Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Fazilka152123

दहेज के विवाद में महिला ने उठाया आत्महत्या का कदम!

SNSUNIL NAGPAL
Jul 18, 2025 15:03:38
Fazilka, Punjab
जलालाबाद हल्के के गांव में घांगा खुर्द की ढाणी टाहला साहब से मामला सामने आया है l जहां पर एक विवाहित महिला ने घर में पेड़ से रस्सी बांध खुद को फंदा लगा खुदकुशी कर ली l परिवार का आरोप है कि उनकी लड़की 3 वर्षों से उनके पास रह रही थी l जिसके पास दो लड़कियां हैं l उसका ससुराल परिवार उसे तंग परेशान करते थे l दहेज को लेकर मारपीट की जाती थी l यह विवाद चल आ रहा था कि उसके द्वारा यह कदम उठा लिया गया l फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है l जिनका कहना है कि सुसाइड नोट भी मिला है, मामले में जांच की जा रही है l मृतक महिला सतनाम कौर के पिता जगदीश सिंह ने बताया कि 9 वर्ष पहले उसकी लड़की की शादी चक्क पालीवाला में की गई थी l जिसके बाद उसके यहां पहले एक फिर दूसरी लड़की ने जन्म लिया l अक्सर ही दाज दहेज और दूसरा उसके यहां लड़के ने जन्म नहीं लिया इस वजह को लेकर उनकी लड़की से विवाद खड़ा कर मारपीट की जाती थी l जिसके बाद करीब तीन वर्षों से इस विवाद के चलते उनकी लड़की उनके पास रह रही थी l हालांकि इस मामले में उनके द्वारा अदालत में केस भी किया जा चुका है l आज अचानक उनकी लड़की के मन में पता नहीं क्या आया कि उसने घर में लगे पेड़ से रस्सी से फंदा लगा जीवनलीला समाप्त कर ली l उन्हें इसका पता तब चला जब उन्होंने अपनी लड़की को पेड़ से लटका हुआ देखा l पीड़ित परिवार द्वारा इंसाफ की मांग की जा रही है l सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची है l पुलिस का कहना है कि मृतक से सुसाइड नोट भी मिला है l मामले में जांच पड़ताल की जा रही है l और मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है l
1
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top