Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781001

Assam Cotton University Students Face Scholarship Issues

Jul 07, 2024 13:31:11
Guwahati, Assam

Around 700 students at Cotton University are facing problems with hostel fee waivers and mobility grants. Out of 500 residents in Hostel Seven, only 124 have received hostel mess dues. Additionally, despite 70% of the university's students being eligible, only 361 have been awarded mobility grant scholarships. Students from approximately 12 departments were unable to register for the Assam State scholarship program. The situation has left many students without expected financial support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
Dec 11, 2025 13:02:54
Hardoi, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के तमाम सरकारी दावों की जमीनी हकीकत एक बार फिर हरदोई में तार-तार होती नजर आई।यहाँ सिस्टम की लापरवाही का ऐसा मंजर देखने को मिला,जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया।प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक महिला को पहले तो एंबुलेंस नसीब नहीं हुई और जब मजबूरी में ई-रिक्शा से अस्पताल जा रही थी,तो रास्ते में ही प्रसव हो गया। लापरवाही यहीं नहीं रकी Hospital पहुंचने पर नवजात और प्रसूता को ले जाने के लिए गेट पर स्ट्रेचर तक नहीं मिला।महिला का पति 15 मिनट तक अस्पताल परिसर में स्ट्रेचर पाने के लिए दौड़ता रहा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के महोलिया शिवपार के रहने वाले पीड़ित सर्वेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी हेमलता को सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई।घबराए पति ने सुबह करीब 9:30 बजे सरकारी एंबुलेंस सेवा को फोन किया। उम्मीद थी कि मदद तुरंत मिलेगी, लेकिन उधर से जवाब मिला कि "एंबुलेंस 11 बजे तक ही आ पाएगी"।दर्द बढ़ता देख सर्वेश ने एंबुलेंस का इंतजार करना मुनासिब नहीं समझा और पत्नी को ई-रिक्शा में बैठाकर महिला अस्पताल के लिए निकल पड़े।ई-रिक्शा अभी शहर के आनंद सिनेमा के पास पहुंचा ही था कि हेमलता का दर्द बेकाबू हो गया और उन्होंने रिक्शे पर ही बच्चे को जन्म दे दिया।सड़क पर प्रसव होने के बाद,परिवार किसी तरह जच्चा और बच्चा को लेकर आनन-फानन में महिला अस्पताल पहुंचा। लापरवाही का दूसरा अध्याय अस्पताल के गेट पर लिखा गया।ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचने पर सर्वेश को वहां कोई स्ट्रेचर नहीं मिला।नवजात और पत्नी दर्द से कराह रहे थे,लेकिन अस्पताल का कोई कर्मचारी मदद को आगे नहीं आया।परेशान सर्वेश खुद अस्पताल के अंदर स्ट्रेचर तलाशने गया।करीब 15 मिनट की जद्दोजहद और खोजबीन के बाद उसे एक स्ट्रेचर मिला,तब जाकर जच्चा-बच्चा को लेबर रूम तक पहुंचाया जा सका।इस गंभीर लापरवाही पर जब मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जे.बी. गोगोई से सवाल किया गया,तो उन्होंने वही रटा-रटाया प्रशासनिक जवाब दिया।उन्होंने कहा, "प्रकरण संज्ञान में आया है, मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।" यह घटना सिर्फ एक लापरवाही नहीं, बल्कि उस सिस्टम पर सवालिया निशान है जो दावा करता है कि एंबुलेंस एक कॉल पर दरवाजे पर होगी।सवाल यह है कि यदि प्रसव के दौरान जच्चा या बच्चा को कुछ हो जाता,तो इसका जिम्मेदार कौन होता? क्या जांच और कार्रवाई के भरोसे ही स्वास्थ्य व्यवस्था चलती रहेगी?
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 13:02:18
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Dec 11, 2025 13:02:07
Sitamarhi, Bihar:सीतामढ़ी जिले का आज 54 वाँ स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद समेत जिले के NDA विधायकगण कार्यक्रम में शिरकत किए और जिले की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिले के सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का बिहार सरकार के मंत्री ने निरीक्षण किया और विकास योजनाओं का अवलोकन किया। इसी बीच बिहार में अबतक कांग्रेस के विधायक दल के नेता नहीं चुने जाने पर मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को सभी लोग जानते ही हैं ये पार्टी आपस में ही सिरफुटव्वल कर रहे हैं। बाइट अरुण शंकर प्रसाद (बिहार सरकार मंत्री)
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 11, 2025 13:01:46
Chapra, Bihar:रिविलगंज के मेथवालिया जखुआ में कल हुए नृसंश हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है , एसएससी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि अवैध संबंधों को लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है जिसमें राकेश कुमार और उसकी पत्नी की गिरफ्तारी की गई है जिनके पास गला रेतने वाला हथियार और वह कपड़े बरामद किये गए हैं, जो घटना के वक्त आरोपी ने पहना था, घटना के संबंध में बताया जाता है कि जखुआ निवासी रोहित यादव जिसकी हत्या हुई है और राकेश आपस में मित्र थे दोनों एक ही स्थान पर नौकरी करते थे इसी दौरान राकेश के पत्नी से रोहित का संपर्क बन गया और यह संबंध अवैध संबंध तक पहुंचा जिस बात की जानकारी राकेश को हुई तो राकेश इस मामले की जांच में लग गया और कल रोहित के जब उसके पत्नी से मिलने की सूचना मिली तो राकेश चुपचाप पीछे पीछे अपने पत्नी का पीछा करने लगा और जैसा ही रेलवे लाइन के निकट यह दोनों आपत्तिजनक स्थिति में मिले राकेश ने अपने दोस्त रोहित की हत्या कर दी, पुलिस इस मामले के जांच के बाद दो मोबाइल फोन और हफ्ते में प्रयुक्त कपड़े के साथ गला रखने वाला हथियार भी बरामद कर लिया है इस संबंध में एसएसपी ने बताया
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Dec 11, 2025 13:00:58
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर जमीनी विवाद में भाई ने भाई की रची हत्या की साजिश, सुपारी देकर कराई हत्या, बोलेरो,फावड़ा,रॉड समेत 5 गिरफ्तार, एक फरार हत्या की सुपारी देने वाले भाई हीरा यादव और उसका बेटा समेत 5 गिरफ्तार, अभी एक फरार, तलाश जारी करीब 15 किमी दूर ले जाकर दी गई थी निर्मम मौत हत्या में प्रयुक्त बोलेरो, फावड़ा, लोहे की रॉड, जला कपड़ा बरामद छोटू कश्यप ने लल्लन को गांव से बाहर बुलाया था धर्मेंद्र और राजेश ने बोलेरो से ले जाकर की हत्या शव को तुरना पुलिया के नीचे सीमेंट पाइप में छिपाया गया पाँचों आरोपी करंडा पुलिस के हत्थे चढ़े धारा 103(1), 3(5), 61(2), 238 BNS में कार्रवाई सर्विलांस व सीसीटीवी से पुलिस ने किया खुलासा करंडा थाना पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता गाज़ीपुर में जमीनी विवाद ने एक और खौफनाक रूप ले लिया है। भाई ने ही भाई की सुपारी देकर हत्या करा दी। करंडा पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से बोलेरो वाहन से लेकर फावड़ा, लोहे की रॉड और जले हुए कपड़े तक हत्या में प्रयुक्त सभी सामान बरामद किए गए हैं। दरअसल बीते 2 दिसंबर से लापता लल्लन यादव का शव 4 दिसंबर को नंदगंज के तुरना पुलिया के नीचे मिला था। मामला संदिग्ध था और पुलिस को हत्या की आशंका थी। सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ाई—वैसे-वैसे सामने आई एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई। इस बात की पुष्टि एसपी सिटी राकेश कुमार मिश्रा ने की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि लल्लन यादव की हत्या किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि उनके ही रिश्तेदार हीरा यादव और उसके बेटे ने कराई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि जमीनी विवाद का तनाव इतना बढ़ गया था कि हीरा यादव ने हत्या की सुपारी दे दी। हीरा यादव ने अपने परिचित धर्मेंद्र, राजेश और छोटू कश्यप को पैसे देकर हत्या के लिए तैयार किया। प्लान के तहत छोटू कश्यप ने लल्लन को गांव से बाहर बुलाया, और बोलेरो में बैठाकर करीब 15 किलोमीटर दूर तुरना गांव ले जाया गया। वहां पहले मौजूद आरोपियों ने पीट-पीटकर लल्लन यादव की हत्या की गई। फिर शव को पुलिया के नीचे सीमेंट पाइप में ठूंसकर छिपा दिया गया। आरोपियों ने पहचान मिटाने के लिए मृतक का मोबाइल तोड़ा, कपड़े जलाए और साक्ष्य मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मास्टरमाइंड हीरा यादव, उसका बेटा अंकित यादव, और तीनों सुपारी किलर, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार और छोटू कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों पर धारा 103(1), 3(5), 61(2), 238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस हत्याकांड से जुड़े वित्तीय लेन-देन और तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच कर रही है। बता दें कि मृतक लल्लन यादव अपने परिवार के साथ कोलकाता रहता था और वो अपने गांव की जमीन को बेच कर जाना चाह रहा था। जिसको लेकर भाई हीरा यादव चाहता था कि औने पौने दाम में जमीन हमको ही दे दे। जब हीरा को लगा की जमीन नहीं देगा तो उसने हत्या की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया गया। बाईट
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 11, 2025 13:00:13
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली जिले के देवाल विकासखंड में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। देवाल ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोपाटा सड़क पर एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। दुर्घटना में दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी पीड़ित देवाल के चौड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई। बचाव टीम ने खाई से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को तुरंत देवाल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार जारी है। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क संकरी और मोड़ों से भरी होने के कारण इस क्षेत्र में दुर्घटनाओं का जोखिम अधिक रहता है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। देवाल ब्लॉक में इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 12:57:22
0
comment0
Report
DBDURGESH BISEN
Dec 11, 2025 12:49:56
Pendra, Chhattisgarh:धार्मिक न्यास एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में दो सुसज्जित पुलिस चौकियां पेंड्रा थाना के कोटगार एवं मरवाही थाना के सिवनी का लोकार्पण किया, इस दौरान मंत्री ने विष्णु देव सहाय सरकार की छत्तीसगढ़ के जनता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुए लगातार विकास कार्य होते रहने का आश्वासन भी दिया... इस दौरान केते परियोजना को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया... गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आज जिले की बहु प्रतीक्षित मांगों में से एक दो पुलिस चौकियो का लोकार्पण धार्मिक न्यास एवं पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया जिसमें पेंड्रा थाना के कोटगार एवं मरवाही थाना में सिवनी चौकी शामिल है, दोनों ही पुलिस चौकी की मांग जिले में काफी समय से की जा रही थी, जिला कलेक्टर ने दो खाली पड़े शासकीय भवनों को पुलिस विभाग को सौंप कर इस मांग को पूरी कर दी, इस दौरान मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची ने उपस्थित लोगों को ताकीद किया की अब पुलिस आपके पास मौजूद है जो गलत करेगा वह जेल जाएगा इसलिए ऐसी नौबत ना आए. इस चौकी के खुल जाने के बाद जिले में अब तीन थाने के अलावा चार चौकिया हो जाएगी... इस दौरान मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि दोनों चौकिआ के खुल जाने से लोगों की सुरक्षा के क्षेत्र में विष्णु देव सहाय का यह जिले में छोटा सा कम है इससे कानून व्यवस्था बनाने और सुरक्षा के लिए लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.... परसाकेते खदान की मंजूरी एवं उसके बाद 17000 से अधिक वृक्षों की कटाई के संबंध में सरकार और विपक्ष के बीच में चल रहे आरोप प्रत्यारोपों के बीच मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि इसकी मंजूरी मनमोहन सिंह सरकार के समय मिली थी और उसे समय ही पता था कि पेड़ों की कटाई होनी है....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top