Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sandeep Kumar Bajpai
Kanpur Nagar208017

बाग़रमऊ तहसील क्षेत्र के रूरीसादिकपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर पट्टों के निरस्तीकरण को रोकने की मांग की।

SKSandeep Kumar BajpaiSept 02, 2025 02:54:51
Kanpur, Uttar Pradesh:
मानव उत्थान सेवा समिति बांगरमऊ अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा के नेतृत्व में रूरीसादिकपुर के प्रदीप कुमार, कमलेश कुमार, धर्मराज,प्रेमसिंह आदि तहसील पहुंचे। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कहा कि गांव में वर्ष 1954 से सैकड़ों जरूरतमंदों और भूमिहीन किसानों को भूमि के पट्टे किए गए थे। वर्तमान समय में चकबंदी के दौरान उन पट्टों को निरस्त किया जा रहा है जबकि लाभार्थी परिवार लगभग पांच दशक से पट्टों की जमीन पर खेती-किसानी करके जीविका चला रहे हैं। पट्टे निरस्त करके भूमिहीन और गरीब परिवारों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। किसानों ने मांग की है कि पट्टों को निरस्त करने से रोका जाए। एसडीएम नवीन चंद्र ने किसानों का जांच कराकर न्याय दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।
15
comment0
Report
Kanpur Nagar208017

श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव का शुभ आरम्भ हुआ

SBSandeep BajpaiAug 27, 2025 05:28:45
Kanpur, Uttar Pradesh:
विगत कई वर्षों से बांगरमऊ नगर के मोहल्ला खत्रियाना में श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गणेश उत्सव का शुभ आरम्भ हुआ भगवान गणेश के जन्म के रूप में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। भगवान गणेश एक पूजनीय देवता हैं। जिन्हें ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य से जोड़ा गया है। भगवान गणेश को गजानन, धूम्रकेतु, एकदंत, वक्रतुंड और सिद्धि विनायक समेत कई नामों से जाना जाता है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जुगुल गुप्ता, आशय रस्तोगी, राजेश, दिव्यांशु, सुधीर मिश्रा, रमेश जायसवाल, रोशन, सक्षम शुक्ला समेत सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे।
1
comment0
Report
Kanpur Nagar208017

खाद लेने दुकान पर उमड़े किसानों के हुजूम को देख दुकानदार शटर बंद कर निकल गए जिससे किसान दर दर भटकते रहे।

SBSandeep BajpaiAug 27, 2025 04:14:35
Kanpur, Uttar Pradesh:
बांगरमऊ। खाद किल्लत इस कदर हावी है कि दो विधायकों द्वारा उद्घाटन के अगले दिन खाद लेने दुकान पर उमड़े किसानों के हुजूम को देख दुकानदार शटर बंद कर निकल गए जिससे किसान दर दर भटकते रहे। ज्ञात हो खाद की मुसीबत झेल रहे किसानों को राहत हेतु हरदोई उन्नाव मार्ग पर एक नए स्थान पर खाद की बिक्री शुरू की गई जिससे सोमवार को बांगरमऊ के श्रीकांत कटियार व मल्लावां क्षेत्र से आशीष सिंह आशु दो विधायकों की उपस्थित में दुकान का उद्घाटन कर शुभारंभ कराया गया तथा सोमवार को अनेक किसानों का खाद वितरित भी की गई उधर खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए यह खबर संजीवनी के रूप में प्रतीत हुई जिससे मंगलवार को सुबह 7 बजे से ही की भीड़ खाद लेने के लिए दुकान पर जमा हो गई
14
comment0
Report
Kanpur Nagar208017

स्थानीय ब्लॉक कार्यालय के हितैषी सभागार में विलेज प्रोस्पेरिटी रेजिलियस प्लान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया

SBSandeep BajpaiAug 27, 2025 04:12:06
Kanpur, Uttar Pradesh:
गंजमुरादाबाद। स्थानीय ब्लॉक कार्यालय के हितैषी सभागार में विलेज प्रोस्पेरिटी रेजिलियस प्लान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी निशा सागर विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज मंगलवार को आयोजित विलेज प्रोस्पेरिटी रेजिलियस प्लान अंतर्गत एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में ग्रामीण स्तर पर आर्थिक और सामाजिक विषमताओं को दूर करने, बेरोजगारों को स्वरोज़गार के अवसर निर्मित करने तथा सूक्ष्म एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही विकास कार्यों में समूह सखियों से परामर्श के उपरांत कार्य-योजना के निर्माण सहित ग्रामीण स्तर की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
14
comment0
Report
Advertisement
Kanpur Nagar208017

बाढ का पानी घटने के बाद भी समस्याएं बनी हुई है जैसे घरों और फसलों को हुए नुकसान जल निकासी की समस्या और दूषित पानी के कारण बीमारियों का खतरा

SBSandeep BajpaiAug 26, 2025 09:04:18
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव बांगरमऊ क्षेत्र में बाढ़ का पानी घटने के बाद भी समस्याएं बनी हुई है जैसे घरों और फसलों को हुए नुकसान जल निकासी की समस्या और दूषित पानी के कारण बीमारियों का खतरा नदी का पानी आमतौर पर बाढ़ के बाद धीमी गति से मुख्य नदियों में वापस लौटता है और इसी दौरान यह पीछे छूटे मलवा और कचरा भी अपने साथ ले जाता है जिससे स्थानीय स्तर पर नई परेशानियां पैदा होती हैं मलबे को हटाने और सड़कों को साफ करने की आवश्यकता है ताकि लोगों की आवाजाही आसान हो सके खेतों में पानी भरने से फसल बर्बाद हो गई है जिससे किसानों की आजीविका प्रभावित हुई है दूषित पानी और जल जमाव के कारण बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है जिसके लिए स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है।
14
comment0
Report
Advertisement
Back to top