
महाराजगंज में तेंदुए का आतंक "तेंदूए को समझ बैठे बिल्ली"
तेंदुए के चहल कदमी से दहशत का माहौल, बिल्ली समझ कर भगाने गए व्यक्ति के ऊपर हमला कर भागा तेंदुआ जंगलों से निकल कर गांव में शिकार करने पहुंचा तेंदुआ, दहशत का माहौल ग्रामीणों ने लाठी डंडे के साथ शोर मचा कर किया तेंदुए को भगाने का प्रयास, वन विभाग को दिया सूचना महराजगंज के नौतनवा ब्लॉक के समीप भगवानपुर मोड पर दिखा तेंदुआ. आए दिन जंगली जानवरों का हमला ग्रामीण पर देखा जा रहा है।
सोनौली क्षेत्र के हरदी डाली में नदी पार कर तस्कर बेखौफ कर रहे तस्करी
महराजगंज जिले के सोनौली क्षेत्र के हरदी डाली में एस एस बी कैंप के बगल में ही तस्कर तस्करी करके ले जाते हुए दिख रहे हैं कृषि बीज भंडार क उर्वरक सामग्रीे मौके पर मौजूद कोई भी एस एस बी का जवान नही तस्कर बेखोफ बाइक से ही कर रही तस्करी पगडंडी के रास्ते हो जाती है चावल, चीनी, कृषि सामग्री ,प्याज, सब्जी आदि की तस्करी रात की जगह दिन में ही सरहद क्षेत्र पर डंप कर दिए जाते हैं