Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Meerut250002

समाजवादी पार्टी ने गन्ना मूल्य को लेकर किया प्रदर्शन

Sept 23, 2025 07:43:09
Meerut, Uttar Pradesh
मेरठ के कमिश्नरी पार्क में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में तमाम सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारयों ने प्रदर्शन किया उनका कहना था कि लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं हो रही और जो सरकारी समिति है उनमें यूरिया उपलब्ध नहीं है बाजार में यूरिया का ब्लैक कराया जा रहा है जिस कारण किसान परेशान है। समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों की हितैषी रही है इसीलिए किसानों के साथ आज प्रदर्शन करने कमिश्नरी पार्क पहुंची है ।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
PCPranay Chakraborty
Sept 23, 2025 09:22:18
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Sept 23, 2025 09:22:09
Bhiwani, Haryana:बाइट : भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह भिवानी भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मवीर सिंह ने पूछा GST स्लैब बदलाव का फायदा, सांसद बोले- देश को मिले लाड्‌डू-पेड़े और कांग्रेस के मुंह मे जीरा  भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव का फायदा जानने के लिए भिवानी के कृष्णा कॉलोनी मार्केट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों व लोगों से मुलाकात की, वहीं उनसे जीएसटी स्लैब में हुए बदलाव के फायदे के बारे में भी पूछा बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा 7 साल में जीएसटी से 55 लाख करोड़ रुपए वसूलने और अब मात्र 2.5 लाख करोड़ की राहत देने को ऊंट के मुंह में जीरा बताया था। इस पर लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह ने चुटकी ली। धर्मबीर सिंह ने कहा कि इस देश को तो मिले हुए हैं लाड्‌डू-पेड़े और कांग्रेस के मुंह में जीरा है।   सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि नवरात्र के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में सुधार किया है। आने वाला समय त्योहारी सीजन हैं। इसमें लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया है। इस सुधार से लोगों को खरीददारी में फायदा होगा, छोटे-छोटे सामान से लेकर बड़े से बड़े सामान तक होगा। हर रोज प्रयोग होने वाली वस्तुओं से टैक्स कम किया गया है। इसके लिए हम पीएम मोदी का धन्यवाद दुकानदारों की तरफ से कर रहे हैं।   खासकर दीपावली के त्योहार पर भी लोग खरीददारी कर पाएंगे। इसके लिए वे खुद लोगों के बीच जा रहे हैं। वे स्थानीय कृष्णा कॉलोनी पहुंचे। यहां पर दुकानदारों से मुलाकात की। वहीं आमजन से भी मिले। लोगों के पास जाकर पूछा जा रहा है कि इसका कितना फायदा हुआ है। दुकानदार को काफी फायदा हो गया कि उनका माल ज्यादा बिक रहा है। उपभोक्ता को यह फायदा होगा कि उनको टैक्स कम देना पड़ रहा है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 23, 2025 09:21:47
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2309ZRJ_PRTP_FARMER_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : बारिश ने तोड़ी किसानों की उम्मीदें, क्षेत्र में फसल बर्बाद, आर्थिक संकट में कई परिवार एंकर/इंट्रो : 18 सितंबर के बाद हुई लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी और कटी हुई फसलें पानी और कीचड़ में सड़ रही हैं। हालात ऐसे हैं कि हजारों परिवार अब आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और सरकार से राहत की गुहार लगा रहे हैं। जिले में किसानों की मुख्य फसल सोयाबीन सबसे अधिक प्रभावित हुई है। कई किसानों ने बड़ी मेहनत से कटाई कर फसल बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन खेतों में भरे पानी और कीचड़ ने यह काम बेहद मुश्किल बना दिया। कीचड़ की वजह से ट्रैक्टर खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं, जिन किसानों ने कटाई शुरू की थी, उन्हें अचानक आई बरसात ने फिर से नुकसान पहुंचाया। बरसात के दौरान खेतों में सोयाबीन निकालने की मशीनें तक कीचड़ में धंस गईं। किसानों ने घंटों तक मशक्कत कर मशीनों को बाहर निकाला। इस बीच खेत में निकली फसल कीचड़ में दब गई और खराब हो गई। कई जगह किसानों ने देखा कि उनकी मेहनत से निकली सोयाबीन दलदल में पड़ी सड़ रही है। फसल की बर्बादी ने किसानों को गहरे संकट में धकेल दिया है। जिन परिवारों की पूरी आजीविका खेती पर निर्भर है, उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कर्ज से दबे किसान अब राहत की उम्मीद में सरकार की ओर देख रहे हैं। किसानों ने प्रशासन और सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की है। उनका कहना है कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई बिना सरकारी मदद के संभव नहीं है। बाइट- किसान
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 23, 2025 09:21:35
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं-राजगढ़ रोड पर स्कूल बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दंपति हुए घायल झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के राजगढ़ मुख्य मार्ग पर एक निजी स्कूल बस और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों से भरी निजी स्कूल बस मंड्रेला की ओर आ रही थी, जबकि बाइक पर सवार युवक अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गांव सुलखनिया जा रहा था। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी संतुलन बिगड़ने से बाइक चालक ने गलत दिशा में मोड़ ले लिया और आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार योगेश प निवासी छोटा सुलखनिया व उनकी पत्नी कविता घायल हो गए। योगेश की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रैफर कर दिया गया। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 23, 2025 09:21:24
Karauli, Rajasthan:शिक्षा विभाग के यूनिफॉर्म को लेकर आदेशों के विरोध में समता आंदोलन समिति, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - राजकीय विद्यालय में यूनिफार्म को लेकर जारी शिक्षा विभाग के आदेश के विरोध में समता आंदोलन समिति ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन सौंप राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 1से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने की मांग की।  इस दौरान बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।  समता आंदोलन समिति के वेद प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने को लेकर आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कक्षा एक से आठ तक की समस्त बालिकाएं और एससी एसटी और बीपीएल वर्ग के बालकों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। आदेशों के तहत सामान्य और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरण से वंचित रखा गया है । वेद प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि शिक्षा विभाग के इस आदेश से विद्यार्थियों के बीच जातिगत भावना पैदा होगी । उन्होंने कहा कि इस योजना को जातिगत आधारित नही रखकर पूर्ववर्ती सरकार के अनुसार सभी वर्गों के लिए समान रूप से लागू किया जाना चाहिए । जिससे विद्यालय स्तर पर किसी प्रकार की भेदभाव की भावना उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कक्षा एक से आठ तक के सभी वर्गों के बालक बालिकाओं को निशुल्क पोशाक वितरण एवं सिलाई की राशि प्रदान करने की मांग की है । उन्होंने कहां की जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो समता आंदोलन समिति पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।  बाइट - वेद प्रकाश उपाध्याय , समता आंदोलन समिति आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 23, 2025 09:21:14
Bharatpur, Rajasthan:एंकर---भरतपुर जिले के प्रभारी जलसंसाधन मंत्री सुरेश रावत आज एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुँचे। जहां उन्होंने भरतपुर नगर निगम में आयोजित लाभार्थी वित्रल समारोह में शिरकत की और 276 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र और लाभार्थी पत्र वितरित किये। इस अवसर पर मंत्री सुरेश रावत से ZEE MEDIA ने खास बातचीत की। मंत्री सुरेश रावतवने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में आमजन को लाभांवित किया जा रहा है एक ही छत के नीचे 16 विभाग विभन्न योजनाओं से लोगों को राहत प्रदान कर रहे है। रावत ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार सभी के विकास के लिए काम कर रही है। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए जीएसटी रिफार्म को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। आइये आपको सुनवाते है क्या कहा मंत्री सुरेश रावत ने। फीड टीवीयू 80 सर्वर 142 नोयडा।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 23, 2025 09:21:05
Jaipur, Rajasthan:जयपुर   पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में अंधाधुंध कॉलेज खोलें जिस क्षेत्र के विधायक ने कॉलेज की मांग की उसे क्षेत्र में सरकार ने बिना छात्र संख्या वह इंफ्राटेक स्ट्रक्चर की परवाह किए कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी सामान्य विषय संस्कृत कॉलेज खोले गए,,, लेकिन इन कॉलेज के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की कोई घोषणा नहीं हुई जिसके चलते शुरुआत से इन कॉलेजों को आसपास के स्कूलों में एडजस्ट किया गया ऐसे में प्रदेश के इन अधिकांश कॉलेजों में नहीं इंफ्रास्ट्रक्चर और भवन है और अधिकांश कॉलेजों में तो छात्र संख्या भी नगण्य है.... जयपुर  कांग्रेस सरकार ने पिछले कार्यकाल में  कॉलेजों की जो रेवाडिया बाँटी उसमें प्रदेश के 90 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया,,, प्रदेश में पिछले 90 सालों में जितनी कॉलेज खोली गए थे,,, उससे  भी ज्यादा कॉलेज महज कांग्रेस के पिछले 5 सालों में खोली गई,,, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों को खुश करने के लिए प्रदेश में जमकर महाविद्यालय  वितरण किए,,,, प्रदेश में 1836 से लेकर 2018 तक महज 211 कॉलेज खोले गए लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अकेले 5 वर्ष में 343 कॉलेज खोले गए जो की पिछले 9 दशक के कार्यकाल से भी कहीं ज्यादा है,,,, Vo...... 2  कॉलेज खोलने की इन रेवड़ियों में राजधानी जयपुर का भी गंगौरी बाजार का कन्या महाविद्यालय शामिल है जो की 2023 में खोला गया,,, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर आज भी कुछ नहीं है पिछले 3 सालों में कॉलेज गर्ल्स स्कूल के तीन कमरों में संचालित है,,, जिसमे भी एक कमरे में प्रिंसिपल ने बीच में अलमारी की दीवार बनाकर आधा प्रिंसिपल ऑफिस तो आधा स्टाफ कक्ष बनाकर काम चला रखा है वही,,, वही बच्चों के एडमिशन के हालात भी बद से से बद्दतर है,,, मां शबरी कन्या महाविद्यालय के नाम से खोले गए इस महाविद्यालय में आर्ट्स में तो बच्चियों की संख्या ठीक है लेकिन साइंस व गणित की बात करें तो साइंस में 88 सीटों पर महज 45 छात्राएं हैं तो गणित में हालात इससे भी बेहतर है 88 सीटों पर महल 10 छात्रों के एडमिशन है,,, Bite- प्रो. ओपी मीणा- प्रिंसिपल मां शबरी कन्या महाविद्यालय ग्राफिक्स.....  पिछली सरकार में बटी महाविद्यालयों की रेवड़ियां।  कांग्रेस सरकार ने आम जनता के लिए नहीं विधायकों के लिए खोलें महाविद्यालय।  बिना किसी प्लानिंग के खोले गए 300 से ज्यादा महाविद्यालय।   1836 से लेकर 2018 के बीच खुले महज 211 महाविद्यालय,,,  कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में खोले गए 343 कॉलेज,  इन महाविद्यालयों के ना इंफ्रास्ट्रक्चर की परवाह की और ना ही ऐडमिशन की,  परिणाम स्वरुप 88 सीटों पर महज 10 ऐडमिशन।  राजधानी मुख्यालय के यह हाल तो ग्रामीण क्षेत्रों में क्या होंगे, Vo..... 3  गंगौरी बाजार में खोला गया शबरी गर्ल्स महाविद्यालय में सिर्फ महाविद्यालय के स्टाफ बच्चों के लिए समस्या नहीं है,,, बल्कि गर्ल्स स्कूल के स्टाफ व छात्राओं के लिए भी बड़ी समस्या है पीएम श्री विद्यालय में संचालित या कॉलेज दूसरी पारी में यानी 12:30 बजे बाद चलता है और पहली पारी में प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की स्कूल की कक्षाएं ऐसे में कॉलेज की छात्राएं जो स्कूल समय में पहुंच जाती है वह स्कूल की छात्रों को भी डिस्टरबेंस करती है जिस स्कूल की पढ़ाई में भी दिक्कत होती है,,, Bite- छात्रा- पीएमश्री महाविद्यालय  Vo.... 4  गंगौरी बाजार में 2023 में पूर्व मंत्री महेश शर्मा के कार्यकाल में यह खोली गई कॉलेज है,,, पीएम श्री महाविद्यालय के कक्षा कक्ष में संचालित है पीएमसी स्कूल के तीन कमरे महाविद्यालय के लिए दिए गए हैं,,, उसमें भी स्कूल समय के बाद कॉलेज का संचालन किया जाना है,,, लेकिन कॉलेज का स्टाफ कॉलेज की छात्राएं कॉलेज समय से पहले पहुंच जाती है,,, जिसे स्कूल की छात्रों की पढ़ाई में डिस्टरबेंस होता है महावीर स्कूल की प्रिंसिपल जय श्री भार्गव का कहना है कि कॉलेज इस भवन में कॉलेज चलने की वजह से महाविद्यालय को एक ही शिफ्ट में चलना पड़ता है और सर्दी के समय प्री प्राइमरी के बच्चों को काफी समस्याएं होती है मैं स्कूल भवन में संचालित महाविद्यालय का भी तमाम खर्चा स्कूल को ही बहन करना पड़ता है लाइट पानी बिजली सहित इंफ्रास्ट्रक्चर का मेंटेनेंस का खर्चा भी स्कूल को के विकास कोर्स से ही खर्च होता है एसएमएस स्कूल के ऊपर आर्थिक बाहर भी लगातार बढ़ रहा है जिससे कि छात्रों की मूलभूत सुविधाओं में भी कटौती करनी पड़ती है,,, Bite- जयश्री भार्गव - प्रिंसिपल पीएम श्री स्कूल Vo.. 5  पिछली कांग्रेस सरकार में विधायकों को बंट गई है रेवड़िया अब धरातल पर कारगर होने के  बजाय रेवड़िया ही नजर आ रही है पिछली सरकार ने 300 से ज्यादा महाविद्यालय तो खोल दिए लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर जमीन भवन निर्माण के लिए कोई बजट नहीं दिया,,, ऐसे में इन महाविद्यालय को जैसे तैसे स्कूलों में एडजस्ट करके चलाया जा रहा है जहां ना बच्चे हैं ना स्टाफ.... PTC---
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 23, 2025 09:20:42
Jalore, Rajasthan:आहोर के हरजी गांव से लापता युवक दिनेश मेघवाल का शव सोमवार देर शाम छिपरवाड़ा से बुंडतरा मार्ग किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक 21 सितंबर की शाम बाइक से घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव उठाने से मना कर दिया और पुलिस से मामले का खुलासा करने की मांग की। मंगलवार सुबह से आहोर एसडीएम ऑफिस के सामने परिजन व मेघवाल समाज के लोग धरने पर बैठ गए। आहोर SHO करण सिंह ने बताया कि युवक की बाइक भी मौके से गायब है, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी चेक कर बाइक बरामद करने और मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। बाइट___01 परिजन
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 23, 2025 09:20:32
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 सुजानगढ़ शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद बुजुर्ग महिला के गले से तोड़ी सोने की चैन प्रेम टेंट हाउस के पीछे की घटना आंखों में मिर्ची डालकर घटना को दिया अंजाम सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश बदमाश कोतवाली थाना पुलिस ने मामला किया दर्ज एंकर सुजानगढ़ में बदमाशों के हौसले बुलंद है..प्रेम टेंट हाउस के पीछे अपने घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला गायत्री देवी के गले से बिना नंबरी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवकों ने महिला के आंखों में मिर्ची डालकर सोने की चैन तोड़ ली..बुजुर्ग महिला चिलाई इतने में बदमाश गली से फरार हो गए.. दोनों बदमाश भागते हुए सीसीटीवी में भी नजर आए..कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है..पुलिस ने पीड़िता के घर पर जानकारी लेकर पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है... बाइट गायत्री देवी पीड़िता।
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 23, 2025 09:20:08
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 23, 2025 09:19:57
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ | उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया, "एटीएस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग गाजा युद्ध से प्रभावित बच्चों और महिलाओं की मदद के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्राउडफंडिंग अभियान चला रहे हैं। भावनात्मक वीडियो और संदेशों के जरिए जनता से चंदा मांगा जा रहा था। हालांकि, एकत्र की गई बड़ी रकम युद्ध पीड़ितों तक नहीं पहुंची; इसके बजाय, आरोपियों ने इसे अपने यूपीआई के जरिए गबन कर लिया... जांच के बाद, एटीएस ने लखनऊ के एटीएस थाने में तीन आरोपियों मोहम्मद अयान, जैद नोटियार और अबू सूफियान के खिलाफ मामला दर्ज किया। तीनों को महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया गया। अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आरोपियों को आगे की जांच के लिए लखनऊ लाया जाएगा..."
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top