Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Junagadh362001
महादेव भारती अस्पताल से रवाना, मानसिक स्थिति ठीक नहीं; खुलासे की तैयारी
AKAshok Kumar
Nov 07, 2025 02:16:51
Junagadh, Gujarat
જૂનાગઢ મહાદેવ ભારતીની અપાઈ હોસ્પિટલ રજા મારી માનસિક પરિ સીથિ સારી નથી પછી હું બધા ખુલાસાઓ કરીશ મહાદેવ ભારતી પોલીસ રક્ષણ સાથે રવાના હોસ્પિટલમાં બાપુના લેવાયા છે નિવેદન નિવેદન અંગે પોલીસનું મૌન
13
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Nov 07, 2025 03:38:28
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। कार्तिक मेले के अंतर्गत आयोजित पशुधन मेले का समापन गुरुवार को सांस्कृतिक मंच पर हुआ। समापन दिवस का मुख्य आकर्षण रही स्वस्थ, स्वच्छ और सुंदर पशु प्रतियोगिता, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के पशुओं ने अपनी उपस्थिति से दर्शकों का ध्यान खींचा। प्रतियोगिता में पशु (पाड़े, घोड़ी और गधे ) को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि उज्जैन का पशुधन मेला प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में अपनी विशेष पहचान रखता है। इस वर्ष समिति द्वारा नवाचार करते हुए पशुओं को भी पुरस्कृत किया गया, जो एक सराहनीय पहल है। पशुधन समिति संयोजक कैलास प्रजापत ने बताया की पशुधन मेले के इस समापन कार्यक्रम ने पशुपालकों के उत्साह को नई दिशा दी और प्रतियोगिता ने मेले की रोचकता में चार चांद लगा दिए।
13
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Nov 07, 2025 02:19:18
Sadhara, Gujarat:हर्ष संघवी का BSF क्वॉर्टर दौरा.. जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं.. उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने BSF क्वॉर्टर का दौरा किया और जवानों को संबोधित किया। उन्होंने "भारत माता की जय" के नारे के साथ सभी BSF जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। संघवी ने बताया कि 20 साल पहले क्वॉर्टर में जो दिक्कतें थीं, वे अब नहीं हैं। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थान पर जाकर सर्वे की उसक नतीजा है। संघवी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रग्स जैसी चीजों में कमी आई है। उन्होंने जवानों से कहा, "जो भी सुविधाएं चाहिए, जरूर बताएं, हम उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे।" ऑपरेशन सिंदूर के समय मुख्यमंत्री ने अपनी बुलेटप्रूफ गाड़िया बीएसएफ को दी थी。
14
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Nov 07, 2025 02:17:40
Sadhara, Gujarat:કચ્છ નાયક મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવી બે દિવસીય કચ્છની મુલાકાતે ભુજ સર્કિટ હાઉસ ખાતે નાયબ મુખ્યમંત્રીનું ભવ્ય સ્વાગત કરાયું પોલીસ જવાનોએ ગાર્ડ ઓફ ઓનર સાથે નાયબ મુખ્યમંત્રીનું સ્વાગત કર્યું શાળાના નાના ભૂલકા અને બાલિકાઓએ નાયબ મુખ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીનું ફૂલો સાથે સ્વાગત કર્યું આજે નાયબ મુખ્યમંત્રી અને સિનિયર આઈપીએસ અધિકારીઓ સાથે સરહદી ગામડાઓની મુલાકાત લેશે સરહદી ગામોના લોકો સાથે ખાટલા બેઠક યોજી વિવિધ મુદ્દાઓ અંગે ચર્ચાઓ કરવામાં આવશે સરહદી ગામડાઓમાં આરોગ્ય, શિક્ષણ, માળખાગત સુવિધાઓ, સ્વચ્છતા, સલામતી અને સુરક્ષા સહિતના વિવિધ મહત્ત્વપૂર્ણ મુદ્દાઓ પર ઊંડાણપૂર્વક સમીક્ષા કરવામાં આવશે
14
comment0
Report
JDJAYESHBHAI DOSHI
Nov 07, 2025 02:15:48
Karantha, Gujarat:ગુજરાત સરકારના મહિલા અને બાળ વિકાસ વિભાગના રાજ્ય કક્ષાના મંત્રી ડૉ.મનીષાબેન વકીલે તા.૦૬ નવેમ્બર, ૨૦૨૫ ના રોજ સ્ટેચ્યુ ઑફ યુનિટી આક્થેनगर પરિસરની બહાર પિંક ઓટો ચલાવીને આત્મનિર્ભર બનવાની અનોખી સફર લખી રહેલ સ્થાનિક આદિવાસી બહેનો સાથે સૌહાર્દપૂર્ણ સંવાદ સાધ્યો હતો. જ્યાં સ્વાવલંબનની સફરનો સુંદર સંયોગ સર્જાયો હતો. મંત્રી ડૉ. મનીષાબેન વકીલે મનીષાબેનની પિંક રીક્ષાની સવારી કરી હતી. ઓટો ચાલક મનીષાબેન તડવી સાથે સંવાદ સાધ્યો હતો. આ તકે મંત્રીએ જણાવ્યું હતું કે આ પિંક ઓટો રીક્ષા ચલાવવાથી ગામડાની બહેનોમાં આત્મવિશ્વાસ વધ્યો છે. દેશ અને પર્યાવરણ સંરક્ષણ માટે વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીના વિકસિત ભારત સંકલ્પને સાકાર કરવામાં મહિલાઓની ભાગીદારી પણ ખૂબ જ મહત્વપૂર્ણ છે. પિંક ઓટો ચલાવતી આ બહેનો માત્ર પરિવહન સેવા નહીં, પરંતુ પર્યાવરણ સંરક્ષણ અને મહિલા સશક્તિકરણનું જીવનત પ્રતિક બની છે.
14
comment0
Report
NJNILESH JOSHI
Nov 06, 2025 18:15:13
Vapi, Gujarat:ભાજપના પ્રદેશ પ્રમુખ જગદીશ વિશ્વકર્મા વલસાડની મુલાકાતે છે. પ્રદેશ પ્રમુખ બન્યા બાદ જગદીશ વિશ્વકર્મા પ્રથમ વખત વલસાડ જિલ્લામાં پہنچતા જ વલસાડ જિલ્લા ભાજપ દ્વારા તેમનું ભવ્ય સ્વાગત કરવામાં આવ્યું હતું. વાપી રેલવે સ્ટેશન પર જગદીશ વિશ્વકર્માને રાજ્યના નાણામંત્રી કનુભાઈ દેસાઈ વલસાડ ડાંગના સાંસદ નવલ પટેલ અને વલસાડ జిల్లా અંગે ભાજપના ધારાસભ્યો, અગ્રણીઓ સાથે મોટી સંખ્યામાં કાર્યકર્તાઓએ ઉપસ્થિત રહી આવકાર્યા હતા. ભગવાન බિરસા મુંડા ની જન્મજયંતીના અવસરે રાજ્યમાં umbreગામ અને અંબાજી સુધી બિરસા મુંડા ગૌરવયાત્રા યોજાઈ રહી છે.. આથી umbreગામ થી જગદીશ વિશ્વકર્મા આ યાત્રાનો પ્રારંભ કરાવશે. પ્રદેશ પ્રમુખ પ્રથમ વખત વલસાડ જિલ્લાની મુલાકાતે આવ્યા હોવાથી ભાજપના કાર્યકર્તાઓમાં ઉત્સાહનો માહોલ જોવા મળી રહ્યો है.
14
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 06, 2025 18:03:32
Churu, Rajasthan:जाके राखो साईया मार सकें न कोई, पुलिसकर्मी ने CPR देकर 45 वर्षीय शख्स की जान बचाई. चूरू में यह कहावत चरितार्थ होती दिखी है जहां 11 हजार लाइन का करंट लगने के बाद भी दो जने कॉल के ग्रास से सुरक्षित बाहर निकल आए. हादसे के तुरंत बाद मौके पर दौड़कर आए एक पुलिसकर्मी ने CPR देकर 45 वर्षी्य ताराचंद सैनी की जान बचाई. दरअसल शहर के नया बॉस निवासी किशोर न्याय बोर्ड सदस्य ताराचंद सैनी को मजदूर की सहायता करते समय हाई वाॅल्टेज 11 हजार लाइन का करंट लग गया, जिससे 45 वर्षीय ताराचंद की हालत अत्यंत गंभीर हो गयी. उसको निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया और डॉक्टरों ने इलाज दिया. ताराचंद सैनी को चिकित्सकों ने तुरंत गंभीर हालत में ICU में भर्ती किया. जहाँ उन्हें वेंटीलेटर पर लिया गया. गुरुवार को रोगी की हालत में काफी सुधार हुआ और दोपहर तक उन्हें वेंटीलेटर से हटा दिया गया. फिलहाल वह सामान्य ऑक्सीजन पर हैं.
14
comment0
Report
MKMohammad Khan
Nov 06, 2025 18:03:17
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। गत दिनों जयपुर में शराबी ट्रक चालक की लापरवाही से 14 लोगों की मौत के बाद एक्शन में आई सूबे की सरकार के सख्त निर्देशों के बाद भीलवाड़ा में भी पुलिस ने सख्ती दिखाई। गुरुवार की शाम शहर में शराबियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 39 शराबियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के नेतृत्व में चार थानों के थाना प्रभारी और लवाजमे के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान शराब ठेकों और आसपास बैठकर शराब पीने वालों की तलाशी ली गई। पकड़े गए सभी 39 शराबियों को प्रतापनगर थाने लाया गया। शराबियों के साथ साथ पुलिस ने दो दर्जन से अधिक वाहनों को भी जब्त किया। इस अभियान के बाद शराब ठेके संचालकों और उनके साथियों में हड़कंप मच गया है। शहर में कई दुकानों के पास अस्थायी बार और रोडसाइड होटलों पर अवैध शराब परोसे जाने की शिकायतें मिलती रही थीं। अब पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि नशे में वाहन चलाने वालों और अवৈध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
14
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 06, 2025 18:02:44
Jaipur, Rajasthan:वंदे मातरम का सम्मान, शहीदों का अपमान, बीजेपी नेता -कार्यकर्ता जूते लेकर चढ़े अमर जवान ज्योति पर. वंदे मातरम के इस सम्मान के दौरान बीजेपी नेताओं ने शहीदों का अपमान कर दिया! बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जूते लेकर अमर जवान ज्योति स्थल पर चढ़ गए, जहां जूते-चप्पल पहनकर जाना मना है। इस दौरान वहां तैनात गार्ड उन्हें रोकता रहा, लेकिन उनकी एक नहीं सुनी। इधर जिस अमर जवान ज्योति स्थल पर मुख्यमंत्री, मंत्री, नेता, विधायक, अन्य जन प्रतिनिधि जूते उतारकर चढ़ते हैं और शहीदों को नमन करते हैं, उसी स्थल पर जुलूस में शामिल बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और बच्चे जूते चप्पल पहनकर चढ़ गए। इस दौरान सह संयोजक से जूते पहनकर चढ़ने के बारे में पूछा गया तो वह अनजान बन गई और जवाब नहीं दिया। बाद में उनके द्वारा वर्षों से चलती आ रही परंपरा के विरोध में उन्होंने कहा कि वे अमर जवान ज्योति पर चढ़े ही नहीं, वे सड़क पर खड़े हैं। हमारी पूरी पार्टी नेता और कार्यकर्ता शहीदों का सम्मान करते हैं। तस्वीरों में स्पष्ट है कि कई नेता, महिलाएं और बच्चे जूते चप्पल पहनकर अमर जवान ज्योति स्थल पर चढ़े हुए थे। इस बारे में गार्ड ने कहा कि उन्होंने मना किया, लेकिन इतने लोगों को वह कैसे रोक पाते। इस घटना से एक सवाल उठ रहा है कि राष्ट्रवादी कहलाने वाली पार्टी बीजेपी के नेताओं के लिए वंदे मातरम का सम्मान एक ढकोसला है।
14
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Nov 06, 2025 18:02:24
Hapur, Uttar Pradesh:हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की दो गौकश बदमाशों से देर शाम मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस की गोली पैर में लगने से दोनों गौकश बदमाश घायल हुए हैं. जिस पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक बदमाश मेरठ का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 22 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि दूसरा बदमाश गैंगस्टर का अपराधी है और उस पर करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस और गौकशी के उपकरण सहित एक अपाची बाइक भी बरामद की है. गढ़मुक्तेश्वर सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि थाना पुलिस झड़ीना चौकी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक बाइक पर सवार दो बदमाश आते हुए दिखाई दिये. जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर भागते हुए फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की ओर से भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई. जिसमें पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी. पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गये. इसके बाद उन्हें दबोच लिया गया. पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपने नाम इस्लामुद्दीन पुत्र शेरदीन निवासी राधना, थाना किठौर मेरठ व आजाद उर्फ ऐजाज पुत्र जबरदीन निवासी जेई नगला, थाना भावनपुर मेरठ बताए. सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी हैं. इस्लामुद्दीन के खिलाफ गौवध अधिनयम व पशु क्रूरता अधिनियम के 11 मुकदमे तथा हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर आदि सहित कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं. इस्लामुद्दीन किठौर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. जबकि ऐजाज के खिलाफ 26 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस, गौकशी के उपकरण और एक बाइक भी बरामद की है. दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
14
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 06, 2025 17:16:19
Kushinagar, Uttar Pradesh:कुशीनगर में प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी मांग भर दी... यह Ramकोला थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना है। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जनपद के पुरैना थाना क्षेत्र का रहने वाला विशाल, जो अपने मामा के घर रहकर किराने की दुकान चलाता है, बुधवार को अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया। घर में उस समय लड़की अकेली थी। विशाल ने मौके का फायदा उठाते हुए उसकी मांग सिंदूर से भर दी और शादी का दावा करने लगा। लेकिन जब परिवार वालों को जानकारी हुई तो मामला बिगड़ गया। पीड़िता के पिता ने बताया कि दो साल पहले नाबालिग बेटी को प्रेमजाल में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण किया गया था। अब जब वो बालिग हुई तो युवक घर में घुसकर मांग भर गया... मगर अब उसके घरवाले बेटी को अपनाने से इनकार कर रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि सिंदूरदान के बाद जब वे घर पहुंचे तो लड़के की मां भी मौके पर पहुंच गई और गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगी। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top