रि कैराना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह के आदेश गठित टीम ने फरार अभियुक्त शाहिद पुत्र वशीर निवासी मोहल्ला सुन्दरनगर कैराना को अलीपुर चौराहा रजवाहे के पास मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा,एक जिंदा व एक खोखा कारतूस (315 बोर) तथा बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उसका साथी अबूजर अंधेरे और फसल का फायदा उठाकर फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शाहिद पर पहले से कई मामले दर्ज हैं,जिनमें गौकशी और पशु क्रूरता से जुड़े मुकदमे शामिल हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top