Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212201

कौशाम्बी में VHP के जिलाध्यक्ष अवधेश को VHP के राजेन्द्र जिला मंत्री ने तत्काल प्रभाव से पद से हटाया

Oct 01, 2025 19:56:33
Kasiya, Uttar Pradesh
#उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में VHP के #जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण को VHP के राजेन्द्र #जिला मंत्री ने तत्काल प्रभाव से पद से हटाया। #VHP #SPKaushambi #kaushambinews #upheadline #haighlight
9
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 02, 2025 03:16:06
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर नीमकाथाना डाबला से बड़वाले बालाजी तक टूटी सड़क पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा। ग्रामीणों ने धरना देकर नारेबाजी कर जताया विरोध。 एंकर नीमकाथाना इलाके के ग्राम पंचायत डाबला से बजरंग धाम बड़वाले बालाजी धाम तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क के जर्जर हालात को लेकर ग्रामीणों का सब्र अब टूट चुका है। ग्रामीणों ने मौकावाला ढाणी के पास शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया और PWD AEN अंजना को ज्ञापन सौंपकर सड़क सुधार की मांग उठाई।धरना प्रदर्शन में युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सैनी, बहादुर लाम्बा, अजित चौधरी, गोविंद चौधरी सहित रोहिताश, गोविंद डिग्गी, रामनिवास, संतोष और अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो 15 अक्टूबर से ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।ग्रामीणों ने बताया कि डाबला से बड़वाले बालाजी धाम तक जाने वाला यह मार्ग धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। टूटी सड़क के कारण श्रद्धालुओं, विद्यार्थियों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन वाहनों के गड्ढों में फंसने और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि सड़क को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द सही किया जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 02, 2025 03:06:00
Noida, Uttar Pradesh:जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर, स्पेशल सेल की एक टीम के साथ हुई एक मुठभेड़ के बाद, रोहित गोदारा - गोल्डी बराड़ - वीरेंदर चारण संगठित अपराध समूह के दो अपराधियों को पकड़ा गया है। अपराधियों के नाम राहुल, निवासी पानीपत, हरयाणा और साहिल, निवासी भिवानी, हरयाणा हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल अपराधी राहुल, दिसम्बर 2024 में यमुना नगर, हरयाणा में हुए तिहरे हत्याकांड में शामिल था और अभी तक इसकी पहचान न हो पाने के कारण, फ़रार चल रहा था। ये दोनों अपराधी पिछले कुछ दिनों से, विदेश बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा -गोल्डी बराड़ - वीरेंदर चारण के इशारों पर, एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या के प्रयास में लगे हुए थे और मुम्बई तथा बेंगलुरु में अपने टारगेट की रेकी इत्यादि कर चुके थे। दोनों घायल अपराधियों को इलाज हेतु हस्पताल ले जाया गया है। घटनास्थल से इनके द्वारा प्रयोग में लाये गए आग्नेयास्त्र तथा एक मोटरसाइकिल की जप्तीकरण और अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Oct 02, 2025 03:05:51
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 02, 2025 03:05:37
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां मानवता शर्मसार हो गई है वन विभाग की लापरवाही मानवाधिकार आयोग जैसे संस्था को भी कटघरे में खड़ा कर रही है बता दे कल देर रात्रि बाघ के हमले मंगুরहा वन क्षेत्र के खेखरिया गांव में एक किसान किसून महतो की मौत हो गई थी वन विभाग ने जिस तरह से किसुन महतो के शव को लाठी में बांध जानवर की तरह बाहर लाई है वह तस्वीर मानवता को शर्मसार कर रही है हाल ही में एक महिला की भी बाघ के हमले में मौत हो गई थी देर रात्रि एक और किसान की मौत हो गई है एक के बाद एक कई घटनाएं हो गई है बाघ नरभक्षी हो गया है बाघ इंसानी खून का स्वाद चख चुका है लेकिन बाघ का वन विभाग अभी तक ट्रैकिंग नही कर पाया है मृत किशुन महतो का शव जिस तरह से वन विभाग के कर्मी जानवरों की तरह बाहर निकाले है उससे वन विभाग के लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे है क्या वन विभाग के पास स्ट्रेचर नही था क्या वन विभाग के पास पर्याप्त कपड़ा नहीं था की डेडबॉडी को पूरी तरह से ढक कर बाहर लाया जाय जिस तरह से डेड बॉडी को बाहर लाया जा रहा है उससे मानवता शर्मसार हो गई है लकड़ी में बांध जैसे तैसे बाहर निकाला गया है जैसे मरने वाला इंसान नही बल्कि जानवर है इलाके में वन विभाग के लापरवाही से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है अभी तक वन विभाग जो बाघ हमला कर रहा है उसकी ट्रैकिंग भी नही कर पाया है बाघ नरभक्षी हो गया है वह इंसानी खून का स्वाद चख चुका है एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहा है और मृतकों के साथ वन विभाग अमानवीय व्यवहार कर रहा है
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 02, 2025 03:04:50
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना में दशहर पर्व पर दो जगह रावण के पुतलों को दहन किया जाएगा। 55-फुट के रावण और 50-फुट कुंभकरण पुतले का दहन। एंकर सीकर जिले के नीमकाथाना में दशहरे पर्व पर दो जगह रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। नीमकाथाना आदर्श रामलीला कमेटी छावनी व नीमकाथाना शहर द्वारा पालिका के सहयोग से आज शाम 6 बजे जोड़ला जोहड़ा स्थित दशहरा ग्राउंड और छावनी गांवडी मोड के पास दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें 55- फुट के रावण और 50 फुट कुंभकरण और छावनी में 55 फुट रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। नगरपालिका द्वारा टेंडर प्रक्रिया के तहत रावण और कुंभकरण के पुतलों का तैयार किया है। दशहरा उत्सव को लेकर आदर्श रामलीला कमेटी ने व्यापक तैयारियां की है। पुतलों का निर्माण और आतिशबाजी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। दशहरा महोत्सव में अतिथि भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना कर रावण और कुंभकरण के पुतला दहन में शामिल होंगे। इसको लेकर आदर्श रामलीला कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 02, 2025 03:04:35
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र में बावरियों के मोहल्ले में कल शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गाड़ी की टक्कर मारकर बेरहमी से एक सांड को गाड़ी से कुचल दिया गया। घटना को लेकर इलाके में गुस्सा है और देर रात नेछवा थाने का घेराव किया गया। पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर जीप जब्त कर ली है। जानकारी के अनुसार, मोहल्ले में चल रहे विवाह समारोह चल रहा था। गली में अचानक एक सांड वहां आ गया। इसी बीच गाड़ी में सवार प्रेमचंद बावरी ने सांड को दौड़ाया और गाड़ी पीछे लगाकर उसे टक्कर मार दी। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि आरोपी टक्कर मारने के बाद गाड़ी को सांड पर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और गौसेवकों में भारी आक्रोश है। गड़ोदा शिवमठ धाम के महंत महावीर जति महाराज ने इस संबंध में नेछवा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में प्रेमचंद बावरी और शिवराज बावरी सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद गौसेवकों और महंत महावीर जति ने देर शाम थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गाड़ी सहित डिटेन कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गाड़ी को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है। गांव में घटना के बाद से आक्रोश है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही पशु चिकित्सकों ने सांड का पोस्टमार्टम किया बाद में सांड का सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 02, 2025 03:04:08
Kanpur, Uttar Pradesh:राम-लक्ष्मण के रूप में आए कलाकारों ने नई GST की दरों को लागू करने के लिए दुकानदारों से किया आवाहन. दुकानदारों ने पुराने माल का हवाला देकर GST की दरों में ग्राहकों को नहीं दे रहे लाभ. भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने चालीस दुकानों के कदवई नगर बाजार से GST की घटी दरों के छूट का लाभ ग्राहकों को देने के लिए रामलीला कलाकार राम, लक्ष्मण व हनुमान जी के साथ आग्रह अभियान का आयोजन करते हुए बाजार में घूमकर व्यापारियों से आग्रह किया ताकि ग्राहकों को GST की दरों में हुई छूट का लाभ दें. साथ ही व्यापारी नेताओं ने कहा कि ये प्रदेश-स्तरीय अभियान जारी रहेगा. बाजार में व्यापारियों से पुरानी व घटे टैक्स की नई रेट लिस्ट लगाने का भी आवाहन किया गया. कलाकार के रूप में रामजी ने कहा कि GST टैक्स छूट का लाभ देकर रामराज्य की स्थापना करे. आग्रह अभियान के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि हम व हमारा संगठन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा GST में टैक्स छूट से भारी राहत देने के आभार प्रकट करते हैं. कानपुर सहित पूरे प्रदेश में व्यापारियों से 22 सितंबर के बाद GST में टैक्स की दरों में कमी की छूट का लाभ ग्राहकों को देने के लिए आग्रह अभियान चला रहे हैं और व्यापारियों से आग्रह के साथ अपील कर रहे हैं कि वह ग्राहकों को टैक्स छूट का लाभ दें और पुरानी व 22 सितंबर के बाद की टैक्स छुट से घटी कीमतों की नई रेट लिस्ट भी अपनी दुकान के बाहर लगाए ताकि ग्राहकों को टैक्स छूट का लाभ दिखाई दे.
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 02, 2025 03:03:49
Kanpur, Uttar Pradesh:दुकानदारों ने पुराने माल का हवाला देकर GST की दरों में ग्राहकों को नहीं दे रहे लाभ। एंकर- भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चालीस दुकानों के किदवई नगर बाजार से GST की घटti दरों के छूट का लाभ ग्राहकों को देने के लिए राम-लष्मण और हनुमान जी के साथ आग्रह अभियान का आयोजन करते हुए बाजार में घूमकर व्यापारियों से आवेदन किया कि ग्राहकों को GST दरों में हुई छूट का लाभ दें। साथ ही व्यापारिक नेताओं ने कहा कि यह प्रदेश स्तर का अभियान जारी रहेगा। बाजार में व्यापारियों से पुरानी व घटे टैक्स की नई रेट लिस्ट लगाने का भी आह्वान किया गया। कलाकार के रूप में रामलीला में मंचन करने आए रामजी ने कहा कि GST टैक्स छूट का लाभ देकर रामराज्य की स्थापना करें। आग्रह अभियान के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की GST में टैक्स छूट से मिली राहत के लिए आभारी हैं; कानपुर सहित पूरे प्रदेश में 22 सितंबर के बाद टैक्स दरों में कमी की छूट का लाभ ग्राहकों को देने के लिए व्यापारियों से अनुरोध कर रहे हैं और नई रेट लिस्ट दुकान के बाहर लगाने को कहा गया ताकि ग्राहकों को टैक्स छूट स्पष्ट दिखे। बाइट—ज्ञानेश मिश्र (प्रदेश अध्यक्ष) बाइट—आशीष बाजपेई (राम अभिनेता)
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 02, 2025 03:03:13
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Oct 02, 2025 03:02:59
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top