Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pankaj Pal
Hoshangabad461775

समनापुर के पास हुआ बाइक ट्रैक्टर हादसा पांच गंभीर जिला अस्पताल हुए रिफर

Pankaj PalPankaj PalJun 29, 2025 11:55:47
Hoshangabad, Madhya Pradesh:
पिपरिया- ग्राम समनापुर में एक ट्रैक्टर एवं बाइक में जोरदार टक्कर हो गई घटना में बाइक पर सवार पांच लोगों को गंभीर चोट आई है जिन्हें पिपरिया शासकीय अस्पताल में आपातकालीन वाहन से पहुंचाया गया है प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया है, अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर निशांत मिश्रा के अनुसार बताया गया है कि अस्पताल में एक्सीडेंट का एक केस आया है घटना में गोविंदी के पांव में चोट है चंद्रभान, भगवती जबड़े में चोट, रामकृष्ण पैर में चोट व एक 4 चार साल की बच्ची को सर में चोट आई है ।
1
Report
Hoshangabad461775

पत्नी के साथ मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी पति को हुई आजीवन कारावास की सजा

Pankaj PalPankaj PalJun 26, 2025 12:40:17
Pipariya, Madhya Pradesh:
पिपरिया _ प्रथम अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश पिपरिया राजेश कुमार अग्रवाल प्रथम अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश पिपरिया ने आरोपी हीराचंद्र पिता रमेश मर्सकोले को निवानी ग्राम कुंडाली थाना तामिया जिला छिंदवाड़ा मप्र को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 1000/- रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया । शासन की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक सुनील चौधरी ने बताया कि 17/09/2021 को आरोपी द्वारा अपनी पत्नी को लात घूसों से मारपीट कर हत्या कर दी थी ।
0
Report
Hoshangabad461775

रघुवंशी महिला मंच द्वारा सौम्य प्रदोष दिवस के अवसर पर सुहागनों का कार्यक्रम आयोजित किया

Pankaj PalPankaj PalJun 24, 2025 08:16:39
Pipariya, Madhya Pradesh:
पिपरिया – रघुवंशी महिला मंच द्वारा पिपरिया में रघुवंशी समाज की महिलाओं ने एकत्रित होकर धार्मिक संस्कृति के अनुरूप अपने सौभाग्य की रक्षा हेतु सौम्य प्रदोष दिवस के अवसर पर विशाल रूप से सुहागनों का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें करीब 100 से अधिक सुहागन महिलाओं ने हिस्सा लिया एवं ओसान बीबी माता की पूजन कर सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण कर इस कार्यक्रम को उत्सव का रूप प्रदान किया ।
0
Report
Hoshangabad461775

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संगत संस्था और महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में लालन पालन प्रशिक्षण

Pankaj PalPankaj PalJun 20, 2025 08:40:45
Pipariya, Madhya Pradesh:
पिपरिया - जनपद सभाकक्ष पिपरिया में 20 चयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संगत संस्था और महिला एवं बाल विकास के संयुक्त तत्वाधान में लालन-पालन का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बच्चों के सम्पूर्ण विकास के 3 घटकों पोषण, संवेदनशील देखभाल, जल्दी सीखने के अवसर पर जोर दिया गया साथ ही बच्चों के लालन-पालन में पिता की अहम भागीदारी पर जोर दिया गया, संगत संस्था की जिला समन्वयक डॉ वन्दना शुक्ला, सहायक समन्वय निशा परनामी एवं परियोजना अधिकारी अनिल चौधरी द्वारा आगामी अन्य सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ हेतु कहा गया ।
0
Report
Advertisement
Hoshangabad461775

शोभापुर रोड शुभम कृषि सेवा केन्द्र के पास मिली 30 वर्षीय महिला की लाश

Pankaj PalPankaj PalJun 19, 2025 09:33:15
Pipariya, Madhya Pradesh:
पिपरिया_गुरुवार सुबह राधाकृष्ण वार्ड शोभापुर रोड पिपरिया में एक 30 वर्षीय महिला की लाश मिलने की खबर ने शहर में सनसनी फैला दी, मंगलवारा थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि राधाकृष्णन वार्ड निवासी मनोज ठाकुर ने थाने पहुंच सूचना दी कि यह मेहनत मजदूरी का काम करता है यह अपनी 30 वर्षीय बहन एवं परिवार के साथ राधाकृष्णन वार्ड में रहता है इसकी छोटी 30 वर्षीय बहन करीब 4-5 वर्षों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जो कही भी घूमती फिरती रहती थी प्रथम दृष्टया मामला पानी में डूबने से हुई है जांच जारी है ।
0
Report
Advertisement
Back to top