Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhansi284003

झांसी कचहरी चौराहे पर हिमालय मार्केट मैं फायर से संबंधित कोई उपकरण खराब पड़े हैं।

Nov 23, 2025 04:54:30
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh
झांसी कचहरी चौराहे पर लगने वाली नेपालियों की दुकान हिमालय मार्केट के नाम से लगी है जिसमें फायर से संबंधित कोई भी उपकरण सही से मौजूद नहीं है कुछ पड़े हुए दिखाई दे रहे है क्या पता यह उपकरण सही है या खराब इनके दुकानदारों से बात करी तो यह बात करने से इनकार कर रहे हैं। जिससे की आग लगने का खतरा बन सकता है झांसी के अग्निशमन विभाग के अधिकारी का भी ध्यान नहीं है इस मार्केट पर के उपकरण मौजूद न होने से लापरवाही से बहुत बड़ी घटना का अंजाम मिल सकता है।
188
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SPSanjay Prakash
Nov 23, 2025 07:15:16
Noida, Uttar Pradesh:जितेंद्र परिहार जोधपुर मनी एक्सचेंज का कहकर टूर एंड ट्रेवल्स के एजेंट को घर बुलाने का मामला तकरीबन 4200 डॉलर ले भागा युवक महामंदир थाना क्षेत्र के दाधीच नगर की बताई जा रही है घटना पुलिस ने 318 (4 ) बीएनएस में मामला किया दर्ज युवक के भागने का सीसीटीवी वीडियो आया सामने पुलिस डॉलर लेकर भागने वाले युवक की कर रही है तलाश युवक नवीन प्रजापत पूर्व में अमेरिका में कर रहा था एमबीबीएस एजेंट से डॉलर के बदले अंदर से रुपए लेकर आने का कह कर घर से भागा युवक बताया जा रहा है युवक ने बाहर से रूम का दरवाजा भी किया था बंद सिर्फ 5 मिनट बाद डॉलर लेकर भागने वाली युवक की धर्म की बहन आलिया पहुंची घर एजेंट ने अपने दोस्तों को भी किया फोन युवक की धर्म की बहन ने एजेंट को रूम से निकाला बाहर धर्म की बहन घर का ताला लगाकर हुई रवाना
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Nov 23, 2025 07:06:14
Narayanpur, Jharkhand:झारखण्ड के गढ़वा जिले मे घटी दर्दनाक हादसा। रंका–रमकंडा रोड के बरवाटांड़ के पास करीब सुबह 4 बजे आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों को ओवरलोड होकर तेज रफ्तार से आ रही हाईवा अपने चपेट मे लेते हुए पलट गई जिससे दोनों युवको की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मरने वालों में मानपुर टेढ़ा महुआ के राजू और अनिल शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना खौफनाक था कि शव के अलग-अलग हिस्से सड़क पर बिखरे हुए थे की लोगों को शव के टुकड़े तक इकट्ठा करने पड़े। ओवरलोड हाईवा छड़ी लेकर गढ़वा की ओर जा रहा था प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवा वाहन कर्सर से छड़ी (पत्थर) लेकर गढ़वा की ओर जा रहा था और काफी तेज रफ्तार में था। उसी दौरान सड़क किनारे दौड़ रहे दोनों युवाओं को उसने रौंद दिया। आर्मी की भर्ती के लिए युवक प्रतिदिन सुबह दौड़ लगाने निकलते थे और हाल ही में होने वाली सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही रंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा को जब्त कर लिया। वही रंका एसडीएम का कहना है गाड़ी पलटने से दो लोगो की मौत हुई है जब कि एक घायल है
111
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 23, 2025 07:04:21
Srinagar, :SIA ने श्रीनगर के व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से AC टेक्नीशियन को गिरफ्तार किया, जिस पर आरोप है कि उसने डॉ. उमर को हथियार दिए थे। जैश के पोस्टर और AK47 लॉकर से लेकर दिल्ली ब्लास्ट तक, रोज़ नए खुलासे और अहम गिरफ्तारियां हो रही हैं। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने श्रीनगर के बटमालू, पुलवामा के रहने वाले तुफैल नियाज़ को गिरफ्तार किया है। तुफैल इलेक्ट्रिशियन का काम करता है और आतंकवाद में शामिल होने के लिए पहले भी जेल की सज़ा काट चुका है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली ब्लास्ट के मास्टरमाइंड डॉ. उमर 2018 में श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसी इलाके में एक घर किराए पर लेता था। माना जा रहा है कि डॉ. उमर और तुफैल पहली बार तभी संपर्क में आए थे। GMC मेडिकल कॉलेज के लॉकर से बरामद हथियार का इंतज़ाम तुफैल ने किया था और डॉ. उमर को दिया था, जिसने फिर हथियार डॉ. आदिल के पास रख लिया। SIA अभी इस मामले में तुफैल से पूछताछ कर रही है। अधिकारी कह रहे हैं कि पुलवामा के इंडस्ट्रियल एस्टेट में AC टेक्नीशियन के तौर पर काम करने वाले भट को पुलवामा से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान सामने आया कि लाल किले पर हुए धमाके का सुसाइड बॉम्बर, डॉ. उमर फारूक, GMC श्रीनगर में MBBS की पढ़ाई करते वक्त बटमालू में किराएदार थे। यह माना जा रहा है कि उनकी और तुफैल की नजदीकी से संपर्क बना। जांचकर्ता मानते हैं कि तुफैल ने संभवतः पाकिस्तान–हैंडलर से हथियार खरीदे होंगे, जिसका पता लगाने के लिए तलाश जारी है। तुफैल के माता-पिता ने कहा कि उन्हें 11 नवंबर को पुलवामा में गिरफ्तार किया गया था; उनके परिवार का दावा है कि वह पहले भी दो बार गिरफ्तार हो चुके हैं और एक बार उनके पास से बंदूक मिली थी। डॉ. उमर उसी इलाके में रहते थे, पर उनके संपर्क के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तुफैल की मां, नाजा बानो, ने कहा कि उन्होंने डॉ. उमर को 2018 में भी देखा है जब वे किराएदार थे, लेकिन वे डॉक्टर जैसे नहीं दिखे। अगर हमारा बेटा शामिल है तो उसे सजा मिलेगी, पर अभी इतना ही पता है कि वह शामिल नहीं है। SIA ने डॉक्टर मोनीब उल इस्लाम को भी हिरासत में लिया हो सकता है, जो श्रीनगर के बोन एंड जॉइंट अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में काम कर रहे हैं; अधिकारी अब तक चुप हैं।
60
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 23, 2025 07:01:59
19
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Nov 23, 2025 06:52:16
155
comment0
Report
Advertisement
Back to top