Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Surguja497001

मैनपाट हाथी आतंक: वीडियो विश्लेषण वायरल! Manpat Elephant Herd Roams Freely: Viral Video Analysis!

Nov 02, 2025 19:46:44
Ambikapur, Chhattisgarh
मैनपाट की हरी-भरी वादियों में हाथियों का झुंड स्वच्छंद विचरण करता है। जंगल की शांति को भंग कर ये विशालकाय प्राणी फसलों को रौंदते, ग्रामीणों में आतंक फैलाते हैं। बाकी सब ठीक है, पर वीडियो बनाने वालों का विश्लेषण गजब का! वे हाथियों की हरकतों को रोचक ढंग से कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं, जागरूकता बढ़ाते हुए। प्रकृति और मनुष्य का संघर्ष यहीं चरम पर! (
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
GSGajendra Sinha
Nov 03, 2025 03:38:37
Koderma, Jharkhand:बदलते दौर में हम तेजी से आधुनिकता की ओर बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन आज भी कोडरमा के कई गांव में सामूहिक मवेशी चराने की परंपरा जारी है। यह परंपरा सहयोग, अनुशासन और एकता की मिसाल है। इससे न सिर्फ समय और मेहनत की बचत होती है, बल्कि खेतों में लगे फसलों की सुरक्षित निगरानी भी संभव हो पाती है। कोडरमा जिले के गुमो, हारली, बिरसोडीह, भुंडो, उरवां, पपलो, दरदाही, कुशाहना, घँ॒गरी समेत दर्जनों ऐसे गांव है, जहां सामूहिक मवेशी चराने की परंपरा आज भी जीवित है। इस परंपरा के साथ न सिर्फ लोग एकजुट है, बल्कि उन्हें एक दूसरे के सुख-दुख का पता भी चल पाता है और इस परंपरा के अनुसरण से मेहनत के साथ-साथ समय की भी बचत होती है। क्योंकि हर परिवार के लिए हर दिन मवेशी चराना संभव नहीं है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Nov 03, 2025 03:37:52
Hajipur, Bihar:वैशाली के हाजीपुर में औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाईपर के पास सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह लगभग 4:00 बजे हुई जब एक तेज रफ्तार लग्जरी कार सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जंदाहा के तरफ से हाजीपुर की ओर जा रही लग्जरी कार ने सड़क किनारे गलत दिशा में खड़ी 16 पहिए वाली ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन कार सवारों की मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। घायलों को भी तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। बताया गया सभी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एग्जिट पोल के लिए काम करने बिहार आए थे और किशनगंज के कार्य पूरा कर हाजीपुर आ रहे थे। औद्योगिक थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि तेज रफ्तार लग्जरी कार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मारी जिससे तीन लोगों की मौत हुई है। उन्होंने पुष्टि की कि शवों को कार से निकालकर घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घायलों की पहचान हाजीपुर के चकुंडा उर्फ मिल्की गांव निवासी अरुण चौधरी की 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा चौधरी, उत्तर प्रदेश के सीतापुर निवासी सरोज वर्मा की 26 वर्षीय पत्नी शालिनी वर्मा, उत्तर प्रदेश के सीतापुर के 24 वर्षीय कपिल कुमार और समस्तीपुर जिले के मोहनपुर निवासी स्वर्गीय शिव बच्चन सिंह के 19 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार सिंह के रूप में हुई है। जबकि मृतक का नाम राजाबाई चौधरी 23 वर्ष पति झींगा चौधरी मध्यप्रदेश के गनौर , हेमंत प्रताप यादव 24 वर्ष पिता गणेश प्रताप यादव छतरपुर मध्यप्रदेश के तैयामर वार्ड 3, रामस्वरूप यादव 23 वर्ष पिता गिवर्धन यादव डरधनिया वकसाहा मध्यप्रदेश है तीनों मृतक मध्यप्रदेश का है।
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Nov 03, 2025 03:37:30
Bemetara, Chhattisgarh:धर्मधाम नगरी साजा के लिए गौरव का क्षण 20 वर्षीय दीक्षार्थी मुमुक्षु बहन प्रिया छाजेड का शोभा यात्रा साजा नगर मे निकला 11 नवंबर को देशनोक राजस्थान में लेगी दीक्षा...11 नवंबर से कहलाएगी जैन साध्वी साजा नगर में शोभा यात्रा निकला जहां पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, विधायक ईश्वर साहू ने दीक्षार्थी मुमुक्षु बहन स्वागत अभिनंदन किये इस अवसर साजा जैन समाज, माहेश्वरी समाज सहित आसपास जैन समाज के सैकड़ो की संख्या में पहुंचे नगर के छाजेड़ परिवार की सुपुत्री, मुमुक्षु बहन प्रिया छाजेड़ ने सांसारिक मोह-माया का त्याग कर जैन भागवती दीक्षा ग्रहण करने का दृढ़ संकल्प लिया है। उनके इस महान और पवित्र निर्णय ने संपूर्ण साजा नगर में त्याग और धर्मपरायणता का माहौल बना दिया है प्रिया छाजेड़ के संयम मार्ग पर अग्रसर होने की खबर मिलने पर, साजा क्षेत्र के पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे उनके निवास स्थान पर पहुँचे। बाफना ने मुमुक्षु बहन और उनके परिवार से भेंट कर उनके संकल्प को सराहा और उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। पूर्व मंत्री चौबे ने कहा, प्रिया का यह कदम जैन धर्म के उच्च आदर्शों और त्याग की परंपरा को मजबूत करता है। आज के भौतिकवादी युग में, वैभवशाली जीवन को त्याग कर संयम का मार्ग चुनना युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है ज्ञात हो कि प्रिया छाजेड़ नगर की शिक्षित और प्रतिभाशाली कन्या हैं, जिन्होंने अपने आरामदायक जीवन को त्याग कर आत्म-कल्याण के मार्ग को चुना है। उनका दीक्षा लेना न केवल छाजेड़ परिवार, बल्कि संपूर्ण जैन समाज और साजा नगर के लिए गौरव का विषय है बाइट 1 रवीन्द्र चौबे पूर्व मंत्री छ ग शासन
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Nov 03, 2025 03:37:20
Latehar, Jharkhand:लातेहार: तंजीम-ए-उलमा अहले सुन्नत के बैनर तले दारुल उलूम कादरिया जमाले रज़ा, अंसार नगर करकट में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुफ्ती मुदस्सिर आलम अमजदी ने की इसमें सर्वसम्मति से अंजुमन इस्लामिया जिला लातेhaar कमेटी का गठन किया गया । जिसमें आफताब आलम को अध्यक्ष, डॉ. कौनेन आलम को उपाध्यक्ष, रिज़वान अली को सचिव, रियाज अली को उपसचिव, रिजवान खान और कारी जावेद अख्तर को कोषाध्यक्ष तथा संयोजक के रूप में समशुल होदा और अलीमुद्दीन अंसारी को चुना गया। कमेटी का विस्तार 15 नवंबर तक किया जाएगा। बैठक में झारखंड सरकार द्वारा आलिम और फाज़िल की डिग्री की मान्यता रद्द करने के फैसले का कड़ा विरोध किया गया। तंजीम-ए-उलमा अहले सुन्नत के सचिव कारी बरकतुल्ला रिज़वी ने कहा कि “झारखंड में आलिम और फ़ाज़िल की डिग्री को मान्यता नहीं देना नाइंसाफी है। बिहार की तरह यहां भी मान्यता बरकरार रखी जानी चाहिए रिजल्ट रोकना हजारों नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है । उम्मीद पोर्टल पर मदरसा, मस्जिद, कब्रिस्तान और वक्फ संपत्तियों की एंट्री में समय कम दिया गया है — “9.30 लाख जमीनों का रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर तक संभव नहीं। केंद्र सरकार कम से कम दो साल का समय बढ़ाए, वरना बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 03, 2025 03:37:05
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... - पीड़िता के घर पहुंच सपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल - पीड़िता के परिजनों से की सपा महिला मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात - पीड़िता के पिता ने सरकारी कार्यवाही पर जताई संतुष्टि - सपा जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल ने कहा पीड़िता की मां पुलिस कार्रवाई से नहीं है संतुष्ट - सपा नेता आरती यादव ने पीड़िता के परिजनों को दिलाया भरोसा, आपकी लड़ाई में हम लोग हैं साथ - महिला मोर्चा सपा जिला अध्यक्ष ने पुलिस एनकाउंटर पर उठाया सवाल - अलीनगर के एक गांव में 27 अक्टूबर की रात 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद कर दी गई थी हत्या - मासूम के घर से कुछ दूरी पर स्थित एक कमरे में भूसे के ढेर के नीचे मिला था शव.
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 03, 2025 03:36:56
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी,ऑटो चालक ने 14 सवारियों को ठूंसकर जोखिम में डाली जानें हरदोई में शहर की व्यस्त सड़कों पर यातायात नियमों की लगातार अनदेखी हो रही है,जो आम नागरिकों की जान-माल के लिए गंभीर खतरा बन रही है।कोतवाली शहर क्षेत्र के सिनेमा चौराहे पर एक ऑटो चालक को 14 सवारियों के साथ पकड़ा गया,जबकि ऑटो में केवल 4 सवारियां बिठाने का ही परमिट होता है।इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को उजागर किया है,जहां चालक हादसों को न्योता दे रहे हैं। घटना के अनुसार,ऑटो चालक सवारियों की संख्या बढ़ाकर मुनाफा कमाने की कोशिश में था,लेकिन इससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ रही थी।ऑटो में इतनी अधिक सवारियां होने से वाहन का संतुलन बिगड़ सकता है,जो दुर्घटना का कारण बन सकता है।ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही मुकेश कुमार ने समय रहते ऑटो को रोक लिया और चालान काटा।साथ ही,उसे भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराने की सख्त हिदायत दी गई है।सिपाही मुकेश कुमार ने बताया कि ऐसी घटनाएं रोजाना देखी जा रही हैं,लेकिन पुलिस की सतर्कता से कई हादसे टल रहे हैं।ऑटो का चालान किया गया है और चालक को भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई है。 हरदोई जिले में पहले भी ओवरलोडिंग के कारण गंभीर हादसे हो चुके हैं।कुछ महीने पहले बिलग्राम क्षेत्र में एक डीसीएम ट्रक की टक्कर से ऑटो में सवार 11 लोगों की मौत हो गई थी।इसी तरह कासिमपुर थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में ऑटो सवार 6 लोगों ने जान गंवाई थी।इन दुर्घटनाओं ने जिला प्रशासन और यातायात पुलिस को सड़क सुरक्षा पर सख्ती बरतने के लिए मजबूर किया है।विशेषज्ञों का मानना है कि ओवरलोडिंग न केवल यात्रियों की जान खतरे में डालती है,बल्कि सड़क पर अन्य वाहनों के लिए भी खतरा पैदा करती है。 स्थानीय निवासियों ने इस समस्या पर चिंता जताई है।लोगों का कहना है कि ऑटो चालक पैसे के लालच में नियम तोड़ते हैं,लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से ही सुधार हो सकता है।वहीं, यातायात विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नियमित चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं और ओवरलोडिंग पर जुर्माना बढ़ाया गया है।जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू किए गए हैं,जिसमें स्कूलों और बाजारों में लोगों को नियमों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 03, 2025 03:36:37
Delhi, Delhi:दिल्ली के हवा लगातार जहरीली होती जा रही है एक बार फिर दिल्ली का AQI 319 के साथ very poor कैटेगरी में पहुंच गया है और कुछ स्टेशनों पर 350 के पर भी पहुंच गया है जैसे आनंद विहार में 364 बवाना में 370 दिल्ली में लगातार एयर पॉल्यूशन का लेवल बढ़ रहा है AQI बढ़ता जा रहा है जिससे दिल्ली के हवा जहरीली हो रही है और विजिबिलिटी काफी low है दिल्ली सरकार और कम कई तरीके के कदम उठा रही है एयर पॉल्यूशन की स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए दिल्ली में नॉन रजिस्टर्ड कमर्शियल गुड्स व्हीकल की एंट्री जो bs4 से कम है उनकी एंट्री पर बैन लग चुका है दिल्ली में सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल और सीएनजी व्हीकल चलाने की अनुमति है जो बाहर से आ रहे हैं और साथ ही में वाटर स्प्रिंकलर जैसी तमाम चीजों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है और क्लाउड सीडिंग जैसे कदम भी उठाये जा रहे हैं दिल्ली में पॉल्यूशन को कंट्रोल मिलने के लिए
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 03, 2025 03:35:30
Baran, Rajasthan:बारां जिले के अंता विधानसभा उप चुनाव को लेकर सीसवाली स्वर्णकार समाज द्वारा बहुचर्चित सर्राफा व्यापारी बृजेश सोनी हत्याकांड का 6 साल बाद भी खुलासा नहीं होने उपचुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की गई है। सीसवाली में अज्ञात बदमाशों द्वारा 22 जुलाई 2019 को सर्राफा व्यापारी बृजेश सोनी की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई थी साथ ही सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गये थे जिसे लगभग 6 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक हत्या कांड का खुलासा नहीं होने से आक्रोशित स्वर्णकार समाज द्वारा उपचुनाव का बहिष्कार किया गया है। स्वर्ण समाज के जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद सोनी ने बताया की श्रीराम आभुषण भंडार के मालिक सर्राफा व्यापारी 43 वर्षीय बृजेश सोनी 22 जुलाई 2019 को रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर सोने चांदी के जेवर बैग में भरकर मोटरसाइकिल से घर पर जा रहे थे जहां पहले से व्यापारी के निर्माणाधीन मकान पर घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों द्वारा गला रेतकर उनकी हत्या कर दी गई थी। बाद में सोने चांदी के जेवर लूट कर फरार हो गए, जिसे 6 साल बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक अनुसंधान में लगी हुई है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 03, 2025 03:35:03
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर केंद्रीय सतर्कता जागरूकता सप्ताह, रातापानी स्कूल में हुई प्रश्नोत्तरी व संगोष्ठी एंकर इंट्रो - केंद्रीय सतर्कता आयोग की ओर से देश भर में मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत राजस्थान ग्रामीण बैंक की कनबा शाखा की ओर से रातापानी स्कूल में संगोष्ठी एवं सतर्कता विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्थान ग्रामीण बैंक बांसवाड़ा क्षेत्र के मुख्य प्रबंधक संजय कुमार बैरवा ने डिजिटल युग में कदम कदम पर सतर्कता बरतने और जागरुक होना की आवश्यकता बताई। वही प्रश्नोत्तरी में जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Nov 03, 2025 03:34:52
Pendra, Chhattisgarh:एमसीबी जिले के बलबहरा इलाके से 10 हाथियों का दल मरवाही वन मंडल के ढपनीपानी होते हुए मरवाही वनमंडल में प्रवेश किया है , मरवाही वन मंडल आते ही हाथियों के दल ने प्रदर्शन मचाना शुरू कर दिया है और किसानो की खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है, 10 हाथियों की आमद से ग्रामीण दहशत में है, हाथियों का दल किसानो की खड़ी और पकने को तैयार धान की फसल को खा रहा है, धान की फसल के नुकसान होने से किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होना तय है, फिलहाल हाथियों का दल मरवाही वन मंडल के ढपनीपानी होते हुए श्रृंगारबहरा पहुंच आया है वही वन विभाग के इंतजाम पूरी तरह न कही नजर आते हैं जिससे ग्रामीणों के अंदर विभाग के प्रति आक्रोश है इन दिनों 10 हाथियो का दल एमसीबी जिले के बलबहरा इलाके से मरवाही वन मंडल की सीमा में पहुचा और जमकर उत्पात मचाया है,,फिलहाल 10 हाथियो का दल मध्यप्रदेश के अनुपपुर छत्तीसगढ़ के एमसीबी और मरवाही वनमंडल से होते हुए मरवाही वन परिक्षेत्र के श्रृंगारबहरा इलाके में पहुंच गया है, लंबे समय के बाद अचानक हाथियों के आने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, रात के समय हाथियों के झुंड के खेतों और गांव के पास पहुंचने से लोग डरे सहमे हैं,, अभी धान की फसल पककर तैयार होने को है ऐसे में धान की फसल ही हाथियों के निशाने पर है 10 हाथियों का दल जिस खेत में उतरता है फसलें चौपट हो जाती है, धान की फसल के नुकसान होने से किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा, ऐसे में किसान न सिर्फ दहशत में है बल्कि फसल नुकसान भी झेलने को मजबूर है , वही वन विभाग के इंतजाम पूरी तरह नकाफी नजर आते हैं ना तो वन विभाग हाथियों के लोकेशन की सही जानकारी ग्रामीणों को दे पा रहा है ना ही अब तक फसल नुकसान के प्रकरण ही तैयार हुए हैं जिससे ग्रामीणों के अंदर वन विभाग लचर रवैया को लेकर काफी आक्रोश है...
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top