Back

चनायन बांध पंचायत के बिसंभरपुर गांव में 13 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, परिवार में मातम
Bishambharpur, Bihar:
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के चनायनबांध पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 5 से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहाँ पुल पर नहाने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई,मृतक की पहचान अयान (उम्र 13 वर्ष), पिता शेख हसनजान निवासी चनायनबांध पंचायत वार्ड नंबर 5 के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,नहाने के दौरान हुई है घटना,स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार,गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे के आसपास अयान अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित पुल पर नहाने गया था। गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए वह पानी में उतरा,लेकिन अचानक गहरे पानी की ओर चला गया उसे तैरना ठीक से नहीं आता था।
7
Report