Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pathankot145001

श्रावण मास में शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, जानें क्यों!

AMAjay Mahajan
Jul 16, 2025 12:07:54
Pathankot, Punjab
एंकर : पठानकोट के चटपट बनी शिव मंदिर में श्रावण मास के इन दिनों मे श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है सभी अपनी मनोकामनाएं मांगने के लिए भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचते हैं और जल चढ़ाकर अपनी मनोकामना मांगते हैं श्रद्धालुओं की यहां हर मनोकामना पूरी होती है वीओ 1 : पवित्र सावन मास का महत्व (विशेष) तपोभूमि सिद्ध योगी चटपटानाथ चटपट बनी मंदिर के महंत योगी शंकर नाथ जी ने बताया कि चटपट बनी मंदिर में श्रावण मास के दौरान भगवान शंकर का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रावण मास भगवान भोलेनाथ जी को अति प्रिय है, इसलिए सावन मास में भोलेनाथ की अपने भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है सावन मास अर्थात भोलेनाथ का धरती पर आगमन संपूर्ण धरती हरी भरी नजर आती है। इस सावन मास में भोलेनाथ अपनी जटाओं से बहती पवित्र गंगा के जल से संपूर्ण जगत को स्नान कराते हैं। इसी सावन मास में भगवान भोलेनाथ जी ने माता पार्वती जी को अमर कथा सुनाई थी, इसलिए भगवान शंकर जी अमरनाथ कहलाए सावन मास में यदि कोई भक्त जल और बेलपत्र भोलेनाथ जी को अर्पित करता है तो वह प्राणी शिव का विशेष कृपा का पात्र बनता है। भगवान शिव उसके सभी दुखों को हर लेते हैं समुद्र (सागर) मंथन से निकला हलाहल विष जो की पूरी सृष्टि का विनाश कर सकता था उस विश को ग्रहण करने के लिए कोई भी देव तैयार नहीं हुआ तब भगवान भोलेनाथ जी ने उसे हलाहल विष को कंठ में माता धारण करके संपूर्ण जगत को विनाश से बचाया है और नीलकंठ भगवान कहलाए देव दानव और मानव सभी ने हर हर महादेव देवों के देव महादेव का जयकारा लगाया बाइट : योगी शंकर नाथ बाइट : श्रद्धालु बाइट : श्रद्धालु
1
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top