Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781001

Assam Cotton University Students Face Scholarship Issues

Jul 07, 2024 13:31:11
Guwahati, Assam

Around 700 students at Cotton University are facing problems with hostel fee waivers and mobility grants. Out of 500 residents in Hostel Seven, only 124 have received hostel mess dues. Additionally, despite 70% of the university's students being eligible, only 361 have been awarded mobility grant scholarships. Students from approximately 12 departments were unable to register for the Assam State scholarship program. The situation has left many students without expected financial support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 14:48:05
Noida, Uttar Pradesh:खटीमा, उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "किसान साल भर बहुत मेहनत करते हैं, खून-पसीना बहाते हैं। उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिर भी वे अन्न पैदा करते हैं। वे हमारे अन्नदाता हैं और हमारी प्राथमिकता हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के हित में कई फैसले लिए हैं... यहां किसानों के लिए एक संगोष्घ्ठी का आयोजन किया गया है। यह बहुत अच्छी कोशिश है, यहां किसानों को अच्छी खेती के लिए शोध और अनुसंधान के नए तरीकों की जानकारी मिली है। यहां बीज और खेती के उपकरण बांटे गए हैं ताकि किसानों की फसलें बेहतर हो सकें और उनकी आय दोगुनी हो...
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 03, 2025 14:47:46
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 03, 2025 14:47:17
Jaipur, Rajasthan:कैबिनेट की बैठक में नहीं हुए इस्तीफे मन्त्रिमंडल विस्तार फेरबदल की खबरें हुईं गॉसिप साबित अब फिर नई तारीखों के लगाने होंगे कयास प्रवासी राजस्थानी दिवस से पहले भजनलाल सरकार ने बड़ा एलान किया है शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए पॉलिसी का एलान किया मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी अपनी कर्मभूमि से मातृभूमि से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे कैबिनेट ने कई और बड़े फैसलों पर मुहर लगाई भजनलाल सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों के लिए पॉलिसी का एलान किया है प्रवासी राजस्थानी दिवस से पहले सरकार की इसे बड़ी घोषणा माना जा रहा है मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि इससे प्रवासी प्रदेश में निवेश के लिए होंगे आकर्षित प्रवासी राजस्थानियों का सांस्कृतिक एवं सामाजिक जुड़ाव बढ़ेगा राजस्थान की संस्कृति का दुनियाभर में प्रचार होगा हमारे तीज त्यौहारों की गूंज पूरी दुनियाओं में सुनाई पड़ेगी प्रवासी राजस्थानी अपनी जड़ों से जुड़ पायेंगे और यहां निवेश के लिए आकर्षित होंगे सरकार उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराएगी उन्होंने कहा कि सेलिब्रेट राजस्थान इस नीति का अभिन्न अंग है राजस्थान ट्रेड प्रमोशन पालिसी को भी कैबिनेट ने आज मंजूरी दे दी है इससे खुदरा और थोक व्यापारियों को लाभ मिलेगा राजस्थान पर्यटन नीति 2025 को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है इससे प्रदेश में पर्यटकों को सुविधाएं मिलेगी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा मंत्री सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार का स्पेशल टूरिस्ट जोन बनाने पर जोर है पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी कई बड़े कदम उठाए गए हैं मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की अटकलों पर जब जोगाराम पटेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे ज्ञान में इस तरह की कोई बात नहीं है ना ही हम इस पर बात करने के लिए अधिकृत हैं सीएम प्रदेश के विकास के लिए दिल्ली जाते हैं यह कहकर उन्होंने मामले का पटाक्षेप करने की कोशिश की जाहिर है अब मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के लिए फिर नये सिरे से चर्चाओं का इंतजार करना होगा
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Dec 03, 2025 14:46:35
Hanumangarh, Rajasthan:हनुमानगढ़ पुलिस पार्टी के साथ धक्का-मुक्की,मारपीट,राजकार्य मे बाघा तथा बन्धक बनाकर जाति सूचक गालिया देने एवं सरकारी व निजी संपति की तोडफोड के मामले में हनुमानगढ़ टाउन पुलिस ने दो महिला सहित 4 आरोपीयों को गिरफतार किया है।एसपी हरी शंकर ने बताया कि एसआई सुशील कुमार प्रभारी जिला विशेष टीम हनुमानगढ़ टीम वांछित तथा ईनामी अपराधियो की धरपकड के लिए निकली और मुखबिर से सूचना मिली कि प्रवीण उर्फ प्रमोद पुत्र महावीर जाट जो अवैध शराब बेचने का काम करता है,अभी भी गांव में अपने खेत के पास शराब बेच रहा है।मुखबिर कि सूचना पर DST टीम मौके पर पहुँची और प्रमोद से अवैध शराब बेचने के संबंध में पूछताछ कि गई तो प्रवीण ने पुलिस वालों से बदसलूकी कि और अपने पिता,भाई,चाचा और चाचा का लडका अंकित,सुशील माता सहित प्रवीण के अन्य परिवारिक सदस्यों व अन्य लोगों को मौके पर बुलाया जिन्होंने पुलिस टीम हमला और धक्का मुक्की कि जब उन्हे समझाईश करने की कोशिश कि गई लेकिन वें नही माने और उन्होंने सरकारी गाडी में तोडफोड शुरू कर दी पुलिस वालों के मोबाईल फोन छीन कर तोड़ दिये,इतना ही नही पुलिस टीम को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया तथा मारपीट करते हुये जातिसूचक गालियां भी दी गईं, जिस पर CO सिटी मीनाक्षी सहित पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन,टाउन और पीलीबंगा थाने का जाब्ता मौका पर पहुंचा और पुलिस टीम के सदस्यो को आरोपीयों से छुडवाया गया और अब इनकी गिरफ्तारी कर आगे कि कार्रवाई कि जा रही है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Dec 03, 2025 14:45:36
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh बैंक के पास कैश डिलीवरी वैन के गार्ड की लोडेड डबल बैरल बंदूक अचानक बाइक से टकराकर गिर गई और गोली चली। गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। ग्राम वैसाडिह के निवासी लवकुश चौहान अपनी बहन, भतीजी और गांव के संजय चौहान के साथ बैंक में कुछ काम से आए थे। वैन के सामने बैठे गार्ड अजय सिंह ने बंदूक संभालकर सुरक्षित तरीके से सड़क पार करने का प्रयास किया, तभी मोटरसाइकिल चालक से टक्कर हो गई, जिससे बंदूक नीचे गिर गई और गोली चली। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। संजय चौहान की मौत हो गई, जबकि लवकुश चौहान खतरे से बाहर बताए जाते हैं। घटना के बाद कैश वैन और गनमैन मौके से चले गए, उनकी तलाश जारी है। आसपास के सीसी फुटेज से पता चला कि गार्ड अजय सिंह बैंक से निकल रहे थे और टक्कर के कारण गोली चली। आगे की कार्रवाई जारी है। बाइट: चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 03, 2025 14:36:32
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन पुलिस ने आज चिमनगंज थाना क्षेत्र मे कार्यवाही करते हुए बरगुंडा गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफार किया है। जिनके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में दर्जनों अपराध दर्ज है। पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने के लिये थाना क्षेत्र में सार्वजनिक परेड कराई। एडिशनल एएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि चिमनगंज मंडी पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आज कार्यवाही करते हुए आतंक का पर्याय बन चुकी बरगुंडा गैंग के शातिर बदमाश सूरज यादव , चंचल उर्फ चवन्नी और अर्जुन बरगुंडा कों गिरफ्तार किया है।इन सभी पर शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में तीस से अधिक अपराघिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने इन्हें सबक सिखाने के लिए शाम को थाना क्षेत्र में पैदल घुमा कर सार्वजनिक परैड कराई और सीन रीक्रिएशन करा ताकि इनका क्षेत्र में खौफ खत्म किया जा सके। एएसपी आलोक शर्मा ने बताया कि अब गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस की राडार पर है। उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जायेगा。
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 03, 2025 14:36:13
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top