Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sahibzada Ajit Singh Nagar160059

मोहाली में त्योहारों के सीजन दो मुकदमों में छह आरोपी गिरफ्तार; पिस्तौल-14 कारतूस बरामद

MSManish Shanker
Oct 24, 2025 10:25:26
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab
ਮੋਹਾਲੀ ਦੇ ਥਾਣਾ ਸੋਹਾਣਾ ਅਤੇ ਆਈਟੀ ਸਿਟੀ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਵੱਡੀ ਕਾਮਯਾਬੀ ਦੌਰਾਨ ਤਿਉਹਾਰਾਂ ਦੇ ਸੀਜਨ ਦੇ ਮੱਦੇ ਨਜ਼ਰ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਨਾਕੇਬੰਦੀ ਕੀਤੀ ਹੋਈ ਸੀ ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਦੋ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਮੁਕਦਮਿਆਂ ਚ ਛੇ ਆਰੋਪੀਆਂ ਨੂੰ ਦੋ ਨਜਾਇਜ਼ ਪਿਸਤੌਲ ਅਤੇ 14 ਜਿੰਦਾ ਕਾਰਤੂਸਾਂ ਸਮੇਤ ਗ੍ਰਫਤਾਰ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਸਫਲਤਾ ਹaasil ਹੋਈ। ਜਿਸ ਸਬੰਧੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਸਾਂਝੀ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਡੀਐਸਪੀ ਹਰਸਿਮਰਨ ਬਾਲ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਗ੍ਰਫਤਾਰ ਕੀਤੇ ਗਏ ਆਰੋਪੀਆਂ ਤੇ ਆਰਮਜ ਐਕਟ ਦੀ ਧਾਰਾਵਾਂ ਹੇਠ ਮੁਕਦਮਾ ਦਰਜੀਆਂ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ。
4
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MJManoj Joshi
Oct 26, 2025 05:47:31
Chandigarh, Chandigarh:सेलुलर जेल पोर्टब्लेयर स्पेशल Cellular Jail के कारण Port Blair आना पहले काल पानी माना जाता था। यहाँ आज़ादी के परवाने अंग्रेज़ कैद कर रखते थे जो स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े थे लेकिन अब आज़ादी के बाद ये स्थान लोगों के लिए ये जानने का केंद्र बना हुआ हैं कि कैसी कैसी यातनाएँ हमारे आज़ादी के परवाने को दी जाती रही हैं युवा़ पीढ़ी यहाँ के इतिहास को बड़े रुचि से देखती है जो इतिहास के पन्नों मे दर्ज है। अंग्रेजों की ओर से उन की खिलाफ आवाज़ उठाने वालों को कड़ी सजा दी जाती थी उन्हें अंडमान निकोबार के टापूओ पर रखा जाता था लेकिन जब स्वतंत्रता संग्राम जवान होने लगा को उसे कुचलने के लिये Port Blair में Cellular Jail का निर्माण 1896 मे शुरू किया ये जेल 1906 मे बन कर तैयार हुए इस जेल को, कैदियों से लेबर करवा कर बनाया गया था। 698 काल कोठरियाँ थी उस समय इस पर 5 लाख 17 हजार 352 रुपए का खर्चा आया था। सरकार ने इस जेल को प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की और से 1979 मे लोगों को समर्पित किया था ताकि लोगों आज़ादी के परवानों के बारे मे जान सके यहाँ पर सावरकर भाइयों की काल कोठरी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है जिन कैदियों को काले पानी की सज़ा सुना कर सेलुलर जेल भेजा गया उसमे सबसे ज़्यादा पंजाब और बंगाल के स्वतंत्रता सेनानी थे उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों के संग्राम भी थे लेकिन सबसे ज़्यादा कैदी 1933 से लेकर 1938 के बीच जब स्वतंत्रता संग्राम पूरे देश में चरम पर था। साइकिल के चक्के की तारों की तरह बनी जेल के सेंट्रल में बॉच टावर है जिस की उपरी मंज़िल पर लाकर कैदियों को पीटा जाता और उनकी चीखें पूरे क्षेत्र में गूंजती थीं। जेल की बैरक छोटी और अँधेरी थी। कैदियों को जेल में फाँसी दी जाती और लाश पास के समुद्र में फेंक दी जाती थी
0
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Oct 26, 2025 05:38:38
Nurpur, Himachal Pradesh:ग्राम भदरोया, उप-तहसील गंगथ में सरकारी/शामलात भूमि पर अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई अवैध कब्जाधारियों को बेदखल किया गया एंकर -जिला पुलिस नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अंतर्गत ग्राम भदरोया के निम्नलिखित लोगो पर विभिन्न अवसरों पर कार्यवाही करते हुये ND&PS Act के अधीन कई अभियोग दर्ज किये थे तथा भारी मात्रा मे नशीले पदार्थो की बरामदगी करने मे सफलता प्राप्त की थी । उपरोक्त नशा तस्करो का विवरण इस प्रकार से है Sonia पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी भदरोया जिला कांगड़ा । परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा । दीपक राज @ दीपा पुत्र मनोहर लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा । बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया जिला कांगड़ा । यहां पर यह विशेष रुप से वर्णित है उपरोक्त आरोपियो पर ND&PS Act के अधीन कई अभियोग पंजीकृत है । जिनका विवरण इस प्रकार से है । सोनिया पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०) FIR No. 28/17 dated 17-01-17 u/s 21 ND&PS Act, PS Nurpur Distt. Kangra, HP 02.18 gm Heroin/Chitta FIR No. 52/17 dated 04-02-17 u/s 21 ND&PS Act, PS Nurpur Distt. Kangra, HP 7.89 gm Heroin/Chitta FIR No. 130/18 dated 12-05-18 u/s 21 ND&PS Act, PS Nurpur Distt. Kangra, HP 11.44 gm Heroin/Chitta& 4600/- Indian Currency Notes FIR No. 10/19 dated 17-03-2019 u/s 21 ND&PS Act PS Damtal Distt. Kangra, HP4.73 gm Heroin/Chitta FIR No. 131/2019 dated 14-10-2019 u/s 21,22 ND&PS Act, PS Damtal Distt. Kangra, HP9.09 gm Heroin/Chitta FIR No. 135/20 dated 13-09-20 u/s 21 ND&PS Act, PS Damtal Distt. Kangra, HP7.79 gm Heroin/Chitta FIR No. 155/21 dated 24-09-21 u/s 27 ND&PS Act, PS Division 02 Pathankot Punjab FIR No. 118/22 dated 20-07-22 u/s 21 ND&PS Act, PS Division 02 Pathankot Punjab12 gm Heroin/Chitta& Cash-700/- FIR No. 30/25 dated 15.03.25 u/s 21 ND&PS Act PS Damtal Rec. 7.25 Grams Heroin/Chiita Abhiyukt ka naam व अपराध का इतिहास परमजीत @ गोशा पत्नी अजय कस्तुरी लाल निवासी भदरोया जिला कांगड़ा । Case FIR No. 154/17 dated 14.05.17 u/s 21 NDPS Act PS Nurpur ( Rec. 0.98 Grams Heroin) Case FIR No. 289/17 dated 21.09.17 u/s 21 NDPS Act PS Nurpur ( Rec. 3.47 Grams Heroin) Case FIR No. 89/18 dated 28.03.18 u/s 21 NDPS Act PS Nurpur ( Rec. 3.03 Grams Heroin) Case FIR No. 100/20 dated 02.08.20 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 7.21 Grams Heroin) Case FIR No. 57/21 dated 07.05.21 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 6.17 Grams Heroin & Cash Rs. 9290) Case FIR No. 29/22 dated 09.02.22 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 6.14 Grams Heroin) Case FIR No. 148/24 dated 06.12.24 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 11.63 Grams Heroin & Cash 40,000) अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास दीपक राज पुत्र मनोहर लाल निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०) Case FIR No. 63/20 dated 29.05.20 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 5.52 Grams Heroin) Case FIR No. 13/23 dated 12.01.23 u/s 403,411 IPC PS Damtal अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास बुआ दास पुत्र जगदीश राज निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०) Case FIR No. 68/20 dated 06.06.20 u/s 22 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 700 Capsules Provonspas) Case FIR No. 80/24 dated 08.05.24 u/s 21 NDPS Act PS Damtal ( Rec. 23.26 Grams Heroin) यहां पर यह विशेष रुप से वर्णित किया जाता है कि बुआ दास उपरोक्त के बेटे भी नशा तस्करी के इस अवैध कार्य मे सक्रिय रुप से शामिल है । जिन पर दर्ज अभियोगो का वर्णन इस प्रकार से है अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास रोहित कुमार पुत्र बुआ दास निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र० Case FIR No. 62/17 dated 15.05.17 u/s 22 NDPS Act PS Batala Case FIR No. 33/19 DT. 20-8-19 U/S 21,22 ND&PS Act Ps Nangal Bhoor Case FIR No. 43/22 DT. 22-8-22 U/S 21 ND&PS Act Ps Nagal Bhoor Case FIR No. 189/22 DATED 24/12/22 U/S 21,29 NDPS Act PS Damtal( Rec.134.17 Grams Heroin/chitta) Case FIR No. 7/23 DT. 7/1/23 U/S 21,29 ND&PS Act PS Damtal ( Rec. 55.82 Grams Heroin/Chitta) Case FIR No. 36/23 DT. 1/2/23 U/S 21,22,29 ND&PS Act PS Nurpur ( Rec.1 Kilo 131 Grams Heroin and Cash 69,45,330/-) अभियुक्त का नाम व अपराध का इतिहास अमित कुमार पुत्र बुआ दास निवासी भदरोया, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा (हि०प्र०) Case FIR No. 73/19 DT. 30-7-19 U/S 21,22,29 ND&PS Act Ps Div-II Pathankot फिलहाल पुलिस ने उपरोक्त आरोपीयो की संपत्ति की वित्तीय जाँच भी की, जिसमें यह पाया गया था कि उपरोक्त आरोपियो के द्धारा मुहल भदरोया उप-तहसील गंगथ जिला कांगड़ा मे विभिन्न जगहो पर अपने लिये रिहायशी मकानो का निर्माण किया हुआ है । राजस्व विभाग से उपरोक्त घरो की निशानदेही करवाने पर यह पाया गया कि यह सभी मकान हिमाचल प्रदेश सरकार की जमीन पर बनाये गये थे । जिला पुलिस नूरपुर के दल द्वारा उपरोक्त निर्मित अवैध भवनो पर कार्यवाही करने हेतु स्थानीय प्रशासन से लगातार पत्राचार व कार्यवाही की गयी । जिला पुलिस नूरपुर के प्रयत्नो के परिणाम स्वरुप राजस्व विभाग मे कार्यरतसहायक समाहर्ता द्वितीय श्रेणी, उप-तहसील गंगथ द्वारा हिमाचल प्रदेश भूमि राजस्व अधिनियम, 1954 की धारा 163 तथा भूमि अभिलेख नियमावली, 1992 के पैरा 13.15 के अंतर्गत उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध भूमि बेदखली वारंट (Warrants of Ejectment) जारी किए गए थे । जिला पुलिस नूरपुर के प्रयत्नो से आज Himachal Pradesh Land Revenue Act 1954 की धारा 163 के अधीन सहायक समाहर्ता द्धितीय श्रेणी, उप-तहसील गंगथ जिला कांगड़ा के द्धारा जारी Warrant of Ejectment की अनुपालना मे स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो की उपस्थिति मे अवैध रूप से निर्मित दो मकानों को ध्वस्त कर दिया गया तथा दो अन्य मकानों को स्थानीय प्रशासन द्धारा अपने कब्जे मे ले लिया तथा इन सभी व्यक्तियों को सरकारी/शामलात भूमि से बेदखल कर दिया गया है। जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती है कि वे सरकारी या शामलात भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।मामले की पुष्ठी नूरपुर एसपी अशोक रत्न ने की हैं!
0
comment0
Report
ASAnmol Singh Warring
Oct 26, 2025 05:38:12
Sri Muktsar Sahib, Punjab:ਸ੍ਰੀ ਮੁਕਤਸਰ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਪਿੰਡ ਝੰਬੇਲਵਾਲੀ ਮੰਡੀ ਵਿੱਚ ਕਿਸਾਨ 20 ਤੋਂ 25 ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਆਪਣੀ ਝੋਨੇ ਦੀ ਫਸਲ ਲੈ ਕੇ ਰੁਲ ਰਹੇ ਹਨ। ਨਾ ਤੋਲ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ ਨਾ ਹੀ ਖਰੀਦ। ਮੰਡੀ ਵਿੱਚ ਝੋਨੇ ਦੀ ਫਸਲ ਨਾਲ ਭਰੀਆਂ ਬੋਰੀਆਂ ਦੇ ਲੱਗੇ ਅੰਬਾਰ। ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਅੱਜ ਵੀ ਮਿਹਨਤ ਦੀ ਕਦਰ ਦੇ ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਵਿੱਚ ਮੰਡੀਆਂ ਦੇ ਧੂੜਲੇ ਮੈਦਾਨਾਂ ਵਿੱਚ ਬੈਠੇ ਹਨ। ਸ੍ਰੀ ਮੁਕਤਸਰ ਸਾਹਿਬ ਦੇ ਪਿੰਡ ਝੰਬੇਲਵਾਲੀ ਮੰਡੀ ਵਿੱਚ ਕਿਸਾਨ 20 ਤੋਂ 25 ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਆਪਣੀ ਝੋਨੇ ਦੀ ਫਸਲ ਲੈ ਕੇ ਰੁਲ ਰਹੇ ਹਨ।ਨਾ ਤੋਲ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ ਤੇ ਨਾ ਹੀ ਖਰੀਦ।ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਮੁਤਾਬਕ ਫਸਲ ਵਿੱਚ ਟੋਟਾ, ਡਿਸਕਲਰ ਜਾਂ ਹੋਰ ਕਮੀਂ ਕੱਢ ਕੇ ਖਰੀਦ 'ਤੇ ਰੋਕ ਲਾਈ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ।ਕਈ ਝੋਨੇ ਦੀਆਂ ਢੇਰੀਆਂ ਸੈਲਰਾਂ ਵਿੱਚ ਚਲੀ গਈਆਂ ਪਰ ਵਾਪਸ ਆ ਗਈਆਂ।ਕਿਸਾਨਾਂ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਸੈਲਰ ਮਾਲਕਾਂ ਵੱਲੋਂ ਕੁਇੰਟਲ ਮਗਰ 70 ਤੋਂ 100 ਰੁਪਏ ਕਾਟ ਮੰਗੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ, ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ ਦੋਗੁਣਾ ਹੋ ਗਿਆ ਹੈ।ਇੱਕ ਕਿਸਾਨ ਨੇ ਦਿਲ ਦਹਿਲਾ ਦੇਣ ਵਾਲੀ ਗੱਲ ਕਹੀ — "70 ਸਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਕਿਸਾਨ ਦੀ ਅਜਿਹੀ ਹਾਲਤ ਕਦੇ ਨਹੀਂ ਹੋਈ ਜਿਹੜੀ ਇਸ ਸਰਕਾਰ ਵੇਲੇ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ। ਅਸੀਂ ਇੱਥੇ ਫਸਲ ਨਾਲ ਬੈਠੇ ਹਾਂ, ਪਰ ਖਰੀਦ ਕੋਈ ਨਹੀਂ ਕਰਦਾ। ਹਾਲ ਐਨਾ ਮਾੜਾ ਹੈ ਕਿ ਆਤਮਹੱਤਿਆ ਕਰਨ ਨੂੰ ਜੀ ਕਰਦਾ ਹੈ।" ਮੰਡੀ ਵਿੱਚ ਝੋਨੇ ਦੇ ਅੰਬਾਰ ਲੱਗੇ ਹੋਏ ਹਨ, ਜਿੱਥੇ ਸਿਰਫ਼ ਦੋ ਏਜੰਸੀਆਂ — ਪਨਗ੍ਰੇਨ ਤੇ ਮਾਰਕਫੈਡ — ਖਰੀਦ ਦਾ ਕੰਮ ਕਰ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਜਦੋਂ ਦੋਵਾਂ ਏਜੰਸੀਆਂ ਦੇ ਇੰਸਪੈਕਟਰਾਂ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕੀਤੀ ਗਈ ਤਾਂ ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਮੰਨਿਆ ਕਿ ਲਿਫਟਿੰਗ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡੀ ਸਮੱਸਿਆ ਹੈ।ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਸੀ ਕਿ ਜੇ ਫਸਲ ਵਿੱਚ ਕੋਈ ਕਮੀ ਨਹੀਂ ਮਿਲਦੀ ਤਾਂ ਖਰੀਦ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ।ਇੰਸਪੈਕਟਰਾਂ ਨੇ ਇਹ ਵੀ ਮੰਨਿਆ ਕਿ ਦੋਨਾਂ ਏਜੰਸੀਆਂ ਦੇ ਇੱਕ ਇੱਕ ਟਰੱਕ ਸੈਲਰਾਂ ਤੋਂ ਵਾਪਸ ਆਏ ਸਨ, ਪਰ ਉਹਨਾਂ ਦਾ ਹੱਲ ਕਰਕੇ ਮੁੜ ਉਤਾਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ।ਸ੍ਰੀ ਮੁਕਤਸਰ ਸਾਹਿਬ ਤੋਂ ਅਨਮੋਲ ਸਿੰਘ ਵੜਿੰਗ ਦੀ ਰਿਪੋਰਟ.
0
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Oct 26, 2025 05:37:40
Fazilka, Punjab:फाजिल्का के सीआईए स्टाफ ने बड़ी कार्यवाही की है । जिसमें पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है । जिससे 1 किलो 22 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है । पुलिस के मुताबिक पुलिस पार्टी गश्त पर थी कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि उक्त महिला हैरोइन बेचने का कारोबार करती है । जिस पर पुलिस ने रेड कर महिला को गिरफ्तार किया । जिसके कब्जे से एक किलो 22 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है । महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है । और आगे की कार्यवाही की जा रही है । जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ फाजिल्का के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त पर थी । कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि कृष्णा रानी पत्नी हरमीत सिंह वासी हजारा राम सिंह वाला जो सुखेरा बोदला से फत्तूवाला रोड पर मौजूद है । जिस पर रेड की जाए तो महिला हैरोइन साहिब काबू आ सकती है । जिस पर पुलिस ने साथी कर्मचारियों की मदद से महिला को काबू कर उसके कब्जे से एक किलो 22 ग्राम हैरोइन बरामद की है । पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिला पर पहले भी एक कमर्शियल और एक नॉन कमर्शियल ड्रग तस्करी का मुकदमा दर्ज है । यही वजह है कि उक्त महिला जेल में बंद थी । जो अब जमानत पर बाहर आई थी कि बाहर आने के बाद फिर से तस्करी के कारोबार के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया । फिलहाल महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है । जिसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ।
0
comment0
Report
RKRAJESH KATARIA
Oct 26, 2025 04:15:27
Firozpur, Punjab:20 तारीख को दिवाली वाले दिन रात के समय पटाखे चलाने पर दो गुटों में लड़ाई हुई। पटाखें चलाने को लेकर झगड़ा था। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। पहले पक्ष के द्वारा हमले की वीडियो सामने लाने पर आज दूसरे पक्ष ने प्रेस क्लब फिरोजपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हमने श्री साहिब और दसतार की बेअदबी नहीं की। दूसरे पक्ष ने दो साल पहले हमले की वीडियो दी और कहा कि उन्होंने भी दो साल पहले हमारी दुकान और घर पर हमला किया था और दिवाली वाले दिन फिर झगड़ा किया। फिरोजपुर शहर के दुलचि के रोड पर झगड़ा हुआ। पहले पक्ष गुरसिख परिवार ने आरोप लगाए, पुलिस ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया। दिवाली के त्योहार पर लोग पटाखे चलाकर परिवार में खुशियां बांटकर दिवाली मनाते हैं, मगर दिवाली वाले दिन रात के समय पटाखे चलाने पर दो गुटों में लड़ाई हुई थी। दोनों पक्ष ने हमले की वीडियो मीडिया के सामने रखी। वीडियो में पहले पक्ष गुरसिख परिवार ने बताया कि बच्चों के साथ घर की छत पर पटाखे चला रहा था कि पड़ोसी प्रवासी बदमाश लोग ने गुरसिख परिवार पर हथियारों के साथ हमला कर दिया; घर के दरवाजे पर तेज धार हथियारों के साथ हमला कर घर का गेट तोड़ दिया और घर के भीतर घुसकर परिवार के सदस्यों पर हमला कर घायल कर दिया; आसपास के लोगों ने मदद की; पुलिस ने परिवार के बयानों पर दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया। बाइट पहला पक्ष गुरसिख परिवार (पुरानी बाइट). वीडियो 2: दूसरे पक्ष के लोग ने प्रेस क्लब फिरोजपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि हमारे बच्चों ने श्री साहिब और दसतार की बेअदबी नहीं की; यह झगड़ा था जिसमें उन्होंने हमारे ऊपर हमला किया; हमारी स्कूटी भी उन्होंने रख ली; हम प्रवासी नहीं हैं; दो साल पहले दुकान और घर पर हमला किया था जिसकी वीडियो हमारे पास। बाइट अमर जैसवाल दूसरा पक्ष परिवार सदस्य (आज की बाइट). वहीं प्रेस क्लब फिरोजपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते घायल नौजवान ने बताया कि 20 तारीख के झगड़े के शक में मुझे 21 तारीख को शांत नगर के रास्ते में घेर कर मारपीट की जिससे मुझे चोटें आईं; अस्पताल भर्ती हुआ, लेकिन अब तक इंसाफ नहीं मिला। बाइट गुरप्रीत सिंह घायल नौजवान (आज की बाइट).
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Oct 26, 2025 03:48:30
Chandigarh, Chandigarh:Cellulerv Jail के कारण पोर्ट ब्लेयर आना पहले काला पानी माना जाता था। यहां आज़ादी के परवाने अंग्रेज़ क़ैद कर रखते थे जो स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े थे लेकिन अब आज़ादी के बाद ये स्थान लोगों के लिए ये जानने का केंद्र बना हुआ हैं की कैसी कैसी यातनाएँ हमारे आज़ादी के परवाने को दी जाती रही हैं यूवा पीढ़ी यहाँ के इतिहास को बड़े रूचि से देखती है जो इतिहास के पन्नों मे दर्ज है। अंग्रेजों की ओर से उन की खिलाफ आवाज़ उठाने वालों को कड़ी सजा दी जाती थी उन्हें अंडेमान निकोबार के टापूओ पर रखा जाता था लेकिन जब स्वतंत्रता संग्राम जवान होने लगा को उसे कुचलने के लिये पोर्ट ब्लेयर में सेलुलर जेल का निर्माण 1896 मे शुरू किया ये जेल 1906 मे बन कर तैयार हुए इस जेल को, क़ैदियों से लेबर करवा कर बनाया गया था। 698 काल कोठरियों थी उस समय इस पर 5 लाख 17 हजार 352 रुपए का खर्चा आया था । सरकार ने इस जेल को प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की और से 1979 मे लोगों को समर्पित किया था ताकि लोगों आज़ादी के परवानों के बाले मे जान सके यहाँ पर सावरकर भाइयों की काल कोठरी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र है जिन क़ैदियों को काले पानी की सज़ा सुना कर सैलुलर जेल भेजा गया उस मे सब से ज़्यादा पंजाब और बंगाल के स्वतंत्रता सेनानी थे उत्तर प्रदेश, आसाम ,महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों के संग्राम भी थे लेकिन सब से ज़्यादा क़ैदी 1933 से लेकर 1938 के बीचआए ज़ब स्वतंत्रता संग्राम पुरे देश मे चरम पर था । साईकिल के चक्के की तारों की तरह बनी जेल के सेंट्र मे बॉच टावर हैं जिस की उपरी मंज़िल पर लाकर क़ैदियों को पीटा जाता और उन की चीखें पुरे क्षेत्र मे गूंजती थी । जेल की बैरक छोटी और अँधेरी थी । क़ैदियों को जेल मे फाँसी दी जाती और लाश पास के समंदर मे फैक दी जाती थी
1
comment0
Report
SKSanjeev Kumar
Oct 26, 2025 03:03:10
Bhikhi, Punjab:प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी दे मांगी फिरौती नंबर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर दी धमकी जीरकपुर प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी और 15 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले राहुल कुमार नागडे ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की 'दूसरी कॉपी' बताया है। गायक के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस ने रायसेन (मध्यप्रदेश) के हंसराज रघुवंशी नागडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि नागडे ने पिछले तीन साल में योजनाबद्ध तरीके से गायक हंसराज रघुवंशी के करीब पहुंचकर उनकी पहचान और लोकप्रियता का गलत इस्तेमाल किया। रघुवंशी को इसकी भनक लगी तो उन्होंने उससे दूरियां बनानी शुरू कर दीं, इसके बाद से ही फिरौती और धमकियां देने का सिलसिला शुरू हो गया। रघुवंशी का जीरकपुर में भी घर है। जीरकपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 351(2), 308 (5), 67 के तहत केस दर्ज किया है। रायसेन नागडे के खिलाफ मध्यप्रदेश में भी केस दर्ज है।
1
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Oct 26, 2025 02:00:35
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम- गुरुग्राम STF की बड़ी कामयाबी गैंगस्टर दीपक नांदल के दो शार्प शूटर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार सेक्टर 45 में बिल्डर के दफ्तर पर फायरिंग की दीपक नांदल ने ली थी जिम्मेदारी एसटीएफ ने सोनीपत निवासी नरेंद्र उर्फ बाबा और रोहतक निवासी मोहित उर्फ़ चिंटू को किया गिरफ्तार इन दोनों शॉप शूटर ने ही बिल्डर के दफ्तर पर की थी फायरिंग एसटीएफ अभी भी drei शार्प शूटर अरुण, गोकुल और फौजी की तलाश में जुटी इन दोनों शूटरों से एसटीएफ पूछताछ करने में जुटी गौरत है की बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर दीपक नांदल ने ही कराई थी फायरिंग तो वही प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या में भी दीपक नांदल का नाम आया था सामने
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Oct 25, 2025 18:45:48
Noida, Uttar Pradesh:पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर दिल्ली से गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया। इस पावन कीर्तन दरबार में "आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब सरकार के मंत्री समेत अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। अरविंद केजरीवाल ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूरा कीर्तन सुना। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में आयोजित पावन कीर्तन दरबार में सम्मिलित होकर गुरु साहिब जी के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका बलिदान सदियों तक हमें सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस पवन अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है कि पूरी मानवता के इतिहास में श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की कोई मिसाल नहीं है। जिस तरह की शहादत उन्होंने दी, उसे पूरी मानवता को प्रेरणा मिलती है कि यह जीवन हमें दूसरों के लिए न्योछावर कर देना चाहिए। उन्हें हिंद दी चादर भी कहा जाता है। उनके पास कश्मीरी पंडित आए और उन्होंने बताया कि उस वक्त के मुगल शासक किस तरह से उन कश्मीरी पंडितों के धर्म के ऊपर वार और आक्रमण कर रहे थे। उन कश्मीरी पंडितों को बचाने के लिए गुरु जी महाराज ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया और उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के सम्मान में, उनकी शहादत को नमन करने के लिए एक महीने तक पंजाब के अलग-अलग क्षेत्र में कई सारे कार्यक्रम कर रही है और शनिवार को दिल्ली से इसकी शुरुआत हुई है। इस मौके पर मैं दिल्ली के लोगों को, देश और दुनिया भर के लोगों को आमंत्रित करता हूं कि आप सब लोग पंजाब में होने वाले सभी कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग लें। गुरु जी महाराज की शहादत से हम सब लोग प्रेरणा लें, उनकी शहादत का सम्मान करें और उन्हें नमन करें। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहब रकाबगंज में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य समागम शुरू हुआ है। 25 अक्टूबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक पूरे महीने पंजाब सरकार उन सभी स्थानों पर जाएगी, जहां गुरु साहब के चरण पड़े थे। इस दौरान महान कीर्तन जत्थे इलाही कीर्तन करेंगे, स्कूलों में गुरु साहब की शहादत के बारे में पढ़ाया जाएगा और सिलेबस में शामिल किया जाएगा। जिन गांवों में गुरु साहब के चरण पड़े, उन गांवों से पहले ही संपर्क किया जा चुका है और उनके विकास के लिए बजट जारी हो चुका है। भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में संगत की अनुमति से यह समागम हो रहा है, क्योंकि यहीं पर गुरु साहब को लखी शाह बंजारा ने अपने घर में शरण दी थी। फिर भाई जैता जी ने तूफानी रात में गुरु साहब का शीश लेकर आनंदपुर साहब पहुंचाया। भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत सिखों के लिए ही नहीं, बल्कि मानवता और मानव अधिकारों के लिए थी। ऐसी मिसाल कहीं नहीं मिलती। भगवंत मान ने बताया कि पंजाब सरकार पूरे महीने श्रीनगर, फरीदकोट, फिरोजपुर, भटिंडा और अन्य स्थानों पर, जहां गुरु साहब के चरण पड़े, समागम आयोजित करेगी। 25 नवंबर को गुरु साहब द्वारा बसाई गई गुरु की नगरी आनंदपुर साहब में भव्य समागम होगा। वहां कीर्तन होगा और बाबा बलवीर सिंह जी जैसे महान संत मौजूद रहेंगे। आनंदपुर साहब में एक भव्य संग्रहालय तैयार किया गया है, जहां गुरु साहब का शीश लेकर भाई जैतार जी द्वारा की गई यात्रा और गुरु गोविंद सिंह जी को शीश भेंट करने की घटना को दर्शाया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि सिख धर्म दुनिया का सबसे नया और जीवंत धर्म है, जिसका दर्शन दूसरों को देना और सबके लिए रास्ता बनाना है। निशान साहिब की यात्रा में पैदल चलने वाले यात्री लंगर और रहने की जगह पाते हैं। सिख धर्म में कोई भेदभाव नहीं; परमात्मा ने सभी को एक समान बनाया है। उन्होंने संगत और अरविंद केजरीवाल के समागम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर के बाद फिर चांदनी चौक में समागम होगा, जहां गुरु साहब की शहादत हुई थी। भगवंत मान ने कहा कि गुरु साहब के स्थानों पर सड़कें बनाने और बुनियादी ढांचे के लिए बजट आवंटित किया गया है। 350वें शहीदी दिवस के लिए अलग से बजट रखा गया है और आनंदपुर साहब में एक टेंट सिटी बनाई जा रही है। देश के सभी मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है और सोमवार को राष्ट्रपति जी से मिलने का समय लिया गया है। भगवंत मान ने कहा कि पूरी दुनिया में सिख संगत ने मेहनत और परमात्मा की कृपा से नाम कमाया है। उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के 10वें लेख का जिक्र करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का त्याग और बलिदान अद्वितीय है। भाई मती दास जी को चरखी पर चढ़ाया गया, भाई सती दास को उबाला गया, लेकिन गुरु साहब ने परमात्मा के प्रति प्रेम और मानवता के लिए बलिदान दिया। औरंगजेब की कब्र पर कोई दीया जलाने नहीं जाता, लेकिन आनंदपुर साहब में गुरु की नगरी में श्रद्धालुओं की लाइन कभी नहीं टूटती। यह अंतर है। भगवंत मान ने कहा कि इस पवित्र स्थान पर कीर्तन सुनकर और दर्शन करके आत्मा को सुकून और शांति मिलती है। सड़क पर बैठे कानून के साये में भी यह श्रद्धांजलि दी जा रही है। पहली बार संसद में भी गुरु साहब को श्रद्धांजलि दी गई। उनकी कुर्बानी निजी स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि मानवता और मनुष्यता के लिए थी। उन्होंने संगत से अपील की कि वे दिल्ली से आनंदपुर साहब जरूर जाएं, दर्शन करें और गुरु साहब के दिखाए रास्ते पर चलें। सामाजिक बुराइयों और झगड़ों को छोड़कर परमात्मा की शक्ति और सेवा में लगें। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग सेवा का अवसर लेते रहेंगे और गुरु साहब की प्रेरणा को जन-जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने प्रार्थना की कि उनकी हाजिरी कबूल हो। उन्होंने गुरुद्वारों और गुरु साब के स्थानों को ठीक करने का जिक्र करते हुए कहा कि सभी कमियों को दूर किया जा रहा है। सड़कों, बुनियादी ढांचे और अन्य सुविधाओं के लिए बजट आवंटित है। अंत में उन्होंने संगत से आह्वान किया कि वे गुरु साहब की शिक्षाओं को अपनाएं और उनकी शहादत को याद रखें। वहीं, आम आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरव भारद्वाज ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी की 150वीं शहरी दिवस के अवसर पर 1 महीने तक विभिन्न तरह के भव्य कार्यक्रम दिल्ली और पंजाब में किए जाएंगे। शनिवार को दिल्ली से इसकी शुरुआत की गई। श्री गुरु तेग बहादुर की शहादत दिल्ली में हुई। हिंदुओं, खासकर कश्मीरी पंडितों और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी और अपने बच्चों की शहादत दी। गुरु तेग बहादुर समेत सभी सिख गुरुओं भाईचारे, प्यार और मोहब्बत का संदेश दिया। आम आदमी पार्टी की सरकार उन सभी सिख गुरुओं के संदेश को आगे बढ़ाएगी।
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Oct 25, 2025 18:01:41
Noida, Uttar Pradesh:भगवंत मान - गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी को समर्पित समागमों की शुरुआत आज से हो गई है जहाँ जहाँ गुरु जी से संबंधित चीजें हैं वहां वहां समागम होंगे स्कूलों, कॉलेज में भी पढ़ाया जाएगा। दिल्ली में इसी जगह गुरु जी का संस्कार हुआ था। यहीं से भाई jaita शीश लेकर आनंदपुर साहिब पहुंचे थे अरविंद केजरीवाल पूरी मानवता के इतिहास में श्री गुरु तेग बहादुर की सहादत मिसाल है कश्मीरी पंडित उनके पास आए मुग़ल शासक धर्म पर वार कर रहे थे उनको बचाने के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया आज से एक महीने तक कई कार्यक्रम कर रही आज यहाँ से उसकी शुरुआत हो रही है गुरु जी की शहादत से सब प्रेरणा ले उनको नमन करे
4
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top