Back
नवसारी में बाढ़: लोग घरों की सफाई में जुटे, प्रशासन ने राहत दी!
Navsari, Gujarat
एप्रूवड बाय : विशाल भाई
(नवसारी में बाढ़ के हालात पूर्णा नदी के ड्रोन शॉट्स बाढ़ का पानी उतरने के बाद घरों में सफाई करते लोग दुकानों में सामान सुरक्षित करते व्यापारी विजुअल्स वॉक थ्रू के साथ अटैक किए हैं)
एंकर : गुजरात के नवसारी जिले के ऊपरी डांग तापी और सूरत जिले की तहसीलों में दो दिनों से हुई भारी बारिश नवसारी की पूर्ण नदी का जलस्तर बढ़ा दिया जिसके चलते शहर के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बने रविवार शाम से निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर जाने से सैकड़ो लोग प्रभावित हुए देर रात तक पुणे का जलस्तर 26 फुट तक पहुंचा उधर नवसारी और ऊपरी जिलों में बारिश रुकने से नदी का पानी उतरने लगा दोपहर 12 बजे पूर्ण का जलस्तर 20 फुट पर पहुंचने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है
वी/ओ : गुजरात के आदिवासी बहुल जिलों में से एक नवसारी में सबसे ज्यादा बारिश होती है नवसारी से सेटेड डांग जिले को गुजरात का चेरापूंजी माना जाता है उधर डांग समेत तापी और सूरत जिले की कुछ तहसीलों में भी भारी बारिश नवसारी के लिए चुनौती पैदा करती है विगत दो दिनों से ऊपरी जिलों में हुई लगातार बारिश के चलते नवसारी शहर समीप की पूर्ण नदी का जलस्तर बढ़ा दिया नवसारी में पूर्ण 23 फीट पर पहुंचने पर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाता है लेकिन नदी में पानी की आई इतनी हुई की पूर्ण 26 फीट पर पहुंच गई जिससे शहर के गधेवन मोहल्ला काशीवाडी शांता देवी रोड मिथिला नगरी रमाबेन हॉस्पिटल भैंसत खाडा काछियावाड़ी जैसे इलाकों में जल भराव के कारण सैकड़ो लोग बाढ़ से प्रभावित हुए क्यों के घरों में बाढ़ का पानी घुसने से घर का सामान सुरक्षित स्थान पर हटाने की नौबत आई उधर प्रशासन ने सा जगह पर असर ग्रस्तों को रखने के लिए आश्रय स्थान बनाए थे जिसमें 550 लोगों को स्थानांतरित कर उनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई जल भराव के कारण इन इलाकों में बिजली भी काटी गई थी जिसके कारण पूरी रात सैकड़ो लोगों को बिना बिजली के बितानी पड़ी उधर देर शाम से बारिश रुकने से पूर्ण का जलस्तर फिर रहा और रात की हाई टाइड के बाद शहर के निचले इलाकों से पानी उतारना शुरू हुआ आज 12:00 के पास शहर के लगभग सभी इलाकों से बाढ़ का पानी उतर गया और प्रभावित लोग अपने घरों से कीचड़ की सफाई में जुट गए उधर शहर के काशीवाडी इलाके में जल भराव की मुश्किल स्थिति में बच्चों ने अपनी खुशी ढूंढ ली गंदे और दूषित पानी में गली के सभी बच्चे आंगन में स्विमिंग पूल आ गया हो इस तरह मस्ती करते दिखे लेकिन उनके परिवारों में पानी कब उतरेगा उसकी चिंता दिखाई बाढ़ के पानी के कारण घरों का सारा सामान भी गया और लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा उधर बाढ़ का पानी उतरने से प्रशासन को राहत मिली है वही बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को फूड पैकेट पहुंचने की व्यवस्था भी की गई है साथ ही जल भराव वाले इलाकों में सफाई शुरू की गई वहीं स्वास्थ्य टीम भी बीमारियों को रोकने के प्रयास में जुट गई है
काशी वाडी से वॉक थ्रू के साथ स्थानिकों से 1 2 1
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement