Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna804452

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की गई जान।खेत में कार्य के दौरान हादसा।

Sept 15, 2025 02:07:21
Masaurhi, Bihar
मसौढ़ी। दहीभत्ता गांव में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक मनोहर चौधरी खेत में कुछ कार्य कर रहा था। बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे छुप गया। इस दौरान बिजली पेड़ पर गिरी। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। उसके परिजन उसे अनुमंडल अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
10
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Sept 15, 2025 04:45:22
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा दो बच्चों के साथ पिता ने ट्रेन के आगे लगे छलांग, पंचमुखी के पास की घटना दर्दनाक हादसे में नन्देरा निवासी पिता बबली सैनी की मौत रात करीब एक बजे की घटना हादसे में दोनों बच्चे हुए घायल बांदीकुई उप जिला अस्पताल में करवाया गया था भर्ती, जीआरपी, RPF और बांदीकुई थाना पुलिस पहुंची मौके पर, घायल बच्चों को जयपुर किया रैफर मृतक बबली सैनी का शव रखा मोर्चरी में बांदीकुई के पंचमुखी बालाजी मंदिर के समीप की घटना, दौसा के बांदीकुई में पंचमुखी बालाजी के समीप एक पिता ने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी घटना में पिता की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दोनों बच्चे घायल हो गए सूचना पर जीआरपी , आरपीएफ और बांदीकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया घायल बच्चों को बांदीकुई अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया तो वहीं मृतक पिता का शव बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया मृतक पिता नंदेरा गांव निवासी बबली सैनी है आत्महत्या की वजह क्या रही यह तो अभी तक साफ नहीं लेकिन प्रथम दृष्टि आत्महत्या कारण गृह क्लेश माना जा रहा है अब पुलिस पूरे मामले को लेकर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Sept 15, 2025 04:37:08
Gariyaband, Chhattisgarh:स्लग...PAHAL स्थान....गरियाबंद एंकर....जिले के इकलौते एयर विंग एनसीसी यूनिट के कैडेट अब उड़ान का गुर ड्रोन सीखेंगे।क्षेत्रीय विधायक जनक ध्रुव ने ड्रोन खरीदी के लिए 1लाख रुपए देने की घोषणा किया है।दरअसल आज सुबह विधायक ध्रुव देवभोग स्कूल ग्राउंड की ओर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।आत्मानंद स्कूल कैंपस में ड्रिल करते एन सी सी कैडेट पर उनकी नजर पड़ी।पास पहुंचे और उनके साथ 2घंटे बिताए,उनके साथ ब्रेकफास्ट भी किया,उनसे चर्चा की हर सुविधाओं की जानकारी ली। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए दो साल पहले खोले गए यूनिट किसी वरदान से कम नहीं।लेकिन इक्यूपमेंट के अभाव में कैडेट उड़ान की प्रैक्टिकली जानकारी से वंचित हो रहे थे,इसकी कमी न हो उसके लिए विधायक ने एक लाख देने का ऐलान कर दिया। विधायक के इस सहयोग के बाद एनसीसी आफिसर ने इसे अद्वितीय सहयोग कहा तो कैडेट ने भी हर्ष जता कर विधायक का आभार जताया है। बाइट 1...जनक ध्रुव,विधायक बिन्द्रानवागढ़( सफेद टी शर्ट) बाइट 2....अदिति झा, एनसीसीकैडेट (टोपी पहने हुए) बाइट 3...रौनक देवांगन,एनसीसी कैडेट बाइट 4..गणेश सोनी ,एनसीसी आफिसर( सफेद टी शर्ट , बाह में बार्डर)
3
comment0
Report
RKRavi Kumar
Sept 15, 2025 04:34:47
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 15, 2025 04:34:22
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय exclusive एंकर बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 25, बाघी मोहल्ले में हालात बद से बदतर है। पिछले तीन महीने से जलजमाव के कारण पूरा इलाका बाढ़ जैसे हालात में तब्दील हो चुका है। घरों में पानी घुस चुका है,सड़कों पर घुटने भर से ज्यादा पानी लगा हुआ है। वही सड़े हुए पानी में लोग रहने को मजबूर।स्थानीय लोगों ने बताया कि गंदे पानी के बीच रहने से डायरिया, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां फैल चुकी हैं। कई लोग बीमार हो चुके हैं। मोहल्ले के लोग चौकी लगाकर पानी में किसी तरह दिन काटने को मजबूर हैं।सबसे बड़ी बात , न नगर निगम के पदाधिकारी पहुंचे, न ही जनप्रतिनिधि।लोगों का आरोप है कि विधायक राजकुमार सिंह और नगर निगम की मेयर पिंकी देवी तक इस इलाके का हाल जानने तक नहीं आए।नगर निगम दावे तो करता है पानी निकासी का, लेकिन जमीनी हकीकत तस्वीरों में साफ नज़र आ रही है पूरा वार्ड पानी-पानी में तब्दील हो चुका है।लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की बेरुख़ी और प्रशासन की लापरवाही ने उनकी ज़िंदगी नरक बना दी है।बाघी मोहल्ले के लोग अब सवाल पूछ रहे हैं।क्या हमारा दर्द सुनने वाला कोई है। WT जितेंद्र कुमार बेगूसराय
0
comment0
Report
RKRajiv Kumar
Sept 15, 2025 04:32:54
Begusarai, Bihar:राजीव कुमार-बेगूसराय 15 सितंबर 2025 स्लग-GIRIRAJ एंकर-बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम आगमन को लेकर तेजस्वी के बयान पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि वह अपने पिता लालू से पूछते कि चारा घोटाला नहीं करते तो बिहार का कितना विकास होता है पीएम जब भी आते हैं हजारों करोड़ों का सौगात बिहार के विकास के लिए देते हैं। भारतीय टीम के पाकिस्तान पर जीत पर कहा कि यह शहीदों को समर्पित किया यह अच्छी पहल है पाकिस्तान को डूब के मर जाना चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को चाहिए कि अपने पिता से कुछ ज्ञान ले लें। पिता को भी चाहिए कि ज्ञान दे दें। इनके पिताजी चारा घोटाला में जो पैसा खा गए, शायद आज वह विकास में एक ऊंचाई स्थापित कर सकता था। बिहार के गरीबों के घर में शौचालय बन सकता था, नल जल जा सकता था, उनके आवास बन सकते थे। चोर और चोरी के खिलाफ बोल रहा है, आज यही स्थिति है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 11 साल हो गए हैं, 12 वांं साल चल रहा है। उनके नेतृत्व में देश उम्मीद से देख रहा है। 10 साल कांग्रेस और लालू यादव का शासन रहा, भ्रष्टाचार से घिरा रहा। मोदी जी जब भी बिहार आते हैं विकास में एक नई ऊंचाई स्थापित करते हैं। आज भी प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो हजारों लाखों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, शिलान्यास करेंगे। बिहार के विकास को देंगे, उनका सपना साकार होगा कि पूर्वांचल के विकास के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता है और पूर्वांचल का मतलब बिहार होता है। बिहार के विकास के बगैर देश का विकास नहीं हो सकता है। नरेंद्र मोदी जी ने विकास को स्थापित कर दिया है। उनके विकास पर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी इठलाकर यात्रा निकाल रहे थे। बाइट- गिरिराज सिंह-केंद्रीय मंत्री भीओ- गिरिराज सिंह ने भारतीय टीम के पाकिस्तान पर शानदार जीत पर कहा की सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की ढेर सारी बधाई उनके द्वारा मैदान पर पहलगाम के शहीदों के प्रति जीत को समर्पित किया सेवा के प्रति समर्पित किया यह यह भारत का भारत बंसी ही कर सकता है पाकिस्तान को तो डूब कर मर जाना चाहिए। बाइट- गिरिराज सिंह-केन्द्रीय मंत्री
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 15, 2025 04:32:42
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग में एक करोड़ के इनामी सहित तीन नक्सलियों का एनकाउंटर, मारा गया सहदेव सोरेन। सेंट्रल कमेटी सदस्य एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश, सैक सदस्य 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल और दस लाख का इनामी जोनल कमांडर बिरसेन गंझू इनकाउंटर में मारा गया सर्च अभियान में तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही मौके से तीन एके-47 भी बरामद किए गए हैं. हजारीबाग जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ में एक करोड़ इनामी सेंट्रल कमिटी सदस्य सहदेव सोरेन समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ की घटना जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के पनतीतरी के जंगली इलाके में हुई है. यह क्षेत्र बोकारो और गिरिडीह जिलों की सीमा से सटा हुआ है. यह मुठभेड़ कोबरा और गिरिडीह व हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम के साथ भाकपा माओवादी के एक करोड़ इनामी नक्सली सहदेव सोरेन के दस्ते के बीच हुई. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सघन तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों को तीन शव मिले हैं, जिनमें एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर सहदेव सोरेन के रूप में हुई है. अन्य दो सैक सदस्य 25 लाख का इनामी रघुनाथ हेंब्रम उर्फ चंचल और दस लाख का इनामी जोनल कमांडर बिरसेन गंझू के रूप में हुई है सुरक्षा बल अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. माना जा रहा है कि मुठभेड़ में कुछ अन्य नक्सली भी घायल हुए होंगे. इस कार्रवाई को झारखंड पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि सहदेव सोरेन कई बड़े घटनाओं में शामिल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी, कुछ महीने पहले ही झारखंड पुलिस ने उसके ऊपर एक करोड़ रूपया का इनाम घोषित किया था. सुरक्षाबलों का यह अभियान अभी भी जारी है।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 15, 2025 04:32:26
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Sept 15, 2025 04:32:14
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 15, 2025 04:32:03
Ujjain, Madhya Pradesh: उज्जैन: भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद, पूरे देश में जश्न का माहौल है। रविवार को दुबई में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपने विजयी अभियान को जारी रखा। इस ऐतिहासिक जीत के बाद, उज्जैन का प्रसिद्ध टावर चौक हजारों क्रिकेट प्रेमियों से भर गया, जहां देर रात तक आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और देश भक्ति के नारों के साथ जीत का जश्न मनाया गया। जैसे ही भारतीय टीम ने जीत का आखिरी रन बनाया, टावर चौक पर मौजूद लोगों में एक अलग ही ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। "भारत माता की जय,वंदे मातरम, और जीतेंगे हम, जीतेंगे हम, इंडिया जीतेंगे हम" के नारे गूंजने लगे। युवा प्रशंसक अपने हाथों में तिरंगा लिए नाच रहे थे और एक-दूसरे को गले लगाकर खुशी जाहिर कर रहे थे।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 15, 2025 04:31:51
Jaipur, Rajasthan:खबर...TV व हाइपर खबर....... जिला-KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा -KOTPUTLI रिपोर्टर - AMIT YADAV @amitktp888 लोकेशन.......KOTPUTLI.... इंट्रो:--पानेड़ा(कोटपूतली-बहरोड़).....ग्राम पंचायत बनार के अंतर्गत आने वाले गांव पानेड़ा की छारजदडा गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो चुकी है। करीब दो किलोमीटर लंबी यह सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा कांकरा वाले का प्राचीन मंदिर भी स्थित है, जो आसपास के पांच गांवों के लिए आस्था का केंद्र है। मंगलवार, शनिवार और वीरवार को यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल होते हैं। लेकिन सड़क की बदहाली के कारण वहां पहुंचना अब एक मुश्किल काम हो गया है।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 15, 2025 04:31:29
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 15, 2025 04:31:17
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - 69वीं जिला स्तरीय कब्बडी खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, 69 वीं कब्बडी प्रतियोगिता का शुभांरम्भ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बड़गुर्जर ने किया, स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला खेल मैदान मे चार दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता मे जिले की 32 टीमें ले रही भाग, 69 वीं जिला स्तरीय 19 वर्षीय बालिका कब्बडी प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर को होगा, Intro - बीकानेर जिले में खेल भावना और उत्साह का माहौल है। 69वीं जिला स्तरीय कब्बडी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश बड़गुर्जर ने किया स्थानीय बिश्नोई धर्मशाला खेल मैदान में आयोजित इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में जिलेभर की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यहां पर खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं इस प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाएं अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। 19 वर्षीय बालिका वर्ग की जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का समापन 17 सितंबर को होगा। बाईट - कैलाश बड़गुर्जर (अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top