Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Meerut250002

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले संगीत सोम का बुर्के वाली मुस्लिम महिलाओं को लेकर बड़ा बयान

Oct 26, 2025 03:56:17
Meerut, Uttar Pradesh
मेरठ भाजपा के वरिष्ठ नेता और सरधना विधानसभा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि देश में आतंकवाद और फर्जीवाड़ा बुर्के की आड़ में फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में जितने भी आतंकवादी गतिविधियां हो रही हैं, उनका एक बड़ा हिस्सा बुर्खे की आड़ में संचालित होता है। सोम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और राहुल गांधी जैसे नेताओं को सिंदूर का सम्मान नहीं मालूम, उन्हें सिर्फ बुर्के की चिंता रहती है।
4
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
AKAshok Kumar sharma
Oct 28, 2025 12:54:43
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले की चिड़ावा पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी मामले का खुलासा करते हुए 24 घंटे में तीन शातिर कार चोरों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें झुंझुनूं का टॉप-10 अपराधी और 10 हजार का इनामी बदमाश कृष्ण कुमार नायक भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्ण कुमार नायक, पवन उर्फ पोनी और परमजीत उर्फ मोगली शामिल हैं। आरोपियों ने महज 4 मिनट में भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री की नई स्कॉर्पियो चुराई थी। पुलिस पीछा करती हुई हरियाणा पहुंची, जहां चोरों ने महिलाओं के कपड़े पहनकर चकमा देने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिलाओं के भेष में चोरों की बाजार में शिनाख्त परेड निकाली, जहां बदमाश हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगते नजर आए। चिड़ावा सीआई आसाराम गुर्जर ने बताया कि मुख्य आरोपी कृष्ण कुमार पर 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसने कई जिलों में चोरी की वारदातों को कबूला है।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 28, 2025 12:54:16
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल\n\nइज्तिमा को लेकर कलेक्टर से की हिंदू संगठनों ने मांग\n\nकार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाए \n\nवीडियो रिकॉर्डिंग को सार्वजनिक किया जाए \n\nहिंदू संगठनों का आरोप आतंकी गतिविधि होती है \n\n14 से 17 नवंबर तक भोपाल के ईंटखेडी़ क्षेत्र में होता है कार्यक्रम\n\n44 देश से मुस्लिम अनुयायि \n\nबाइट..महामंडलेश्वर अनिलानंद, हिंदू धर्मगुरु...\n\nहिंदू उत्सव समिति ने भी की मांग \n\nकेंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से की मांग \n\nभारत देश के विरोधी देश की जमाते आती है \n\nयहां पर देश विरोधी गतिविधि में शामिल लोग पकड़े हैं \n\nऐसे कई शरणार्थी लोग रुक जाते हैं और मुस्लिम बस्ती में समाहित हो जाते हैं\n\nइन जमातो का आते जाते समय चेकिंग होना चाहिए \n\n15–20 रुकते हैं और फिर मुस्लिम बाहुल्य बस्तियों में फिनिश शरण दी जाती है और ट्रेनिंग दी जाती है\n\nउनकी तकरीरों की रिकॉर्डिंग करके केंद्रीय गृहमंत्रालय पहुंचाकर\n\nहम लेटर लिखेंगे केंद्रीय गृहमंत्री और CM को\n\nबाइट.. चंद्रशेखर तिवारी, अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति..\n\n*कांग्रेस पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान*\n\nयह सालों साल से इज्तिमा चल रहा है \n\nजो इस्लाम लोग को मानते वह लोग दुआ करने आते हैं \n\nवह केवल एक धर्म के लोगों के लिए नहीं \n\nवहां सभी लोग पहुंचते हैं \n\nCCTV कैमरे सुरक्षा की बात है \n\nहिंदूवादी संगठन को शक है तो दिल्ली से बुलाए जांच के लिए \n\nइनके पास कुछ है नहीं हिंदू मुस्लिम, दलित पिछड़ा हिंदुस्तान पाकिस्तान पर खेल रहे हैं ज्यादा दिन नहीं खेल पाएंगे \n\nबाइट...कांग्रेस, पूर्व मंत्री ,पीसी शर्मा\n\n*भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार*\n\nसाधु संत समाज के साथ सभी की है मांग \n\nऐसे कार्यक्रमों में लगने चाहिए CCTV कैमरे और होनी चाहिए रिकॉर्डिंग \n\nजिससे सुरक्षा व्यवस्था भी बनी रहेगी \n\nहमारे महाकुंभ में भी लगते हैं सीसीटीवी \n\nCCTV और वीडियो रिकॉर्डिंग से कोई भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए\n\nबाइट.. रामेश्वर शर्मा ..भाजपा विधायक..\n\n*सांसद आलोक शर्मा का बयान*\n\nशहर के महापौर रहते मैं इंडिकेटेड कमांड सेंटर बनाया था \nहर शहर की सुरक्षा चों बंद होना चाहिए वहां सीसीटीवी कैमरे लगना चाहिए \nआसामाजिक तत्व पकड़ में आएंगे \nबाइट..आलोक शर्मा... सांसद भोपाल\n\n*मामले पर मुस्लिम स्कॉलर तौकीर निजामी का बयान*\n\nहमारी भोपाल की गंगा जमुनी तहजीब है \nहिंदू संगठन अनर्गल आरोप लगा रहे हैं \nसालों से यह कार्यक्रम होता है, हम प्रशासन के साथ देते हैं \nसोशल मीडिया व अन्य जगहों पर भी जानकारी दी जाती है वीडियो डाले जाते हैं \nबाइट.. तौकीर निजामी... मुस्लिम स्कॉलर..
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 28, 2025 12:54:02
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 28, 2025 12:53:46
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर के खंडार उपखंड क्षेत्र बड़ौद गांव में रणथंभौर वन्यजीव अभयारण्य से भटका रोजड़ा तालाब में जा फंसा। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। ग्रामीणों की भीड़ के बीच टीम ने रस्सों और डंडों की मदद से रोजड़े को तालाब के किनारे लाकर पानी से बाहर निकाला। रोजड़ा सुरक्षित बाहर निकलकर खेतों की ओर भाग गया, जिससे ग्रामीण वनाधिकारियों ने राहत की सांस ली। खबर के अनुसार मंगलवार सुबह रोजड़ा तालाब में फंसा था। रेंजर शैलेश अग्रवाल के निर्देश पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे। लगभग दो घंटे चले रेस्क्यू में टीम ने रोजड़े को तालाब के किनारे लाने में सफलता पाई। पानी से बाहर निकलते ही रोजड़ा खेतों की ओर भाग गया। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग ने लोगों से अपील की कि ऐसे वन्यजीवों से दूरी बनाए रखें और तुरंत सूचना दें।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 28, 2025 12:52:46
Bhilwara, Rajasthan:खबर लोकेशन –शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार शाहपुरा को जिले का दर्जा देने की मांग का पांचवा स्मरणपत्र मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया शाहपुरा। अभिभाषक संस्था शाहपुरा के तत्वाधान में जिला बचाओ संघर्ष समिति शाहपुरा द्वारा शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा दिलाने की मांग का स्मरण पत्र जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम पांचवा समरण पत्र दिया गया विदित रहे पूर्व में जिला बचाओ संघर्ष समिति और मुख्यमंत्री की जयपुर में शाहपुरा विधायक की मौजूदगी में वार्ता हुई और शाहपुरा को वापस जिला बनाने का सकारात्मक आश्वासन मिला था । परन्तु सरकार ने 5 माह बीतने के बाद भी शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा नहीं दिया इस मौके पर जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता मोहम्मद शरीफ राहुल पारीक गीत मंडेला प्रॉपर्टी एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मेहता कपड़ा व्यवसायिक संगठन के अध्यक्ष ओम सिंधी स्टांप वेंडर संगठन के अध्यक्ष भगवान सिंह यादव संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा सतनारायण पाठक हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा दुर्गा लाल जोशी कवि दिनेश बंटी शर्मा मदनलाल कंडारा छोटू रंगरेज रामस्वरूप खटीक सुनील पाराशर अरुण राव चरण दास खटीक किशन कहार प्रेम सिंह यादव राजू कायमखानी केदार गुर्जर सहित कई सदस्य एव शाहपुरा के आमजन मौजूद रहे।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Oct 28, 2025 12:52:33
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh साइबर पुलिस ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह ऑनलाइन प्रोडक्ट्स की सेल और मार्केट वैल्यू बढ़ाने के नाम पर बूस्ट करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। पुलिस ने इस मामले में 13.80 लाख की ठगी का शिकार हुए पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 4 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से फर्जी बैंक दस्तावेज में 4 चेकबुक, 2 पासबुक, 2 आधार कार्ड, 7 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल और 540 रुपये नकदी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार 18 सितंबर को ग्राम गांगेपुर थाना रौनापार निवासी भूपेन्द्रनाथ यादव ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके पुत्र आर्यन को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और WOOCOMMERCE नामक कंपनी के लिए कार्य कराने के झांसे से प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के नाम पर कुल 13,80,000 रुपये जमा कर लिए गए। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा अपराध सं.- 28/25 धारा 318(4), 319(2), 317 BNS व 66C, 66D IT Act के तहत पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। 23 अक्टूबर से थाना प्रभारी निरीक्षक की टीम दिल्ली, गाजियाबाद, लखनऊ में सक्रिय होकर छापेमारी कर रही है। INDUSIND बैंक खाते से सुराग मिलने पर रोहित कुमार से पूछताछ हुई और उसने अपने साथियों मोनू, मोहित, अजय और मुख्य सरगना शक्ति कपाड़िया का नाम बताया। 27 अक्टूबर को लखनऊ के विकासनगर में जाल बिछाया गया। मुख्य अभियुक्त शक्ति कपाड़िया एटीएम और पासबुक लेने पहुंचा तो रंगे हाथों धर लिया गया। उसके पास से कई पासबुक, चेकबुक, एटीएम, आधार कार्ड और 540 नकद बरामद हुए। अभियुक्त शक्ति कपाड़िया बाहरी राज्यों के खातों से पैसों की मंगाई में शामिल था और फर्जी टेलीग्राम ID से ग्रुप बनाकर धनराशि ट्रांसफर कराते थे। यह लोग गेमिंग एवं साइबर फ्रॉड से प्राप्त धनराशि विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराते थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 50 से 60 लाख रुपये तक की ठगी की संभावना है और आगे भी गिरफ्तारी की जा सकती है। लोगों से साइबर ठगी से बचने के लिए अंजान व्यक्तियों को अपनी जानकारी न देने की अपील की गई है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 28, 2025 12:51:11
Bhilwara, Rajasthan:कोटडी क्षेत्र में 37 घंटे से जारी बारिश का दौर, पानी में डूबी फसलें, जनजीवन प्रभावित सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में उठे चक्रवातों के चलते लगातार दूसरे दिन भी बेमौसम बारिश का दौर चला रहा, सोमवार अल सुबह से सवाईपुर, सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, कुड़ी, खजीना, सोलंकिया का खेड़ा, कांदा आदि इलाकों में 37 घंटों से लगातार बारिश का दौर चल रहा । कल सोमवार अल सुबह 3 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर आज मंगलवार शाम तक भी बारिश का दौर चला, बारिश के साथ चली सर्द हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी । सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में दो दिनों से कभी रिमझिम तो कभी मध्य गति से बारिश का दौर चला, हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी होने के साथ ही वाहन चालक हैंड लाईट चलाकर गुजर रहे हैं । लगातार हो रही बारिश में स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा, बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल जाते व आते हुए नजर आए । बीती रात को हुई तेज बारिश से खेतों में पानी भर गया, जिससे खेतों में पड़ी मक्का की फसल पानी में डूब रही । जिससे किसानों को नुकसान हुआ, वही पशुओं का चारा व कुट्टी भीग जाने से खराब हो गई । किसानों ने बताया कि बारिश से मक्का की फसलें प्रभावित हुई हैं, क्योंकि कटाई के बाद उन्हें खेतों में पड़ी है, इस बारिश में किसानों को काफी नुकसान पहुंचा, वही रबी की फसल को जरूर इस बारिश का फायदा मिलेगा । दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है, गांव की गलियां व बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है, तापमान में लगातार गिरावट होने के चलते सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं । बीती रात्रि को हुई तेज बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नालों व जलाशयों में पानी की आवक हुई ।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Oct 28, 2025 12:50:09
Jaipur, Rajasthan:मंत्री हिरालाल नागर का विद्यालय भवनों पर सर्च ऑपरेशन मंत्री नागर का विद्यालय भवनों में औचक निरीक्षण मंत्री नागर का भष्टाचारियों पर एक्शन PWD से होना चाहिए विद्यालयों का निर्माण - हीरालाल नागर समस्या के बजाय PWD से होना चाहिए स्कूलों का निर्माण - नागर मुख्यमंत्री को भी मैंने इस विषय पर दिए सुझाव - हीरालाल नागर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर कुछ दिनों से बिल्कुल एक्टिव नजर आ रहे हैं, मंत्री नागर अपनी विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं विद्यालय भवनों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, मंत्री नागर स्कूल बिल्डिंग्स पर सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। बिल्डिंग में जा कर स्थिति जांचते हैं आज मंत्री नागर कोटा के दीगोद क्षेत्र में गए और वहाँ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दीगोद औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने नवनिर्मित कक्षा कक्ष के प्लास्टर को हाथ लगाया तो झड़ने लगा, खास बात ये है कि इस बिल्डिंग को बने हुए कुछ ही महीने हुए हैं और हालत ऐसी कि प्लास्टर के हाथ लगाते ही झड़ने लगा। इस दौरान स्कूल में अध्यापक अध्यापिकाओं और बालिकाओं से चर्चा हुई, ऐसे में मंत्री नागर ने अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई, जांच के निर्देश दिए। पूर्व में एसडीएम के द्वारा किए गए निरीक्षण में भी कक्षा कक्षों के निर्माण की गुणवत्ता को कमजोर बताया गया था, मंत्री नागर ने कहा की विद्यालय भवन निर्माण समस्या के बजाय ये जिम्मेदारी PWD को देनी चाहिए।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 28, 2025 12:49:53
Panchkula, Haryana:पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफ़ा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला... मौत के 12 दिन बाद SIT ने बरामद किया अक़ील अख़्तर का वो मोबाइल जिससे अक़ील ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किये थे पोस्ट। अक़ील अख़्तर का लैपटॉप भी SIT को आज हुआ बरामद... अक़ील अख्तर के घर की सर्च लगभग पूरी... पुलिस जल्दी ही मोबाइल और लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी... फोरेंसिक जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि अक़ील अख़्तर के मोबाइल और लैपटॉप से कोई छेड़छाड़ हुई है या नहीं। इससे पहले SIT को मिला था अक़ील अख़्तर का पुराना मोबाइल फोन और उसकी पत्नी का लैपटॉप। SIT ने आज पंजाब पुलिस के उन 11 कर्मचारियों को जो मुस्तफ़ा की सुरक्षा में तैनात थे, से की पूछताछ। कल भी 9 पुलिस कर्मीयों से की गई थी पूछताछ। पुलिस के अनुसार अभी तक जिन लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं उसमें अक़ील और उसके परिवार के बीच मतभेद की जानकारी हासिल हुई है। SIT पूर्व डीजीपी मुस्तफ़ा के घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फ़ुटेज की भी कर रही जांच।
4
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top