Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781001

Assam Cotton University Students Face Scholarship Issues

Jul 07, 2024 13:31:11
Guwahati, Assam

Around 700 students at Cotton University are facing problems with hostel fee waivers and mobility grants. Out of 500 residents in Hostel Seven, only 124 have received hostel mess dues. Additionally, despite 70% of the university's students being eligible, only 361 have been awarded mobility grant scholarships. Students from approximately 12 departments were unable to register for the Assam State scholarship program. The situation has left many students without expected financial support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 16, 2026 12:55:46
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी। अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रामनगर के कस्बा बदोसराय के अशर्फी लाल यादव मेमोरियल मॉन्टेसरी स्कूल के प्रांगण में जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव एडवोकेट के द्वारा आयोजित समाजवाद के पुरोधा, संघर्षों में अपना पूरा जीवन लगाने वाले पूर्व विधायक स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव जी की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर स्वर्गीय अशर्फीलाल यादव जी की प्रतिमा एवं समाधि पर पुष्प एवं माल्यार्पण अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया। स्वर्गीय अशर्फीलाल यादव जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा कर उनके संघर्ष भरे जीवन को साझा किया। इस मौके पर मौजूद लोगों में पूर्व मंत्री एवं रामनगर विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई जी, जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद जी,विधायक गौरव रावत जी,पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू जी पूर्व विधायक राम गोपाल रावत,प्रमुख सिरौली रेनू दिनेश वर्मा,अजय वर्मा बबलू इंतिखाब आलम नोमानी, हशमत अली गुड्डू,शीतला बख्श सिंह,शिव कुमार यादव,रहीम प्रधान,हाजी मुश्ताक मुन्ना,मो कलाम प्रधान, प्रमोद यादव,मो अकरम प्रधान,जैसी राम यादव,मिथलेश तिवारी,राम लुटवाअन यादव,लल्लन वर्मा, बी के सिंह,परवेज अहमद,अजीत कर यादव,राकेश सिंह,शुभम पटेल,एन पी यादव, विवेकानंद यादव,अरविंद यादव,अश्वनी कुमार यादव,शोएब प्रधान,संतोष रावत,सुधीर सिंह,बबलू मियां,0⁰आदि सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 12:52:16
Prayagraj, Uttar Pradesh:बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ टोल प्लाज़ा पर अधिवक्ता श्री रत्नेश शुक्ला के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गई मारपीट के संबंध में दोषियों पर कठोर कार्यवाही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने एवं अधिवक्ताओं से टोल टैक्स न लिए जाने के संबंध में। महोदय, सविनय निवेदन है कि उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी स्थित हैदरगढ़ टोल प्लाज़ा पर अधिवक्ता श्री रत्नेश शुक्ला के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गई मारपीट एवं अभद्रता की घटना अत्यंत निंदनीय, शर्मनाक एवं कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। इस प्रकरण में एफ.आई.आर. दर्ज हो चुकी है, फिर भी यह घटना अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता उत्पन्न करती है। यह घटना केवल एक अधिवक्ता पर हमला नहीं है, बल्कि संपूर्ण अधिवक्ता समाज की गरिमा, सम्मान एवं सुरक्षा पर सीधा आघात है। अधिवक्ता न्याय व्यवस्था के अभिन्न अंग हैं और यदि वे ही असुरक्षित रहेंगे तो आम नागरिकों को न्याय दिलाने की प्रक्रिया गंभीर रूप से प्रभावित होगी। देशभर में अधिवक्ताओं के साथ लगातार हो रही ऐसी घटनाएँ यह दर्शाती हैं कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जैसे विशेष कानून का अभाव अब एक गंभीर राष्ट्रीय समस्या बन चुका है। अधिवक्ताओं का न्यायालयीन एवं शासकीय कार्यों के लिए निरंतर आवागमन होता है, जिसमें टोल प्लाज़ा पर उत्पन्न विवाद उनके कर्तव्यों में अनावश्यक बाधा उत्पन्न करते हैं। अतः महामहिम से ससम्मान निम्नलिखित मांगें की जाती हैं— हैदरगढ़ टोल प्लाज़ा प्रकरण में संलिप्त दोषी टोल कर्मियों एवं जिम्मेदार प्रबंधन के विरुद्ध कठोर एवं त्वरित कानूनी कार्यवाही की जाए। प्रकरण की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को उदाहरणात्मक दंड दिलाया जाए। भविष्य में अधिवक्ताओं के साथ टोल प्लाज़ा अथवा किसी भी निजी/अर्धसरकारी संस्थान द्वारा किसी प्रकार की अभद्रता या हिंसा न हो, इसके लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र संपूर्ण भारत में लागू किया जाए। अधिवक्ताओं को उनके वैध पहचान पत्र के आधार पर टोल टैक्स से मुक्त करते हुए सम्मानपूर्वक एवं निर्बाध आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। महोदय, यदि इस अत्यंत गंभीर विषय पर शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई, तो विवश होकर अधिवक्ता समाज लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक दायरे में व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। इस ज्ञापन का नेतृत्व एडवोकेट हन्जला फारूकी द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से हाईकोर्ट अधिवक्ता फारीद उद्दीन ने तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो यह आंदोलन प्रदेश स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाएगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि महामहिम अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं न्यायहित में शीघ्र आवश्यक हस्तक्षेप करेंगे। भवदीय, समस्त जनपद प्रयागराज के अधिवक्ता
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 12:49:17
Ayodhya, Uttar Pradesh:कैब मालिक अजीत गुप्ता की हत्या का खुलासा, अयोध्या पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, कैब मालिक अजीत गुप्ता 13 महीने पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे।अजीत गुप्ता कोतवाली नगर क्षेत्र, अयोध्या के निवासी थे।अपराधियों ने कैब लूटने की नीयत से अजीत गुप्ता से कैब बुक कराई थी। गोरखपुर के थाना कैंपियरगंज क्षेत्र में अजीत गुप्ता की हत्या की गई। हत्या के बाद आरोपियों ने गले की चेन और अंगूठी और कैब लूट ली।शव को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के थाना सकरा क्षेत्र में फेंक दिया गया। मुजफ्फरपुर पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर बरामद किया और 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया। अपराधियों ने कैब को बिहार के दरभंगा जिले में लावारिस हालत में छोड़ दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 12:49:16
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस में शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान शहर के आगरा रोड पर केंद्रित था, जहां जेसीबी की मदद से कई कच्चे-पक्के निर्माण, टीन शेड और होर्डिंग ध्वस्त किए गए। दुकानों के बाहर सड़क पर रखी निर्माण सामग्री भी हटाई गई। इस दौरान कुछ लोगों की नगर पालिका कर्मियों से हल्की नोक-झोंक भी हुई।हालांकि, कई दुकानदारों ने अभियान के दौरान खुद ही अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। बस स्टैंड के सामने और शहीद पार्क के पास दुकानों के बाहर लगे टीन शेड भी हटाए गए। नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर मौजूद थे। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। नगर पालिका प्रशासन पिछले तीन दिनों से लगातार यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 12:48:48
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड की रिहर्सल का पुलिस लाइन हाथरस में निरीक्षण किया गया तथा गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान हिमांशु माथुर, क्षेत्राधिकारी लाइन, राजकुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। गणतंत्र दिवस परेड में कुल 8 टोलियां प्रतिभाग कर रही हैं, जिनमें सिविल पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, प्रशिक्षु आरक्षी एवं एनसीसी की टोलियां शामिल हैं। परेड में क्षेत्राधिकारी लाइन को परेड कमांडर, प्रतिसार निरीक्षक को द्वितीय कमांडर तथा उ0नि0 (श0पु0) सुशील कुमार को तृतीय कमांडर के रूप में नियुक्त किया गया है। परेड में मोटरसाइकिल दस्ता, पीआरवी वाहन, वज्र वाहन, रेडियो शाखा, फील्ड यूनिट, श्वान दल एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी भाग ले रही हैं। गणतंत्र दिवस परेड का ग्रैंड रिहर्सल 24 जनवरी 2026 को किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिहर्सल के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने, परेड में एकरूपता, अनुशासन एवं साज-सज्जा बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत 26 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम को भव्य एवं आकर्षक बनाने हेतु परेड ग्राउंड व पुलिस लाइन की साफ-सफाई, साज-सज्जा, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था तथा कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 12:47:10
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस के सिकंद्राराऊ कस्बे में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग के पास कूड़े के ढेर में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप मिले। मौके से 'कोडिनो स्टारकुल (Codistar NF)' नाम की कुल 34 खुले सिरप बरामद किए गए। इन कफ सिरप की एक्सपायरी डेट वर्ष 2029 तक दर्ज है। इसका मतलब है कि समाप्ति से लगभग तीन वर्ष पहले ही इन्हें कूड़े में फेंक दिया गया था। गौरतलब है कि कुछ समय पहले देश के कुछ राज्यों में कोडीनयुक्त कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामले सामने आए थे। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में सक्रियता बढ़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी संजय कुमार और कोतवाली प्रभारी शिवकुमार शर्मा पुलिस व अन्य विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल जिले के थोक व खुदरा मेडिकल स्टोरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान दवाओं के स्टॉक, रिकॉर्ड और खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की गई। राठी चौराहे पर स्थित दीप मेडिकल स्टोर पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। स्टोर पर स्टॉक मेंटेनेंस और रिकॉर्ड मानकों के अनुरूप नहीं थे।अनियमितताओं के चलते संबंधित मेडिकल स्टोर को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही, जांच पूरी होने तक दुकान और गोदाम को बंद करने के आदेश भी दिए गए हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 12:44:05
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज जालौन एट थाना क्षेत्र के NH-27 पर हुआ भीषण सड़क हादसा बताया जा रहा है तेज रफ्तार ट्रक का अचानक टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर खंदक में पलटा, हादसे में सड़क किनारे चल रहे कई राहगीरों को कुचलता हुआ ट्रक खंती में जा गिरा, इस हादसे में ट्रक चालक सहित 2 अन्य लोगों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत जबकि ट्रक की चपेट में आने से कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल घटना की सूचना मिलते ही जनपद के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया हैं, घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया, वहीं बचाव और राहत कार्य तेजी से जारी है, फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी पूरा मामला एट थाना क्षेत्र के जखौली ग्राम के पास का
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 12:42:40
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 12:34:19
Firozabad, Uttar Pradesh:फिरोजाबाद में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘‘सबका साथ-सबका विकास‘‘ के संकल्प को साकार करने हेतु जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 162 पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के घर के प्रमाण पत्र सौपें पक्की छत का यह तोहफा निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और वंचित समुदायों को प्रदान किया गया, जिससे उन्हें सुरक्षा और सामाजिक गरिमा दोनों मिल सके, जिसमें पहली किस्त 40 हजार रूपये इनके खातें मेें पहुच चुकी है व नींव भराई के बाद दूसरी किस्त शीघ्र ही इनके खातें मेप्रदान की जाएगी, इस अवसर पर मॉडल आवास का उद्घाटन विधायक प्रेमपाल धनगर और भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने किया, इस मॉडल आवास को बनाने का उद्देश्य लाभार्थियों को यह दिखाना है कि किस प्रकार कम लागत में एक मजबूत सुंदर और सर्वसुविधा युक्त घर का निर्माण किया जा सकता है, विधायक ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वह अपने आवास का निर्माण इसी मानक गुणवत्ता के अनुरूप करें। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक प्रेमपाल धनगर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के विपरीत वर्तमान शासन की योजनाएं बिना किसी भेदभाव और पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर पहुंच रही हैं, उन्होंने जोर देकर कहा कि आज बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है और लाभार्थियों के हक का पैसा सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है, प्रदेश में किसान, मजदूर और महिलाएं पूरी तरह सशक्त हो रही है, इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है, हर गरीब के सिर पर अपनी छत हो, इस लक्ष्य के साथ शासन और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं। प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह दोनों दिखाई दिया, इस अवसर पर लाभार्थी आरती देवी जो की विधवा हैं और आकलपुर दामोदरपुर की रहने वाली हैं, उन्होंने भावुक होकर कहा कि बरसात में हमेशा यह डर सताता रहता था, कि कहीं मेरा छप्पर गिर न जाए, परंतु माननीय मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के प्रयासों से मेरा अपना पक्का घर होगा, यह मेरे लिए किसी अविस्मरणीय पल से कम नहीं है, इसी तरह एक दिव्यांग महावीर सिंह ने भी पक्का आवास मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए माननीय मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया, इसी तरह आरती, हरीश प्रताप, भगवान देवी सुमन, सचिन, पुष्पा देवी, दीनू, राधेश्याम, जूली देवी को भी इस अवसर पर आवास प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी नारायण यादव, जसराना ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी, डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र और खंड विकास अधिकारी नवीन कुमार भी मौजूद
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 12:21:41
Baraut, Uttar Pradesh:बागपत जिले के इस्लामनगर कालोनी बागपत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक छप्पर में आग लग गई। छप्पर में आग लगने से एक भैंस, एक गाय और एक कुत्ते की मौत तथा एक गाय व एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई। कोतवाली बागपत क्षेत्र के इस्लामनगर कालोनी निवासी फराना के मुताबिक पड़ोसियों ने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे फोन कर जानकारी देते हुए बताया कि उनके छप्पर में आग लग गई है। वह अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। जब तक पड़ोसियों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझा दिया था। छप्पर में आग लगने से एक भैंस, एक गाय और एक कुत्ते की मौत तथा एक गाय व भैंस बुरी तरह से झुलस गई। बताया कि उन्हें कर्ज लेकर पशु खरीदे थे। छप्पर में आग लगने से उनका लाखों रुपये का नुकसान हो गया। वहीं पीड़ित ने असामाजिक तत्वों द्वारा छप्पर में आग लगाने की आशंका जताते हुए कोतवाली बागपत पुलिस से कार्रवाई करने तथा प्रशासन से नुकसान की भरपाई कराने की गुहार लगाई। पशुपालन विभाग के डॉक्टरों में मोके पर पहुंचकर घायल पशुओं का उपचार किया है। कोतवाली प्रभारी बागपत ब्रजेश कुमार का कहना है शिकायत मिली है जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Jan 16, 2026 12:19:01
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top