Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gurdaspur143521

गर्भवती महिलाओं की जिंदगी खतरे में, रावी दरिया का पुल हटाया गया!

ASAvtar Singh
Jul 14, 2025 10:35:48
Gurdaspur, Punjab
मकोड़ा पतन रावी दरिया में जल स्तर बढ़ने के कारण मकोड़ा पतन रवि दरिया पर बना अस्थाई पुल प्रशासन ने हटाया,,, रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांवों में 9 गर्भवती महिलाएं फंसी जिला प्रशासन ने रावी दरिया पार भेजी मेडिकल टीमें रिपोर्टर --- अवतार सिंह गुरदासपुर एंकर --- दीनानगर मकोड़ा पतन रावी दरिया में पानी का स्तर बढ़ने के कारण मकोड़ा पतन रवि दरिया पर बना अस्थाई पुल प्रशासन की तरफ से हटा दिया गया है जिसके चलते रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांवों का संपर्क गुरदासपुर जिले से टूट चुका है लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए एकमात्र सहारा किश्ती है जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांव में 9 गर्भवती महिलाएं हैं जो वहां पर फंसी हुई है जिसके बाद आज सिविल सर्जन गुरदासपुर जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में एक मैडिकल टीम रवि दरिया के पार बस्ते 7 गांवों में भेजी गई यहां मेडिकल टीम ने गर्भवती महिलाओं के साथ बातचीत कर उनकी जांच की और कहा कि दो महिलाओं की डिलीवरी का समय कम है इसलिए उन्हें जल्द वहां से निकाल कर सिविल अस्पताल में पहुंचाया जाएगा जहां उनका इलाज किया जाएगा और दूसरी महिलाओं को भी मेडिकल सुविधा दी गई है ताकि उन्हें कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े लोगों का कहना है कि आजादी के 78 साल बीत चुके हैं रावी दरिया पर पक्का पुल न होने के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है बरसात के मौसम में चार महीने रावी दरिया से अस्थाई पुल उठाए जाने के बाद लोग किश्ती के जरिए ही सफर करते हैं और अगर नदी में जल स्तर बढ़ जाए तो किश्ती भी बंद हो जाती है और रावी दरिया के पार बस्ते 7 गांव टापू में तब्दील हो जाते हैं 121__ सिविल सर्जन गुरदासपुर 121__मैडिकल टीम लोगों का कहना है की उन्हें एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिये एक मात्र सहारा किश्ती है अब लोग किश्ती के जरिए सफर कर रहे हैं लोगो ने बताया कि आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी रवि दरिया के पार बस्ते सात गांव के लोगों को पक्का पुल नसीब नहीं हुआ उन्होंने बताया कि रवि दरिया के पार बस्ते सात गावों के नौजवानों के साथ कोई लड़की शादी करने के लिए भी तयार नहीं है लोगों ने बताया कि लंबे समय से पक्के पुल की मांग की जा रही है जो कि अभी तक किसी भी सरकार ने पूरी नहीं की रावि दरिया के उस पार बसे करीब 7 गांव तूर, चेबे, भरियाल, लसियान, कुकर, मम्मी चक्करंगा और कजले है जिनका एक मात्र सहारा सरकारी किशती है। लेकिन अगर रावि दरिया में पानी का बहाव ज्यादा हो तो यह किश्ती भी बंद हो जाती है और लोग एक टापू पर चार महीनों तक बंधक बन कर रह जाते हैं और इन लोगों का संपर्क देश से टूट जाता है और यह लोग पाकिस्तान की सरहद के बिल्कुल पास है लोगों ने बताया कि दरिया पर बने अस्थाई पुल के उठने से उन्हें काफी समस्याएं आ रही है। पुल उठने से खाद व अन्य जरूरी सामन व मशीनरी वह अपने खेतों तक पहुंचा पाने में काफी समस्याओं का समना करते है। चुनावों में नेता आते हैं और पक्का पुल का बहाना बना कर वोट लेजाते हैं लेकिन चुनाव के बाद कोई नहीं आता। इलाके के लोंगों की मांग है कि रावि दरिया पर पक्का पुल बनाया जाए —- पब्लिक बाइट
2
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top