Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680712

KPCC Secretary C.S. Srinivasan, who was arrested in connection with an investment fraud case

Aug 17, 2024 12:39:54
Irinjalakuda, Kerala
KPCC Secretary C.S. Srinivasan, who was arrested in connection with an investment fraud case, was brought to the Heewans Head Office in Chakkamukku for evidence collection. The case involves allegations that the financial institution Heewans Finance accepted investments and committed fraud. Earlier, the police had arrested T.A. Sunder Menon, the chairman of Heavens Finance, a prominent industrialist, Padma Shri awardee, and the president of the Thiruvambady Devaswom.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 08, 2025 19:31:02
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़: जालौन ​ट्यूशन पढ़ने गया 11 साल का बच्चा लापता, परिजनों ने उरई कोतवाली में दी सूचना ​जालौन : जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला एक 11 वर्षीय बालक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। ​घटना: बताया जा रहा है कि बच्चा हमेशा की तरह ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। ​परिजनों में हड़कंप: बच्चे के देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। ​पुलिस को सूचना: निराश परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी है। ​पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश में जुट गई है।
291
comment0
Report
Dec 08, 2025 18:45:43
193
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 08, 2025 18:45:19
Noida, Uttar Pradesh:Goa के नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.. अब इस मामले में गोवा पुलिस,दिल्ली भी जांच करने पहुंच गई Zee News की टीम दिल्ली के मुखर्जी नगर के वृंदावन सोआईटी में उस घर पर पहुंची जहाँ नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा रहते हैं लेकिन अब इस आलीशान घर में कोई नहीं है गोवा पुलिस को जांच में पता चला है की नाईट क्लब के मालिक गौरव और सौरभ दोनों भाई हैं और इसके मालिक हैं... लेकिन आग लगने के बाद 7 दिसम्बर की सुबह दोनों विदेश फुकेट भाग गए हैं... गोवा पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए इस घर पर भी आई थी...लेकिन दोनों नही मिले हैं... अब पुलिस यहां से सीसीटीवी भी साथ लेकर गई है...और मामले की जांच कर रही है
274
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 08, 2025 18:31:20
Jaipur, Rajasthan:जयपुर。 राजस्थान मूल के 21 में से मात्र 2 को मिला राजस्थान कैडर。 राजस्थान मूल के उत्कर्ष यादव और उमेश कुमार मीणा को मिला राजस्थान कैडर。 इसके अलावा विभोर भारद्वाज,मनु गर्ग, मणिमाला एन,आलोक सिंह,अर्णव आनंद गुप्ता को राजस्थान कैडर अलॉट । वही राजस्थान मूल के , सिद्धार्थ पोखरना को तमिलनाडु कैडर, मुकुल खण्डेलवाल-यूपी, रामभरोस सारण-यूपी, पीयूष गठाला-गुजरात, अमित मीना-बिहार , अपूर्वा सिंह को यूपी कैडर टीना कल्याण-गुजरात, जितेंद्र कुमार-ओडिशा, अभिषेक सेहरा-कर्नाटक प्रज्ञा सैनी-असम मेघालय, जितेंद्र कुमावत-AGMUT, ज्योति-उत्तराखंड ममता-त्रिपुरा, दिव्यांश मीना-उत्तराखंड कैडर मिला。
135
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 08, 2025 18:31:08
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर जोधपुर के शेरगढ़ के पास सोईन्तरा गांव में एमडी ड्रग बनाने की लैब का खुलासा होने के बाद 6 आरोपियों को पकड़ा गया था। सभी आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। गिरफ्तार एक आरोपी रिटायर फौजी है जो एमडी ड्रग सप्लाई करने के लिए बिचौलिए की भूमिका निभा रहा था। एमडी बनाने वाले मोनू सहित अन्य आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एमडी बनाने के मामले में फरार मोनू की तलाश में गुजरात की एटीएस ने सिमरखिया गांव में डूंगरसिंह के मकान में दबिश दी थी। यहां पर पुलिस ने मोनू सहित एमडी खरीदने के लिए आए प्रतापगढ़ के तीन तस्कर सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में डूंगर सिंह (50) पुत्र माधुसिंह निवासी सिमरखिया, अलीमुद्दीन (58) पुत्र शमशुद्दीन निवासी बापू गली प्रतापगढ़, गोविंद सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत (40) निवासी सोईतरा शेरगढ़, मोनू ओझा (36) पुत्र ब्रह्मानंद निवासी अहमदाबाद, रणविजय सिंह (50) पुत्र राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी गोटारसी जिला प्रतापगढ़, अजीज खान (48) पुत्र गुलबादशाह निवासी अखेपुर जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया था।
148
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 08, 2025 18:30:54
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:नई दिल्ली में जारी शीतकालीन सत्र के दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप ने राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर संसद में सवाल पूछा। सांसद कश्यप ने खेल मंत्री से सवाल पूछा कि एनएसएस के दायरे और युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों को और प्रभावी तरीके से कैसे बढ़ाया जा सकता है। बस्तर जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आदिवासी युवाओं के लिए NSS मुख्य धारा में जुड़ने का बेहतर माध्यम बने इसके लिए क्या किया जा रहा है.... सांसद ने यह भी सुझाव दिया कि कार्यक्रम की पहुंच कॉलेजों और स्कूलों में बढ़े, ताकि अधिक संख्या में युवा इससे जुड़ सकें और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकें।
211
comment0
Report
Advertisement
Back to top