Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ludhiana141001

पंजाब विश्वविद्यालय विरोध: नवदीप के खिलाफ FIR, ब्राह्मण समुदाय में उबाल

TBTarsem Bhardwaj
Nov 16, 2025 06:50:52
Ludhiana, Punjab
ਬ੍ਰਾਹਮਣਾਂ ਵਿਰੁੱਧ ਅਪਮਾਨਜਨਕ ਟਿੱਪਣੀਆਂ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਤੇ ਲੁਧਿਆਣਾ ਥਾਣਾ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ ਦੋ ਵਿੱਚ ਵਾਟਰ ਕੈਨਨ ਬੁਆਏ ਨਵਦੀਪ ਵਿਰੁੱਧ ਐਫਆਈਆਰ; ਉਸਦੀ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰੀ ਲਈ ਛਾਪੇਮਾਰੀ ਜਾਰੀ ਹੈ ਪੰਜਾਬ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ, ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਇੱਕ ਵਿਰੋਧ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਦੌਰਾਨ ਬ੍ਰਾਹਮਣ ਭਾਈਚਾਰੇ ਵਿਰੁੱਧ ਕਥਿਤ ਤੌਰ 'ਤੇ ਅਪਮਾਨਜਨਕ ਟਿੱਪਣੀਆਂ ਕਰਨ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਵਿੱਚ ਹਰਿਆਣਾ ਦੇ ਵਸਨੀਕ ਨਵਦੀਪ ਸਿੰਘ ਜਲਵੇਰਾ ਵਿਰੁੱਧ ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਨਵਦੀਪ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕਰਨ ਲਈ ਛਾਪੇਮਾਰੀ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ। ਕਈ ਪੁਲਿਸ ਟੀਮਾਂ ਹੁਣ ਹਰਿਆਣਾ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕਰਨਗੀਆਂ।ਇਸ ਘਟਨਾ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਪੰਜਾਬ ਭਰ ਦੇ ਬ੍ਰਾਹਮਣਾਂ ਵਿੱਚ ਗੁੱਸਾ ਵਧ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਜਿਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਇਹ ਐਫਆਈਆਰ ਦਰਜ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ।ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਅਨੁਸਾਰ, ਇਹ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਰਾਜੀਵ ਸ਼ਰਮਾ,ਅਤੇ ਪ੍ਰਤੀਨਿਧੀਆਂ ਨਾਲ ਮਿਲ ਕੇ ਦਾਇਰ ਕੀਤੀ ਸੀ。 ਮਾਮਲੇ ਦਾ ਨੋਟਿਸ ਲੈਂਦੇ ਹੋਏ, ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 2 ਪੁਲਿਸ ਸਟੇਸ਼ਨ ਨੇ ਮੁਲਜ਼ਮਾਂ ਵਿਰੁੱਧ ਆਈਪੀਸੀ ਦੀ ਧਾਰਾ 299 ਦੇ ਤਹਿਤ ਐਫਆਈਆਰ ਦਰਜ ਕੀਤੀ ਹੈ, ਜੋ ਧਾਰਮਿਕ ਭਾਵਨਾਵਾਂ ਨੂੰ ਠੇਸ ਪਹੁੰਚਾਉਣ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਹੈ। ਸ਼ਾਰਦਾ ਨੇ ਦੋਸ਼ ਲਗਾਇਆ ਕਿ ਹਾਲ ਹੀ ਦੇ ਮਹੀਨਿਆਂ ਵਿੱਚ, ਜਲਵੇਰਾ ਵਰਗੇ ਕੁਝ ਸ਼ਰਾਰਤੀ ਅਨਸਰਾਂ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਦਭਾਵਨਾ, ਏਕਤਾ ਅਤੇ ਸ਼ਾਂਤੀਪੂਰਨ ਮਾਹੌਲ ਨੂੰ ਭੰਗ ਕਰਨ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕਰਦੇ ਹੋਏ, ਬ੍ਰਾਹਮਣ ਭਾਈਚਾਰੇ ਨੂੰ ਵਾਰ-ਵਾਰ ਨਿਸ਼ਾਨਾ ਬਣਾਇਆ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਚੇਤਾਵਨੀ ਦਿੱਤੀ ਕਿ ਅਜਿਹੀਆਂ ਕਾਰਵਾਈਆਂ ਨੂੰ ਬਰਦਾਸ਼ਤ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਅਤੇ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਭਾਈਚਾਰੇ ਵਿਰੁੱਧ ਅਪਮਾਨਜਨਕ ਭਾਸ਼ਾ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਕਿਸੇ ਵੀ ਵਿਅਕਤੀ ਵਿਰੁੱਧ ਸਖ਼ਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਮਾਮਲੇ ਦੀ ਜਾਂਚ ਕਰ ਰਹੇ ਥਾਣਾ ਡਿਵੀਜ਼ਨ ਨੰਬਰ 2 ਐਸਐਚਓ ਕਿਹਾ ਕਿ ਨਵਦੀਪ ਵਿਰੁੱਧ ਸੀਆਰਪੀਸੀ ਦੀ ਧਾਰਾ 299 ਤਹਿਤ ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ।ਮਾਮਲਾ ਦਰਜ ਕਰ ਲਿਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਕਾਨੂੰਨ ਅਨੁਸਾਰ ਅੱਗੇ ਦੀ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਮੁਲਜ਼ਮਾਂ ਨੂੰ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕਰਨ ਲਈ ਵੀ ਛਾਪੇਮਾਰੀ ਕੀਤੀ ਜા ਰਹੀ ਹੈ
70
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRAMAN KHOSLA
Nov 16, 2025 07:49:48
Hoshiarpur, Punjab:हुਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਨਸ਼ੇ ਖਿਲਾਫ ਮਿਲੀ ਵੱਡੀ ਸਫਲਤਾ CIA ਸਟਾਫ ਅਤੇ ਥਾਣਾ ਮਾਡਲ ਟਾਊਨ ਦਾ ਸਾਂਝਾ ਓਪਰੇਸ਼ਨ 83760 ਨਸ਼ੀਲੀਆਂ ਗੋਲੀਆਂ ਅਤੇ ਕੈਂਪਸੂਲ ਅਤੇ ਤੀਨ ਅਰੋਪੀ ਗਿਰਫਤਾਰ ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਨਸ਼ੇ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਇਕ ਵੱਡੀ ਸਫਲਤਾ ਹਾਸਿਲ ਹੋਇਆ ਹੈ ਜਿਸ ਵਿਚ ਨਸ਼ੀਲੀਆਂ ਗੋਲੀਆਂ ਅਤੇ ਕੈਂਪਸੂਲ ਕਮਰਸ਼ੀਅਲ ਮਾਤਰਾ ਵਿਚ ਬਰਾਮਦ ਹੋਇਆ ਹਨ ਜਿਹਨਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ 83 ਹਜਾਰ 760 ਹੈ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦੇਂਦੇ DSP ਸਿਟੀ ਦੇਵ ਦੱਤ ਸ਼ਰਮਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕੀ ਇਕ ਗੁਪਤ ਸੂਚਨਾ ਦੇ ਅਧਾਰ ਤੇ CIA ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ ਅਤੇ ਮਾਡਲ ਟਾਊਨ ਪੁਲਿਸ ਵੱਲੋ ਇਕ ਸਾਂਝਾ ਰੇਡ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਜਿਸ ਵਿਚ ਕੁਲ ਤਿੰਨ ਅਰੋਪੀ ਗਿਰਫਤ ਵਿਚ ਲੈਕੇ ਉਹਨਾਂ ਕੋਲੋਂ ਵੱਡੀ ਮਾਤਰਾ ਵਿਚ ਨਸ਼ੀਲੀਆਂ ਗੋਲੀਆਂ ਅਤੇ ਕੈਂਪਸੂਲ ਬਰਾਮਦ ਕਰਨ ਵਿਚ ਸਫ਼ਲਤਾ ਹਾਸਿਲ ਹੋਈ ਅਤੇ ਅੱਜ ਇਹਨਾਂ ਨੂੰ ਅਦਾਲਤ ਵਿਚ ਪੇਸ਼ ਕਰ ਕੇ ਰਿਮਾਂਡ ਹਾਸਿਲ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਅਤੇ ਅਗਲੀ ਪੁੱਛਗਿਛ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ
97
comment0
Report
ASARVINDER SINGH
Nov 16, 2025 07:32:37
Hamirpur, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देकर सुरक्षित खाद्यान्न पैदा करने तथा पर्यावरण का संरक्षण सुनिश्चित करने के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक बेहतरीन मिसाल पेश कर चुके मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयास बहुत ही उत्साहजनक परिणाम सामने ला रहे हैं। अब प्रदेश के कोने-कोने में हजारों किसान प्राकृतिक खेती को अपनाने लगे हैं और उनकी आय में अच्छी-खासी वृद्धि देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री के अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन की ग्राम पंचायत ग्वालपत्थर में भी कई किसानों ने प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसी पंचायत के गांव जमनोटी के कमल किशोर आज प्राकृतिक खेती करके अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं। जमनोटी के साथ लगते गांव की एक और प्रगतिशील किसान कुसुम लता तथा उनके पति मदन लाल ने भी लगभग तीन वर्ष पहले कृषि विभाग की आतमा परियोजना के अधिकारियों की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से प्राकृतिक खेती को अपनाया और आज वे भी कई तरह की सब्जियां पैदा करके एक सीजन में ढाई से तीन लाख रुपये तक की आय अर्जित कर रहे हैं। कुसुम लता ने बताया कि उनके पति मदन लाल होमगार्ड्स से रिटायर हुए हैं और अब अपनी लगभग 5 कनाल भूमि पर विशुद्ध रूप से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। आजकल उन्होंने मूली, फूल गोभी, बंद गोभी, पीली गोभी, ब्रॉकली, मटर और अन्य सब्जियां लगाई हैं। उन्होंने अपने खेतों में न तो कोई रासायनिक खाद डाली है और न ही किसी जहरीले रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग किया है। इसी प्रकार, कमल किशोर भी अपने खेतों में केवल गोबर की खाद डाल रहे हैं और फसलों में कीड़ा इत्यादि लगने पर केवल जीवामृत और घर में ही तैयार किए जाने वाले अन्य घोल का छिड़काव कर रहे हैं। उनका कहना है कि रासायनिक खाद और जहरीले कीटनाशकों के बजाय केवल गोबर, जीवामृत और घर में ही तैयार किए गए घोल का प्रयोग करने से उनकी खेती का खर्चा लगभग शून्य हो गया है तथा पैदावार भी अच्छी हो रही है। प्राकृतिक खेती से तैयार सब्जियां स्वास्थ्य के लिए भी सुरक्षित एवं पौष्टिक हैं और बाजार में इनके अच्छे दाम मिल रहे हैं। यानि प्राकृतिक खेती से उनका डबल फायदा हो रहा है। उन्हें बाजार से महंगे रासायनिक खाद और कीटनाशक खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है और पैदावार भी अच्छी हो रही है। जमीन की उर्वरा शक्ति भी बनी रहती है। इस प्रकार, प्राकृतिक ने ग्राम पंचायत ग्वालपत्थर के कई किसानों को खुशहाली की राह दिखाई है।
43
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Nov 16, 2025 07:31:03
Shimla, Himachal Pradesh:शिमला में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने की। इस दौरान पर उन्होंने बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता के संरक्षण पर चर्चा की। राजेश धर्माणी ने कहा कि इंटरनेट के युग में प्रेस की विश्वसनीयता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि तकनीक का युग सभी के लिए एक बड़ी चुनौती भी है। उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि मीडिया को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना जरूरी है। राजेश धर्माणी ने कहा कि बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता को बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मीडिया को तथ्यों की जांच करनी चाहिए और सही जानकारी लोगों तक पहुंचानी चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीक का युग सभी के लिए एक बड़ी चुनौती भी है। उन्होंने कहा कि मीडिया को तकनीक का सही तरीके से उपयोग करना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए。
82
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 16, 2025 07:17:40
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में 82.53 किलो कोकीन केस: ED की छापेमारी, 70 लाख रुपये कैश बरामद, 110 बैंक अकाउंट फ्रीज ED ने मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले में दिल्ली-एनसीआर और जयपुर के 5 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 14 नवंबर 2025 को की गई। छापों के दौरान ED ने 70 लाख रुपये नकद, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए हैं। यह मामला नवंबर 2024 में NCB द्वारा पकड़ी गई 82.53 किलो कोकीन से जुड़ा है। जांच के दौरान ED को यह भी पता चला कि इसके साथ-साथ एक ऑनलाइन बेटिंग और जुआ नेटवर्क भी चल रहा था, जो मोबाइल ऐप के ज़रिए ऑपरेट किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान एजेंसी ने 110 'म्यूल' बैंक अकाउंट फ्रीज किए—जिनमें से 73 UPI और डिजिटल वॉलेट से जुड़े थे। इन अकाउंट्स का इस्तेमाल बेटिंग से आने-जाने वाले पैसों को घुमाने के लिए किया जा रहा था। जब्त डिजिटल डेटा से यह भी खुलासा हुआ है कि दुबई आधारित क्रिप्टो वॉलेट्स का उपयोग पैसे भेजने-मंगाने में किया जा रहा था। ED ने यह कार्रवाई उस वित्तीय नेटवर्क्स को तोड़ने का हिस्सा है जो ड्रग कार्टेल्स और डिजिटल मनी लॉन्ड्रिंग गैंग्स को सपोर्ट करते हैं। एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट के असली मास्टरमाइंड और फंड के अंतिम उपयोगकर्ता कौन हैं, और अपराध की कमाई से देश-विदेश में कौन सी संपत्तियाँ बनाई गई हैं।
215
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 16, 2025 07:16:59
Noida, Uttar Pradesh:The Supreme Court on Friday sharply criticised the AAP-led Punjab government for failing to create even basic judicial infrastructure in the newly formed Malerkotla district, while allegedly diverting central funds meant for the judiciary. The Bench of Justices Surya Kant and Joymalya Bagchi said the State had repeatedly ignored directions of the Punjab and Haryana High Court and appeared more interested in constructing residential quarters for its own officials than in building courtrooms and accommodation for judges. If we order an inquiry, we will find that they have already consumed the central grant for other purposes. They are building houses for themselves but cannot construct courts,” Justice Kant observed. The court was hearing Punjab’s appeal against High Court orders directing the State to provide judicial infrastructure and transit accommodation for officers in Malerkotla. Punjab Advocate General Maninderjit Singh Bedi said posts and facilities had been created and infrastructure was underway. Senior Advocate Abhishek Singhvi argued that the High Court’s criticism was unwarranted and the issue was limited to establishing a court in the district. Justice Kant disagreed. “You don’t know what is happening in Punjab. Even when the Centre sanctions funds, they don’t even allocate a site. They have enough money to spend on many other things,” he remarked. The Bench also questioned the political logic behind creating Malerkotla district without planning basic infrastructure. “It was only for political appeasement. You say you need a house for an SP but not for a sessions judge?” Justice Kant asked. Justice Bagchi noted that court infrastructure largely depends on centrally sponsored schemes, and state contributions are “either delayed or diverted,” stressing the need for systematic budgetary commitments. “It’s not even one percent of the GDP at present,” he remarked. Sensing the mood, Singhvi sought permission to withdraw the appeal and approach the High Court again with a detailed status report. The Bench allowed withdrawal and asked the High Court to consider the State’s request for an extension. The High Court had earlier flagged that although Malerkotla was declared a district in June 2021 and a sessions division approved in August 2023, no permanent courtrooms or residences had been built. It directed administrative approval for additional courtrooms and ordered that the Deputy Commissioner’s guest house and another residence occupied by the SSP be vacated for judicial use.
115
comment0
Report
AAAsrar Ahmad
Nov 16, 2025 06:01:16
Noida, Uttar Pradesh:मिट्ठू बस्ती में शनिवार की रात को 10:00 बजे गोलियां चलीं। गोलियां चलने की CCTV वीडियो सामने आई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरा इलाका अभी चहल-पहल था और लोग अपनी दुकानों पर बैठे थे। कुछ लोग हमला बोलकर और हवाई फायर करते हुए एक व्यक्ति के पीछे भागते दिखे। मिट्ठू बस्ती के रहने वाले गुरुदेव सिंह रिंपी ने बताया कि यह हमला उसके ससुराल वालों के साथ बनती नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला उसके सांठा और साथी ने किया है। उन्होंने बताया कि उसका साल काफी मदद की थी और उसने जमानत के लिए पैसे भी भरे, पर उन्होंने आरोप लगाया कि आपने वकील के साथ मिलकर उनकी जमानत लेट करवाई है, जिससे वह घर में झगड़ा करवाने के लिए लगा रहता है। परिवार ने अब बोलचाल बंद कर दी है। पीड़ित ने कहा कि उसका सांठा और उसका बहन से जुड़ा दुश्मनी अब भी बढ़ी है और इसी दुश्मनी को लेकर आज लगभग दो दर्जन बदमाशों को लाकर उन पर गोलियां चलाईं और ईंट-पत्थर से हमला किया है। घटना की सूचना थाना बस्ती बाबा खेल की पुलिस को दे दी गई है।
211
comment0
Report
SNSUNIL NAGPAL
Nov 16, 2025 05:47:44
Fazilka, Punjab:जलालाबाद को दो नई नहरे मिल गई हैं । यह जानकारी मार्केट कमेटी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक गोल्डी कंबोज ने दी है । उन्होंने बताया कि जलालाबाद इलाके के कई गांवों से गुजरने वाली यह दो नई नहरें बनाई जाएंगी । जिन पर साढ़े 14 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए जाएंगे और इससे करीब 20 हजार से अधिक एकड़ जमीन को लाभ होगा । इतना ही नहीं इन नहरों पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर पक्के खाल भी बना कर देगी । ताकि किसानों के खेतों तक सीधा नहरी पड़ी पहुंचेगा । विधायक गोल्डी कंबोज ने बताया कि जलालाबाद इलाके की बरकतवा माइनर जो इलाके के गांव बांदीवाला, चक्क टिंडावाला, बाहमनीवाला सहित कई गांवों से गुजरने वाली नहर 8 करोड़ 38 लाख की लागत से बनाई जा रही है । जिससे करीब 9147 एकड़ जमीन जो इस नहर से पानी मिलेगा । जिसकी लंबाई 17.74 किलोमीटर होगी । इसके बाद सैदोके चक्क माइनर 6 करोड़ 30 लाख की लागत से बनाई जाएगी। जिसकी लंबाई करीब 15 किलोमीटर होगी और इसका सीधा लाभ करीब 12 हजार एकड़ को मिलेगा । विधायक का गोल्डी कंबोज ने बताया कि इतना ही नहीं इन नहरों के साथ-साथ इन पर 5 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च कर नए खाल भी बना कर दिए जाएंगे । जिससे खेतों तक सीधा नहरी पानी पहुंचेगा । 23.29 किलोमीटर लंबे खाल बनाए जाएंगे । जिसमें 4930 एकड़ रकबे में ये पक्के खाल सरकार बनाकर देगी । किसान के खेत तक नहरी पानी पहुंचाने का वायदा सरकार ने पूरा किया है । इससे पहले भी इलाके में करोड़ों रुपए खर्च कर उन खेतों तक नहरी पानी पहुंचता किया गया है । जहां आज तक पानी पहुंचा ही नहीं । और अब फिर दो नई नहरें जलालाबाद को मिली है । जिससे बाकी रहते गांवों के किसानों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा ।
197
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Nov 16, 2025 05:17:26
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने नशे के खिलाफ व्यापक अभियान की शुरुआत की है. इससे पहले भी सरकार 80 सरकारी कर्मचारियों के ख़िलाफ क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर चुकी है. जो नशे के कारोबार में शामिल थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दो टूक कहा कि प्रदेश सरकार ने चिट्टे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. चिट्टे के काले कारोबार में चाहे कोई भी शामिल हो, वह कितना ही प्रभावशाली व्यक्ति हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम लागू किया है. जिसके माध्यम से बार-बार चिट्टे की तस्करी में शामिल व्यक्तियों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. नशे के आदी व्यक्तियों के उपचार, पुनर्वास और नशे सहित संगठित अपराध को रोकने के लिए नए विधेयक पारित किए गए हैं. इनमें नशा तस्करों को मृत्युदंड, आजीवन कारावास, 10 लाख रुपये तक जुर्माना और नशा माफिया की संपत्ति जब्त करने के प्रावधान शामिल हैं.
198
comment0
Report
KSKamaldeep Singh
Nov 16, 2025 05:03:51
165
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 16, 2025 04:22:54
Nalhar, Haryana:फिरोजपुर झरका में आतंकी उमर का ATM में जाने का वीडियो दिल्ली में हुए ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने नूंह के डेरा डाला हुआ है। केंद्रीय जांच एजेंसियों को शनिवार को नूंह जिले में एक अहम सफलता हाथ लगी है। नूंह जिले में जहां कई जगह आतंकी डॉ उमर की गतिविधियां देखी गई है, वहीं फिरोजपुर झिरका शहर के एक एटीएम से भी आतंकी पैसे निकालता हुआ दिखाई दे रहा है। करीब 5 मिनट के इस वीडियो में यह साफ दिखाई दे रहा है कि आतंकी अपनी i20 कार से उतरता है और शहर के एचडीएफसी एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास करता है। जानकारी के मुताबिक जिस दिन दिल्ली में ब्लास्ट हुआ उसी दिन आतंकी डॉक्टर उमर नूंह से i20 कार लेकर निकला था। डॉ उमर की यही कार फिरोजपुर झिरका एरिया में दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर एक टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी, जिससे उसकी आवाजाही का पैटर्न साफ हो रहा है। अब उसी एरिया का एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें सफेद रंग की i20 कार साफ दिखाई दे रही है। यह सीसीटीवी वीडियो फिरोजपुर झिरका शहर के बीवां रोड का हैं। जहां लगे HDFC बैंक के एटीएम में आतंकी डॉक्टर उमर पैसे निकालने के लिए आया था। आतंकी डॉक्टर उमर की गाड़ी 9 नवंबर की रात 01:01 मिनट पर एटीएम मशीन के बाहर रुकती है। उमर गाड़ी से उतरकर पहले चेहरे को मास्क से ढकता है और बाद में एटीएम मशीन के अंदर पैसे निकालने का प्रयास करता है। करीब 4 मिनट तक उमर एटीएम मशीन के अंदर ही रहता है और पैसे निकालने का प्रयास करता है। लेकिन एटीएम मशीन में पैसे नहीं होने से वह वहां मौजूद गार्ड से बात करने लगता है। सूत्रों की माने तो उमर ने एटीएम पर तैनात गार्ड से 50- 60 हजार रुपये निकलवाने की बात कही। लेकिन गार्ड ने एटीएम मशीन में पैसे नहीं होने की बात कही । जिसके बाद उमर ने गार्ड को लालच दिया कि वह किसी अन्य एटीएम मशीन से पैसे निकालवादों तो उसे 5 हजार रुपए लालच दिया। इस पर गार्ड आतंकी डॉक्टर उमर की गाड़ी में बैठ गया और शहर की तरफ अन्य एटीएम मशीनों से पैसे निकलवा दिए। करीब 20 मिनट बाद यानी 1:24 मिनट पर आतंकी उमर फिर से अपनी i20 कार लेकर एटीएम मशीन पर आया और गाड़ी में सवार गार्ड को वहीं छोड़ दिया। जिसके बाद वह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली की और निकल गया। फिर करीब 10 मिनट बाद उसकी गाड़ी टोल प्लाजा से गुजरती हुई दिखाई दी।
89
comment0
Report
Advertisement
Back to top