Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212204

कौशांबी:प्रसिद्ध संगीत वाचक विपुल मिश्र द्वारा अनुपम शैली से किया जाता है पाठ

Oct 02, 2025 05:29:44
Daranagar, Saini, Uttar Pradesh
जनपद कौशांबी के दारानगर निवासी विपुल मिश्र जो कि पेशे से वकील हैं लेकिन उनके द्वारा बहुत मनमोहक प्रस्तुति के साथ रामायण की चौपाइयों की जाती है।सुन्दर कांड,रामायण पाठ श्रवण करने वालों की भारी संख्या में भीड़ आती है।अपनी पूरी टीम के विपुल मिश्र की ख्याति क्षेत्र बढ़ रही है।उनका कहना ही कि ये सब प्रभु श्री राम की एवं उनके पिता जी की कृपा से संभव हो पाया है।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
GYGAUKARAN YADU
Oct 02, 2025 07:22:44
Bemetara, Chhattisgarh:बेमेतरा पुलिस लाइन में विजयादशमी पर्व के अवसर पर गुरूवार को शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें एसपी रामकृष्ण साहु,एडिशनल एसपी ज्योति सिंह सहित स्टाफ एवं पुलिस परिवार उपस्थित रहे कहां शस्त्र पूजा के बाद हवाई फायरिंग भी की गई। दरअसल विजयादशमी पर्व पर शस्त्र पूजन की परंपरा है जिसका निर्वहन करते हुए बेमेतरा पुलिस लाइन एसपी सही पुलिस स्टॉप में शास्त्र पूजन किया वही विजयादशमी के मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सुख शांति की कामना के साथ ही लोगों को विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी. बेमेतथा एसपी साहु ने कहा कि विजयादशमी के दिन हर साल पुलिस विभाग में शस्त्र पूजा का आयोजन किया जाता है पुलिस विभाग में शस्त्र का विशेष महत्व है आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस को कई बार शस्त्र भी उठाना पड़ता है शस्त्र पूजा का आयोजन कर विजयदशमी के दिन पुलिस लाइन में विजयदशमी का पर्व मनाया जाता है
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Oct 02, 2025 07:22:20
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - देशभर की तरह नारायणपुर में भी विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास और धार्मिक परंपराओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस रक्षित केंद्र और पुलिस लाइन परिसर में शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक हवन और पूजा-पाठ से की गई। पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया ने विधि-विधान से शस्त्र पूजन करते हुए जिलेवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और नक्सलवाद जैसी बुराई के अंत का संकल्प लेने का अवसर भी है। पूजन उपरांत पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने परंपरागत हर्ष फायर किया। इसे अबूझमाड़ के नक्सल गढ़ में "बुराई पर अच्छाई की जीत" का संदेश माना गया। वहीं, अंदरूनी कैम्पों में तैनात ITBP और BSF के जवानों ने भी देश और समाज की रक्षा का संकल्प दोहराया। इस वर्ष की विजयादशमी सुरक्षा बलों के लिए विशेष मायने रखती है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व में शामिल 19 में से 9 नکسलियों हाल ही में हुई मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं और एक वरिष्ठ नक्सली नेता ने आत्मसमर्पण किया है। इसे नक्सलवाद रूपी रावण के दस सिर ढह जाने का सांकेतिक संकेत माना जा रहा है। नारायणपुर पुलिस लाइन में हुआ यह शस्त्र पूजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि नक्सलवाद के खात्मे का सशक्त संदेश भी बनकर सामने आया। जवानों के संकल्प और पुलिस अधीक्षक की अपील ने साफ कर दिया कि अबूझमाड़ नक्सलवाद मुक्त भारत के सपने की ओर तेजी से बढ़ रहा है。
0
comment0
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Oct 02, 2025 07:21:59
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 02, 2025 07:21:47
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Oct 02, 2025 07:21:39
Dholpur, Rajasthan:0210ZRJ_DHOL_RSS_R धौलपुर के स्थानीय भार्गव वाटिका में आयोजित आरएसएस के विजयादशमी उत्सव के मनाया गया स्वयंसेवक मुकेश सूतैल ने बताया कि यह आयोजन इस साल खास था, क्योंकि यह संगठन के शताब्दी वर्ष की शुरुआत का ऐतिहासिक क्षण था। स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर परंपरागत शस्त्र पूजा का आयोजन किया जो हमारी संस्कृति और परंपराओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके साथ ही, सभी स्वयं सेवकों ने योग प्रदर्शन भी किया, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का प्रतीक है। कार्यक्रम के बाद नगर के प्रमुख मार्गों से एक भव्य पथ संचलन निकाला गया स्वयंसेवक मुकेश सूतैल ने बताया कि ये यह पथ संचलन न केवल संगठन की शक्ति को दर्शाता है, बल्कि समाज में एकता और भाईचारे का संदेश भी फैलाता है। इस दौरान, जगह-जगह नागरिको ने स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया मुकेश सूतैल ने बताया यह दृश्य न केवल भावुक करने वाला था, बल्कि यह दिखाता है कि समाज में आरएसएस के प्रति कितना सम्मान और प्रेम है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने हमें यह सिखाया कि एकता में शक्ति होती है और जब हम अपने मूल्यों को मानते हैं, तो हम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। ऐसे ही आयोजनों से हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रख सकते हैं।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 02, 2025 07:21:25
Ajmer, Rajasthan:मुल्क भर में आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) पर तनाज़ा देखा जा रहा है। ऐसे में अजमेर से अपने नबी से मोहब्बत का इज़हार मुसलमान अपने खून का अतिया देकर करेंगे। इस सिलसिले में अजमेर की कचहरी मुए मुबारक़ मस्जिद में पोस्टर का इज़रा हुआ। प्रोग्राम के संयोजक ख्वाजा सैय्यद ग्यासुद्दीन चिश्ती ने बताया कि ब्लैड डोनेशन कैम्प 3 अक्तूबर जुमा के रोज़ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस ब्लैड डोनेशन कैम्प का असल मक़सद आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ) का पैग़ाम देना है। चिश्ती ने बताया कि अपने नबी से मोहब्बتك का इज़हार किसी की मदद या जान माल की हिफ़ाज़त करके भी किया जा सकता है। इस खून के अतिया से कई लोगो की जान बचाई जा सकती है और आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) का असल मायना भी यही है। इस्लाम मे पड़ोसी , रिश्तेदारों और ज़रूरतमंदों से लेकर बीमार लोगो की ख़िदमत का बड़ा सवाब है, इसी लिए आई लव मोहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) सारी इंसानियत से मोहब्बत है। इस पोस्टर के इज़रा के वक्त शहर के समाजी कारकुन,सरकारी अफ़सरान समेत मज़हबी रहनुमा मौजूद रहे। इन सभी ने ब्लैड डोनेशन कैम्प में अजमेर के शहरियो से बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है।
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Oct 02, 2025 07:21:01
Dhar, Madhya Pradesh:बदनावर में इस बार दशहरा बेहद खास होने वाला है। नगर के शासकीय महाविद्यालय परिसर में 71 फिट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा यह विशाल रावण ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनाया गया है। करीब साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से तैयार इस रावण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेनाध्यक्ष असीम मुनीर की तस्वीरें लगाई गई हैं। रावण का पुतला बनाने वाले कलाकार सईद शाह ने इसे पूरी तरह डिजिटल लुक दिया है। खास बात यह है कि रावण का चेहरा घूमता हुआ दिखाई देगा। दशहरे की रात करीब साढ़े 9 बजे हजारों लोगों की मौजूदगी में मिसाइल दागकर इस अहंकारी रावण का दहन किया जाएगा। रंगारंग आतिशबाजी और बॉम्बे ऑर्केस्ट्रा भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। भारत के वीर जवानों के पराक्रम की याद में इस बार ऑपरेशन सिंदूर थीम पर रावण बनाया गया है। नगर में पिछले 25 सालों से रावण दहन की परंपरा चल रही है। इस बार 71 फिट ऊंचा अहंकारी रावण हजारों दर्शकों की मौजूदगी में धू-धू कर जलेगा।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Oct 02, 2025 07:20:40
Chhattisgarh:जांजगीर चाम्पा जिला में एक गांव ऐसा है जहाँ शासकीय भूमि की रक्षा के लिए रावण को वहा का राजा बना कर खड़ा कर दिया गया है, और उस स्थान का नाम भी रावण भांठा रख दिया गया है. इस सकरात्मक प्रयोग के लिए तत्कालीन ग्राम पंचायत के हिन्दू मुस्लिम और सिख समाज के सरपंच और पंचों को अहम भूमिका है. 35 साल पहले बने सीमेंट और कांक्रिट की 15 फ़ीट ऊँची प्रतिमा को आज भी सहेज कर रखा गया है और दशहरा से पहले रंग रोगन किया जाता है और रावण का पुतला बनाकर दहन किया जाता है, लेकिन खड़ा रहता है सीमेंट से बनी रावण की प्रतिमा. छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ गढ़ो मे से एक पामगढ़ चंडीपारा का भी नाम शामिल है, जहाँ चंडी दाई की प्राचीन प्रतिमा विद्यमान है, उसी चंडी दाई के नाम पर चंडी पारा गांव का नामकरण किया गया है. माता के महिमा को देखते हुए लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है और लोग मनोकामना पूरी होने पर यहाँ 500 से भी अधिक ज्योति कलश की स्थापना की जाती है और माता रानी का दोनों नव रात्रि में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. चंडी दाई मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और तत्क्षिण दशहरा उत्सव समिति के सदस्य नारायण जायसवाल चंडी दाई की नगरी चंडीपारा ने नौ रात्रि के बाद दशहरा का भी आयोजन किया जाता है, प्राचीन परंपरा का निर्वाहन करते हुए सीमेंट का स्थाई गढ़ निर्मित किया गया है, जिसे आस-पास के योद्धाओं द्वारा दौड़ कर गुम्बज में चढ़ने के बाद ही रावण दहन किया जाता है. चंडीपारा के रावण का अपना अलग ही कहानी है, जहाँ जिस स्थान पर रावण दहन किया जाता है उस स्थान पर 30 साल पहले एक स्थाई रावण बनाया गया और उस स्थान का नाम रावण भांठा रखा गया. इस Ground में कई बड़े बड़े मेले का आयोजन भी किया जाता रहा है, लेकिन वक्त के साथ लोगों का विचार बदलने लगा और अब खेल के मैदान और रावण भांठा की जमीन में भी अतिक्रमण होने लगा है. देश भर में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा धूम धाम के साथ मनाया जाता है, लेकिन चंडीपार में अधर्मी कहलाने वाले रावण को स्थाई रूप से मैदान में खड़ा कर चिर स्थाई रावण के नाम से मैदान को कर दिया गया है, यही वजह है कि चंडीपारा के इस मैदान को कुछ हद तक सुरक्षित रखा गया है, और इसी मैदान में अभी भी रावण के सामने रावण का दहन किया जाता है.
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Oct 02, 2025 07:19:59
Jammu, :पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। जम्मू-कश्मीर अवामी एक्शन कमेटी (JKAAC) के केंद्रीय नेता शौकत नवाज़ मीर के आह्वान पर हजारों कार्यकर्ता और समर्थक मुज़फ्फराबाद की ओर कूच कर रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं। कोटली जिले में JKAAC की अपील पर पूरा बंद रहा। सभी प्रमुख प्रवेश और निकास मार्गों को प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया। जगह-जगह धरना-प्रदर्शन आयोजित किए गए। धिरकोट: रावलाकोट और बाघ से आए लगभग 2,000 प्रदर्शनकारियों का काफिला जब धिरकोट पहुँचा तो पुलिस ने फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में चार नागरिकों की मौत हो गई, जबकि करीब 16 लोग घायल हुए। घायलों में आम लोग और स्थानीय पुलिसकर्मी दोनों शामिल बताए जा रहे हैं। मुज़फ्फराबाद: राजधानी मुज़फ्फराबाद में धिरकोट की घटना के खिलाफ लाल चौक पर करीब 2,000 लोग धरने पर बैठे। बाद में इसे शहर के बाईपास क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया ताकि अन्य जगहों से आ रहे काफिलों का इंतजार किया जा सके। इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले छोड़े, जिसमें दो और नागरिकों की मौत हो गई। डाडयाल: चकस्वारी और इस्लामगढ़ से निकले JKAAC समर्थकों के काफिले को भी पुलिस ने निशाना बनाया। इस घटना में दो लोगों की मौत और करीब 10 लोग घायल हुए। PoK सरकार की प्रतिक्रिया: PoK सरकार के मुख्य सचिव ने JKAAC नेताओं को बातचीत के लिए बुलाने का नोटिस जारी किया है। हालांकि, सरकार ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि विरोध प्रदर्शन बंद नहीं किए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। लंदन में विरोध की तैयारी: इस आंदोलन की गूंज अब विदेश तक पहुँच गई है। JKAAC कार्यकर्ताओं ने घोषणा की है कि वे 02 अक्टूबर 2025 को लंदन स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। पाकिस्तानी प्रतिष्ठान का नैरेटिव: दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान और उससे जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन स्थानीय प्रदर्शनों को भी बाहरी ताकतों की साजिश बता रहे हैं। इतिहास रहा है कि पाकिस्तान की सेना हर बार आंतरिक असंतोष और विद्रोह का ठीकरा बाहरी ताकतों पर फोड़ती है। • तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) की बगावत को ISPR ने बार-बार "भारत प्रायोजित" कहा। • बलूचिस्तान के विद्रोह को "फ़ितना-ए-हिंदुस्तान" करार दिया गया। लेकिन असल में यह रणनीति सेना द्वारा जवाबदेही से बचने और ध्यान भटकाने का तरीका है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में JKAAC का यह आंदोलन धीरे-धीरे बड़े जनांदोलन का रूप ले रहा है। लगातार हो रही हिंसा और पुलिस दमन से हालात और बिगड़ सकते हैं।
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 02, 2025 07:19:39
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर-भिण्ड पुलिस की इंसानियत को शर्मسार करने बाली तस्वीर सामने आई है,जिसमे घायल फरियादी थाने पर बैठा खून बहा रहा है,और दरोगा घायल के भाई से गाड़ी साफ़ कराने में मस्त है । मध्य प्रदेश के भिंड जिले से पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहाँ खून से लथपथ रिपोर्ट लिखाने पहुँचे फरियादी के भाई से थानेदार द्वारा गाड़ी धुलवाने के बाद एफआईआर दर्ज की गई, जबकि नियम के अनुसार पुलिस को पहले घायल को अस्पताल भेजना था, लेकिन दरोगा जी घायल के भाई से गाड़ी धोलाते रहे और घायल खून से लथपथ थाने पर बैठा रहा और उसका खून बहता रहा, पीड़ित ने आरोप लगाया है कि एक घंटे बिठाने के बाद पुलिस ने एफआईआर लिखी, पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से भी पैसे खा कर उसके ऊपर भी एफआईआर दर्ज कर दी है,पुलिस के इस शर्मनाक कृत्य से दबोह थाने में पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है,सर्मशार करने बाले मामले ने एक ओर पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया है,तो दूसरी तरफ पुलिस की संवेदनहीनता को भी उजागर किया है,जानकारी के अनुसार, लहार के दबोह थाना क्षेत्र के बरथरा गांव निवासी श्यामू परिहार और उसके चाचा नारायण परिहार के बीच मकान के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, श्यामू परिहार मंगलवार को अपने घर की दीवार बनवा रहा था, इसी दौरान उसका चाचा नारायण परिहार और कोमल परिहार आ गए जिसके बाद श्यामू परिहार को गाली-गलौज करते हुए कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया, जिससे श्यामू लहूलुहान हो कर घायल हो गया मौके पर पहुंचे श्यामू का भाई रामू घायल हालत में दबोह थाने लेकर पहुंचा जहां पुलिस का संवेदनहीन चेहरा देखने को मिला,पीड़ित थाने के बाहर बैठा खून बहाता रहा, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि फरियादी के पहुंचने पर दरोगा ने ना तो घायल को अस्पताल पहुंचाया नही कार्रवाई की सबसे पहले अपनी कार धुलवाना जरूरी समझा पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला कारनामा थाने में पदस्थ एसआई रविंद्र कुमार मांझी का बतया जा रहा है, घंटे की देरी के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने पर फरियादी ने विरोध किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,दबोह थाने का वायरल वीडीओ अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, घायल के भाई से गाड़ी साफ करने के मामले में दरोगा रविंद्र मांझी ने वायरल वीडियो मामले में सफाई देते हुए बताया कि जो वीडियो वायरल किया गया है वह दो वीडियो अलग-अलग है सुबह जब एक पक्ष गए व्यवस्था में आया था तो उन्हें अस्पताल भेज दिया गया था तब उनका किसी ने वीडियो बनाया और दूसरा जव बह दोपहर में गाड़ी साफ कर रहे थे तब घायल का भाई आया और वह मेरे साथ गाड़ी साफ करने लगा और वीडियो बनवाकर दोनों को मिलाकर वायरल कर दिया है, पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस टाइम ही किया जिस वजह से एक पक्ष ने नाराज होकर दो अलग-अलग वीडियो को एडिट करके वायरल किया है जबकि पुलिस का इस मामले में कोई दोष नही है।
4
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top