Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thrissur680712

KPCC Secretary C.S. Srinivasan, who was arrested in connection with an investment fraud case

Aug 17, 2024 12:39:54
Irinjalakuda, Kerala
KPCC Secretary C.S. Srinivasan, who was arrested in connection with an investment fraud case, was brought to the Heewans Head Office in Chakkamukku for evidence collection. The case involves allegations that the financial institution Heewans Finance accepted investments and committed fraud. Earlier, the police had arrested T.A. Sunder Menon, the chairman of Heavens Finance, a prominent industrialist, Padma Shri awardee, and the president of the Thiruvambady Devaswom.
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
TCTanya chugh
Jan 25, 2026 11:16:31
New Delhi, Delhi:*दिल्ली में मेट्रो निर्माण स्थलों पर वाहनों एवं पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 20 कि.मी. बैरिकेडिंग, 17 कि.मी. एलईडी लाइट एवं ब्लिंकर, 270 ट्रैफिक मार्शल तथा विशेष इम्पैक्ट प्रोटेक्शन वाहन तैनात* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर वर्तमान में दिल्ली मेट्रो के निर्माणाधीन स्थलों के आसपास वाहनों एवं पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लगभग 20 कि.मी. लंबी बैरिकेडिंग की गई है। सर्दियों की रातों में कम दृश्यता को ध्यान में रखते हुए, इन बैरिकेड्स को अधिक स्पष्ट रूप से दिखाई देने योग्य बनाने के लिए लगभग 17 कि.मी. एलईडी रोप लाइट एवं ब्लिंकर भी लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, निर्माण स्थलों के निकट वाहनों की सुचारु एवं सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 270 से अधिक ट्रैफिक मार्शल चौबीसों घंटे तैनात हैं। ये कर्मी ट्रैफिक विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित हैं और रात्रि के समय भारी मशीनरी एवं क्रेनों की सुरक्षित आवाजाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही, निर्माण स्थलों के निकट संवेदनशील स्थानों पर वाहनों की गति धीमी करने के लिए सड़कों पर रोड स्टड्स लगाए गए हैं। कार्य प्रगति पर होने या आगे मार्ग परिवर्तन होने की सूचना देने हेतु पर्याप्त चेतावनी संकेतक (वार्निंग साइनएज) भी लगाए गए हैं। फेज़-IV के अंतर्गत, सड़कों पर भारी मशीनरी की आवाजाही तथा क्रेनों की तैनाती के दौरान वाहनों एवं कर्मियों की सुरक्षा के लिए विशेष ‘इम्पैक्ट प्रोटेक्शन वाहन’ शुरू किए गए हैं। ये वाहन विशेष रूप से इस प्रकार डिज़ाइन किए गए हैं कि तेज गति से आने वाले वाहनों की टक्कर के प्रभाव को सहन कर सकें। सर्दियों के दौरान दिन एवं रात दोनों समय घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है। इससे निपटने के लिए डीएमआरसी की सुरक्षा टीमें कई अतिरिक्त उपाय करती हैं। जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, बैरिकेड्स पर एलईडी लाइट रोप एवं ब्लिंकर लगाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, बैरिकोड्स के ऊपर फॉग लाइट्स भी लगाई जाती हैं। श्रमिकों की हाई-विजिबिलिटी जैकेट के साथ-साथ उनके हेलमेट पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाते हैं। जहां भी सड़क डायवर्जन किए जाते हैं, वहां आवश्यक संकेतों के साथ पर्याप्त डायवर्जन बोर्ड लगाए जाते हैं। विस्तृत योजना के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के परामर्श से, अंतिम डायवर्जन लागू किए जाते हैं। इन स्थानों पर भी सुरक्षा के लिए प्लास्टिक बैरियर, रेत/ पानी से भरे ड्रम तथा कंक्रीट क्रैश बैरियर का उपयोग करते हुए तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाती है। विशेष रूप से मानसून अथवा तेज़ हवाओं की स्थिति में बैरिकेड्स की मजबूती एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इनका निचला हिस्सा भारी बनाया गया है तथा जमीन में कील ठोकने की व्यवस्था की गई है। नट-बोल्ट के माध्यम से प्रत्येक बैरिकेड को एक-दूसरे से जोड़ा जाता है। इसी कारण यह देखा गया है कि दिल्ली मेट्रो के बैरिकेड्स प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों में भी सामान्यतः हिलते या गिरते नहीं हैं। दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थलों के भीतर भारी मशीनरी या अस्थायी संरचनाओं से वाहनों की टक्कर को रोकने के लिए कंक्रीट क्रैश बैरियर के माध्यम से हार्ड बैरिकेडिंग भी की जाती है। उल्लेखनीय है कि ये कंक्रीट क्रैश बैरियर पर्यावरण के अनुकूल हैं तथा निर्माण अपशिष्ट को रीसाइकल करके बनाए जाते हैं। हार्ड बैरिकेड्स के आगे भी सुरक्षा की दो अतिरिक्त लेयर (प्लास्टिक बैरियर, रेत/पानी से भरे ड्रम आदि) लगाई जाती हैं ताकि वाहन उनसे सीधे टकराने से सुरक्षित रहें। इन सभी सुरक्षा सामग्रियों की गुणवत्ता एवं विशिष्टताओं में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए डीएमआरसी ने निविदा दस्तावेजों में ट्रैफिक प्रबंधन से संबंधित एक अलग अध्याय शामिल किया है, जो ठेकेदारों के लिए बाध्यकारी है। ये दिशानिर्देश फेज-I के दौरान प्राप्त अनुभवों तथा इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के दिशानिर्देशों (आईआरसी 67 कोड) के अनुरूप गहन अध्ययन के बाद तैयार किए गए हैं। भीड़भाड़ वाले शहरी क्षेत्रों में मास ट्रांज़िट सिस्टम का निर्माण स्वाभाविक रूप से चुनौतीपूर्ण ہوتا है। इसके बावजूद, भारी ट्रैफिक एवं जाम की परिस्थितियों के बीच दिल्ली मेट्रो निर्माण स्थलों के आसपास वाहनों एवं पैदल यात्रियों की आवाजाही अब तक बड़े स्तर पर सुरक्षित एवं घटनारहित रही है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Jan 25, 2026 11:15:48
Mathura, Uttar Pradesh:DNA विश्लेषण: 'रील्स' से 'राधे-राधे' तक—बांके बिहारी की नगरी में Gen Z का स्पिरिचुअल रेवोल्यूशन मथुरा-वृंदावन: कभी वृंदावन को केवल बुजुर्गों और सन्यासियों की शरणस्थली माना जाता था, लेकिन आज बांके बिहारी मंदिर की गलियों में हवा का रुख बदल चुका है। हाथ में स्मार्टफोन, कानों में एयरपॉड्स और माथे पर 'राधे-राधे' का तिलक लगाए यह Gen Z (जनरेशन ज़ेड) है, जिसके लिए वृंदावन अब सबसे बड़ा 'ट्रेंडिंग डेस्टिनेशन' बन गया है। 1. आंकड़ों में भक्ति: 60% से ज्यादा युवा भीड़ मंदिर के सेवायतों और स्थानीय व्यवस्थापकों की मानें, तो पिछले दो वर्षों में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में 18 से 30 वर्ष के युवाओं की संख्या में 60 से 70 प्रतिशत का उछाल आया है। अयोध्या और काशी के बाद अब वृंदावन युवाओं की पहली पसंद बन गया है। 2. क्यों बदल रहा है 'जेन जी' का मन? (DNA टेस्ट) * मेंटल पीस और हीलिंग: भागदौड़ भरी कॉर्पोरेट लाइफ और सोशल मीडिया के दबाव के बीच, युवा शांति की तलाश में वृंदावन आ रहे हैं। उनके लिए बांके बिहारी के दर्शन एक 'मेंटल डिटॉक्स' की तरह हैं। * सांस्कृतिक गौरव (Cultural Pride): अब धर्म 'आउटडेटेड' नहीं रहा। युवाओं के लिए अपनी संस्कृति को अपनाना एक 'स्टाइल स्टेटमेंट' और गर्व का विषय बन गया है। * एस्थेटिक भक्ति (Aesthetic Devotion): वृंदावन की गलियां, कुंज और मंदिर इंस्टाग्राम के लिए बेहतरीन बैकड्रॉप (विजुअल्स) देते हैं। 'राधे-राधे' के भजन पर रील बनाना अब युवाओं का नया शौक है। 3. पुजारियों का अनुभव: "ये युवा सिर्फ मत्था नहीं टेकते, सवाल भी पूछते हैं" वृंदावन के प्रमुख पुजारियों और विद्वानों का कहना है कि यह पीढ़ी पहले की तुलना में अधिक जिज्ञासु है। > "अब जो युवा आ रहे हैं, वे केवल भीड़ का हिस्सा नहीं हैं। वे ठाकुर जी के श्रृंगार का महत्व, मंत्रों का उच्चारण और ब्रज की परंपराओं के पीछे का तर्क भी समझना चाहते हैं। यह पढ़ा-लिखा वर्ग धर्म को विज्ञान और श्रद्धा के मेल के रूप में देख रहा है।" 4. लोकल इकोनॉमी पर असर युवाओं के इस झुकाव ने वृंदावन के बाजार का स्वरूप भी बदल दिया है। अब यहां पारंपरिक भोजनालयों के साथ-साथ 'थीम बेस्ड कैफे' और आधुनिक सुविधाएं बढ़ गई हैं। पारंपरिक कंठी और माला के साथ-साथ 'डिजाइनर' आध्यात्मिक परिधानों की मांग भी चरम पर है। Gen Z का यह झुकाव केवल एक अस्थायी 'क्रेज' नहीं बल्कि एक बड़े सांस्कृतिक बदलाव का संकेत है। जिस पीढ़ी को 'पश्चिमी सभ्यता' का अनुयायी समझा जाता था, वही आज अपनी जड़ों की ओर लौट रही है। यह भारत के सॉफ्ट पावर और अध्यात्मिक विरासत की जीत है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jan 25, 2026 11:15:22
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र :राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस अलर्ट, चलाया चैकिंग अभियान । जिला पुलिस द्वारा जिले भर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के आदेश पर सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने एरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया हैं। 26 जनवरी 2026 को पुलिस लाईन में हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्ण कुमार बेदी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। आयोजन स्थल व आयोजन स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आयोजन स्थल के आसपास की सुरक्षा के लिए पीसीआर व चीता राइडरों को तैनात किया गया है। जिला पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाने के लिया पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये। आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार पर मैटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सभी पर्वेक्षण अधिकारियों और थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने एरिया में होटलों व धर्मशालाओं में विशेष चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं। police की टीमों द्वारा सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, सरकारी कार्यालयों, ढाबों आदि पर चैकिंग की जा रही है। जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने अलग-अलग एरिया में धार्मिक स्थानों, सार्वजनिक स्थानों व अन्य संस्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक ने गणतंत्र दिवस ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। यातायात पुलिस प्रभारी को आदेश दिये गये हैं कि सभी वाहनों को पार्किग स्थल पर ही पार्क करवाया जाये। किसी भी वाहन को रास्ते में व भीड के पास खडा नहीं करने दिया जाये। थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पीसीआर, मोटरसाइकिल राईडर व नाकों की जांच करेंगे। आमजन से भी अपील की गई है कि गणतंत्र दिवस के पर्व पर सचेत रहें। किसी भी लावारिश या संदिग्ध वस्तु को न छुए, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति का पता चलते ही उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 11:09:22
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा... बांके बिहारी मंदिर में पुलिस अधिकारियों और सेवायतों के बीच तीखी नोक झोंक, बांके बिहारी मंदिर में जमकर हुआ हंगामा, सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के मंदिर पहुंचने से पहले का है मामला, सुरक्षा कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे सेवायत और उनके परिवार की महिलाओं को कटघरे से किया बाहर एसपी क्राइम अवनीश कुमार मिश्रा से हुई थी की नोक झोक , मंदिर के सेवायत अनंत गोस्वामी ने खुद ही फाड़ लिए अपने कपड़े ,वीडियो आया सामने, मंदिर सेवायतों ने पुलिस अधिकारियों पर बदसलूकी करने का लगाए गंभीर आरोप, बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का गोस्वामी समाज कर रहा था विरोध, गोस्वामी समाज ने कॉरिडोर हाय हाय के लगाई नारे, मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष से कॉरिडोर प्रकरण में मिलने की जिद पर अड़ा था गोस्वामी समाज , बाइट.. रजत गोस्वामी,
0
comment0
Report
Jan 25, 2026 11:08:21
Kanpur, Uttar Pradesh:शंकराचार्य अपमान के विरोध में दिव्यांग पार्टी का प्रदर्शन प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए कथित अपमान को लेकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने कानपुर में बैठक कर विरोध दर्ज कराया। पार्टी ने सरकार से माफी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। कानपुर के शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में हुई बैठक में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि हिन्दू धर्म में शंकराचार्य का सर्वोच्च स्थान है और उन्हें गंगा स्नान से रोकना निंदनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शंकराचार्य से माफी नहीं मांगी तो प्रदेश भर के सैकड़ों दिव्यांगजन उनके समर्थन में प्रयागराज जाएंगे। बैठक में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Jan 25, 2026 11:04:03
Jaipur, Rajasthan:OMR शीट मामले में CM के बयान पर पलटवार करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा— पेपर लीक के मामले को खोलने का काम सबसे पहले राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने किया था। जब अशोक गहलोत CM थे, तब हमारी कैबिनेट में यह मामला सामने आया था। तब पहली बार रीट का पेपर रद्द हुआ। वसुंधरा राजे सरकार ने पेपर लीक के मामलों को दबाया। दो साल से अब भजनलाल की सरकार पेपर लीक के मामलों को दबा रही है। सरकार पर आरोप लगाते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा— भजनलाल शर्मा की सरकार में 19 से ज्यादा पेपर लीक हो गए हैं, लेकिन एक भी मामला इन्होंने नहीं खोला। हमने आगे बढ़कर कहा कि यह बच्चों के साथ और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। RPSC के बाबूलाल कटारा को हमने गिरफ्तार किया। पेपर लीक में हमने गिरफ्तारियां कीं। बीजेपी वालों को OMR फुल फॉर्म नहीं पता। दो साल में बीजेपी से सब परेशान हो गए हैं। मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी इस तरह की बातें करती है। कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी नेता बोलते हैं। कांग्रेस ने जो मामले खोले, उनमें गिरफ्तारियां हो रही हैं। बीजेपी की सरकार है, जो करना है कर ले। बीजेपी की नियत खराब है। पेपर लीक को रोकना सरकार की जिम्मेदारी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top