थाना रुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सुंदरपुर गजेन मार्ग पर लूट के मुकदमें में वांछित चल रहे 25,000 रुपये के इनामिया अभियुक्त ललिया पुत्र राज कपूर को गिरफ्तार किया। वह पिलखिनी का निवासी था। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा,एक खोखा कारतूस,एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
रुरा-₹ 25,000 के इनामिया अभियुक्त को सुंदरपुर गजेन मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
तेंदुए के चहल कदमी से दहशत का माहौल, बिल्ली समझ कर भगाने गए व्यक्ति के ऊपर हमला कर भागा तेंदुआ जंगलों से निकल कर गांव में शिकार करने पहुंचा तेंदुआ, दहशत का माहौल ग्रामीणों ने लाठी डंडे के साथ शोर मचा कर किया तेंदुए को भगाने का प्रयास, वन विभाग को दिया सूचना महराजगंज के नौतनवा ब्लॉक के समीप भगवानपुर मोड पर दिखा तेंदुआ. आए दिन जंगली जानवरों का हमला ग्रामीण पर देखा जा रहा है।
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में स्थित वृद्धाश्रम में बवाल हो गया,मुख्य विकास अधिकारी विकास कुमार देर रात मामले की जांच के लिए वृद्धाश्रम पहुंचे और वहां रहने वाले लोगों से अलग-अलग बात की । उन्होंने बताया कि भोजन में अधिक मसाला मिलाने से वृद्धजनों को पचाने में दिक्कत होती है, इसलिए सुपाच्य भोजन देने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, वृद्धाश्रम में रहने वाले लोगों को उम्र के हिसाब से कई तरह की दिक्कतें होती हैं, इसलिए जल्द ही स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा।
इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत पूरे बसालत ग्राम पंचायत मे दो दिवसीय सालाना उर्स आयोजित किया गया। इसके आयोजक गाँव के सेठ मो0 असलम खान रहे। इसमें गाँव के अनेक लोग शामिल हुए,बीती रात यहाँ आल इंडिया नातिया मुशायरा का आयोजन भी किया गया। इसके पूर्व गागर और चादर का कार्यक्रम हुआ।
नैनीताल हाइवे पर आज बृहस्पतिवार को प्रातः साढ़े सात बजे कोहरे में एक दूसरे के पीछे सात बड़े वाहन भिड़े गए। जिसमें मेडिकल कालेज बस में बैठे पैरा मेडिकल व नर्सिंग की 26 छात्र / छात्राएं मामूली रूप से जख्मी हो गए। दलपतपुर निवासी युवक प्रशांत व उसकी बहन नर्सिंग की छात्रा मोनिका की हालत गंभीर है। लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं। घायलों में तेरह छात्रों को उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गई। शेष तेरह घायलों का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है।
गोण्डा- विजयगढ़वा के नथूनिया मोड़ चौराहा पर तीन साल से सरकारी हैण्डपम्प खराब, अशुद्ध जल पी रहे ग्रामीण
बिमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग लोगों को शुद्ध पानी पीने हेतु जागरूक कर रहा है, लेकिन गाँव के लोग अशुद्ध जल पीने को विवश हैं। इटियाथोक ब्लॉक के अंतर्गत विजयगढ़वा पंचायत के नथूनिया मोड़ चौराहा का सरकारी हैण्डपम्प कई साल से खराब है। लोगो को यहाँ शुद्ध पेयजल की किल्ल्त है और वह दूषित जल दे रहे हैं। यहाँ के चाय विक्रेता हृदयराम राजभर ने बताया की यह नल 3 साल से खराब है। एडीओ पंचायत गिरजेश पटेल ने कहा कि जल्द ही नल को सही कराया जाएगा।
मिर्जापुर जिला मुख्यालय मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर आज एक महिला पत्रकार धरने पर बैठी नजर आई। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची महिला पत्रकार ने चुनाव के दौरान न्यूज़ कवरेज करने पर पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है, साथ ही मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।