Back
खुड्डी कलां रातभर हंगामा: पंचायत हिरासत, सड़क-नाला विवाद तेज
DSDEVINDER SHARMA
Sept 23, 2025 08:01:41
Barnala, Punjab
Approval by.......Assignment Desk
Date......23-09-2023
Send 2C app
File.. ....5 File
Station .....Barnala
Story slug..... 2309ZP_BNL_PROTEST_R
REPORTER....Devinder Sharma
A/L-- बरनाला में देर रात पुलिस स्टेशन आगे हुआ हंगामा
कांग्रेस पार्टी और गांव खुड्डी कलां के लोगों ने धरना देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
गांव खुडडी की पंचायत को हिरासत में लेने के रोष में पुलिस थाने आगे लगाया धरना
बता दें की गांव खुड्डी कलां में गंदे पानी के नाले और सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है जहां पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क बनाने पहुंचा था, जहां गांव के लोगों द्वारा इसका विरोध कर दिया गया
इस बीच सोमवार को दोनों गुटों में विवाद बढ़ गया आम आदमी पार्टी पर धक्केनाही का आरोप
कांग्रेस विधायक बरनाला और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे
पुलिस की मौजूदगी में पथराव हुआ
पुलिस ने कांग्रेस सरपंच और कई पंचों को हिरासत में ले लिया
कांग्रेस विधायक काला ढिल्लों और ग्रामीणों ने सदर बरनाला थाने के सामने धरना दिया,
लोगों का आरोप है कि इस सड़क को ऊंचा करके बनाया गया है, जिसके कारण गरीब दलित बस्ती में रहने वाले लोगों के घरों में नालियों का गंदा पानी दाखिल होगा
डीसी बरनाला ने सड़क बनाने से पहले गंदे पानी का निकासी नाला बनाने के आदेश दिए थे जिस गांव के आम आदमी पार्टी के लोगों के कहने पर दरकिनार कर दिया गया
पंचायत को हिरासत में लिए लोगों और नाली का मामला सुलझाने की मांग
मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने का ऐलान
वहीं डीएसपी बरनाला ने कहा कि पंचायत सहायक कुछ लोग गांव में बन रही सड़क के काम को रोक रहे थे जिसके करके उनको डिटेन करके पुलिस थाना बरनाला में लाया गया है
उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी
Visual and Elements - घटनास्थल के अलग-अलग शॉट, विधायक काला ढिल्लों पर किए गए पथराव का शाट, पुलिस प्रशासन और गांव निवासियों में तल्खी के शॉट, डीएसपी दफ्तर के समक्ष देर रात धरना प्रदर्शन के शॉट, विधायक काला ढिल्लों, गांव निवासियों और डीएसपी बरनाला की बाइट।
V/o - इस अवसर पर बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के विधायक काला ढिल्लों और गांव वासियों ने कहा कि खुड्डी कलां गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क को ऊंचा करके बनाया जा रहा था। सड़क के ऊंचे होने से दलित परिवारों की बस्ती के निवासियों के लिए पानी की निकासी की समस्या पैदा हो जाती। इस मामले को लेकर प्रभावित लोगों ने पंचायत के साथ डीसी बरनाला से संपर्क किया। जिसके बाद डीसी बरनाला ने अधिकारियों की चार सदस्यीय कमेटी बनाई और कमेटी ने सड़क के साथ निकासी नाले के निर्माण को मंजूरी दे दी। लेकिन, आम आदमी पार्टी से संबंधित गांव के सरपंच का चुनाव हारे व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज की मदद से निकासी नाले का काम रुकवा दिया और सीधे सड़क का निर्माण शुरू करा दिया। पंचायत और प्रभावित लोग सड़क निर्माण से पहले नाले के निर्माण की मांग कर रहे थे। गांव के सरपंच ने उक्त आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन की वह पर प्रभावित लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया। साथ ही, अधिकारियों की मौजूदगी में गांव के एक दलित पंचायत सदस्य को जातिसूचक शब्द कहे गए। इसके अलावा, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अश्लील इशारे किए गए। कांग्रेसी विधायक पर पथराव किया गया। पुलिस प्रशासन पर धक्केशाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने ऐसी गुंडागर्दी करने वालों पर कार्रवाई करने की बजाय, ग्राम पंचायत को ही हिरासत में ले लिया। जिसके चलते उन्होंने सदर थाना बरनाला के सामने धरना दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार लगातार धक्केशाही कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि हिरासत में ली गई पंचायत को तुरंत रिहा किया जाए और गांव के दलित परिवारों की पानी की निकासी के लिए सड़क से पहले नाले का निर्माण कराया जाए। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अपना संघर्ष और तेज़ करेंगे।
बाइट - कुलदीप सिंह काला ढिल्लों (कांग्रेसी विधायक)
बाइट - गुरतेज सिंह (पूर्व चेयरमैन)
V/o - इस बीच, बरनाला के डीएसपी सतबीर सिंह ने बताया कि गांव खुड़ी कलां में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जहां विभाग ने पहले ही सड़क पर पत्थर डाल दिए हैं। गांव के कुछ लोग सड़क बनाने के पक्ष में हैं और कुछ लोग इसके विरोध में हैं। आज विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाना था और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा था। जहां गांव के सरपंच व कुछ अन्य लोगों द्वारा सड़क का काम रुकवा दिया गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और सड़क के काम में बाधा डाल रहे सरपंच व उसके साथियों को हिरासत में ले लिया गया है। इसके खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शाम के बाद कांग्रेस पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों भी सड़क का काम रुकवा रहे लोगों के पक्ष में गांव खुड्डी कलां पहुंचे थे, जहां ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार बरनाला विधायक काला ढिल्लों को सारा काम विस्तार से समझा रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में शामिल कुछ शरारती लोगों ने गाली-गलौज की और पथराव किया, जबकि इस पथराव में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने बताया कि शाम के समय पुलिस द्वारा सड़क का काम रुकवा दिया गया और लोगों को वहां से हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों की रिहाई की मांग को लेकर सदर थाना बरनाला के समक्ष धरना लगा दिया है। पुलिस प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रही है और जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे साझा किया जाएगा। वहीं, डीएसपी बरनाला ने कहा कि अगर गाँव के किसी भी व्यक्ति ने प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी की है, तो वे पुलिस को लिखित शिकायत दें, पुलिस इस संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।
बाइट - सतबीर सिंह (डीएसपी बरनाला)
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement
ASARVINDER SINGH
FollowSept 23, 2025 10:18:300
Report
AAAsrar Ahmad
FollowSept 23, 2025 10:05:02Noida, Uttar Pradesh:BJP LEADER SUBHASH SHARMA ON RAILWAY PROJECTS
0
Report
GPGYAN PRAKASH
FollowSept 23, 2025 10:00:180
Report
MJManoj Joshi
FollowSept 23, 2025 09:53:240
Report
AAAsrar Ahmad
FollowSept 23, 2025 09:52:13Noida, Uttar Pradesh:
ANI EVE R7......ANI DEL RAVNEET BITTU BYT
PLAYOUT ALERT: DELHI: RAVNEET SINGH BITTU (UNION MINISTER OF STATE FOR RAILWAY) ON NEW RAILWAY PROJECTS IN PUNJAB
0
Report
SGSatpal Garg
FollowSept 23, 2025 09:50:280
Report
AAAsrar Ahmad
FollowSept 23, 2025 09:46:550
Report
SBSANJEEV BHANDARI
FollowSept 23, 2025 09:33:050
Report
RBRohit Bansal
FollowSept 23, 2025 09:32:330
Report
ADAnkush Dhobal
FollowSept 23, 2025 09:23:392
Report
MSManish Shanker
FollowSept 23, 2025 09:23:323
Report
SKSuneel Kumar
FollowSept 23, 2025 09:23:250
Report
HSHarmeet Singh Maan
FollowSept 23, 2025 09:23:190
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowSept 23, 2025 09:05:340
Report
MJManoj Joshi
FollowSept 23, 2025 08:45:110
Report