Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozpur152001

सतलुज का पानी घुसा टेंडी वाला गांव में, क्या होगा अब?

RKRAJESH KATARIA
Aug 26, 2025 04:03:42
Firozpur, Punjab
फिरोजपुर के गांव टेंडी वाला में घुसने लगा सतलुज का पानी,घरों तक पहुंच रहा है सतलुज का पानी ,कल शाम नि हरि के हैड से छोड़ा गया था 1 लाख 84हजार कियुसिक पानी जो अब सुबह सतलुज के साथ लगते गांव में करने लगा है मार
13
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
MJManoj Joshi
Aug 26, 2025 08:06:49
DMC, Chandigarh:
आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह धारीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री को लेकर जो फ़र्ज़ी डिग्री का मामला है उस की चर्चा हो रही थी उस से ध्यान भटकाने के लिये सौरभ भारद्वाज के घर रेड किया जो रेड हुई हैं उस की नींदा की करते है पहले भी हमारे कई नेताओं के झूठे केसों में फँसाया गया हैं हमारी पार्टी पर केंद्र जो कुछ भी कर लो हमारी पार्टी झूकने बाले नहीं है
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Aug 26, 2025 08:06:14
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर-हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है, पिछले 3 दिनों से प्रदेश के अमूमन इलाकों में बारिश, बाढ़, भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। प्रदेश में के इलाकों में मकान, दुकान, सड़कें इस तबाही में तबाह होती दिखाई दे रही है। इसी मामले पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है, इस गभीर मामले पर प्रभावित इलाकों पर सरकार की नजर है। R-byte-CM sukhwinder singh sukhu story by sandeep singh shimla feed sending through LU 70
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 26, 2025 08:05:14
Tarn Taran Sahib, Punjab:
1st on zeephh तरन तारन में ब्यास सतलुज दरिया से सटे गांवों के गुरुद्वारों से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए की जा रही अनाउसमेंट नहरी विभाग ने घोषित की मध्यम बाढ़ हरिके हेडवर्क्स पहुंचा 2 लाख 59 हजार क्यूसेक डाउन स्ट्रीम हुसैनीवाला छोड़ा गया 2 लाख 47 हजार क्यूसेक जबकि फिरोजपुर और राजस्थान फीडर में 12 हजार क्यूसेक लोगों ने सुरक्षित स्थान पर जाना किया शुरू तरन तारन के गांव धुंदा, मुंडा पिंड, कर्मोवाला, घड़का, बाउवाल, गुज्जरपुरा, चंबा, कोट बुड्ढा, सीतो, घुड़म, मुठियांवाला, डोमिनिवाला, जलोके सहित तीन दर्जन गांव प्रभावित
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 26, 2025 08:04:20
Shimla, Himachal Pradesh:
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के सातवें दिन प्रश्नकाल के दौरान औद्योगिक इकाइयों से जुड़े सवाल पर सदन में ख़ूब हंगामा हुआ. इस संबंध में विपक्ष के सदस्य बिक्रम सिंह ठाकुर ने सवाल किया था. सरकार की ओर से मिले जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के सवालों का सरकार के पास जवाब नहीं है. सरकार सिर्फ़ और सिर्फ़ निराधार बातें कर रही है. विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि मौजूदा सरकार में औद्योगिक इकाईयां बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. सरकार के पास किसी तरह का कोई जवाब नहीं है. Elements walkout shots बाइट—- जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष बाइट—- बिक्रम सिंह ठाकुर, विधायक, बीजेपी Feed through Live U- 70
0
comment0
Report
RNRam Narian Kansal
Aug 26, 2025 08:02:37
Chowk, Punjab:
ਤੋਲਾ ਵਾਲ ਵਿਖੇ ਜਿੰਨਾ ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ ਦੇ ਘਰ ਡਿੱਗੇ ਹਨ। ਹਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਪੁੱਤਰ ਹੰਸਾ ਸਿੰਘ ਕਰਮਜੀਤ ਸਿੰਘ ਪੁੱਤਰਕਰਨੈਲ ਸਿੰਘ ਨਿੱਕਾ ਸਿੰਘ ਪੁੱਤਰਉਜਾਗਰ ਸਿੰਘ ਸ jiਤਿਗੁਰ ਸਿੰਘ ਪੁੱਤਰ ਹੰਸਾ ਸਿੰਘ ਧੀਰਾ ਸਿੰਘ ਪੁੱਤਰ ਕਰਨੈਲ ਸਿੰਘ ਬਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਪੁੱਤਰਕਰਨੈਲ ਸਿੰਘ
0
comment0
Report
SKSanjeev Kumar
Aug 26, 2025 08:02:32
Bhikhi, Punjab:
एंकर जिला मानसा के कस्बा भिखी के गांव मतती में ड्रेन का बांध टूटने से हजारों एकड़ फसल तबाह हो गई है भारी बरसात होने के चलते ट्रेन में बूटी फ़सने के कारण यह बांध टूट गया है लोगों ने बताया अगर समय रहते इस ट्रेन की सफाई करवाई जाती तो आज यह दिन देखना ना पढ़ता और लोगों की तरफ से इस बांध को बांधने की कोशिश की जा रही है गांव वासियों की तरफ से बताया इस ड्रेन में 20 फीट तक पॉड पढ़ चुका है जिसको भरने के लिए गांव वासी और नौजवान इस बांध को भरने की कोशिश में लगे हुए हैं गांव के नौजवान मिट्टी के बैग से इस बांध को भरने की कोशिश में लगे हुए हैं यह अपनी दूर-दूर तक मार कर रहा है पानी से फसलों के साथ-साथ घरों की गिरने की भी खबरें आ रही हैं दूसरी और प्रशासनिक अधिकारी से पूछा तो उन्होंने बताया उनकी तरफ से इस बांध को बांधने की कोशिश की जा रही है इस बांध को शाम तक क्लियर कर दिया जाएगा बाइट रविंद्रजीत सिंह एस डी ओ 121 संजीव कुमार भिखी मानसा पंजाब
0
comment0
Report
NSNitesh Saini
Aug 26, 2025 07:47:15
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
लोकेशन - मंडी स्लग - शाबाश! 5 दिनों में चार हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया भोजन-पानी प्रशासन के सहयोग से बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी के लोग दिन-रात जुटे हैं लोगों की सेवा में हाईवे बंद होने के कारण फंसे लोगों तक पहुंचाया जा रहा है भोजन-पानी सुबह 11 बजे कर देते हैं खाना बनाने का काम शुरू, 3 बजे से होते हैं बांटने की शुरूआत रात 2 बजे तक हर गाड़ी के पास जा-जाकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं खाना फंसे हुए लोगों ने जताया प्रशासन और बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी का आभार। मंडी (नितेश सैनी) : एंकर - चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पंडोह से औट के बीच बार-बार बंद हो रहा है। बरसात का मौसम शुरू होने के बाद ऐसा कोई दिन नहीं बीता जब यह हाईवे पूरी तरह से यातायात के लिए बहाल रहा हो। छोटे वाहन मंडी से कुल्लू वाया कटौला मार्ग से चले जाते थे लेकिन वो भी कन्नौज के पास पूरी तरह से बंद हो गया है। अब लोगों के पास कुल्लू-मनाली की तरफ आने-जाने के लिए यही हाईवे एकमात्र विकल्प शेष रह गया है। लेकिन यह भी सुचारू कम और बंद ज्यादा रह रहा है। इस कारण बहुत से लोग रोजाना यहां फंस रहे हैं। ऐसे लोगों को भोजन और पानी की समस्या से न जूझना पडे, इसके लिए जिला प्रशासन ने बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी पंडोह के माध्यम से भोजन व्यवस्था चलाए रखी है। पांच दिनों में चार हजार से ज्यादा लोगों तक भोजन और पानी वितरित किया जा चुका है। जाम में फंसे लोगों ने इसके लिए मंडी जिला प्रशासन और बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी सहित उन सभी लोगों का आभार जताया है जो फंसे हुए लोगों के लिए मददगार बनकर आगे आ रहे हैं। बाइट - जाम में फंसे हुए लोग वीओ - बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी पंडोह के सचिव विक्रांत सैनी ने बताया कि प्रशासन द्वारा राशन मुहैया करवाया जा रहा है। रोजाना लोगों को दाल-चावल, सब्जी-रोटी और पीने का पानी वितरित किया जा रहा है। सुबह 11 बजे खाना बनाने का और शाम 3 बजे से इसे बांटना शुरू कर दिया जाता है। रोजाना लगभग 800 लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। खाना बांटने का क्रम देर रात दो बजे तक जारी रहता है क्योंकि हर वाहन तक जाकर इसे पहुंचाया जा रहा है। पंडोह के पटवारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रशासन के माध्यम से बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी द्वारा यह कार्य लोगों की सेवा के लिए किया जा रहा है। बाइट - विक्रांत सैनी, सचिव, बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी बाइट - सुरेश कुमार, पटवारी, पंडोह
3
comment0
Report
GPGYAN PRAKASH
Aug 26, 2025 07:02:45
Paonta Sahib, Himachal Pradesh:
शिलाई के समीप मलवा आने से फिर बंद हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग 707 एंकर - राष्ट्रीय राजमार्ग 707 शिलाई के समीप भटनोल की डक्करधार के पास बंद हो गया है। यहां बड़ी मात्रा में पहाड़ से मलवा सड़क पर आ गया है। पिछली रात से हो रही लगातार बारिश की वजह से सड़क पर पहाड़ टूटा है। सड़क मार्ग पिछले कई घंटे से बंद है जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है। बताया जा रहा है कि पिछली रात से इस क्षेत्र में रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई लिंक रोड भी बंद पड़े हैं। क्षेत्र में जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है। वहीं मंगलवार को सुबह डक्करधार के समीप पहाड़ से अचानक कीचड़ युक्त मलवा सड़क पर आया। मिट्टी और पत्थर की मात्रा काफी अधिक है जिसकी वजह से कई घंटे तक सड़क मार्ग बंद पड़ा रहा।सड़क बंद होने की वजह से एंबुलेंस सहित सेब और नगदी फसलों से लदे ट्रकों सहित सैकड़ो छोटे-बड़े वाहन जहां तहां फंसे हुए हैं। हालांकि प्रशासन सहित विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है और सड़क को रिस्टोर करने का काम भी शुरू हो गया है मगर, लगातार हो रही बारिश सड़क खोलने के काम में बाधा बनी हुई है। ज्ञान प्रकाश - पांवटा साहिब
8
comment0
Report
RKRAJESH KATARIA
Aug 26, 2025 06:49:48
Firozpur, Punjab:
बाढ़ की स्थिति के चलते प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने स्कूल के नज़दीक आरजी बाँध टूटने के बाद स्कूल में की गई छुट्टी स्कूल के बच्चों और अध्यापकों को छुट्टी कर वापिस भेजा गया घर प्रशासन द्वारा बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन की और से केवल 14 स्कूल ही बंद किए गए थे सकुल के पास ही बहती है सतलुज की एक क्रीक जिसका आरजी बांध आज सुबह पानी का बहाव तेज होने के कारण टूट गया और गनीमत ये रही के गट्टी राजो के का सरकारी स्कूल लगा हुआ था और बांध टूटने के बाद स्कूल अध्यापकों द्वारा स्कूली बच्चों को घर वापिस भेज दिया गया ये सकूली बच्चे बांध पर खड़े दिखाई दे रहे है ये एक बड़ी लापरवाही प्रशासन की नजर आई है इस तरह की ला परवाही के नतीजे गलत साबित हो सकते थे स्कूल के अध्यापक ने बताया की इस स्कूल में छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया था और बाढ़ की स्थिति बनने के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई है स्कूली बच्चों को पहले घर वापिस भेज दिया था और अधिकारियों के साथ कर स्कूल के अध्यापकों को भी छुट्टी कर दी गई है बाइट तेजिंदर कुमार अध्यापक सरकारी स्कूल गट्टी राजो की
9
comment0
Report
RKRAJESH KATARIA
Aug 26, 2025 06:18:18
Firozpur, Punjab:
सतलुज ने बढ़ाई चिंता हुसैनीवाला की तरफ़ हरिके हैड से और छोड़ा गया पानी  लोगो की चिंता बढ़ी , सतलुज का बहाव तेज लोग घुसी बांध पर जा कर सतलुज के बहाव को देख रहे है और घुसी बांध के हबीब वाला के पास नोचो के आगे लगे स्पर ठीक करने की मांग कर रहे है  लोगो ने कहा जैसे बारिश हो रही है और सतलुज का लगातार जल स्तर बढ रहा है तो इससे खतरा ज्यादा बढ़ गया है अगर घुसी बांध को कुछ हुआ तो बड़ी तबाही हो सकती इसलिए इसका ध्यान रखा जा रहा है  जानकारी के मुताबिक फिरोजपुर हरिके हैड से हुसैनीवाला हैड की डाउन स्टीम में और छोड़ा गया पानी कल शाम को छोड़ा गया था 1 लाख 84 हजार कियूसिक पानी और ये पानी पचास हजार और पानी नीचे हुसैनीवाला को और छोड़ दिया गया है अब हुसैनीवाला को कुल दो लाल तीस हजार पानी छोड़ा गया है हर घंटे बाद खतरे के निशान से चार हजार कियूसिक पानी बढ़ रहा है और हुसैनीवाला से आगे फ़ाज़िल्क़ा पाकिस्तान को छोड़ा जा रहा है हरीके से छोड़ा गया पानी आज शाम चार बजे के क़रीब फिरोजपुर हुसैनीवाला पहुँचे गा और आसपास के इलाक़े में मार कर सकता है ये पानी जैसे जैसे सतलुज का पानी बढ़ रहा है वैसे वैसे बाढ़ ग्रस्त गांव में भी पानी का लैवल बढ़ रहा है और वहीं लोगों की चिंता भी बढ़ने लग गई है  शॉट एंड बाइट्स
8
comment0
Report
RNRam Narian Kansal
Aug 26, 2025 06:16:35
Chowk, Punjab:
लोकेशन सुनाम  आर एन कांसल  एंकर लिंक "पंजाब के सुनाम से इस वक्त की बड़ी खबर… भारी बारिश ने यहाँ तबाही मचा दी है। सुनाम के तोलावाल गाँव में आधा दर्जन से ज्यादा मकान ढह गए हैं। गाँववाले डरे-सहमे हुए हैं और सरकार से तुरंत सहायता की मांग कर रहे हैं।" वीओ  "लगातार हो रही भारी बारिश ने पंजाब के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुनाम तहसील के तोलावाल गाँव में हालात बेहद खराब हैं। यहाँ आधा दर्जन से ज्यादा मकान नुकसाने   गए। मकान गिरने से ग्रामीण खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं।" बाइट –पीड़ित "हमारे घर टूट गए हैं…  सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।" वीओ  "तोलावाल गाँव के लोग अब तक किसी तरह खुद को संभाल रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि अगर तुरंत सरकारी मदद नहीं मिली तो हालात और बिगड़ सकते हैं। बारिश का पानी गाँव में जगह-जगह भर गया है और लोग सुरक्षित जगह की तलाश मे हैं।" बाइट पीड़ित वी ओ  "फिलहाल प्रशासन हालात का जायजा ले रहा है, लेकिन ग्रामीणों की सबसे बड़ी मांग है कि उन्हें तुरंत राहत दी जाए, ताकि वे अपने जीवन को दोबारा पटरी पर ला सकें।"
7
comment0
Report
DSDharmindr Singh
Aug 26, 2025 06:04:28
Khanna, Punjab:
ਖੰਨਾ ਦੇ ਜੀ.ਟੀ. ਰੋਡ 'ਤੇ ਵੱਡਾ ਹਾਦਸਾ, ਇੱਕ ਵਿਅਕਤੀ ਦੀ ਗਲਤੀ ਨਾਲ ਕਈਆਂ ਦੀ ਜਾਨ ਖਤਰੇ 'ਚ, 4 ਜ਼ਖ਼ਮੀ  ਕਈ ਵਾਰ ਕਿਸੇ ਇੱਕ ਦੀ ਬੇਧਿਆਨੀ ਕਈਆਂ ਲਈ ਮੁਸੀਬਤ ਬਣ ਜਾਂਦੀ ਹੈ। ਖੰਨਾ ਦੇ ਅਮ੍ਰਿਤਸਰ-ਦਿੱਲੀ ਰਾਜ ਮਾਰਗ 'ਤੇ ਐਸਾ ਹੀ ਇਕ ਹਾਦਸਾ ਵਾਪਰਿਆ, ਜਿਸ ਵਿਚ ਚਾਰ ਲੋਕ ਜ਼ਖ਼ਮੀ ਹੋ ਗਏ ਅਤੇ ਦੋ ਕਾਰਾਂ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਨੁਕਸਾਨੀਆਂ ਗਈਆਂ। ਜਾਣਕਾਰੀ ਅਨੁਸਾਰ, ਰਾਤ ਦੇ ਸਮੇਂ ਇੱਕ ਵਿਅਕਤੀ ਨੇ ਗਲਤ ਢੰਗ ਨਾਲ ਸੜਕ ਪਾਰ ਕਰਨ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕੀਤੀ। ਇਸ ਦੌਰਾਨ ਲੁਧਿਆਣਾ ਵੱਲੋਂ ਆ ਰਹੀ ਵਰਨਾ ਕਾਰ ਉਸ ਦੇ ਬਿਲਕੁਲ ਨੇੜੇ ਆ ਗਈ। ਕਾਰ ਸਵਾਰ ਨੇ ਵਿਅਕਤੀ ਨੂੰ ਬਚਾਉਣ ਲਈ ਅਚਾਨਕ ਕੱਟ ਮਾਰਿਆ, ਪਰ ਕਾਰ ਕੰਟਰੋਲ ਤੋਂ ਬਾਹਰ ਹੋ ਗਈ ਅਤੇ ਫੁੱਟਪਾਥ ਤੇ ਚੜ੍ਹਦੀ ਹੋਈ ਰੇਲਿੰਗ ਨਾਲ ਟਕਰਾ ਗਈ। ਟੱਕਰ ਦੀ ਤੀਬਰਤਾ ਇਨੀ ਜ਼ਿਆਦਾ ਸੀ ਕਿ ਰੇਲਿੰਗ ਉਖੜ ਕੇ ਦੂਜੇ ਪਾਸੇ ਜੰਮੂ ਵੱਲ ਜਾ ਰਹੀ ਹੋਰ ਟੈਕਸੀ 'ਤੇ ਜਾ ਵੱਜੀ। ਇਹ ਕਾਰ ਵੀ ਬੇਕਾਬੂ ਹੋਣ ਤੋਂ ਬਚੀ। ਇਸ ਵਿੱਚ ਇੱਕ ਪਰਿਵਾਰ ਸਵਾਰ ਸੀ ਜੋਕਿ ਕਸ਼ਮੀਰ ਜਾ ਰਿਹਾ ਸੀ।  ਇਸ ਲੜੀਵਾਰ ਹਾਦਸੇ ਵਿਚ  ਚਾਰ ਲੋਕ ਜ਼ਖ਼ਮੀ ਹੋਏ ਹਨ। ਜ਼ਖ਼ਮੀਆਂ ਨੂੰ ਤੁਰੰਤ ਖੰਨਾ ਦੇ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਪਹੁੰਚਾਇਆ ਗਿਆ, ਜਿੱਥੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦਾ ਇਲਾਜ ਜਾਰੀ ਹੈ। ਹਾਲਾਂਕਿ ਬਚਾਅ ਇਹ ਰਿਹਾ ਕਿ ਕੋਈ ਜਾਨੀ ਨੁਕਸਾਨ ਨਹੀਂ ਹੋਇਆ, ਪਰ ਦੋਵਾਂ ਕਾਰਾਂ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਨੁਕਸਾਨੀਆਂ ਗਈਆਂ। ਇਸ ਹਾਦਸੇ ਨੇ ਇੱਕ ਵਾਰ ਫਿਰ ਸਾਬਤ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਕਿ ਸੜਕਾਂ 'ਤੇ ਇਕ ਛੋਟੀ ਗਲਤੀ ਵੀ ਕਿੰਨਾ ਵੱਡਾ ਖ਼ਤਰਾ ਬਣ ਸਕਦੀ ਹੈ।  ਪੈਦਲ ਯਾਤਰੀਆਂ ਨੂੰ ਹਮੇਸ਼ਾ ਨਿਰਧਾਰਤ ਸਥਾਨ ਤੋਂ ਹੀ ਸੜਕ ਪਾਰ ਕਰਨੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ, ਨਹੀਂ ਤਾਂ ਇਸ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਹਾਦਸੇ ਵਾਪਰ ਸਕਦੇ ਹਨ। Byte :- ਮੌਕੇ ਤੇ ਮੌਜੂਦ ਵਿਅਕਤੀ Byte :- ਟੈਕਸੀ ਚਾਲਕ Byte :- ਕਾਰ ਹਾਦਸੇ 'ਚ ਫੱਟੜ ਹੋਇਆ ਵਰਨਾ ਚਾਲਕ
10
comment0
Report
RKRAJESH KATARIA
Aug 26, 2025 06:02:15
Firozpur, Punjab:
गट्टी राजो के में सतलुज के पानी को रोकने के लिए लगाई गई आरजी नोच बांध भी टूटा पानी गट्टी राजो के गांव में बढ़ने लगा है
8
comment0
Report
SKSanjeev Kumar
Aug 26, 2025 05:48:44
Bhikhi, Punjab:
एंकर जिला मानसा के कस्बा भिखी में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के भिखी में स्कूल नीवा होने के कारण बरसात का पानी स्कूल में जमा हो गया है जिसके चलते आज स्कूल की तरफ से बच्चों को छुट्टी करनी पड़ी जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है जब जी मीडिया की टीम ने आज सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल लड़के भिखी में दौरा किया तब देखा गया स्कूल में बरसात का पानी काफी भर चुका है और स्कूल प्रिंसिपल का कमरा भी पानी के साथ भर चुका है मजबूरन होकर स्कूल के प्रिंसिपल को बच्चों को छुट्टी करनी पड़ी क्योंकि पानी ज्यादा होने के कारण बच्चों के डूबने और करंट लगने का खतरा पैदा हो गया था स्थानीय लोगों ने बताया स्कूल की हालत काफी खस्ता होने और बिल्डिंग पुरानी होने के कारण बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है दूसरी और स्कूल प्रिंसिपल ने बताया उनकी तरफ से उच्च अधिकारियों को स्कूल में जमा हुए पानी के बारे में बता दिया गया है और अभी तक कोई भी अधिकारी स्कूल के प्रबंधों का जायजा लेने नहीं पहुंचा और बच्चों ने बताया कि उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी पढ़ाई भी इस बरसात के पानी को लेकर खराब हो रही है स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनका स्कूल ऊंचा किया जाए और स्कूल की बिल्डिंग नहीं बननी चाहिए बाइट महावीर सिंह स्कूली बच्चा बाइट हर भगवान सिंह स्थानीय लोग 121 संजीव कुमार भिखी मानसा
9
comment0
Report
MSManish Shanker
Aug 26, 2025 05:48:19
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
Manish Shanker Mohali एक छात्र पर चढ़े चार छात्र और बेरहमी से पीटा पीड़ित छात्र हुआ ज़ख़्मी है जिसके बाद फिर से मोहाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया सारा मामला मोहाली में पढ़ती एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है जहाँ कल यानी सोमवार को सुबहसाढ़े 11 बजे के क़रीब कुछ छात्रों में मामूली कहासुनी के चलते विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि 3-4 छात्रों ने एक छात्र जिसका नाम पर्व बताया जा रहा है उस पर हमला कर दिया इस दौरान कुछ छात्रों द्वारा वीडियो बना ली गई जो अब सोशल मीडिया पर फैल रही है हालाँकि सवाल यह खड़ा होता है कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी जहाँ पर सिक्योरिटी से लेकर CCTV कैमरा है वहाँ पर इस तरह की घटना होना कई सवाल खड़े करते हैं जानकारी के अनुसार हमला करने वाला पंजाब के एक सीनियर पॉलिटिशियन का क़रीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। Viral video
10
comment0
Report
Advertisement
Back to top