Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001

दिल्ली धमाके के बाद दुर्ग-भिलाई में हाई अलर्ट, कड़ी चेकिंग शुरू High Alert in Durg-Bhilai

Nov 10, 2025 16:34:25
Durg, Chhattisgarh
दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, जिसमें 9 से अधिक लोगों की मौत और कई घायल हुए। संदिग्ध आतंकी साजिश के तहत इको वैन में विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद दुर्ग एवं भिलाई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। भीड़भाड़ वाले बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं सीमाओं पर संदिग्धों व सामान की गहन चेकिंग चल रही है। नाकेबंदी में वाहनों की सतत जांच हो रही। एंटी-सेबोटाज टीम व डॉग स्क्वायड सक्रिय हैं, सभी थाना-चौकी प्रभारी जुटे हुए हैं।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RMRAJESH MISHRA
Nov 10, 2025 18:35:18
Danti, Uttar Pradesh:राजेश मिश्र मीरजापुर उत्तर प्रदेश को किया गया हाई अलर्ट मीरजापुर विंध्याचल मां विंध्यवासिनी मंदिर को भी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा इस दौरान जिले के आलाधिकारी मौजूद विंध्याचल। विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर को किया गया हाई अलर्ट, इस दौरान मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ,पुलिस महानिरीक्षक आर पी सिंह विंध்யाचल मंडल परिक्षेत्र मीरजापुर, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा , एस पी सिटी नितेश सिंह, नगर क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, विंध्याचल इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, धाम सुरक्षा प्रभारी उदय प्रताप सिंह, धाम चौकी प्रभारी अजय कुमार मिश्रा भारी फोर्स के साथ मां विंध्यवासिनी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया। मंदिर के चारों तरफ लगाया गया अतिरिक्त फोर्स लगाया गया।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 10, 2025 18:34:38
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा-वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना के तीर्थ क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जनपद के सबसे संवेदनशील स्थलों, खासकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और गोवर्धन के मुखारविंद मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। जिलाधिकारी (DM) चंद्र प्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार ने स्वयं कमान संभालते हुए सुरक्षा बलों की टीमों का नेतृत्व किया और पूरी व्यवस्था का जायजा लिया। सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग: बस और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों की मदद से यात्रियों के सामानों की जाँच की गई। संदिग्धों पर नजर: विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों और लावारिस सामानों की तलाशी ली गई। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय गतिविधि को तुरंत पकड़ा जा सके। मंदिरों पर अभेद्य सुरक्षा घेरा: मंदिरों के प्रवेश द्वारों पर मेटल डिटेक्टरों और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जाए। बाहरी क्षेत्रों और होटलों की भी जाँच की जा रही है ताकि कोई अराजक तत्व प्रवेश न कर पाए। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि उन्हें कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखाई दे, तो वे तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दें। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 10, 2025 18:34:21
Saharanpur, Uttar Pradesh:दिल्ली में लाल किले पर हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस ने संदिग्धों की तलाश में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास के होटल, ढाबों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। ऐसा ही नज़र सहारनपुर के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला जहां दिल्ली धमाके के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने अभियान चलाया है। एसएसपी आशीष तिवारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक सामग्री और संदिग्ध लोगों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया है। रात में ही संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई। डॉग स्क्वॉड के द्वारा कई ट्रेनों में भी तलाशी ली गई। इसके अलावा होटल, ढाबा, बस स्टैंड आसपास के रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। हालांकि इस दौरान पुलिस को कहीं से कोई भी संदिग्ध समान या व्यक्ति नहीं मिला।
0
comment0
Report
SMSHARAD MAURYA
Nov 10, 2025 18:33:59
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं इसी क्रम में भदोही पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है जिलों के सभी थानों को चौकसी बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं पुलिस ने प्रमुख चौराहों, बाजारों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है भदोही की सीमाओं पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और उनकी पहचान की पुष्टि की जा रही है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी जिले के सभी थाना प्रभारियों को गश्त बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी भदोही ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें वहीं, प्रशासन भी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Nov 10, 2025 18:32:58
Hardoi, Uttar Pradesh:स्लग-दिल्ली में ब्लास्ट के बाद हरदोई में पुलिस एलर्ट मोड पर, चलाया गया चेकिंग अभियान,बरती जा रही सतर्कता दिल्ली में धमाके के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।इसी को लेकर हरदोई पुलिस भी सतर्क हो गई है जिले में प्रमुख स्थानों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वीओ- हरदोई में पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अमले ने मोर्चा संभालते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भारी पुलिस बल के साथ शहर के रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन और मुख्य बाजारों में पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया।पुलिस टीमों द्वारा वाहनों की डिक्की,संदिग्ध वस्तुओं और बैगों की गहन तलाशी ली जा रही है।वहीं चौक-चौराहों पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच तेज कर दी गई है।सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों को दें। बाइट- सुशील कुमार मिश्रा एसडीएम सदर हरदोई
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 10, 2025 18:31:43
Azamgarh, Uttar Pradesh:दिल्ली धमाके के बाद आजमगढ़ में भी हाई अलर्ट, रेलवे व बस स्टेशन से लेकर बाजार तक चेकिंग तथा बढ़ाई गई सुरक्षा। हाई अलर्ट के बाद आजमगढ़ जिले में डीआईजी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन समेत फोर्स व थानाध्यक्षों द्वारा संवेदनशील स्थान पर मुख्य रूप से रेलवे स्टेशन और रोडवेज में सघन चेकिंग की जा रही है। ट्रेनें, प्लेटफॉर्म, रोडवेज व बसों तथा आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली गई। लावारिस वस्तुओं जैसे बैग, वाहन समेत की भी जांच की गई। यात्रियों से पूछताछ भी की गई। जिले के पुलिस सभी भीड़-भाड़ स्थानों तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर चेकिंग कर रही है। गश्त और रूट मार्च जारी है, ताकि नागरिकों में सुरक्षा का भाव बना रहे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें। इस मामले में डीआईजी ने बताया कि सभी भीड़-भाड़ स्थानों तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की जा रही है। जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी चेकिंग कर रहे हैं, जिसमें मजिस्ट्रेट, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते एवं महिला पुलिस टीम भी शामिल रही। सोशल मीडिया पर निगरानी भी जारी है।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 10, 2025 18:31:26
Chandauli, Uttar Pradesh:खबर यूपी की जनपद चंदौली से है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। खासकर रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे के हावड़ा दिल्ली रेल रूट के सबसे अहम जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। डीडीयू जंक्शन पर जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात तक कई घंटे सघन चेकिंग अभियान चलाया। जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म और आने-जाने वाली ट्रेनों में कड़ी जांच की गई। खासकर बिहार जाने वाली ट्रेनों को विशेष रूप से चेक किया गया। चेकिंग के दौरान यात्रियों से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान की जानकारी तुरंत जीआरपी या आरपीएफ को दें। किसी भी अनजान व्यक्ति से वस्तु न लें और सतर्क रहकर यात्रा करें। जीआरपी कांग्रेस वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जंक्शन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों तक सर्च अभियान लगातार चल रहा है। यात्रियों से भी अपील है कि वे सतर्कता बरतें और किसी भी तरह की जानकारी हो तो तुरंत जीआरपी आरपीएफ को दें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top