Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781001

Assam Cotton University Students Face Scholarship Issues

Jul 07, 2024 13:31:11
Guwahati, Assam

Around 700 students at Cotton University are facing problems with hostel fee waivers and mobility grants. Out of 500 residents in Hostel Seven, only 124 have received hostel mess dues. Additionally, despite 70% of the university's students being eligible, only 361 have been awarded mobility grant scholarships. Students from approximately 12 departments were unable to register for the Assam State scholarship program. The situation has left many students without expected financial support.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
JGJugal Gandhi
Dec 05, 2025 10:17:36
Alwar, Rajasthan:अलवर कलेक्टर के निरीक्षण के बाद भी अलवर जिला अस्पताल में नहीं सुधरे हालात.... अलवर जिला अस्पताल में गुरुवार को जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला के निरीक्षण के बावजूद हालात में खास सुधार नहीं दिख रहा है। कलेक्टर ने दवा वितरण विंडो (डीडीसी) और 100 बेड के नए वार्ड के बाहर खुले में पड़े निर्माण सामग्री को लेकर कड़ी नाराजगी जताई थी। मौके पर उन्होंने नगर निगम की ईओ निशा लखानी को बुलाकर तत्काल सफाई कराने और RSRDC पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन कलेक्टर की कार्रवाई के 24 घंटे बाद भी अस्पताल परिसर में कंस्ट्रक्शन मटेरियल यथावत पड़ा हुआ है। केवल कुछ हिस्सों को ही ग्रीन नेट से ढका गया है, जबकि बड़े हिस्से में मलबा खुला पड़ा है, जो GRAP नियमों का सीधा उल्लंघन है। दवा विंडो और ओपीडी क्षेत्र के आसपास भी मलबा बिखरा हुआ है, जिससे मरीजों और परिजनों को लगातार परेशानी हो रही है। अस्पताल के पीएमओ डॉ. सुनील चौहान ने बताया कि निर्माण कार्य यूआईटी के अधीन चल रहा है और मलबा हटाने के लिए अस्पताल प्रशासन कई बार यूआईटी को पत्र लिख चुका है। “हम पिछले कई महीनों से पत्र भेज रहे हैं, आज भी नया पत्र भेज रहे हैं। खुले में पड़ा मलबा GRAP के नियमों का उल्लंघन है,” डॉ. चौहान ने कहा。 वहीं नगर निगम की ईओ निशा लखानी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर RSRDC पर 12 हजार रुपये की पेनल्टी लगाई गई है, क्योंकि 100 बेड वार्ड के बाहर निर्माण सामग्री बिना ढके पड़ी थी。
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Dec 05, 2025 10:16:36
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम ज़िले में कलेक्टर मिशा सिंह की गाँव–गाँव जाकर जनसुनवाई की नई पहल… पहले ही दिन सार्थक होती नज़र आई। आज इस पहल की शुरुआत शिवगढ़ क्लस्टर से की गई, जहाँ कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों में पहुँचकर सरकारी योजनाओं के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की ज़मीनी हकीकत का निरीक्षण किया। बासिद्रा ग्राम पंचायत भवन की बेहद ख़राब हालत ने कलेक्टर को नाराज़ कर दिया। उन्होंने सरपंच और जनपद सीईओ को तुरंत सुधार के निर्देश दिए। इसी दौरान बासिद्रा में लाखों रुपये की लागत से बनी सीमेंट-कंक्रीट सड़क की दुर्दशा देखकर कलेक्टर हैरान रह गईं—सड़क को नहर बना दिया गया था, और सरकारी धन पर खुलेआम बहता हुआ दिखाई दिया। इतना ही नहीं, कई छोटी-छोटी परियोजनाएं भी बिना किसी कारण लंबे समय से अधूरी पाई गईं… जबकि उनकी राशि पंचायत खाते में उपलब्ध थी। आज पूरा दिन शिवगड कलस्टर मे कलेक्टर मिशा सिंह ग्रामीनो से सीधे संपर्क कर समस्याओ की ज़मीनी हकीकत और उनके निराकरण मे लापरवाही की पड़ताल कर रही हैं
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Dec 05, 2025 10:15:49
0
comment0
Report
Dec 05, 2025 10:09:59
Balrampur, Uttar Pradesh:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में आयोजित आशा क्लस्टर बैठक का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। बैठक में अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, बीसीपीएम अरुण चौधरी सहित आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं। सीएमओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं और गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, टीकाकरण, टीबी व एनसीडी स्क्रीनिंग, तथा आयुष्मान कार्ड से जुड़ी गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए। बैठक में आशाओं ने कठिन पहुंच वाले क्षेत्रों, टीकाकरण में अनिच्छा और प्रसव पूर्व जांच में देरी जैसी समस्याएँ साझा कीं। अधीक्षक और डीपीएम ने प्रगति की समीक्षा करते हुए ऐप आधारित रिपोर्टिंग एवं समयबद्ध फॉलोअप के महत्व पर जोर दिया।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Dec 05, 2025 10:09:55
Jammu, :श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्रों को सेट दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि संघर्ष समिति में जितने भी संगठन Shamil हैं वह भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े हुए हैं सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि फर्क सिर्फ इतना है कि भारतीय जनता पार्टी खुद सामने नहीं आई उन्होंने संघर्ष समिति के नाम से एक संगठन बनाकर उसे प्रदर्शन करने के लिए आगे किया है, सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में छात्रों को seat मेरिट के आधार पर मिली हैं और अगर बीजेपी एक्ट में सुधार लाने की बात करती है तो 11 साल बीजेपी का यहां पर शासन रहा जिसमें से 3 साल भाजपा ने पीडीपी के साथ यहां पर सरकार चलाई और बाकी बीजेपी के नेता कहते थे कि उप राज्यपाल हमारे हैं तो उन्हें एक्ट में संशोधन कर देना चाहिए था उन्होंने क्यों नहीं किया, सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा उमर अब्दुल्ला सरकार पर निशाना साध रही है मगर जम्मू कश्मीर में यूनिवर्सिटी के कुलपति उपराज्यपाल हैं तो यह क्या समझा जाए कि बीजेपी अप राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार का यूनिवर्सिटी में कोई रोल नहीं है, सुरेंद्र चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जम्मू में चल रही सभी यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर जम्मू कश्मीर के बाहर के लगाए गए हैं क्या जम्मू कश्मीर का कोई ऐसा प्रोफेसर काबिल नहीं है जिसे जम्मू यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बनाया जाए, सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है और संघर्ष समिति के लोगों को भी यह पूछा जाए कि वह भाजपा से जुड़े हैं या नहीं,
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Dec 05, 2025 10:09:42
Chikri Ban, :एंकर : आतंकी हमले में शहीद हुए पुंछ के सपूत सेशन जज विजय कुमार फूल को उनकी 24 पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर शहीद के परिवार वाले भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने उनके न्याय क्षेत्र में दिए योगदान पर प्रकाश डाला। वीओ : पांच दिसंबर 2001 एक आंतकवादी हमले में शहीद हुए सेशन जज विजय कुमार फूल को आज पुंछ में एक प्रोग्राम में श्रद्धांजलि दी गई। सेशन जज विजय कुमार फूल उस वक़्त शहीद हो गए थे जब वो राजौरी जिले से देहरागली के रास्ते पुंछ आ रहे थे तो अचानक देहरागली के पास आंतकवादियो ने हमला कर दिया था जिस में विजय फूल शहीद हो गए। आज के प्रोग्राम में मुख्य अतिथि जिला प्रिंसिपल और सत्र न्यायाधीश अहसान मलिक थे। न्यायाधीश अहसान मालिक ने कहा कि राजोरी-पुंछ के कई लोगों ने कुर्बानियां दी हैं। इसकी वजह से आज यहां अमन की बयार बह रही है। आगे भी हम सबको एकजुट होकर रहना चाहिए। नगर स्थित न्यायालय परिसर स्थित शहीद विजय फूल के स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विजय फूल के पत्नी सीमा फूल ने की। इस मौके पर एडवोकेट संजय रैना, एडवोकेट मोहम्मद जमान, एडवोकेट अनुज कपूर, इफ्तिखार बज्मी और राजिंदर सिंह ने फूल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुंछ में पैदा हुए इस जांबाज ने वकील के तौर पर अपने कैरियर को शुरू किया था। इसके बाद कुछ ही समय बाद सेशन जज का पद पाया। और जिला राजौरी में सेशन जज पद के तौर पर कार्य कर रहे थे。
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Dec 05, 2025 10:07:48
Narsinghpur, Madhya Pradesh:नरसिंहपुर के गाडरवारा में महाराणा प्रताप पीजी कॉलेज से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है.. यहां दूर दराज से गरीब परिवारों के बच्चे जब पूरे साल कॉलेज आकर पढ़ाई करते हैं और उसके बाद परीक्षा देते हैं और रिजल्ट आता है तो दंग रह जाते हैं..एक नहीं दो नहीं सैकड़ों ऐसे छात्र हैं जिन्हें रिजल्ट में जीरो नंबर दे दिया गया.. और कुछ छात्रों को परीक्षा देने के बाद भी रिजल्ट में अनुपस्थित बता दिया जाता है..दरअसल मामला नरसिंहपुर के गाडरवारा से निकल कर सामने आया है...यहां पढ़ने वाले BA फर्स्ट ईयर के छात्रों के भविष्य से जुड़ा है...यहां पढ़ने वाले सैकड़ों छात्रों ने मेहनत से पढ़ाई कर एग्जाम दिए जब एग्जाम का रिजल्ट आया तो रिजल्ट देखकर बच्चे हैरत में पड़ गए... रिजल्ट में RAJNi दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने कई छात्रों को जीरो नंबर दे दिए तो वही कई छात्र ऐसे भी थे जिन्होंने परीक्षा दी थी पर रिजल्ट में अनुपस्थित बताए गए.. ऐसे रिजल्ट देखकर छात्रों ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप लगाए.. उन्होंने समय से परीक्षा दी और साल भर पढ़ा लेकिन यूनिवर्सिटी की लापरवाही के चलते उनका रिजल्ट गलत अपलोड किया गया.. आप भी सुनिए क्या कहते हैं छात्र 1. कवीता जाटव, छात्रा BA प्रथम वर्ष 2. हरिओम यादव, छात्र BA प्रथम वर्ष इस साल भी पिछले 2 सालों से गाडरवारा के PG कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को इसी समस्या का सामना करना पड़ता है और पिछले साल भी जबलपुर जाकर यूनिवर्सिटी के सामने प्रदर्शन किया गया था.. अब यूनिवर्सिटी की लापरवाही के कारण सैकड़ों छात्रों का भविष्य अंधकार में लटक गया है.. गाडरवारा महाराणा प्रताप PG कॉलेज से रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है इसलिए वे लोग वहां जा नहीं पाते और रिजल्ट बिगड़ने के कारण पढ़ाई छोड़ देते हैं.. कॉलेज प्राचार्य पीएस कौरव ने बताया कि यह सब यूनिवर्सिटी से होता है और नंबर देना तथा रिजल्ट का काम वहीं से होता है.. उन्होंने आवेदन देने और उसे यूनिवर्सिटी को भेजने की बात कही है.. NSUI के नेता भी मैदान में हैं और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की बात कर रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top