Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221010

काशी को गड्ढा मुक्त किया जाए, समाजवादी पार्टी का अनोखा प्रदर्शन

Jul 31, 2025 17:19:56
Varanasi, Uttar Pradesh
सपा कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन- शहर की बिगड़ती सड़क व्यवस्था और गहराते गड्ढों को लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में सड़क के गड्ढों मे खड़े होकर व मिट्टी शरीर पे लगा कर अपर नगर आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही पीड़ा को दर्शाता है, जिसमें गड्ढों के कारण हो रहे दुर्घटनाओं, जाम, जलभराव और नागरिक असुविधा की प्रमुखता से जानकारी दी गई।
14
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 01, 2025 15:00:27
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर में प्रसिद्ध संत त्यागी बाबा के नेतृत्व में हजारों कांवड़ियों के शुक्रवार को क्षेत्र में प्रवेश करने पर जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत। क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित मंडी समिति में त्यागी बाबा का काफिला रुका व कांवड़ियों ने जगह-जगह लगाए गए भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। नगर क्षेत्र के ओंकारेश्वर मंदिर में त्यागी बाबा के पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद लिया, त्यागी बाबा के साथ चल रहे कावड़ियों को खेमकरण इंटर कॉलेज में शिव शक्ति सनातन सेवा भव्य भंडारे की व्यवस्था की गई थी।
3
Report
Aug 01, 2025 14:51:22
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकरैला निवासी सियाराम की 25 वर्षीय पुत्री सीमा बृहस्पतिवार की रात को घर से शौंच के लिए गई थी तब से वह लापता थी शुक्रवार की सुबह अकैरला से तारनपुर जाने वाले मार्ग पर लिप्टिस की बाग में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सीमा का शव पड़ा हुआ देखा गया सीमा की गर्दन कटी हुई थी जिसको देखकर ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी मौके पर पहुंचे पिता व ग्रामीणों ने घटना कीे जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य जुटा,शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
5
Report
Aug 01, 2025 14:24:06
Forest Block, :
Waste Segregation Sheds Near Waterbodies, Main Road Pose Threat to Laroo Residents; Officials Assure Action Kulgam, July 31: Waste segregation sheds installed near waterbodies and alongside the main road in Laroo area of South Kashmir's Kulgam district have become a growing health and safety concern for local residents, particularly endangering school-going children and senior citizens. Locals from Laroo expressed strong resentment over the unattended and overflowing waste at the segregation s
8
Report
Aug 01, 2025 14:23:56
Bongam, :
Fayaz Jamal Bhat // Kulgam J&K Apni Party Chief Co-ordinator & Former Minister Abdul Majeed Pader slams Omar Abdullah led government for failing in fulling the promises made to the people of J&K. In Jammu and Kashmir the Omar Abdullah led government has promised to the people of J&K that their demands and grievances will be fulfilled in 6 (Six) months after the formation of local government in J&K but 9 Months gone & till date the government has failed in delivering
11
Report
Aug 01, 2025 13:40:27
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:
झाँसी में स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेल प्रशासन द्वारा दिनांक 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि 15 अगस्त के दिन हर ओर स्वच्छता की झलक दिखाई दे, जिससे राष्ट्र के गौरवपूर्ण पर्व को स्वच्छ वातावरण में मनाया जा सके। इस क्रम में आज दिनांक 01 अगस्त 2025 को अभियान की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा स्वच्छता शपथ के माध्यम से की गई। मंडल कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं उन्होंने स्वच्छता को अपने जीवन का अंग बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम को प्रभावशाली एवं जनजागरूकता युक्त बनाने हेतु मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान का संचालन किया जाएगा ।
10
Report
Aug 01, 2025 13:01:33
Kolpewadi, Maharashtra:
सुरेगावमध्ये कोपरगावहून आलेली एस.टी. बस अचानक बंद पडल्याने प्रवाशांमध्ये गोंधळ उडाला. मात्र या वेळी धावून आले ते गावातील चार ते पाच वयोवृद्ध! झुकलेली पाठ, डोळ्यांवर चष्मा आणि हातात काठी… तरीही त्यांनी थेट बसला धक्का देत सुरू करण्याचा प्रयत्न केला. त्यांच्या पाठोपाठ काही युवकही पुढे सरसावले आणि काही क्षणांतच बसने हालचाल सुरू केली. या कृतीमुळे "वय म्हणजे आकडा" हे पुन्हा सिद्ध झालं. गावात आणि सोशल मीडियावर या वयोवृद्धांचं भरभरून कौतुक होत आहे.
11
Report
Aug 01, 2025 12:45:44
Jhansi, Uttar Pradesh:
नई दिल्ली संघर्ष सेवा समिति जिसके संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी ने असहाय वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की विचारधारा के साथ यह समाजसेवी संगठन शुरु किया था। समय के साथ-साथ सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई, समाजसेवा का कार्यक्षेत्र भी व्यापक होता गया। लोगों को सहायता मिली तो प्रसिद्धी भी तीव्र गति से मिलती गई। झाँसी जनपद और आसपास के क्षेत्र में डॉक्टर संदीप के समाजसेवी कार्यों को देखते हुए अब तक राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राज्य और क्षेत्रीय स्तर के सैकड़ों अवॉर्डों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ० संदीप के कार्यों को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली चाणक्यपुरी स्थित दा अशोक होटल में डॉ० संदीप को भारत गौरव रत्न श्री सम्मान अवार्ड से विभूषित किया गया।
11
Report
Aug 01, 2025 12:42:50
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़। पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी, संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में नेवादा नहर के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 अभियुक्त गिरफ्तार। एक अभियुक्त नीरज पासी उर्फ कुलदीप भारतीय के पैर में लगी गोली। घायल बदमाश को CHC संग्रामगढ़ में कराया भर्ती। दो लुटेरे संजीव कुमार उर्फ तूफानी और अभिषेक सोनी उर्फ छोटे मौके से पकड़े गए। लुटेरो के पास से लूटी गई ज्वेलरी, मोटरसाइकिल, स्कूटी, तमंचा हुआ बरामद। 28 जुलाई को अवसानगंज में ज्वेलरी लूट के मामले में वांछित थे लुटेरे। पुलिस का दावा,आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। अन्य बदमाशो की तलाश जारी। बाइट -- सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा
10
Report
Aug 01, 2025 12:38:26
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार 01 अगस्त से सी बी एस ई क्लस्टर-V वालीबाल प्रतियोगिता (बालक) का ज़बरदस्त उद्घाटन आदरणीय ए डी एम श्री आदित्य प्रजापति के कर कमलों द्वारा आस्मान में गुब्बारे उड़ाकर 1 अगस्त 2025 को 10.30 बजे किया। आदरणीय जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रतापगढ़ पूनम लता राज जी, श्री पवन कुमार सिंह सीबीएसई आब्जर्वर, श्री बी के सोनी प्रधानाचार्य न्यू एन्जिल्स सी से स्कूल, क्लस्टर इंचार्ज विवेक ओझा, श्री रामशिरोमणि चीफ़ रेफ़री, आदि ने सी बी एस ई का खेल झंडा फहराकर चार दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आरम्भ किया। इस अवसर पर प्रतापगढ़ वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, (नवीन), सचिव डॉ डी पी सिंह पूर्व प्राचार्य पी बी डिग्री कालेज, डॉ दयाराम मौर्य पूर्व सहायक ज़िला विद्यालय निरीक्षक
14
Report
Aug 01, 2025 12:20:10
Wair Badshahpur, Uttar Pradesh:
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।इस अवसर पर हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार तिवारी ने तुलसीदास जी के काव्य की व्यापकता और उसके सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “गोस्वामी तुलसीदास जी का साहित्य भारतीय जनमानस की आत्मा में रचा-बसा है। उनकी काव्य-कला केवल धार्मिक भक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि वह जीवन के प्रत्येक पहलू को गहराई से स्पर्श करती है।
13
Report
Aug 01, 2025 12:19:38
Jamin Baramadpur, Uttar Pradesh:
मुहम्मदाबाद (मऊ) — थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों और एक अज्ञात महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 2.020 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में गोपाल यादव निवासी गोपालपुर, संतोष यादव निवासी पकड़ी कला व एक अज्ञात महिला शामिल है। गिरफ्तारी बुढ़वलिया क्षेत्र से की गई और इनके खिलाफ थाना मुहम्मदाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस सफलता में उ0नि0 रजनेश प्रसाद यादव, सुनील सिंह समेत छह सदस्यीय पुलिस टीम की भूमिका रही।
13
Report
Aug 01, 2025 11:55:03
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में आज शुक्रवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले विशाल वाहन रैली निकली गई। यह रैली मथुरा रोड हातिसा से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सोपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश भर में लगभग 15 लाख शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी NPS के दायरे में आते हैं। ये सभी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। संगठन का कहना है कि OPS (पुरानी पेंशन व्यवस्था) ही वास्तविक सामाजिक सुरक्षा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि NPS के दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। इसमें कर्मचारियों को मात्र 1000 रुपए,1500 रुपए या 2200 रुपए पेंशन के रूप में मिल रहे हैं। इससे उनका जीवन यापन बहुत कठिन हो रहा है। ज्ञापन में सरकारी संस्थाओं के निजीकरण पर भी चिंता जताई ग
14
Report
Aug 01, 2025 11:49:15
Bhilai, Chhattisgarh:
भिलाई शहर में बहुत बड़ी घटना हो गई सेक्टर 6 पावर जिम के पास एक छोटे से नाले में काफी समय तक एक भैंस फंसी रही जिसे निकालने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जनता ने काफी प्रयास किया जब वह नहीं निकल सकी तो स्थानी पार्षद के सहयोग से नगर निगम से जेसीबी बुलाकर वहां नल को तोड़कर उसे भैंस को सुरक्षित निकल गया और उसे ज्यादा छोटे नहीं आई है और उसे उसके मालिक को सौंप दिया गया। इससे आसपास की जनता ने और पशु प्रेमियों ने स्थानीय पार्षद का धन्यवाद किया।
14
Report
Aug 01, 2025 11:48:00
Anandpur Sahib, Punjab:
ਬਿਮਲ ਸ਼ਰਮਾ/ਨੰਗਲ ਸਰਵ ਸੇਵਾ ਸੁਸਾਇਟੀ ਵਲੋਂ ਜ਼ਖਮੀ ਜੰਗਲੀ ਸਾਂਭਰ ਦਾ 10 ਦਿਨਾਂ ਤੱਕ ਇਲਾਜ ਕਰਨ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਜੰਗਲ ਵਿੱਚ ਛੱਡਿਆ ਗਿਆ , ਕੁੱਤਿਆਂ ਨੇ ਹਮਲਾ ਕਰਕੇ ਕੀਤਾ ਸੀ ਜ਼ਖਮੀ
14
Report
Aug 01, 2025 11:41:06
Naya Nangal, Punjab:
ਬਿਮਲ ਸ਼ਰਮਾ/ ਨੰਗਲ .... ਨੰਗਲ ਦੇ ਨਾਲ ਲੱਗਦੇ ਪਿੰਡ ਮਾਣਕਪੁਰ ਦੀ ਪੰਚਾਇਤ ਨੇ ਤਿੰਨ ਏਕੜ ਜਗ੍ਹਾ ਪਿੰਡ ਦੇ ਹਾਈ ਸਕੂਲ ਨੂੰ ਖੇਡ ਗਰਾਊਂਡ ਬਣਾਉਣ ਦੇ ਲਈ ਦਾਨ ਕੀਤੀ ਹੈ ਜਿਸ ਦੀ ਸਾਰੇ ਪਾਸੇ ਸਲਾਘਾ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਉਥੇ ਹੀ ਸਕੂਲ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਵੱਲੋਂ ਵੀ ਪੰਚਾਇਤ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ । ਪਿੰਡ ਦੇ ਸਰਪੰਚ ਗੋਪਾਲ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬਾਕੀ ਪਿੰਡਾਂ ਦੀਆਂ ਪੰਚਾਇਤਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਪਿੰਡਾਂ ਦੇ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਲਈ ਅੱਗੇ ਆਉਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ ਅਤੇ ਖੇਡ ਗਰਾਊਂਡ ਬਣਾਉਣ ਦੇ ਲਈ ਜ਼ਮੀਨ ਦੇਣੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ ਕਿਉਂਕਿ ਹਰ ਪਿੰਡ ਵਿੱਚ ਪੰਚਾਇਤੀ ਜਮੀਨ ਜਰੂਰ ਹੁੰਦੀ ਹੈ ।
13
Report
Advertisement
Back to top