Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781001

Assam Cotton University Students Face Scholarship Issues

Jul 07, 2024 13:31:11
Guwahati, Assam

Around 700 students at Cotton University are facing problems with hostel fee waivers and mobility grants. Out of 500 residents in Hostel Seven, only 124 have received hostel mess dues. Additionally, despite 70% of the university's students being eligible, only 361 have been awarded mobility grant scholarships. Students from approximately 12 departments were unable to register for the Assam State scholarship program. The situation has left many students without expected financial support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 15, 2025 10:56:07
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Dec 15, 2025 10:53:19
Jammu, :
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 10:53:00
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Dec 15, 2025 10:52:48
Ranchi, Jharkhand:रांची बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर रिम्स के जमीन से सरकार अतिक्रमण हटवा रही , अच्छा है स्वागत है। झारखंड हाईकोर्ट के निर्णय का भी स्वागत है। पर, सरकार में बैठे तंत्र सब मिल कर जमीन लूट रहे हैं। भ्रष्ट अधिकारी के कारण आम जनता परेशानी क्यों भुगते , रिम्स की जमीन पर बहुत बड़ा अपार्टमेंट बन गया, जमीन की रजिस्ट्री , म्यूटेशन सब हो गया ,उसके बाद नगर निगम से नक्शा पास होता है, बिना निरीक्षण के नक्शा पास कर दिया, रेरा का काम देखने का होता है, वो फ्लैट खरीदने वाले को सही जानकारी उपलब्ध कराते हैं, किसी शिकायत का समाधान हो। किसी भी स्तर पर छानबीन नहीं हुआ सभी मिले हुए थे, सीएम रिम्स भी जाकर गड़बड़ी को देखे क्यों नहीं। ये बहुत बड़ी गड़बड़ी है। पूरे प्रकरण में शामिल संबंधित रजिस्ट्रार, अंचल अधिकारी, रांची नगर निगम के पदाधिकारी , रेरा के अधिकारी को राज्य सरकार निलंबित करे जिन लोगों ने फ्लैट खरीदा है, सरकार उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करे, जिन खरीदार ने बैंक से या अपना जमा पूजी लगाया है उनके पैसे को सरकार वापस करे, इन लोगों से वसूल कर वापस करे। सभ्य समाज में ये बर्दास्त नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने सही निर्णय दिया, सरकारी जमीन को बेचा जा रहा है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। बाइट ...बाबूलाल मरांडी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 15, 2025 10:52:35
Chittorgarh, Rajasthan:देश की हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन अब सिर्फ तेज़ सफर के लिए नहीं, बल्कि स्वाद के लिए भी खास होने जा रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस में अब यात्रियों को मिलेगा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद..चीला, फरा और चौसेला जैसे पारंपरिक पकवान जल्द ही ट्रेन के मेन्यू में शामिल किए जाएंगे..क्या है रेलवे की नई पहल.. वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है..अब ट्रेन यात्रा सिर्फ आरामदायक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक अनुभव भी बनेगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर वंदे भारत ट्रेनों के मेन्यू में स्थानीय और क्षेत्रीय व्यंजनों को शामिल किया जा रहा है..रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इसके लिए विशेष स्थानीय मेन्यू तैयार किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को उस राज्य की संस्कृति और खानपान का अनुभव ट्रेन में ही मिल सके..इस पहल से न केवल यात्रियों की संतुष्टि बढ़ेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक भोजन को देशभर में पहचान भी मिलेगी..
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 15, 2025 10:52:22
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। खतरनाक और जानलेवा चाइना डोर के खिलाफ उज्जैन पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में बीडीडीएस की टीम ने शहर के प्रमुख पतंग और डोर बाजार तोपखाना क्षेत्र में sघन sच_cking अभियान चलाया। अभियान के दौरान बीडीडीएस टीम ने बाजार की दुकानों पर पहुंचकर पतंग और डोर की बारीकी से जांच की। दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी हालत में चाइना डोर का विक्रय न करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि कोई दुकानदार चाइना डोर बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही दुकानदारों को अपनी दुकानों पर चाइना डोर प्रतिबंध से संबंधित चेतावनी पोस्टर अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिए गए। बाजार में पतंग और डोर खरीदने पहुंचे ग्राहकों को भी चाइना डोर से होने वाले खतरों और संभावित दुर्घटनाओं के बारे में समझाइश दी गई और सुरक्षित डोर का ही उपयोग करने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन में यह अभियान पूरे उज्जैन जिले में लगातार चलाया जा रहा है और आगे भी इसी तरह सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि चाइना डोर से होने वाली किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके。
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Dec 15, 2025 10:52:05
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा पुलिस, थाना फेस-2 ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद NCR क्षेत्र में ECO ZAP Smart Mobility Pvt Ltd (E-VAHAN) की लुभावनी स्कीम کا फायदा उठाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गैंग का एक शातिर अपराधी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सौरभ मिश्रा (21 वर्ष), निवासी गांव जयदेव पट्टी, जिला दरभंगा (बिहार), फ्लैट नंबर 201, एम.के.एम अपार्टमेंट, भंगेल है। जानकारी के अनुसार, अभियुक्त गौरव मिश्रा और सौरभ मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को यह विश्वास दिलाते थे कि उनके नाम पर ई-स्कूटी खरीदी गई है। इसके बदले, प्रत्येक ई-स्कूटी के लिए ग्राहक से 85,000 रुपये लिए जाते थे। अभियुक्त ग्राहकों को मासिक 7,000 रुपये की किश्त और तीन साल बाद स्कूटी वापसी का झूठा वादा करते थे। इस तरीके से उन्होंने कई लोगों को फंसाकर अवैध धन अर्जित किया। सौरभ मिश्रा के साथी गौरव मिश्रा पहले भी साइबर ठगी के मामलों में गाजियाबाद जेल में बंद रह चुका है। शिकायत मिलने के बाद थाना फेस-2 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरभ मिश्रा को भंगेल नाले की पटरी से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से चेतावनी दी है कि ऐसी झूठी स्कीमों में फंसने से बचें और किसी भी निवेश या खरीदारी से पहले पूरी जानकारी अवश्य जांचें।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Dec 15, 2025 10:51:42
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Dec 15, 2025 10:51:23
Noida, Uttar Pradesh:58 थाना पुलिस को चोरी की घटनाओं पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने लोहे की ग्रिल और बेंच चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा करते हुए कबાડી समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सोसाइटी और घरों के बाहर लगी लोहे की ग्रिल को गैस कटर की मदद से काटकर चोरी करता था और बाद में चोरी के माल को कबाड़ी को बेच देता था। थाना -58 पुलिस ने यह कार्रवाई सेक्टर-60 ग्रीन बेल्ट के पास से की, जहां से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी रात के समय रिहायशी इलाकों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाते थे। गैस कटर से ग्रिल काटकर उसे स्क्रैप में कटवाया जाता था, जिससे चोरी के सबूत भी खत्म हो जाएं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे और उनकी निशानदेही पर 22 लोहे की ग्रिल बरामद की हैं। बरामद किए गए चोरी के लोहे का कुल वजन लगभग 15 कुंतल बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से नोएडा के विभिन्न इलाकों में सक्रिय था और कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य चोरी की घटनाओं की भी जानकारी जुटा रही है। वहीं, इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। गौतमबुद्धनगर पुलिस का कहना है कि चोरी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Dec 15, 2025 10:50:52
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र में पंजाब से पहुंचा ₹1 करोड़ का घोड़ा, सिर से पैर तक सफेद, हाइट 67 इंच, सर्दियों में बादाम उबला दूध पीता, एक घंटे होती है मालिश कुरुक्षेत्र:- पिहोवा पशु मेले में 1 करोड़ का घोड़ा पहुंचा है। यह घोड़ा पंजाब के संगरूर से लाया गया है। मारवाड़ी नस्ल के नुकरे घोड़े का नाम प्रताप रूप है, जो सिर से पैर तक पूरी तरह सफेद है। घोड़े की उम्र 28 महीने की है और यह 67 इंच ऊंचा है। इसकी कीमत सुनकर पशु मेले में आए पशुपालक भी हैरान हैं। लोग घोड़े के साथ फोटो खिंचवाने आ रहे हैं। घोड़े के मालिक मालिक सरपंच हरप्रीत सिंह और उनके पिता निर्भय सिंह ने बताया कि इसकी 1 करोड़ रुपए तक की कीमत लग चुकी है। मगर, उन्होंने इसे नहीं बेचा। घोड़े को 3 टाइम अलग-अलग डाइट दी जाती है। सर्दियों में उसे दूध में बादाम उबालकर दिए जाते हैं। इसके अलावा नहलाकर एक घंटे तेल मालिश की जाती है。 हरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रताप रूप को 3 टाइम अलग-अलग खाना खिलाते हैं। सुबह के समय प्रताप को 2 से 3 किलो काले चने दिए जाते हैं। 11 बजे उसे फॉर्म में घुमाने के लिए लेकर जाते हैं। दोपहर को फॉर्म में उसे खुला रखते हैं, जहां वो घास चरता है। शाम को प्रताप रूप को घर लाकर दूध पिलाते हैं। सर्दी में दूध में बादाम को डालकर उबालकर दिया जाता है। इसके बाद खाने के लिए उबला जौ भी देते हैं। गर्मी के दिनों में उसे सप्ताह में 2 दिन के लिए सेब भी खाने में दिए जाते हैं। सरपंच हरप्रीत सिंह बताते हैं कि प्रताप रूप की सेवा के लिए 3 लोग रखे हुए हैं। इसके अलावा वे और उनके पिता निर्भय सिंह भी उसकी सेवा में लगे रहते हैं। उनके पास और भी कई घोड़े हैं, जिनके लिए डेढ़ एकड़ में फॉर्म बना रखा है, लेकिन प्रताप रूप को घर में ही रखा जाता है। हरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रताप रूप को हर रोज नहलाया जाता है। नहलाने के बाद उसकी तेल से मालिश करते हैं। उसे नहलाने और तेल मालिश में एक घंटे का समय लगता है। इसमें उनके साथ फॉर्म पर काम करने वाले 3 लोग उनकी मदद करते हैं。 संगरूर के तूर वंजारा गांव के सरपंच हरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रताप रूप की ऊंचाई, रंग और नस्ल की शुद्धता की वजह से ही उसकी 1 करोड़ की कीमत लगी। मगर, अभी उसे बेचने का कोई इरादा नहीं है। अगर सही खरीदार मिला, जो इसकी देखभाल कर सके, तभी विचार करेंगे। प्रताप रूप 1 सेकेंड में 40 फीट तक दौड़ लगाता है。 हरप्रीत सिंह ने बताया कि वे प्रताप रूप को पिहोवा के असमानपुर गांव में चल रहे PDFA पशु मेले में कॉम्पिटिशन के लिए लेकर पहुंचे थे। इसमें प्रताप रूप पहले स्थान पर रहा। ये प्रताप रूप का पहला कॉम्पिटिशन था। पिहोवा मेले में हो रहे कॉम्पिटिशन हरियाणा-पंजाब से आए 20 से ज्यादा घोड़े हिस्सा ले रहे थे。 बाईट:- संगरूर के तूर वंजारा गांव के सरपंच हरप्रीत सिंह
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Dec 15, 2025 10:49:19
Koderma, Jharkhand:बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान को लेकर आज कोडरमा में जागरूकता रथ रवाना किया गया। जिला मुख्यालय से उपायुक्त Ritурाज में जागरूकता रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, जो विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण करते हुए बाल विवाह मुक्त झारखंड झारखंड के निर्माण को लेकर लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर स्कूली छात्राओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मानव श्रृंखला के रूप में एक रैली भी निकाली और बाल विवाह मुक्त झारखंड अभियान का नारा लगाकर लोगों को जागरुक भी किया। कार्यक्रम में शामिल छात्राओं ने कहा कि बाल विवाह से बच्चों की पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है। छात्राओं ने कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है जो तमाम उम्र परेशान करती है। कम उम्र में शादी होने से कई तरह की बीमारियां हो जाती है और मानसिक विकास अवरुध हो जाता है। वही उपायुक्त Ritुराज ने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों को बाल विवाह मुक्त झारखंड के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई के साथ-साथ लोगों की सामूहिक भागीदारी भी जरूरी है, तभी इस कुरुति को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top