Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134108

पंचकूला में मर्सिडीज लूटकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार!

DRDivya Rani
Jul 14, 2025 15:01:37
Panchkula, Haryana
पंचकूला में हुई मर्सिडीज लूटकांड की गुत्थी को क्राइम ब्रांच-26 ने महज कुछ ही दिनों में सुलझा लिया है। डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में की गई इस बड़ी कार्रवाई में पूरे गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें इस वारदात का मास्टरमाइंड दारा सिंह भी शामिल है, जो पंजाब के रूपनगर का रहने वाला है और जिस पर पहले से हत्या की कोशिश, लूट, आर्म्स एक्ट व गैंगस्टर एक्ट समेत 32 संगीन आपराधिक केस दर्ज हैं। डीसीपी क्राइम अमित दहिया और एसीपी अरविंद कंबोज ने सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि 1 जुलाई को मर्सिडीज सवार आरिफ शेख को सेक्टर-3 पीर बाबा के पास तीन बदमाशों ने घेर लिया था। पीड़ित को जबरन गाड़ी में बैठाकर पिंजौर-नालागढ़ रोड की ओर ले जाया गया, जहां बदमाशों ने उससे मर्सिडीज कार, दो आईफोन, एक महंगी घड़ी, रोज गोल्ड चेन व अन्य कीमती सामान लूटकर रास्ते में उतार दिया और फरार हो गए। पुलिस ने इस सनसनीखेज लूट की एफआईआर सेक्टर-5 थाना में आईपीसी की धारा 309(4), 127(2), 140(3), 304, 61(2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत दर्ज की थी। क्राइम ब्रांच-26 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 7 जुलाई को दो आरोपियों — सुखजीत सिंह उर्फ साबी (33) निवासी होशियारपुर और सुखबीर सिंह उर्फ सुखी (29) निवासी किरतपुर — को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गैंग के सरगना दारा सिंह को भी पंजाब से दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मर्सिडीज, वारदात में इस्तेमाल हुई एमेज कार, करीब 9 लाख रुपये का सामान — जिसमें तीन लाख की रोज गोल्ड चेन, ढाई लाख की घड़ी, दो आईफोन, एप्पल ईयरबड्स और एक डमी पिस्टल शामिल है — बरामद कर लिया है। डीसीपी अमित दहिया ने बताया कि ये आरोपी पहले जेल में मिल चुके थे और फिलहाल जमानत पर बाहर थे। उनका इरादा लूटे गए सामान को जल्द बेचने का था, लेकिन क्राइम ब्रांच की सतर्कता के चलते वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। पूरे ऑपरेशन में इंस्पेक्टर दलीप सिंह के नेतृत्व में एसआई विजय, एसआई राकेश, एएसआई विक्रांत, एएसआई राजेश, एएसआई नीरज, मुख्य सिपाही परवेश, सुरेश, मोहनजीप और साहिल की अहम भूमिका रही। टीम ने तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर इस केस को सुलझाया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि इनके नेटवर्क से जुड़ी और वारदातों का भी खुलासा जल्द होगा। हरियाणा समेत अन्य राज्यों में इनके आपराधिक तारों की भी गहराई से जांच जारी है। बाइट डीसीपी अमित दहिया बाइट एसीपी अरविंद कंबोज
4
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top