Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781001

Assam Cotton University Students Face Scholarship Issues

Jul 07, 2024 13:31:11
Guwahati, Assam

Around 700 students at Cotton University are facing problems with hostel fee waivers and mobility grants. Out of 500 residents in Hostel Seven, only 124 have received hostel mess dues. Additionally, despite 70% of the university's students being eligible, only 361 have been awarded mobility grant scholarships. Students from approximately 12 departments were unable to register for the Assam State scholarship program. The situation has left many students without expected financial support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 17, 2026 10:11:43
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज के मम्फोर्डगंज स्थित एसीजेएम (ACJM) अरुण कुमार यादव के आवास में आज अचानक आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी बड़े नुकसान से बचाव हो सका। राहत की बात यह रही कि ऊपर के हिस्से में रह रहे जज योगेश जैन का आवास भी आग की चपेट में आने से बच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और संबंधित विभाग सतर्क हो गए और स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि घनी आबादी वाले इलाकों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत है। न्यायिक अधिकारियों के आवास में आग लगना गंभीर विषय है, लेकिन समय पर कार्रवाई और सतर्कता से बड़ा हादसा टल जाना प्रशासनिक तत्परता को भी दर्शाता है। जरूरत है कि— आवासीय क्षेत्रों में फायर सेफ्टी ऑडिट नियमित रूप से हो बिजली के पुराने कनेक्शन और वायरिंग की जांच की जाए और आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड की त्वरित पहुंच सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं जान-माल के नुकसान में न बदलें। #Prayagraj #Manfordganj #FireIncident #FireSafety #Alertness
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 10:07:10
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव में घर पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को बागपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। रोहित कुमार पुत्र ल इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम गाँव काठा ने थाना कोतवाली बागपत पर लिखित तहरीर दी थी कि 1. काले पुत्र हरपी, 2. मोनू पुत्र हरपी, 3. कुलदीप पुत्र मदन, 4. गौरव पुत्र जसवीर, 5. अंकुर पुत्र राममेहर निवासीगण ग्राम लुहारी थाना बडौत जनपद बागपत द्वारा उसके घर के सामने आकर गाली-गलौच की। जान से मारने की नियत से तमंचो से फायर किया। इस सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली बागपत पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 34/26 धारा 191(2)/190/109(1)/352 बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया। बागपत पुलिस ने संबंधित मामले में कार्रवाई करते हुए लोहारी गांव के अंकित पुत्र राम मेहर को गिरफ्तार किया है। शनिवार को आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 10:03:03
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 10:00:59
Mau, Uttar Pradesh:मऊ। घुटना प्रत्यारोपण 100 प्रतिशत एक सफल सर्जरी है। जिन मरीजो के घुटने टेढ़े हो जाते हैं अधिक दवाइयां खाने के बावजूद घुटने का दर्द बना रहता है तथा फिजियोथेरेपी के बावजूद उनके घुटने में दर्द बना रहता है ऐसे मरीजों के लिए घुटना प्रत्यारोपण ही सही इलाज है। वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉ राहुल कुमार ने बताया कि ऐसे मरीज जिन्हें बहुत दिनों से घुटनों में दर्द तथा दवाइयां खाने के बावजूद दर्द बना रहता है करवट बदलने में भी दर्द होता है ऐसे मरीजों के लिए घुटना प्रत्यारोपण ही सही इलाज है। डॉ राहुल कुमार ने बताया कि बहुत सारे लोगों में यह भ्रांतियां है कि घुटना प्रत्यारोपण सफल नहीं होता है लेकिन आज के समय मे घुटना प्रत्यारोपण 100 प्रतिशत सफल सर्जरी है। बहुत से लोगों में यह भी भ्रांति है कि घुटना प्रत्यारोपण के बाद मरीज बहुत दिनों तक बेड पर रहता है यह भी गलत भ्रांति है। घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी के बाद दो से तीन दिनों में मैरिज अपने पैरों पर चलने लगता है और उसका दर्द पूरी तरीके से चला जाता है। जिन मरीजों का पैर टेढ़ा हो जाता है घुटना प्रत्यारोपण के बाद पर पूरी तरीके से सिद्ध हो जाता है। डॉ राहुल कुमार ने आगे बताया कि अब घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी आधुनिक विधि से होती है जिसमें टांका भी छोटा लगता है और खून भी काम निकलता है। डॉ राहुल कुमार ने बताया कि दूर दराज के लोगों में घुटना प्रत्यारोपण से परहेज करते हैं क्योंकि लोग सोचते हैं कि घुटना प्रत्यारोपण के बाद चलने फिरने में परेशानी होती है यह सब बस भ्रांतियां है। आज छोटे से शहर मऊ में हम लोगो ने आज तक लगभग 02 हजार से ज्यादा घुटना प्रत्यारोपण कर चुके है और हर महीने लगभग 15 से 20 घुटना प्रत्यारोपण करते है। डॉ राहुल ने बताया कि घुटना प्रत्यारोपण एक सफल सर्जरी है हर घुटने के दर्द के लिए घुटना प्रत्यारोपण नही होता है। घटना प्रत्यारोपण केवल उन्हीं मरीज का होता है जो लंबे समय से घुटने के दर्द से परेशान रहते हैं तमाम इलाज करने के बावजूद उनके घुटनों में दर्द बना रहता है चलने फिरने में परेशानी होती है।
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 09:34:30
0
comment0
Report
Jan 17, 2026 09:30:31
Madhubani, Bihar:TEACHER,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी के शिक्षक असगर अली पर छात्राओं ने लगाई छेड़खानी का आरोप,आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की जूता चप्पल से की पिटाई,स्कूल में शिक्षक के पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,मामला खजौली थाना के इनरवा गांव स्थित प्राथमिक स्कूल बेला कोठी की है।बच्चों की माने तो उक्त शिक्षक ,मैडम और बच्चों से करते हैं छेड़खानी। शिक्षक असगर अली पर छात्राओं द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।लोगों ने आरोपी शिक्षक की जूता-चप्पल से पिटाई कर दी।घटना के बाद विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई।छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षक के द्वारा छात्राओं के साथ-साथ महिला शिक्षिका के साथ भी गलत व्यवहार किया जाता है।सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को शांत करने और मामले की छानबीन में जुट गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top