Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781001

Assam Cotton University Students Face Scholarship Issues

Jul 07, 2024 13:31:11
Guwahati, Assam

Around 700 students at Cotton University are facing problems with hostel fee waivers and mobility grants. Out of 500 residents in Hostel Seven, only 124 have received hostel mess dues. Additionally, despite 70% of the university's students being eligible, only 361 have been awarded mobility grant scholarships. Students from approximately 12 departments were unable to register for the Assam State scholarship program. The situation has left many students without expected financial support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SJSubhash Jha
Dec 10, 2025 08:33:17
Supal, Bihar:तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव का शुभारम्भ. सुपौल के हरदी दुर्गास्थान में तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव का भव्य शुभारम्भ किया गया. कला संस्कृति विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन देर संध्या पिपरा विधायक रामविलास कामत, त्रिवेणीगंज विधायक सोनम सरदार, एमएलसी अजय कुमार सिंह, डीएम सावन कुमार, एसपी आरएस शरथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर अतिथियों ने वीर लोरिक महोत्सव में लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. और आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना की. मालूम हो कि इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगायन, और पारंपरिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 10, 2025 08:32:41
Nawada, Bihar:नवादा पुलिस की हैवानियत , बीच सड़क पर मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल नवादा पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है। सद्भावना चौक इलाके में एक होमगार्ड का जवान एक मानसिक रुप से अस्वस्थ शख्स को सरेराह अपने बेल्ट से बेरमही से पीटता नजर आया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है。 स्थानीय लोग मानसिक विक्षिप्त बता कर पुलिसकर्मी से गुहार लगाते रहे लेकिन ये होमगार्ड जवान ने लोगों की तनिक न सुनी शख़्स पर बेल्ट बरसाते रहें । पुलिसकर्मी का यह पूरा करतूत वहां लगी लोगों की भीड़ में शामिल कई लोगों ने मोबाइल पर कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है。 प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ित ने कुछ भी गलत नहीं किया था, बल्कि पुलिसकर्मी ने बिना किसी कारण के उसकी पिटाई की थी ।  फिलहाल मामले की जांच जारी है।
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Dec 10, 2025 08:32:32
Barwadih, Jharkhand:भारत सरकार ने बाघ सहित वन्यजीवों की गिनती के लिए जनगणना कार्यक्रम शुरू किया है। बाघों की गिनती को लेकर झारखंड के मुख्य वन्य जीव संरक्षक सह पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के निदेशक एस. आर. नाटेश ने बताया कि भारत सरकार के नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी के स्टैंडर्ड प्रोटोकाल के तहत इस बार रिजर्व एरिया के अलावे झारखंड के अन्य वन जीव क्षेत्र और प्रादेशिक क्षेत्र में भी बाघों के साथ हाथी, बायसन, तेंदुआ, नीलगाय, हिरण, चीतल, सांभर समेत अन्य वन जीव के साथ साथ वल्चर, पक्षी और पेड़ - पौधों का भी आकलन किया जाएगा। पीटीआर निदेशक ने बताया कि यह गणना 15 दिसंबर से शुरू होगा, जिसका पहला चरण 22 दिसंबर तक चलेगा और अंतिम चौथा चरण 30 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें बाघ संभावित क्षेत्रों में ट्रैपिंग कैमरा लगाया जाएगा। कैमरा ट्रैपिंग कार्य के तहत पूरे पीटीआर के 1024 स्थानों पर कैमरा लगाया जा रहा है। वहीं इस पूरे गणना में 300 से अधिक वन ट्रैकर, 1600 से अधिक फॉरेस्ट गार्ड के अलावे अन्य अधिकारी और बॉटनी विभाग के एक्सपर्ट को वॉलेंटियर के रूप न लगाया जाएगा。
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Dec 10, 2025 08:32:13
Bhagalpur, Bihar:एंकर- बिहार में शराबबंदी कानून के बाद गाहे बगाहे इसपर सवाल खड़े हो रहे हैं। कई दफे जहरीली शराब से मौतों का मामला सामने आया। सत्ताधारी पार्टी भी इसपर सवाल उठा रहे हैं। एक बार फिर केंद्रीय मंत्री जितनराम मांझी ने सवाल उठाया है उन्होंने शराब की होम डिलीवरी होने नेता इंजीनियर व्हाइट कॉलर लोगों पर शराब पीने का आरोप लगाया उन्होंने गरीब मजदूरों को शराबबंदी कानून के दायरे से रखने की भी बात कही इसपर भागलपुर के मजदूरों ने प्रतिक्रिया दी है। जितनराम मांझी के बयान पर मजदूरों ने साफ शब्दों में कहा कि शराबबंदी कानून खत्म होना चाहिए। क्योंकि होम डिलीवरी है पैसा दीजिए अभी शराब लाकर देते हैं अमीर शराब पीते है तो पुलिस उसको कुछ नहीं करती है गरीब को पकड़ के जेल में डाल दिया जाता है यह कहाँ का शराबबंदी है। शराबबंदी कानून जबसे आया युवा पीढ़ी ब्राउन शुगर, टिकिया, टैबलेट सूलेशन पीने लगी है ऐसे में शराबबंदी कानून में संशोधन जरूर होना चाहिए। देखिये क्या कह रहे हैं मजदूर वर्ग के लोग...
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 10, 2025 08:30:13
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 08:25:37
36
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 10, 2025 08:21:32
42
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 10, 2025 08:21:11
Patna, Bihar:लोकेशन पटना राहुल गांधी के द्वारा SIR को लेकर फिर से सवाल उठाए जा रहा है इस पर गिरिराज सिंह ने कहा मीठा मीठा घुट घुट तीता तीता थू थू. राहुल गांधी थेथरोलोजी के मास्टर है. ना उनको संविधान पर भरोसा है ना संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा है. अगर इतना ही इनको अपने आप पर केवल अहंकार के सिवा कुछ नहीं है. वह फ्रस्ट्रेशन में चले गए हैं सत्ता गरीब के बेटे के हाथ में है इसी फ्रस्ट्रेशन में कभी चीफ जस्टिस या जस्टिस के ऊपर कभी वोट चोरी के ऊपर लेकिन एक भी प्रमाण जीतने के बाद उस राज्य को कर्नाटक हो हिमाचल प्रदेश हो तेलंगाना हो अगर यह भंग कर देते कहते कि मैं इसे स्वीकार नहीं करता हूं. तब देश की जनता को समझ में आता है मीठा मीठा घूंट घूंट तीता तीता थू थू. यही उनकी थेथरोलोजी है. बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव डाले जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा ममता बनर्जी घृणा की राजनीति करती है और बाबर के आक्रांताओं के नाम पर बंगाल में ध्रुवीकरण करने के लिए ऐसा काम किया है.लेकिन अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी एक-एक चीज चीज का सफाया होगा.
71
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 10, 2025 08:20:43
43
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 10, 2025 08:20:25
81
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Dec 10, 2025 08:20:09
55
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 10, 2025 08:19:39
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: SIR पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "SIR कराने की ज़िम्मेदारी कलेक्टर और चुनाव आयोग की है, लेकिन असली गुनहगार जो सारी गड़बड़ी कर रहे हैं, वे ज़िला स्तर पर हैं। मैंने चुनाव आयोग से कहा था कि आप कोई भी आदेश जारी कर सकते हैं, लेकिन अगर लखनऊ में बैठे लोग कलेक्टर से वोट काटने को कहेंगे, तो आप चाहे कितना भी कहें कि उनके वोट रहने चाहिए, वे कट जाएंगे। हम सिर्फ़ चुनाव आयोग को दोष नहीं दे सकते प्रशासन से जुड़े लोग जो एक पार्टी की तरह काम करने लगे हैं, वे ही इन वोटों को इधर-उधर करने के लिए ज़िम्मेदार हैं... चुनावी सुधारों के लिए कुछ चीज़ें ज़रूरी हैं - चुनाव आयोग की नियुक्ति और न्यायपालिका की आज़ादी। अगर कोई गड़बड़ी हो रही है, तो सुप्रीम कोर्ट कहेगा कि हम चुनाव आयोग के काम में दखल नहीं देंगे...
55
comment0
Report
Advertisement
Back to top