Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261201

डीसीएम की टक्कर से ई रिक्शा सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

Sept 15, 2025 10:55:07
Biswan, Uttar Pradesh
बिसवां सीतापुर। कोतवाली बिसवां क्षेत्र के सिधौली मार्ग पर स्थित इटिया शहीद चौराहे पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा और डीसीएम दोनों बिसवां की ओर आ रहे थे। इटिया शहीद चौराहे के पास डीसीएम ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में सवार मोहर्रम अली पुत्र गुलजार अली निवासी ग्राम कोडरा थाना मानपुर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बेग धर्मकांटा बिसवां में मुंशी का कार्य करता था। ग्रामीणों ने घायल मोहर्रम अली को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
2
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
KMKuldeep Malwar
Sept 15, 2025 13:04:25
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 बिग ब्रेकिंग/एक्सक्लूसिव हरियाणा राजस्थान बोर्डर पर बने रैम्प ने पकड़ा तुल, आमने सामने हुए हरियाणा और राजस्थान के लोग, मिट्टी के टीले से रैम्प की बताया अवैध, मौके पर भिवाड़ी पुलिस और हरियाणा पुलिस है मौजूद, राजस्थान के लोग पहुंचे जेसीबी लेकर, मिट्टी के टीले को जेसीबी की मदद से हटाया, रैम्प टूटने की सूचना पर एकजुट हुए हरियाणा के लोग, मौके पर एक दूसरे पर लगा रहे है आरोप, वाटर ड्रेनेज को लेकर कई सालों से दोनों राज्य के बीच बना हुआ है तनाव, हरियाणा पहले भी बना चुका है हाइवे पर रैम्प, हरियाणा के लोगो ने दुबारा जेसीबी से बनाया रैम्प, भिवाड़ी की जेसीबी लाचार होकर हुई रवाना, भिवाड़ी के लोग बैठे जेसीबी के सामने।
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Sept 15, 2025 13:04:11
Srinagar, :Enough is enough”: Omar Abdullah asks Centre to hand over highway to J&K if it cannot maintain it *CM says will take up matter today with Nitin Gadkari: Amid growing outrage over halting of apple trucks on Srinagar- Jammu highway, Chief Minister Omar Abdullah on Monday said that the union Government should handover the highway to the J & K government if they cannot maintain it. Government of India should hand over Srinagar- Jammu national highway to the J & K government if they cannot restore it. “This highway falls under the jurisdiction of the Government of India. If they cannot maintain it, they should hand it over to us. I will deploy a team of engineers who are currently available here,” Omar said. Omar said they have failed to make the road fully functional. “Enough is enough. We have been patient because they kept assuring us daily that (restoration) work would be done, but it didn’t happen,” he said. He said that he will take up the matter of restoration of the highway with union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari. “I will speak today with union Minister for Highways, Gadkari Ji and request that highway should be handed over to us and restored for truck movement, “he said. He said that running just one train is not enough. “I would request the Railway Minister that one train is not sufficient. We are thankful to you for starting train service. It should be operated on a regular basis so that fruit growers have the option to transport apples either by train or
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 15, 2025 13:04:04
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Sept 15, 2025 13:03:49
Chhatarpur, Madhya Pradesh:ब्रेकिग न्यूज छतरपुर । तीस हजार का ईनामी बदमाश रविंद्र सिंह गिरफ्तार, चार दिन पहले अस्पताल के कैदी वार्ड से पुलिस की राईफल लेकर हुआ था फरार ,आरोपी फरारी बदमाश पनौठा गांव से हुआ गिरफ्तार,बदमाश की फरारी मे सहयोग करने वाले तीन अन्य आरोपी हुये गिरफ्तार, बदमाश को फरार करने मे मदद करने वाले तीन अन्य बदमाश फरार ,आरोपी बदमाश पर 14 संगीत मामले है थानो मे दर्ज ,बीते साल पुलिस पर गोली चलाकर हुआ था आरोपी फरार ,पुलिस ने शाँर्ट एन्काउन्टर मे किया था गिरफ्तार, आरोपी से पुलिस ने लूटी राईफल सहित तीन मोबाइल सहित मोटरसाइकिल की जप्त , अभी भी पुलिस कर रही है,आरोपी से पूछताछ, एसपी अगम जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा। बाईट-अगम जैन -एसपी
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 15, 2025 13:03:40
Lucknow, Uttar Pradesh:वक़्फ़ संशोधन बिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो आज फैसला यह फैसला मुसलमान के हक पर है जिस तरह से कुछ चीजों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है उसे हम लोग खुश हैं अब डीएम के पास पावर नहीं रहेगी इस बात पर खुश है हम लोग इसी बात का विरोध कर रहे थे और जिस तरीके से वक़्फ़ संशोधन बिल में किसी मुसलमान को कमेटी में शामिल करने के लिए 5 साल की प्रैक्टिस होना जरूरी है इसको लेकर फैसला आया है इसमें भी खुशी है मगर जिस तरीके से गैर मुसलमान को वक़्फ़ बिल मैं शामिल करने की बात कही है इससे कहीं ना कहीं हम लोगों को दिक्कत है हम लोग किसी दूसरे के मजहब में नहीं घुसते हैं ना किसी मंदिर के ट्रस्ट में मुसलमान है ना किसी गुरुद्वारे में मुसलमान ट्रस्ट में है मुसलमान कितने काबिल है कि खुद वक़्फ़ बोर्ड चला सकते हैं इसलिए सुप्रीम कोर्ट को इस पर सोचना चाहिए TT... सुफियान निजामी प्रवक्ता दारुल उलूम फिरंगी महली
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 15, 2025 13:03:11
Noida, Uttar Pradesh:PLAYOUT ALERT: DELHI: union MINISTER OF HEALTH AND FAMILY WELFARE & BJP NATIONAL PRESIDENT JP NADDA REVIEWS DENGUE PREPAREDNESS IN DELHI & NCR/ VISUALS स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने डेंगू रोकथाम पर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का विषय: दिल्ली-एनसीआर में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण की तैयारी। समीक्षा की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने की। मंत्रालय: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय। दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के मामलों की स्थिति का आकलन अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की तैयारियों की समीक्षा रोकथाम के उपायों (फॉगिंग, जागरूकता अभियान, सफाई व्यवस्था) की प्रगति पर चर्चा राज्य सरकारों और स्थानीय निकायों की भागीदारी सुनिश्चित करना दवाओं और मेडिकल किट की उपलब्धता का मूल्यांकन
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 15, 2025 13:02:45
Chaka, :जब सीएम उमर अब्दुल्ला से पूछा गया कि लोगों का आरोप है कि आपकी सरकार श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने में विफल रही है। उमर ने कहा, "राजमार्ग केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है और अगर वे इसे संभाल नहीं सकते, तो उन्हें इसे हमें सौंप देना चाहिए। हम धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करते हैं। मैं आज केंद्रीय राजमार्ग मंत्री से बात करूँगा और उनसे इस राजमार्ग को हमें सौंपने के लिए कहूँगा और हम इसे ट्रकों के लिए बहाल कर देंगे। लेकिन इसके साथ ही मैं यह कहना चाहता हूँ कि मैं रेल मंत्री से भी अनुरोध करूँगा कि एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना पर्याप्त नहीं है। हम आभारी हैं कि उन्होंने यह एक ट्रेन शुरू की, लेकिन इसे लगातार चलना चाहिए ताकि फल उत्पादकों को लाभ मिल सके।" ————— 1509ZN_FRUIT_GROWER_PRTS ( FEED ATTACHED TO THIS COPY on 2CAPP ) उमर सरकार से नाराज़ कश्मीर के फल उत्पादकों ने उपराज्यपाल सिन्हा और केंद्र सरकार से राजमार्ग को भारतीय सेना को सौंपने की अपील की और विश्वास जताया कि वे इसे एक दिन में बहाल कर देंगे। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार अवरुद्ध होने के विरोध में कश्मीर भर की फल मंडियों ने हड़ताल कर दी, जिससे उत्पादकों को लगभग 400 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान हुआ। उत्पादकों ने उमर सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार दो दिनों में राजमार्ग बहाल नहीं करती है, तो वे अपने परिवारों के साथ सड़कों पर उतर आएंगे। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बार-बार बंद होने और भारी क्षति के कारण कश्मीर का फल उद्योग भारी नुकसान झेल रहा है। जल्दी खराब होने वाले सामान, खासकर सेब, ले जाने वाले हजारों ट्रक हफ्तों से फंसे हुए हैं, जिससे फल सड़ रहे हैं। इस संकट ने उत्पादकों को कश्मीर भर की फल मंडियों को बंद करने और उमर सरकार और उनके विधायकों द्वारा कोई त्वरित कार्रवाई न करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। यह विरोध प्रदर्शन सरकार के लिए एक चेतावनी है, जो कश्मीर के सबसे बड़े उद्योग की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है। शोपियां, पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग, गंदेरबल, सोपोर, हंदवाड़ा और कई अन्य छोटी-बड़ी फल मंडियों में विरोध प्रदर्शन देखे गए। कश्मीर की सबसे बड़ी फल मंडी सोपोर में राष्ट्रीय राजमार्ग को भारतीय सेना को सौंपने की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। उनका आरोप है कि कश्मीर संभाग के एक भी विधायक ने राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने और फल उत्पादकों को हुए नुकसान के बारे में बात नहीं की। BYTE सोपोर फल मंडी के अध्यक्ष फ़याज़ अहमद मलिक ने कहा, "अगर सरकार दो दिनों के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग बहाल नहीं करती है, तो हम सड़कों पर उतरेंगे, हमारे परिवार भी सड़कों पर उतरेंगे। यही हमारे जीवनयापन का एकमात्र सहारा है। पहलगाम हमले के बाद पर्यटन उद्योग पहले ही खत्म हो चुका है, और अब केवल बागवानी ही बची है, लेकिन वह भी दम तोड़ रही है। हम उपराज्यपाल और केंद्र सरकार से सड़क बहाल करने का अनुरोध करते हैं। हमारे यहाँ इतने सारे विधायक हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी कुछ नहीं कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग भारतीय सेना को सौंप दिया जाना चाहिए और मुझे विश्वास है कि वे इसे एक दिन के भीतर बहाल कर देंगे।" विभिन्न फल मंडियों के फल उत्पादकों की कई बाइट। प्रदर्शन के दौरान फल मंडी के उत्पादकों ने कहा कि अगर उमर सरकार फलों के ट्रकों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें इसलिए वोट दिया था ताकि वे रोज़गार प्रदान कर सकें और हमारा व्यवसाय बढ़ा सकें, लेकिन इसके बजाय हम नौकरियाँ और व्यवसाय खो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे नुकसान के लिए एक भी निर्वाचित प्रतिनिधि ने एक शब्द नहीं कहा। BYTE मोहम्मद अमीन वानी, अध्यक्ष, हंदवाड़ा फल एसोसिएशन ने कहा “राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुए लगभग 20 दिन हो गए हैं, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हम यह विरोध प्रदर्शन केवल एक मांग को लेकर कर रहे हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द से जल्द खोला जाए। दूसरी मांग यह है कि वर्तमान सरकार सो रही है, हमने वोट देकर एक सरकार चुनी थी, लेकिन वे मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे ज़िले में छह विधायक हैं और उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा है। वे केवल अपने बारे में सोचते हैं, किसी और चीज़ के बारे में नहीं। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की सोई हुई सरकार को जगाना है।” स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने फल उत्पादकों को आश्वासन दिया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर फलों से लदे सभी वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर साफ़ किया जाएगा। साथ ही, उपराज्यपाल ने यह भी आश्वासन दिया कि कल तक राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।” सरकार ने यह भी आश्वासन दिया कि राजमार्ग बंद होने से प्रभावित उत्पादकों को मुआवज़ा देने पर भी विचार किया जाएगा। इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश के कृषि मंत्री कृषि अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लेने पहुँचे। इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बडगाम से नई दिल्ली के लिए आठ डिब्बों वाली एक पार्सल ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। यह पहल सेब उत्पादकों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करती है, जिन्हें श्रीनगर को शेष भारत से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के फसल कटाई के समय हफ़्तों तक बंद रहने के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पीटीसी राष्ट्रीय राजमार्गों के बार-बार बंद होने से कश्मीर के फल उद्योग पर भारी असर पड़ा है और उन्हें अपनी समस्याओं की अनदेखी के लिए मंडियाँ बंद करने और विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। स्थानीय सरकार से नाराज़ उत्पादकों ने उपराज्यपाल और केंद्र सरकार से मध्यस्थता करने और राजमार्ग बंद होने की समस्या का हमेशा के लिए समाधान करने की अपील की है, जिससे उन्हें हर साल सैकड़ों करोड़ का नुकसान होता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे अपने परिवारों के साथ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 15, 2025 13:01:37
Jaipur, Rajasthan: Location :-....Bassi Reporter :-... Assignment Informer :-...Mahesh Sharma..... Mo. 8107977978 maheshS92719670 बस्सी- एंकर— बस्सी क्षेत्र में भूमाफियाओं के बढ़ते आतंक और खुलेआम वैध जमीनों पर कब्जे से पीड़ित ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा,,,, नई रीको कॉलोनी के प्रभावित लोगों ने अपने कागजात लेकर जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे,,,,,दर्जनभर से अधिक पीड़ितों ने बताया कि पिछले कुछ समय से इलाके में भूमाफिया गैंग सक्रिय है, जो वैध रूप से खरीदी गई जमीनों और दुकानों पर कब्जा कर रहा है,,,,, पीड़ित सतीश सोनी ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को उनकी खरीदी हुई दुकानों और भूखंड पर जबरन कब्जा कर बाउंड्रीवाल तोड़ दी गई,,,,,, वहीं, रामदयाल जोगी ने कहा कि वह 20 वर्षों से अपने मकान में रह रहे हैं, बिजली-पानी के कनेक्शन भी ले रखे हैं, लेकिन भूमाफिया गिरोह लगातार धमकियां देकर मकान खाली करने का दबाव बना रहा है,,,,,,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई लोग संगठित होकर अवैध कब्जों को अंजाम दे रहे हैं,,,,,, पीड़ित पक्ष ने यह भी बताया कि पुलिस को बार-बार शिकायत करने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और उनकी समस्याओं को अनदेखा किया गया। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है,,,,,,पीडीत चन्द्रकांता, रमसी देवी, ममता शर्मा, संतोष शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, सीता देवी और कन्हैयालाल समेत अन्य पीड़ितों ने कहा कि वे अब उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाएंगे,,,, ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं की तो पैदल मार्च करने को मजबूर होंगे,,,,,, बाइट- पीडित महिला, बाइट— पीडित महिला, बाइट— पीडित पुरूष,
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top